कुल पाठक

शनिवार, 4 जुलाई 2020

बिहार की पहली ट्रेन भागलपुर से भी, जिसमें वेलकम करेंगी होस्‍टेस, फ्लाइट की तरह होगा किराया GS NEWS


देश में 109 रूट पर चलने वाली प्राइवेट ट्रेनों में से एक भागलपुर के खाते में आई है। यहां से पहली प्राइवेट ट्रेन हावड़ा के लिए चलेगी। परिचालन के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। ट्रेन का किराया हवाई किराया (एयर फेयर) के आधार पर तय होगा। बोगियों पूरी तरह वातानुकूलित होंगीं। इस ट्रेन में एयर होस्टेस की तर्ज पर यात्रियों का स्वागत ट्रेन होस्टेस करेंगीं।
रोज होगा परिचालन, संभावित समय-सारिणी जारी
अभी तक के निर्णय के मुताबिक इस ट्रेन का परिचालन रोजाना होगा, जिसके लिए संभावित समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। भागलपुर से सुबह 06:25 बजे चलकर यह ट्रेन दोपहर 02:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से दोपहर 02:35 बजे चलकर रात में 10:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन साहिबगंज-रामपुरहाट-वर्धमान के रास्ते 425 किमी की दूरी 7.35 घंटे में तय करेगी। अभी भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह में एक भी ट्रेन नहीं है। प्राइवेट ट्रेन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें