कुल पाठक

शनिवार, 4 जुलाई 2020

नवगछिया :- कंटेन्मेंट जोन में डिस्टेंसिंग का आभाव GS NEWS




नवगछिया शहर में वर्तमान में 60 से अधिक एक्टिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में कंटेन्मेंट जोन में सोसल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है. नवगछिया शहर में चाय नाश्ते की दुकानें, श्रृंगार प्रसाधन, जूता चप्पल, कपड़े, फास्ट फूड, जंक फूड की दुकानें भी खुल रही है. इन दुकानों पर सुरक्षा के मानकों का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. दूसरी तरफ सब्जी मंडी में अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है. नवगछिया बाजार के अभिनेता सह टोपी चश्मे के दुकानदार दिलीप आनंद ने बताया कि मास्क का उपयोग बढ़ाने के लिये लोगों को जागरूक करना चाहिये और कार्रवाई की भी जरूरत है. नवगछिया मुमताज मुहल्ला के जफर ने बताया कि नवगछिया की स्थिति काफी खतरनाक है. नवगछिया के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों को भी इस स्थिति से निपटने के लिये आगे आना चाहिये.


तेतरी में एक थैले से बरामद हुआ पांच बम, सनसनी गांव में दहशत का माहौल GS NEWS



 नवगछिया थाना के तेतरी बुद्धूचक गांव में पिंटू कुंवर के बाड़ी में एक थैले में रखा हुआ पांच जिंदा बम होने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बम मिलने के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गयी. बम मिलने की सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुचें और बरामद बम को बड़ी सावधानी से बाल्टी में बालू व पानी रख कर बरामद बम को उसमें डाल कर वहां से लेकर गए. उक्त स्थल से पुलिस ने पांच बम बरामद हुए हैं. पिंटू कुंवर के बाड़ी में किस अपराधी ने बम रखा था पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है. पिंटू कुंवर की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि बाड़ी में कटहल का पेड़ है. रात में एक कटहल गिर गया था. सुबह नो बजे के आसपास गिरे हुए कटहल को लेने के लिए मै बाड़ी गई थी. बाड़ी जाने पर देखा कि एक थैला केले के पेड़ में लटका हुआ है. नया थैला लटका देख में जब वहां गई और थैला उतार कर देखा तो उसमें एक काला रंग का पॉलीथिन था जिसमे कुछ बंधा हुआ था. पॉलीथिन खोल कर देखा तो सुतली से लिपटा हुआ कुछ था. जब हमको समझ मे नहीं आया तो आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया. लोगों ने कहा कि यह बम है इसके बाद ग्रमीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस आई और बम व अन्य सामग्री को वहां से लेकर गई. वहीं बम के बरामद होने से तेतरी गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. बम को लेकर तरह तरह के चर्चे भी हो रहे हैं. मालूम हो की छह वर्ष पूर्व भी पीएनबी बैंक जाने वाली सड़क के किनारे जंगल मे बम बरामद किया गया था. जंगल मे बम मिलने के बाद एक बच्चा उक्त बम से खेलने लगा था तो उसके हाथ मे ही बम फट गया था. जिससे वह बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

भागलपुर में बालू माफिया का तांडव,कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर किया पथराव GS NEWS



 भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में देर रात दुस्साहसी बालू माफिया और उसके गुर्गों ने मिलकर पुलिस जिप्सी पर पथराव कर दिया। वहीं इस पथराव में पुलिस अवर निरीक्षक अनिल सिंह और  हवलदार अब्बाश खान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि पुलिस जिप्सी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए मौके से दो बाइक को जप्त करते हुए पथराव कर रही एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बालू माफिया बजरंगी यादव इस दौरान बालू लदे ट्रेक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही अहले सुबह डीएसपी विधि व्यवस्था निसार अहमद खां ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर जायजा लिया। डीएसपी ने भी घायल  पुलिसकर्मियों से मामले की पूरी जानकारी ली है। इस दौरान डीएसपी ने जांचोपरांत पथराव में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। 


बिहार की पहली ट्रेन भागलपुर से भी, जिसमें वेलकम करेंगी होस्‍टेस, फ्लाइट की तरह होगा किराया GS NEWS


देश में 109 रूट पर चलने वाली प्राइवेट ट्रेनों में से एक भागलपुर के खाते में आई है। यहां से पहली प्राइवेट ट्रेन हावड़ा के लिए चलेगी। परिचालन के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। ट्रेन का किराया हवाई किराया (एयर फेयर) के आधार पर तय होगा। बोगियों पूरी तरह वातानुकूलित होंगीं। इस ट्रेन में एयर होस्टेस की तर्ज पर यात्रियों का स्वागत ट्रेन होस्टेस करेंगीं।
रोज होगा परिचालन, संभावित समय-सारिणी जारी
अभी तक के निर्णय के मुताबिक इस ट्रेन का परिचालन रोजाना होगा, जिसके लिए संभावित समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। भागलपुर से सुबह 06:25 बजे चलकर यह ट्रेन दोपहर 02:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से दोपहर 02:35 बजे चलकर रात में 10:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन साहिबगंज-रामपुरहाट-वर्धमान के रास्ते 425 किमी की दूरी 7.35 घंटे में तय करेगी। अभी भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह में एक भी ट्रेन नहीं है। प्राइवेट ट्रेन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

नवगछिया में दो थाने के थानाध्यक्ष, पांच पुलिसकर्मी, एक न्यायलयकर्मी सहित ग्यारह लोग कोरोना पॉजीटिव


नवगछिया मे छः पुलिसकर्मी और उनके परिजन हुए संक्रमित 
मुमताज मुहल्ला में दो महिला सहित तीन लोग और एक न्यायालयकर्मी भी हैं संक्रमित
देर शाम शुरू हुई सबों को भेजा गया जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर
नवगछिया में फिर एक बार कोरोना विस्फोट हुआ है. शनिवार को नवगछिया मुमताज मुहल्ला से दो महिला समेत तीन, नवगछिया पुलिस जिले के दो थाने के थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मी, एक न्यायलयकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए है. संक्रमित पुलिसकर्मियों में नवगछिया पुलिस जिला के दो दरोगा भी हैं. इसमें से एक नवगछिया के अस्थायी थाने के दारोगा हैं जो पिछले दिनों झंडापुर ओपी से आये थे. दूसरे दारोगा और पांच पुलिसकर्मी झंडापुर ओपी के है जिनकी सैप्मलिंग नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया था. कुल मिले ग्यारह लोगों में सभी लोग पिछले दिनों पाये गए कोरोना संक्रमित लोगों से संपर्क में आये थे. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के स्तर से सभी संक्रमित लोगों को इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज के कोविड 19 सेंटर में भेज दिया गया है. मुमताज मुहल्ला में मिले चार कोरोना संक्रमित लोगों में दो महिलाएं हैं. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि इन दिनों मिले सभी संक्रमित मामलों का कोई भी सिमटम नहीं है. चिकित्सकों का मानना है कि यह बेहद खतनाक स्थिति है. अगर आये दिन इस स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सभी उम्र वर्ग के लोगों में यह बीमारी फैलने लगेगा. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक एके सिंहा ने कहा कि शनिवार को कुल ग्यारह संक्रमित मामले मिले हैं, सबों को अस्पताल भेज दिया गया है. श्री सिन्हा ने लोगों से मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने और हेंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो वे अनुमंडल अस्पताल आ कर कोविड 19 टेस्ट अवश्य करवा लें. 


नवगछिया में भाजपा नेता नें ब्राह्मण जाति पर उगला ज़हर, विश्वास झा बोलें ब्राह्मणों पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं GS NEWS

देखिये क्या लिखा भाजपा के जिला प्रवक्ता नें 👇👇

नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ नवगछिया के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने भाजपा पार्टी के नवगछिया जिला प्रवक्ता राजेश मणि उर्फ राजेश पोद्दार के फेसबुक पोस्ट से ब्राह्मणों पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध जताया है। विश्वास झा ने कहा कि आये दिन ब्राम्हण समाज के इतिहास पर अभद्र टिप्पणी करने पर इसकी कटु शब्दों में निन्दा करते हुए ब्राह्मण समाज जय परशुराम का नारा लगाते हैं। श्री झा ने कहा कि ये भाजपा का नेता जातिवाद का जहर समाज में घोल रहे हैं। इनके घटिया लेखन इस बात का सुबूत है कि भाजपा पार्टी में ब्राह्मणों का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। जब मर्जी तब ब्राह्मण समाज को उपयोग कर बयान बाजी किया जाता है। आखिर राजेश पोद्दार को ये कैसा संस्कार मिला है, जो ये ऐसी बेतुका बयानबाजी करते हैं।
ब्राम्हण समाज पर हो रहे अशोभनीय टिप्पणी को ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। ब्राम्हण समाज देने का कार्य किया है, लेकिन राजेश पोद्दार जैसे गलत मानसिकता रखने वाले लोग फेसबुक और वाट्सएप पर इसके इतिहास पर प्रहार कर रहे हैं। जिससे समाज में जातीय भेद पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में वर्ण व्यवस्था के माध्यम से समाजिक ताने बाने को एक सूत्र में पिरोया गया है। इस पर कुठाराघात करते हुए इसे ध्वस्त करने का कार्य किया जा रहा। ब्राम्हण समाज का एक इतिहास रहा है। ब्राम्हण देने को आगे आया तो अपने हड्डियों का दान कर दिया तथा लेने पर तुला तो तीन पग में ब्रम्हांड को नाप लिया। ब्राम्हण हमेशा ही क्षमादान दिया है, लेकिन यदि इसके अस्मत पर कोई प्रहार किया तो भगवान परशुराम की भांति उग्र रूप भी धारण कर समाज को संदेश दिया जा सकता है। श्री झा ने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी के मामले को लेकर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि ऐसी अक्षुण्ण मानसिकता वाले पर सोशल मीडिया एक्ट के तहत क्यों न मुकदमा दर्ज किया जाए। ताकि ऐसा दुबारा करने से पहले लोग सोचें। प्रवक्ता विश्वास झा ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई का प्रतिनिधित्व मंडल द्वारा इस अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा के प्रवक्ता राजेश मणि पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

पीएचसी नारायणपुर में कोरोना टेस्ट के लिए 30 लोगों का सैंपल लिया गया GS NEWS



 नारायणपुर -  पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को तीस लोगों का कोरोना जॉच के लिये सैंपल लिया गया.आश्य की जानकारी देते हुए पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि दो दिन बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी व्यक्ति को बता दिया जाएगा. जॉच से पूर्व सभी लोगों का पंजीयन किया गया था.



नारायणपुर:- मृत दंपत्ति के परिजनों को मुखिया ने दी सहायता राशि GS NEWS








 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब बलाहा पंचायत की मुखिया तनीशी सिंह के नेतृत्व में समाजसेवी सह शिक्षक रमेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, वार्ड सदस्य चंदन कुमार,जदयू नेता पिंटु यादव ने शनिवार को एक जूलाई को सड़क हादसे में रेलवे स्टेशन नारायणपुर के समीप चकरामी निवासी मृत दंपत्ति अरविंद मंडल उर्फ पप्पू मंडल पत्नी इंदु देवी के मौत के बाद परिजनों से मिलकर 10 हजार रुपये का चेक देकर आर्थिक सहयोग किया. साथ ही बताया कि मृत दंपत्ति के दो पुत्र एवं दो पुत्री है जो बेसहारा हो गए हैं जो लगातार उनके ऑसू देख हर लोगों की ऑखें नम हो जाती है. मृतक अरविंद मंडल मधुरापुर बाजार में एक व्यवसाई के यहॉ नौकरी रहकर रेलवे की जमीन पर रहकर घर परिवार का भरण पोषण करता था.




नारायणपुर :- राजद ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फुंका पुतला GS NEWS




 


 नारायणपुर - प्रखंड के राजमार्ग  31 नारायणपुर चौक पर शनिवार की संध्या राजद प्रखंड अध्यक्ष  केदार शर्मा की अध्यक्षता में  राजद कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फुंका. मौके पर छात्र राजद प्रदेश महासचिव पवन यादव, नारायणपुर  कार्यकारी राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, राजद युवा नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलखुश यादव, नंदू यादव, नरेंद्र कुमार, अमरेन्द्र सिह, वंशराज यादव, त्रिवेणी मालाकार, अमरेंद्र यादव,संजय शर्मा, अतुल यादव,उदय यादव, अनिल दास, विशेश्वेर शर्मा, दीपक कुमार, हेमंत सिंह,कमल साहब सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

नवगछिया :- हाइवा और कार में भिड़ंत एक की मौत, दो बीएसएफ भी जवान घायल GS NEWS

नवगछिया :- इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर छोटी परबत्ता मोड़ के पास हुई दुर्घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र  के छोटी परबत्ता के पास शनिवार की अहले सुबह तीन बजे अज्ञात हाइवा ने मारुति कार में धक्का मार दिया. दुर्घटना में मारुति कार पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक में मुंगेर जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी पशुपति कुमार 27 वर्ष पिता स्व जनार्दन यादव है. जो मुंगेर नगर निगम का कर्मी भी है. जबकि घायल में मृतक का साला सुल्तानगंज निवासी बीएसएफ के जवान अजय कुमार एवं कटिहार जिले के फलका निवासी मिथिलेश कुमार शामिल हैं. दुघर्टना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने कार पर सवार सभी लोगो को इलाज के।लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में चिकित्सक ने पशुपति को मृत घोषित कर दिया. जबकि मिथलेश एवं अजय की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भगालपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों घायलों की स्थिति भी काफी चिंता जनक बनी हुई है. स्थानीय लोगो ने बताया कि कार भागलपुर की ओर से आ रही थी इसी दौरान सामने से आ रही हाइवा ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया. धक्का इतना जोड़दार था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के भाई बासुकी यादव ने बताया कि मेरे भाई का साला एवं उनका दोस्त बीएसएफ का जवान है।₹. दोनो श्रीनगर से ड्यूटी से घर आने वाला था. शुक्रवार को वह हवाई जहाज से पटना पहुचा था. उसी दोनो के लाने के लिए मेरा भाई कार लेकर पटना गया था. उनके साला अजय का घर सुल्तानगंज है जबकि उसके दोस्त मिथलेश का घर कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में है. मिथलेश का कोई रिश्तेदार गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया में है. पशुपति मिथलेश को अभिया छोड़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान छोटी परबत्ता के पास अज्ञात हाइवा ने धक्का मार दिया. जिससे पशुपति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिथिलेश व अजय गंभीर रूप से घायल हो गए. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि दुर्घटना के संदर्भ में मृतक के भाई बसुकी यादव के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है.

नवगछिया में राजद की साइकिल रैली कल 5 जुलाई को ,डीजल -पैट्रोल की बढती कीमतों के खिलाफ GS NEWS




डीजल व पैट्रोल की बढती कीमतों के खिलाफ रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की गोपालपुर प्रखंड इकाई द्वारा पाँच किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाल कर विरोध जताया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ जनता को गोलबंद करने हेतु राजद द्वारा लगातार जन आंदोलन किया जाता रहेगा.