कुल पाठक

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, पानीपत से लौटा था युवक GS NEWS

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 18 वर्षीय युवक की शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे मौत हो गयी। युवक में कोरोना के लक्षण पाये गये थे, इसलिए उसे कोरोना का संदिग्ध मरीज मानकर लाश से सैंपल निकालकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है। शनिवार को रिपोर्ट आ जाएगी। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक लाश को पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। 

जिले के सन्हौला प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक डेढ़ माह पहले हरियाणा के पानीपत से आया था। क्वारंटाइन सेंटर में रखते हुए उसकी कोरोना जांच करायी गयी थी। पहले उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कुछ दिन पहले फिर से उसकी तबीयत खराब हो गयी। उसे सांस लेने में दिक्कत होने के साथ बुखार की शिकायत थी। गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे उसे मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें