कुल पाठक

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

नवगछिया बाजार में खुलने लगे अनावश्यक दुकाने GS NEWS




नवगछिया में कंटेन्मेंट जोन घोषित किये जाने के बाद हुई प्रशासनिक सख्ती के तीसरे दिन काफी ढिलाही रही. शुक्रवार को चाय पान की दुकानें, श्रृंगार प्रसाधन की दुकानें, कपड़े की दुकानों के अलावा, स्टेशन रोड में अनाधिकृत रूप से मांस हाट की दुकानें, फास्ट और जंक फूड की दुकानें भी खुली रही. जिस कारण बाजार में अपेक्षाकृत अत्यधिक भीड़ देखी गयी. देर शाम स्टेशन रोड पर अनाधिकृत रूप से चलाए जा रहे सब्जी मंडी में भी काफी भीड़ देखी गयी. कुछ छोटे और मध्यम स्तर के दुकानदारों ने कहा कि सील हो जाने के बाद उनलोगों को दो वक्त की रोटी पर भी आफत आ जाता है. दो माह तक वे लोग पहले ही अपनी दुकान बंद कर चूके हैं. अब अगर दुकान नहीं खोलेंगे तो आत्महत्या की नौबत हो जाएगी. दुकानदार विवेकानंद चिक्कू, बाबा आशीष, सुमित भगत आदि ने कहा कि प्रशासन को एक्टिव होकर डोर टू डोर सैप्मलिंग जांच करना चाहिये और कोरोना पर जल्द से जल्द नियंत्रण करना चाहिये लेकिन नवगछिया में काफी कम जांच हो रही है जिससे कोरोना रोगी का चेन बन जा रहा है. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें