कुल पाठक

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

विक्रमशिला सेतु पर 48 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार GS NEWS



 विक्रमशिला सेतु टीओपी के समीप शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो शराब तस्करों को दबोचा। उनके पास से पुलिस ने 48 लीटर देसी शराब बरामद की। शराब तस्करों की पहचान नवगछिया के रंगरा इलाके के तिनटंगा, सिमरिया निवासी बलराम मंडल और रविश मंडल के रूप में हुई है। उनके पास से नई पल्सर बाइक भी मिली। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध बरारी चौकी में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।भागने का किया प्रयास

एसएसपी ने बताया कि दोपहर में जानकारी मिली कि एक बाइक पर दो शराब तस्कर देशी शराब लेकर नवगछिया से सबौर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने विक्रमशिला टीओपी इंचार्ज विशेष कुमार, एएसआई विजय कुमार को सक्रिय किया। उन्होंने तत्काल टीओपी के समीप चेकिंग लगा दी। पुलिस को सड़क पर देखते ही पल्सर चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन टीओपी ने इंचार्ज ने उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। बाइक पर एक रस्सी का बोरा था। जिसमें 13 पॉलिथिन में देशी शराब रखी हुई थी। पानी के रंग का होने के कारण पुलिस भी चकमा खा गई। लेकिन आरोपितों से पूछने पर उसने शराब की बात कही। नवगछिया व भागलपुर के दियारा में शराब हो रही तैयार



गिरफ्तार शराब तस्करों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग दियारा इलाके से शराब लेकर जा रहे थे। बता दें कि नवगछिया और भागलपुर के दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब तैयार की जाती है। क्षेत्र दुर्गम होने के कारण वहां पुलिस को भी पहुंचने में काफी दिक्कतें होती है। इस कारण आसानी से शराब तस्कर वहां देशी शराब तैयार कराते हैं। दुर्गम दियारा इलाके में यदि पुलिस सूचना पर जाती भी है तो दूर से ही तस्कर चौकन्ने हो जाते हैं, और भाग निकलने में कामयाब रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें