कुल पाठक

शनिवार, 4 जुलाई 2020

नवगछिया में दो थाने के थानाध्यक्ष, पांच पुलिसकर्मी, एक न्यायलयकर्मी सहित ग्यारह लोग कोरोना पॉजीटिव


नवगछिया मे छः पुलिसकर्मी और उनके परिजन हुए संक्रमित 
मुमताज मुहल्ला में दो महिला सहित तीन लोग और एक न्यायालयकर्मी भी हैं संक्रमित
देर शाम शुरू हुई सबों को भेजा गया जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर
नवगछिया में फिर एक बार कोरोना विस्फोट हुआ है. शनिवार को नवगछिया मुमताज मुहल्ला से दो महिला समेत तीन, नवगछिया पुलिस जिले के दो थाने के थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मी, एक न्यायलयकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए है. संक्रमित पुलिसकर्मियों में नवगछिया पुलिस जिला के दो दरोगा भी हैं. इसमें से एक नवगछिया के अस्थायी थाने के दारोगा हैं जो पिछले दिनों झंडापुर ओपी से आये थे. दूसरे दारोगा और पांच पुलिसकर्मी झंडापुर ओपी के है जिनकी सैप्मलिंग नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया था. कुल मिले ग्यारह लोगों में सभी लोग पिछले दिनों पाये गए कोरोना संक्रमित लोगों से संपर्क में आये थे. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के स्तर से सभी संक्रमित लोगों को इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज के कोविड 19 सेंटर में भेज दिया गया है. मुमताज मुहल्ला में मिले चार कोरोना संक्रमित लोगों में दो महिलाएं हैं. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि इन दिनों मिले सभी संक्रमित मामलों का कोई भी सिमटम नहीं है. चिकित्सकों का मानना है कि यह बेहद खतनाक स्थिति है. अगर आये दिन इस स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सभी उम्र वर्ग के लोगों में यह बीमारी फैलने लगेगा. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक एके सिंहा ने कहा कि शनिवार को कुल ग्यारह संक्रमित मामले मिले हैं, सबों को अस्पताल भेज दिया गया है. श्री सिन्हा ने लोगों से मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने और हेंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो वे अनुमंडल अस्पताल आ कर कोविड 19 टेस्ट अवश्य करवा लें. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें