कुल पाठक

मंगलवार, 30 जून 2020

बिहार में बना पुलिस का स्पेशल टीम:- अपराधियों कि तलाश में अचानक धावा बोलेगी, देखे क्या जिले के एसपी को क्या मिला है टास्क GS NEWS

अपराधियों की तलाश में बिहार पुलिस की टीम अचानक धावा बोलेगी। पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पुलिस की स्पेशल टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अचानक चेकिंग अभियान चलाने के लिए विशेष टीम बनाने का आदेश दिया है। 
किसी भी थानाक्षेत्र में करेगी काम 
गश्ती और वाहन चेकिंग का काम अमूमन थाने में तैनात पुलिस के जिम्मे होता है। पुलिस अपने थाना क्षेत्र के अधीन अलग-अलग जगहों पर चेकिंग करती है। पुलिस मुख्यालय ने वाहन जांच अभियान को और कारगर बनाने का निर्णय लिया है। 

इसके लिए जिलास्तर पर पुलिस अफसरों और जवानों की विशेष टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम थानों में तैनात पुलिस अफसरों और जवानों से इतर होगी। एसपी विशेष टीम का गठन करेंगे। इसमें पुलिस अफसरों और जवान दोनों शामिल होंगे। इलाके के हिसाब से जिले में एक से ज्यादा टीमों का गठन किया जा सकता है। 
वारदात रोकने में मिलेगी मदद 
बताया जाता है कि पटना में पिछले दिनों हुई बैंक डकैती के बाद वाहन जांच अभियान को और कारगर बनाने को लेकर यह पहल की गई है। इसके तहत विशेष टीम जिले में हर रोज कहीं न कहीं वाहन जांच करेगी। न कोई समय तय होगा न इलाका। 

किसी भी थाना क्षेत्र में और कभी भी यह टीम विशेष वाहन जांच अभियान चला सकती है। माना जा रहा है कि चेकिंग के लिए विशेष टीम का गठन करने सक अपराध के रोकथाम में मदद मिलेगी। वहीं थानों को भी पहले से ज्यादा मुस्तैद रहना होगा। 
जिला पुलिस को वाहन जांच के लिए विशेष टीम का गठन करने को कहा गया है। यह टीम जिले में कहीं भी और कभी भी वाहन जांच कर सकती हैं। इसके अपराध की रोकथाम में मदद मिलेगी। 
- जितेन्द्र कुमार, एडीजी (मुख्यालय)

सोमवार, 29 जून 2020

अनलॉक 2 के गाइडलाइन जारी :- बिहार में भी स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद, कंटेनमेंट जोन में और सख्त होंगे नियम GS NEWS

केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 2 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमाहॉल, जिम 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। बिहार सरकार शुरू से ही केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को राज्य में लागू करती आ रही है, इसलिये अब माना जा रहा है कि अनलॉक 2 का भी सूबे में कड़ाई से पालन किया जाएगा।
कोरोना के कारण बिहार में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान पहले से ही बंद हैं और ये आगे भी बंद रहेंगे। इसका संकेत राज्य सरकार पिछले महीने ही दे चुकी है। इसके अलावा बिहार के कोरोना से प्रभावित वैसे इलाके, जिनको कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, में भी कई नियम सख्ती से लागू हैं। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9618 पहुंच गया है।
अनलॉक 2 के अगले फेज की ये प्रक्रिया कल यानी एक जुलाई से शुरू हो रही है। केंद्र सरकार ने अनलॉक 2 की अपनी गाइलाइन में पहले की तरह ही कई चीजों को पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लिया है, इनमें स्कूहल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान शामिल हैं।

इस दौरान पहले की तरह अंतरराष्ट्रीपय उड़ानों की आवाजाही भी बंद रहेगी इसके अलावा मेट्रो, सिनेमा हॉल और जिम जैसी चीजें भी बंद रहेंगी।
 इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी पहले की तरह जारी रहेगा। सरकार ने कंटेनमेंट जोन को इस छूट से बाहर रखा है और उन इलाकों में पहले की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा

बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी 3 दिनों के लिए बंद, लौगों में कोरोना संक्रमण का खौफ GS NEWS

बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड कोरोना संक्रमण के खौफ के कारण 3 दिनों के लिए बंद हो गई है। पटना जिला दवा व्यवसाय संघ और बिहार केमिस्ट एंड ड्रगस्ट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से इस दवा मंडी को 3 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। संघ ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से बैरीकेटिंग लगाने की मांग की थी पर नहीं लगाई गई और भीड़ बढ़ती गई। कई दुकानदार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस कारण दुकान को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव, एम्स में जांच बंद  
एम्स पटना का लैब टेक्नीशियन सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद एहतियातन एम्स की लैब को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। 


पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिस लैब में कोरोना के सैम्पलों की जांच होती है, वहां का टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में संक्रमण न फैले, इसलिए 24 घंटे तक एम्स में कोरोना की जांच रोक दी गई है। वहीं लैब व उससे संबंधित विभागों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके बाद फिर से जांच शुरू होगी। 

शादी समारोह से बना संक्रमण चेन, 110 कोरोना पॉजिटिव
उधर राजधानी पटना के पालीगंज के डीहपाली गांव में हुए शादी समारोह की वजह से बने कोरोना संक्रमण चेन से एक साथ 79 कोरोना संक्रमित मिले। समारोह में शामिल 369 लोगों की जांच में 79 संक्रमित पाए गए हैं। इस समारोह में शामिल हुए 110 लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं। पालीगंज संक्रमण चेन ने पटना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। यह सामुदायिक संक्रमण का कारण बनता जा रहा है। 

बिहार:- शादी के दूसरे दिन दूल्हे की मौत, 396 लोग शादी समारोह में शामिल हुए जिसमें 111 कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

बिहार के पटना जिले के पालीगंज के डीहपाली गांव में हुए शादी समारोह से निकली कोरोना संक्रमण चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को इस संक्रमण चेन से एक साथ 79 कोरोना संक्रमित मिले। समारोह में शामिल 369 लोगों की जांच में 79 संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 31 पहले संक्रमित हो चुके हैं। इस समारोह में शामिल हुए 111 लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं।  मसौढ़ी में मिले संक्रमित रिटायर्ड शिक्षक भी इसी शादी समारोह से जुड़े हैं। दूल्हे की शादी के दूसरे दिन ही मौत हो चुकी है। 

 पालीगंज संक्रमण चेन ने पटना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। यह सामुदायिक संक्रमण का कारण बनता जा रहा है। पटना में एक दिन में किसी एक जगह पर इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने का यह रेकॉर्ड है।
 इससे पालीगंज बाजार और आसपास के गांवों के लोग भी दहशत में हैं। यह शादी 15 जून को हुई थी। समारोह के एक दिन बाद ही 17 जून को दूल्हे की मौत हो गई थी। हालांकि दूल्हे की कोरोना जांच नहीं हो पाई थी। 
उसके बाद बारातियों की जांच शुरू हुई, पहले चरण में नौ संक्रमित मिले। 22 जून को 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद चार चरणों में 369 लोगों के सैंपल लिये गए, जिनमें 79 लोग संक्रमित पाए गए। सोमवार को मिले सभी संक्रमितों को बिहटा स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। 

नगर बाजार से सटे डीहपाली व खपुरा के अलावा बाबा बोरिंग रोड व मीठा कुआं मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। इनके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। उनके मोहल्ले में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लोग जा सकते हैं। बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि मोहल्ले को सेनेटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है। 
मसौढ़ी तक पहुंच चुकी है संक्रमण चेन 
पालीगंज के समारोह से जुड़ी संक्रमण चेन जिले के मसौढ़ी प्रखंड तक पहुंच चुका है। इस समारोह में मसौढ़ी के भगवानगंज का परिवार भी शामिल हुआ था। वहां के भी सात लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इस तरह पालीगंज और मसौढ़ी को मिला दिया जाए तो अब तक कुल 111 लोग इस संक्रमण चेन की जद में आ चुके हैं। 

संपर्क में आए लोगों की भी होगी जांच
स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि बड़े पैमाने पर कोरोना मरीज मिलने के बाद अनुमंडल अस्पताल की ओर से सर्वे टीम गठित कर दी गई है। यह टीम संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर सूची बनाएगी। इसके बाद सभी चिह्नित लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम करेगी।

विक्रमशिला सेतु से लेकर बाईपास सड़क तक लगे 10 घंटे जाम,जनजीवन अस्त व्यस्त GS NEWS


विक्रमशिला सेतु और बाइपास रोड पर जाम से निजात मिलना मुश्किल हो रहा है । सोमवार को विक्रमशिला सेतु से लेकर बाइपास सड़क तक 10 घंटे का लंबा जाम लग गया । सेतु पर सुबह दो लोडेड भारी वाहनों के खराब होने के कारण गाड़ियां घंटों जस की तस खड़ी हीं! 

जब नवगछिया की तरफ खराब गाड़ियों को ले जाया गया तब जाकर ट्रैफिक ठीक हुआ , लेकिन दोपहर में बाइपास के समीप दुर्घटना में बच्चा घायल होने पर फिर से जाम लग गया । इस दौरान जैसे तैसे निकलने के चक्कर में कई वाहन बाइपास की खराब और दलदली सड़क पर बुरी तह फंस गए ।


 ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा ने मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा समेत अन्य अफसरों व जवानों को भेजा । इसके बाद ट्रैफिक को सामान्य करने में करीब पांच घंटे का समय लग गया । इसी बीच बारिश ने जाम को और विकराल स्वरूप दे दिया । 

दलदली सड़क से निकलने का प्रयास कर ही गाड़ियां और भी बुरी तरह फंस कर ह गईं । इस स्थिति में दर्जनों चार पहिया वाहन भी फंस हे । इधर , पुल पर खराब ट्रकों से एक लाख 15 हजार का जुर्माना वसूल किया गया , जबकि शहर में ट्रैफिक पुलिस ने करीब 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला ।

भागलपुर:- मायागंज अस्पताल की दो नर्स समेत जिला में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले GS NEWS



सोमवार को मायागंज अस्पताल की दो नर्स समेत जिले के नौ लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया । इनमें शहरी क्षेत्र में चार , शाहकुंड प्रखंड में दो व सबौर , जगदीशपुर व कहलगांव प्रखंड में एक एक कोरोना पॉजिटिव पाये गये । 
इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार होकर 505 पर पहुंच गया । सिविल सर्जन ने बताया कि मायागंज अस्पताल के एक विभाग में तैनात 40 व 35 वर्षीय नर्स , तातारपुर निवासी 45 वर्षीय युवक व उसकी 32 वर्षीय पत्नी , जगदीशपुर प्रखंड के जिच्छो तिलकामांझी निवासी 24 वर्षीय महिला , जगदीशपुर प्रखंड निवासी 55 वर्षीय अधेड़ व शाहकुंड प्रखंड के मानिकपुर गांव निवासी 42 वर्षीय वइसी प्रखंड के अमखोरिया गांव निवासी 46 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । 

शाहकुंड में पाये गये दोनों कोरोना पॉजिटिवशख्स शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र में बतौर विकास मित्र कार्यरत हैं । सभी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है । वहीं इन लोगो के संपंर्कियों की सूची बनायी जा रही है ।
काउंसलर के संपर्क में आये चार को कोरोना 

रविवार को मायागंज के एक विभाग में तैनात जो काउंसलर पॉजिटिव पाया गया था , उसके संपर्क में आये चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं । 24 घंटे के अंदर उसके संपर्क में आये चार लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं । इसमें मायागंज की दो नर्स व तातारपुर के रहने वाले एक दंपती हैं । काउंसलर जिस विभाग में काम करता है , वहां की 12 नर्स का सैंपल लिया गया है 

प्रखंड के बाद अब शहरी क्षेत्र बन रहा कोरोना का गढ़ 

 प्रवासी मजदूरों के कारण अबतक जिले के विभिन्न प्रखंड कोरोना के गढ़ बने हुए थे । लेकिन पांच दिन में यह परिस्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी हैं । अबतक शहर के विभिन्न मोहल्ले से कुल 34 कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं । इनमें से 16 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं । बीते चार दिन में तो शहरी क्षेत्र में 15 कोरोना के नये मामले पाये जा चुके हैं ।
87 लोगों की स्क्रीनिंग 19 को होम क्वारंटाइन 

सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में सोमवार को कोरोना स्क्रीनिंग कराने वालों की भीड़ उमड़ी । सोमवार को जहां 87 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की गयी , वहीं 19 लोगों में कोरोना का लक्षण पाये जाने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया । कोरोना स्क्रीनिंग कराने वालों में 43 लोग ओपीडी में इलाज कराने के लिए आये मरीज थे ।

भागलपुर :- मायागंज अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया बंद GS NEWS



एक लैब टेक्निशियन की शरारतपूर्ण कारनामेसे न केवल मायागंज अस्पताल में कोरोना का सैंपल लेने की प्रक्रिया को ठप कर दिया बल्कि कोरोना लैब में कोरोना जांच की रफ्तार को पूरी तरह से थाम दिया । आलम यह है कि दो दिन के अंदर कोरोना लैब में करीब सवा सौ कोरोना सैंपल की जांच लंबित है तो पटना में करीब 150 लोगों का सैंपल । जांच का काम ऐसी स्थिति में बंद हुआ है जब पांच दिन में जिले में कोरोना के 104 नये मामले पाये जा चुके हैं ।

 मशीनों को दुरूस्त करने में लगे इंजीनियरः कोरोना लैब में खराब पड़ी तीन सीबी नॉट मशीन व एक टू नॉट मशीन को कंपनी के इंजीनियरों ने सोमवार को ठीक करने का प्रयास जारी रखा । 

कोरोना लैब में जांच शुरू होने को लेकर कोई भी अधिकारी स्पष्ट रूप से बोलने को तैयार नहीं है । हालांकि अधीक्षक डॉ . आरसी मंडल ने बताया कि वे माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ . अमित कुमार से बात करने के बाद ही कोरोना लैब में जांच शुरू होने की तारीख के बारे में बताया जा सकता है । 

चिकन पार्टी में लिखी गयी कोरोना जांचमशीनकोखराबकरनेकीपटकथाः स्वास्थ्य सूत्रों की माने तो शनिवार को मायागंज अस्पताल के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर ने एक चिकन पार्टी का आयोजन किया था । इस पार्टी में कोरोना लैबकेटेक्निशियन , कर्मचारी , माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट्स शामिल हुए थे ।

 बताया जाता है कि इस पार्टी में सदर अस्पताल का एक टेक्निशियन भी शामिल हुआ था । स्वास्थ्य सूत्रों की माने तो सदर अस्पताल केटेक्निशियन ने सीबी नॉट मशीन व टू नॉट मशीन को खराब करने वाले लैब टेक्निशियन को कुछ पिला दिया था । इसके बाद ही टू नॉट व सीबी नॉट मशीन को खराब करने की पटकथा लिखी गयी ।
लैब टेक्निशियन के खिलाफ शोकॉज
 मायागंज के अधीक्षक ने बताया कि कोरोना लैब में शनिवार की रात में लैब में रखे तीन सीबी नॉट मशीन व एक टू नॉट मशीन को खराब कर दिया था । उसके खिलाफ शनिवार को बरारी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया तो सोमवार को उसके खिलाफ शोकॉज जारी कर दिया गया । उसे 24 घंटे में जबाब देने का आदेश दिया गया है । उसके जबाब के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

नीतीश कुमार को बिना चुनाव कराए फिर से CM बनाने की मांग, युवाओं ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन GS NEWS

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच बिहार में सियासी पार्टियां अक्टुबर -नवंबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी हैं. वहीं, निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. इसी कड़ी में बीते दिनों बिहार निर्वाचन आयोग ने सूबे के मान्यता प्राप्त दलों की एक बैठक भी बुलायी थी.
इन सबके बीच, बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को बिना चुनाव के ही अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाये रखने की मांग उठी है. पटना के युवाओं ने इस संबंध में सोमवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गये अपने ज्ञापन में युवाओं ने मांग की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार में विधानसभा चुनाव को रद्द कर दिया चाहिए और सूबे में वर्तमान सीएम नीतीश कुमार को अगले पांच साल के लिए फिर से मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिये जाएं. युवाओं ने चुनाव आयोग से कहा है 


कि कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट देने का फैसला किया गया है.


चुनाव आयोग को दिये अपने ज्ञापन में युवाओं ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि कोरोना संकट और बिहार के हित को ध्यान में रख कर आगामी विधानसभा चुनाव को रद्द किया जाये. साथ ही पिछले 15 सालों के परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले पांच साल तक के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त कर दिया जाना चाहिए. 

युवाओं ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि हमारी मांग पर गंभीरता से विचार करें

मालूम हो कि बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में भी वृद्धि जारी है. सोमवार को राज्य भर में कुल 394 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 9618 हो गयी है. 

24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना के 394 नए मरीज ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 9618 GS NEWS

 बिहार में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 394 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9618 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 63 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
 सभी जिले इस वायरस के चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. सोमवार को 394 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 9618 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में 394 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जो कि अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके पूर्व 27 जून को 301 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी। सबसे अधिक पटना में संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, अरवल में 1, औरंगाबाद में 9, बांका में 2,बेगूसराय में 18, भागलपुर में 6, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 33, गया में 3, गोपालगंज में 6, जहानाबाद में 3, कैमूर में 19, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 9, मुंगेर में 6, मुजफ्फरपुर में 18, नालन्दा में 9, नवादा में 28, पूर्णिया में 5, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 19, सारण में 4, शेखपुरा में 2, शिवहर में 10, सीवान में 6, सुपौल में 1 पश्चिमी चंपारण में 25 नए संक्रमितों की पहचान की गई। 
पूरे राज्य में मंगलवार तक अनलॉक-1 लागू है. जबकि बुधवार से अनलॉक-2 की चरणबद्ध प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, केंद्र सरकार ने इसे लागू करने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है. अनलॉक-1 की तरह इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. जबकि शिक्षण संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.


274 मरीज स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में 274 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अब तक कुल 7374 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में अभी कोरोना के 2069 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 6827 सैम्पलों की जांच की गई। राज्य में अबतक 2 लाख 12 हजार 659 सैम्पलों की जांच की गई है।