कुल पाठक

शनिवार, 4 जुलाई 2020

तेतरी में एक थैले से बरामद हुआ पांच बम, सनसनी गांव में दहशत का माहौल GS NEWS



 नवगछिया थाना के तेतरी बुद्धूचक गांव में पिंटू कुंवर के बाड़ी में एक थैले में रखा हुआ पांच जिंदा बम होने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बम मिलने के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गयी. बम मिलने की सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुचें और बरामद बम को बड़ी सावधानी से बाल्टी में बालू व पानी रख कर बरामद बम को उसमें डाल कर वहां से लेकर गए. उक्त स्थल से पुलिस ने पांच बम बरामद हुए हैं. पिंटू कुंवर के बाड़ी में किस अपराधी ने बम रखा था पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है. पिंटू कुंवर की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि बाड़ी में कटहल का पेड़ है. रात में एक कटहल गिर गया था. सुबह नो बजे के आसपास गिरे हुए कटहल को लेने के लिए मै बाड़ी गई थी. बाड़ी जाने पर देखा कि एक थैला केले के पेड़ में लटका हुआ है. नया थैला लटका देख में जब वहां गई और थैला उतार कर देखा तो उसमें एक काला रंग का पॉलीथिन था जिसमे कुछ बंधा हुआ था. पॉलीथिन खोल कर देखा तो सुतली से लिपटा हुआ कुछ था. जब हमको समझ मे नहीं आया तो आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया. लोगों ने कहा कि यह बम है इसके बाद ग्रमीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस आई और बम व अन्य सामग्री को वहां से लेकर गई. वहीं बम के बरामद होने से तेतरी गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. बम को लेकर तरह तरह के चर्चे भी हो रहे हैं. मालूम हो की छह वर्ष पूर्व भी पीएनबी बैंक जाने वाली सड़क के किनारे जंगल मे बम बरामद किया गया था. जंगल मे बम मिलने के बाद एक बच्चा उक्त बम से खेलने लगा था तो उसके हाथ मे ही बम फट गया था. जिससे वह बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें