कुल पाठक

शनिवार, 4 जुलाई 2020

नवगछिया में भाजपा नेता नें ब्राह्मण जाति पर उगला ज़हर, विश्वास झा बोलें ब्राह्मणों पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं GS NEWS

देखिये क्या लिखा भाजपा के जिला प्रवक्ता नें 👇👇

नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ नवगछिया के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने भाजपा पार्टी के नवगछिया जिला प्रवक्ता राजेश मणि उर्फ राजेश पोद्दार के फेसबुक पोस्ट से ब्राह्मणों पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध जताया है। विश्वास झा ने कहा कि आये दिन ब्राम्हण समाज के इतिहास पर अभद्र टिप्पणी करने पर इसकी कटु शब्दों में निन्दा करते हुए ब्राह्मण समाज जय परशुराम का नारा लगाते हैं। श्री झा ने कहा कि ये भाजपा का नेता जातिवाद का जहर समाज में घोल रहे हैं। इनके घटिया लेखन इस बात का सुबूत है कि भाजपा पार्टी में ब्राह्मणों का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। जब मर्जी तब ब्राह्मण समाज को उपयोग कर बयान बाजी किया जाता है। आखिर राजेश पोद्दार को ये कैसा संस्कार मिला है, जो ये ऐसी बेतुका बयानबाजी करते हैं।
ब्राम्हण समाज पर हो रहे अशोभनीय टिप्पणी को ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। ब्राम्हण समाज देने का कार्य किया है, लेकिन राजेश पोद्दार जैसे गलत मानसिकता रखने वाले लोग फेसबुक और वाट्सएप पर इसके इतिहास पर प्रहार कर रहे हैं। जिससे समाज में जातीय भेद पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में वर्ण व्यवस्था के माध्यम से समाजिक ताने बाने को एक सूत्र में पिरोया गया है। इस पर कुठाराघात करते हुए इसे ध्वस्त करने का कार्य किया जा रहा। ब्राम्हण समाज का एक इतिहास रहा है। ब्राम्हण देने को आगे आया तो अपने हड्डियों का दान कर दिया तथा लेने पर तुला तो तीन पग में ब्रम्हांड को नाप लिया। ब्राम्हण हमेशा ही क्षमादान दिया है, लेकिन यदि इसके अस्मत पर कोई प्रहार किया तो भगवान परशुराम की भांति उग्र रूप भी धारण कर समाज को संदेश दिया जा सकता है। श्री झा ने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी के मामले को लेकर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि ऐसी अक्षुण्ण मानसिकता वाले पर सोशल मीडिया एक्ट के तहत क्यों न मुकदमा दर्ज किया जाए। ताकि ऐसा दुबारा करने से पहले लोग सोचें। प्रवक्ता विश्वास झा ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई का प्रतिनिधित्व मंडल द्वारा इस अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा के प्रवक्ता राजेश मणि पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

2 टिप्‍पणियां:

  1. नाच न जाने आंगन टेढ़ा।ऐसे लोगों को बातों पे ध्यान देना नहीं चाहिए ,ये जानबूझकर उलजूलूल सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं