कुल पाठक

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

नारायणपुर में सूबे के कृषि मंत्री नें पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक सहयोग GS NEWS





 


 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के  नारायणपुर स्टेशन पास चकरामी गॉव के दंपत्ति अरविंद मंडल उर्फ पप्पु एवं  उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में होने पर सुबे के कृर्षि मंत्री प्रेम कुमार पीड़ीत परिवार के पुत्री पुत्री सुमन,शालिनी, पुत्र शिवम,आशीष से मिलकर सांत्वना दिया साथ ही दस हजार रुपये का आर्थिक  सहयोग किया.छोटे छोटे चारो बच्चे के सिर से माता पिता का साया हटने से बड़ी विपत्ति में हैं इधर बच्चे का  फफक फफक कर रोना लोगों का दिल दहल उठता है. मौके पर महिला मोर्चा की भाजपा जिलाध्यक्ष सह जिलापार्षद कुमकुम देवी, पुर्व जिलाध्यक्ष द्रोपदी मंडल, जिलाध्यक्ष विनोद मंडल,मंडल अध्यक्ष पवन यादव, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गया यादव, राजेश यादव, विजय सिंह, गगन चौधरी, सत्य प्रकाश झा, भोला कुमर, महंत नवल किशोर दास, दिनेश यादव, शशिभूषण यादव सहित अन्य मौजूद थे.





ढोलबज़्ज़ा को प्रखंड बनाने के लिए खैरपुर कदवा में चलाया जागरूकता अभियान GS NEWS



नवगछिया - कोसी पार ढोलबज़्ज़ा को प्रखंड बनाने के लिए खैरपुर कदवा पंचायत के खैरपुर बाजार, गुरुथान कदवा, आश्रम टोला कदवा में कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद, सुभाष कुमार साह दुखभंजन कुमार, प्रशांत कुमार कन्हैया ने जन जागरूकता अभियान चलाया गया. समिति के सदस्यों ने कहा कि कोसी पार को प्रखंड बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो लड़ेंगे. इस मौके पर खैरपुर कदवा के सरपंच डॉ बीरेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच सुबोध मिश्र, घनश्याम मंडल, प्रभाष यादव, शुभाशीष कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार निराला, गंगाधर राय, विनीत विद्यार्थी, पवन कुमार राय, सुमन कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रमण जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

नारायणपुर के बसस्टैंड से 16 बोतल शराब के साथ बाईक सवार दो युवक गिरफ्तार GS NEWS


 

 नारायणपुर - भवनीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बसस्टैंड से गुरुवार की देर रात्रि भवानीपुर पुलिस के सअनि सुभाष यादव, सअनि अनिल रविदास के नेतृत्व में डीएपी के जवानों ने गुप्त सुचना पर  शराब तस्कर आशाटोल निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र मन्नू कुमार एवं कपिलदेव शर्मा के पुत्र प्रशांत कुमार को बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे बाईक से 16 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शराब प्लास्टिक बोतल का  पंजाब के गुरुदासपुर में निर्मित ब्रांड का है. गिरफ्तार दोनो शराब तस्कर को शुक्रवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.



नारायणपुर बीएओ का विदाई सम्मान समारोह आयोजित GS NEWS




 नारायणपुर - प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को बीएओ राजेश कुमार सिंह के स्थानांतरण होने पर कृर्षि सलाहकार एवं अन्य कर्मी द्वारा पुष्प गुच्छ, फुलमाला व अंगवस्त्र से विदाई समारोह के तहत सम्मानित किया गया.बीएओ राजेश कुमार सिंह का तबादला पूर्णिया कमिश्नरी में बीज निरीक्षक के पद पर हुआ है.नारायणपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लिए खरीक के प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी को प्रभार मिला है. मौके पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार मृत्युंजय मंडल,दिलीप साह,बैद्यनाथ,कमल किशोर मंडल सहित सभी कृषि कर्मी मौजूद थे. कृषि कर्मियों ने श्री राजेश के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में हमलोगों को कार्य करने में कोई परेशानी नहीं हुई हमेशा एक अभिभावक के तौर पर इन्होंने मार्गदर्शन किया.




भागलपुर : कुपेश्वरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक का केबल पर होगा लाइव प्रसारण GS NEWS



भागलपुर शहर के कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ का 33 दिनों का रुद्राभिषेक शुरू हो रहा है। कांवर यज्ञ समिति इस बार शहर में केबल के माध्यम से रुद्राभिषेक का लाइव प्रसारण कराने की योजना बना रही है। ताकि घर बैठे लोग इस धार्मिक आयोजन का सहभागी बन सके।

विश्व कल्याण के लिए आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश पर रोक रहेगी। कोरोना महामारी की वजह से इस बार 13 की जगह मात्र पांच पंडित रुद्राभिषेक का मंत्रोच्चारण करेंगे। इस आयोजन के पावन मौके पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। देवों के देव महादेव और माता पार्वती के अलावा लक्ष्मी नारायण की भव्य पूजन होगा। बीते 70 वर्षों से इस मंदिर में गुरु पूर्णिमा के दिन से मंदिर प्रागंण में रुद्राभिषेक का आयोजन होता आया है।

नवगछिया : शराब बेचे जाने के झूठे आरोप पर माले नेता समेत एक ही परिवार में मध निषेध विभाग द्वारा 8 बार कराई गई छापेमारी GS NEWS


पुलिस प्रशासन के विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन. 
 ढोलबज्जा कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर कदवा में शराब बेचे जाने के नाम पर एक ही परिवार महेंद्र मंडल व सुरेश मंडल के घर आठ बार एवं कासीमपुर कदवा में माले नेता रामदेव सिंह के घर दो बार मद्य निषेध विभाग द्वारा कराई गई छापेमारी पर जब पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा तो वहां के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर कदवा थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, किसके कहने पर बार-बार अवैध छपा उसका जवाब दो. जैसे नारे लगाते हुए थाना परिसर में धरना पर बैठ गए. वहीं खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया अजय कुमार व राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल के साथ अन्य बुद्धिजीवियों ने मौके पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन, ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था. नवगछिया डीएसपी के निर्देश पर ढोलबज्जा, परबत्ता व नवगछिया थाने से भी महिला व पुरुष पुलिस बलों को कदवा थाना भेज लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शनकारियों मानने को तैयार नहीं थे. सभी प्रदर्शनकारी डीएसपी को खुद आकर जवाब देने की मांग पर अड़े रहे. माले नेता रामदेव सिंह ने बताया कि- उक्त मामले को लेकर 23 जून को भी थाने में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि यह मामला महेंद्र मंडल व उसके भाई किशन मंडल के जमीनी विवाद से जुड़ा है. जो-जो आदमी इस मामले में पड़ता है उसके खिलाफ किशन मंडल के पुत्र दुखन मंडल झूठे आरोप मद्य निषेध विभाग में कर पुलिस व समाज को तंग करवा रहा है. इसमें किशन मंडल के पुत्र दुखन मंडल के द्वारा ही मध निषेध विभाग में झूठा आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार कमाने खाने वाले गरीब परिवारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. दोबारा पुलिस ने छापेमारी की तो माले ने इससे भी उग्र आंदोलन करने की बात कही थी. फिर भी आज एक्साइज इंस्पेक्टर भागलपुर ने यहां के स्थानीय पुलिस के साथ इन परिवारों के घर छापेमारी की. यह मध निषेध विभाग की गुंडागर्दी है. जो समाज को जीने नहीं देगा. जो शराब का कारोबारी है व हथियार लेकर खुलेआम घूमते हैं उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती है. गलत आदमी के इशारे पर प्रशासन चल कर गरीब को तंग करते. हमलोग खुद गलत के खिलाफ सब दिन है लड़े हैं. हमलगों को हीं पुलिस परेशान कर रही है. उक्त बातों की सूचना लिखित आवेदन देकर नवगछिया एसपी, डीएसपी, भागलपुर जिला अधिकारी व पटना डीजीपी तक को पहले भी दे दी गई है. फिर भी पुलिस ने अवैध रूप से इन लोगों के घर छापेमारी कर बदनाम कर रही है. वहीं देर शाम करीब 8:00 बजे कदवा थाना पहुंचे नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार व डीएसपी प्रवेंद्र भारती से माले जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल ने कह जो व्यक्ति मद्य निषेध विभाग पटना में झूठा आरोप लगाकर इस तरह गरीब व शरीफ इंसान के घर में छापेमारी करवाते हैं. उसका नाम-पता सर्वजनिक कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाय. साथ हीं रेखा देवी पति महेंद्र मंडल की जमीनी विवाद खत्म कर कदवा थाना अध्यक्ष को यहां से लाइन हाजिर करने की मांग कर रहे थे. वहीं देर रात तक एसडीओ व डीएसपी प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास कर रहे थे.

नवगछिया के खरीक में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम व सीएम का फूंका पुतला GS NEWS

  कैप्शन एनएच 31 पर  पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ पुतला फूंकते राजद कार्यकर्ता खरीक पेट्रोल
और डीजल के मूल्य में  लगातार हो रही बढ़ोतरी से बौखलाए  राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को  राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पीएम मोदी का पुतला हुक्का और  सरकार विरोधी नारे लगाए .

 आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में  राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व में राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव ने किया.

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाबजूद पेट्रोल - डीजल के कीमतों में लगातार बृद्धि कर जनता के साथ इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अन्याय कर रही है. पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के बाद लोगो के उपयोग में आने वाली सभी वस्तुएं मँहगी हो गयी हैं.यह निर्णय आम जनता,गरीब, किसान, मजदूर के हित में नहीं है.

केन्द्र और राज्य सरकार पेट्रोल - डीजल के उत्पाद शुल्क में कमी करते हुए पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए कीमतों में 20 रुपया प्रति लीटर कमी कर जनता को राहत दे.अन्यथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत किसान,नौजवान,श्रमिक, छात्र, ग़रीब और सभी मिलकर 5 जुलाई को जिला से लेकर हर पंचायत में साइकिल चलाकर विरोध प्रकट करेंगे.

पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता खरीक राजद प्रखंड सुबोध यादव ने किया.संचालन मनोज यादव ने किया. पुतला दहन कार्यक्रम में राजद के नेता नंदकिशोर यादव उर्फ नंदू जिला प्रवक्ता मोहम्मद आजाद,मो.आमिर,मनोज शर्मा,पंकज सुमन,रोहन चन्द्रवंशी,मुरारी कुमार,पंकज यादव,वाली अहमद,बबलू रजक,अमरेंद्र सिंह,बिंदेश्वरी सिंह,शेर सिंह,सहित दर्जनों राजद मौजूद थे

नारायणपुर स्नातक पार्ट 2 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी GS NEWS




 नारायणपुर - जे पी कॉलेज नारायणपुर में बीए, बीएससी स्नातक पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जे पी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि सात जुलाई से तेरह जुलाई तक बीए, बीएससी स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. इसके लिए कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सावधानी के लिए आठ काउंन्टर बनाया जायगा.विभिन्न काउंन्टरों पर सैनिटाइजर, हैंडवास छात्र और कॉलेज कर्मी के लिए रखा जाएगा. फॉर्म भरते समय शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.

विक्रमशिला सेतु पर 48 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार GS NEWS



 विक्रमशिला सेतु टीओपी के समीप शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो शराब तस्करों को दबोचा। उनके पास से पुलिस ने 48 लीटर देसी शराब बरामद की। शराब तस्करों की पहचान नवगछिया के रंगरा इलाके के तिनटंगा, सिमरिया निवासी बलराम मंडल और रविश मंडल के रूप में हुई है। उनके पास से नई पल्सर बाइक भी मिली। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध बरारी चौकी में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।भागने का किया प्रयास

एसएसपी ने बताया कि दोपहर में जानकारी मिली कि एक बाइक पर दो शराब तस्कर देशी शराब लेकर नवगछिया से सबौर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने विक्रमशिला टीओपी इंचार्ज विशेष कुमार, एएसआई विजय कुमार को सक्रिय किया। उन्होंने तत्काल टीओपी के समीप चेकिंग लगा दी। पुलिस को सड़क पर देखते ही पल्सर चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन टीओपी ने इंचार्ज ने उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। बाइक पर एक रस्सी का बोरा था। जिसमें 13 पॉलिथिन में देशी शराब रखी हुई थी। पानी के रंग का होने के कारण पुलिस भी चकमा खा गई। लेकिन आरोपितों से पूछने पर उसने शराब की बात कही। नवगछिया व भागलपुर के दियारा में शराब हो रही तैयार



गिरफ्तार शराब तस्करों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग दियारा इलाके से शराब लेकर जा रहे थे। बता दें कि नवगछिया और भागलपुर के दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब तैयार की जाती है। क्षेत्र दुर्गम होने के कारण वहां पुलिस को भी पहुंचने में काफी दिक्कतें होती है। इस कारण आसानी से शराब तस्कर वहां देशी शराब तैयार कराते हैं। दुर्गम दियारा इलाके में यदि पुलिस सूचना पर जाती भी है तो दूर से ही तस्कर चौकन्ने हो जाते हैं, और भाग निकलने में कामयाब रहते हैं।

नवगछिया बाजार में खुलने लगे अनावश्यक दुकाने GS NEWS




नवगछिया में कंटेन्मेंट जोन घोषित किये जाने के बाद हुई प्रशासनिक सख्ती के तीसरे दिन काफी ढिलाही रही. शुक्रवार को चाय पान की दुकानें, श्रृंगार प्रसाधन की दुकानें, कपड़े की दुकानों के अलावा, स्टेशन रोड में अनाधिकृत रूप से मांस हाट की दुकानें, फास्ट और जंक फूड की दुकानें भी खुली रही. जिस कारण बाजार में अपेक्षाकृत अत्यधिक भीड़ देखी गयी. देर शाम स्टेशन रोड पर अनाधिकृत रूप से चलाए जा रहे सब्जी मंडी में भी काफी भीड़ देखी गयी. कुछ छोटे और मध्यम स्तर के दुकानदारों ने कहा कि सील हो जाने के बाद उनलोगों को दो वक्त की रोटी पर भी आफत आ जाता है. दो माह तक वे लोग पहले ही अपनी दुकान बंद कर चूके हैं. अब अगर दुकान नहीं खोलेंगे तो आत्महत्या की नौबत हो जाएगी. दुकानदार विवेकानंद चिक्कू, बाबा आशीष, सुमित भगत आदि ने कहा कि प्रशासन को एक्टिव होकर डोर टू डोर सैप्मलिंग जांच करना चाहिये और कोरोना पर जल्द से जल्द नियंत्रण करना चाहिये लेकिन नवगछिया में काफी कम जांच हो रही है जिससे कोरोना रोगी का चेन बन जा रहा है. 


भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, पानीपत से लौटा था युवक GS NEWS

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 18 वर्षीय युवक की शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे मौत हो गयी। युवक में कोरोना के लक्षण पाये गये थे, इसलिए उसे कोरोना का संदिग्ध मरीज मानकर लाश से सैंपल निकालकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है। शनिवार को रिपोर्ट आ जाएगी। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक लाश को पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। 

जिले के सन्हौला प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक डेढ़ माह पहले हरियाणा के पानीपत से आया था। क्वारंटाइन सेंटर में रखते हुए उसकी कोरोना जांच करायी गयी थी। पहले उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कुछ दिन पहले फिर से उसकी तबीयत खराब हो गयी। उसे सांस लेने में दिक्कत होने के साथ बुखार की शिकायत थी। गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे उसे मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।