कुल पाठक

शनिवार, 4 जुलाई 2020

चीन के साथ तनातनी के बीच चीन को टक्कर देने के लिए भारत ने बनाई योजना, देखे क्या है नई योजना GS NEWS

चीन के साथ सीमा तनाव के बीच सरकार का ध्यान अंडमान निकोबार द्वीप समूह में समुद्री सुरक्षा पर भी टिक गया है। खुफिया इनपुट औऱ सहयोगी देशों से चीन की योजनाओं के बारे में मिल रही सूचना के आधार पर इस इलाके में चीन की शक्ति को टक्कर देने के पूरे प्लान पर उच्च स्तरीय चर्चा की गई है।
भारत ने तय किया है कि वह अपनी तैयारियों को हर संवेदनशील बिंदुओं पर अपग्रेड करेगा, जहां चीन अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में अतिरिक्त युद्धपोत, विमान, ड्रोन, मिसाइल बैटरी आने वाले दिनों में तैनात किए जा सकते हैं। हजारों करोड़ की महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्ध तरीक़े से लागू करने पर चर्चा चल रही है। इसके तहत अत्याधुनिक निगरानी व्यवस्था और दुश्मन की किसी हरकत का जवाब देने की रणनीति शामिल है। सूत्रों ने कहा,  सुरक्षा संसाधनों में भारी बढ़ोत्तरी की योजना बनाई गई है।
हर चुनौती का जवाब देने की तैयारी 
सूत्रों ने कहा, चीन के साथ सभी संभावित चुनौतियों पर उच्चस्तरीय मंथन किया गया है। भारत सरकार सभी जल, थल सीमाओं पर पहले से सुरक्षा मजबूत करने की योजना के मद्देनजर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर काम कर रही थी, लेकिन गलवान की घटना के बाद सभी योजनाओं को गति देने पर सहमति बनी है।
जरूरी बदलाव जल्द  
सूत्रों ने कहा कि अंडमान में अगले दस साल की योजना पर काम हो रहा था। इसके लिए 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सुरक्षा योजनाओं पर गौर किया गया था। लेकिन जिस तरह से चीन की हरकत बढ़ी है उसे देखते हुए कुछ जरूरी बदलाव जल्द किए जाएंगे। इसके लिए सरकार अपने बजट को भी लचीला रखेगी, जिससे जरूरत के मुताबिक आवंटन किया जा सके। अंडमान और निकोबार कमांड, देश की एकमात्र एक ऐसी कमांड है, जिसके पास आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और कोस्ट गार्ड आते हैं। 
चीन हिंद महासागर इलाके में बढ़ा रहा मौजूदगी 
सूत्रों के मुताबिक, हिन्द महासागर क्षेत्र में चीन लगातार अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है। क्षेत्र में चीन ने अपने जंगी जहाज और पनडुब्बी की संख्या कुछ समय से लगातार बढ़ाई है। भारत नई चुनौतियों के मद्देनजर सुरक्षा चाकचौबंद करने और जरूरत पड़ने पर किसी तरह की आक्रामकता का जवाब देने की रणनीति पर काम कर रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ ,लेकिन विधान परिषद की 8 सीटों के लिए कब होगा मतदान, देखें पूरी खबर GS NEWS

कोरोना को लेकर पिछले तीन माह से विधान परिषद की 8 सीटों के लिए चुनाव लंबित है। गत 3 अप्रैल को ही भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन सीटों के लिए चुनाव पर रोक लगा दी थी। जबकि इस चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।
दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 4-4 सीटों के चुनाव की प्रक्रिया कब शुरू होगी इसकी अनिश्चितता अब भी बनी हुई है। इन सीटों में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पटना, सारण, तिरहुत और दरभंगा तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी शामिल हैं। 
शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के सदस्यों का कार्यकाल 06 मई 2020 को ही समाप्त हो चुका है। इनमें से अधिकतर नेता फिर से चुनाव मैदान में हैं। ये जनवरी और फरवरी में अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सघन चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। इनमें सूचना मंत्री नीरज कुमार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित अन्य नेता लॉकडाउन के पहले तक अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक समय दे रहे थे। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही निर्देश मिलेगा 8 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से इनका कार्यकाल हुआ समाप्त  
1- नीरज कुमार, पटना, जदयू 
2- दिलीप कुमार चौधरी, दरभंगा, जदयू 
3- देवेशचंद्र ठाकुर, तिरहुत, निर्दलीय  
4- डॉ. एनके यादव, कोसी, भाजपा  

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से इनका कार्यकाल खत्म हुआ  
1- नवल किशोर यादव, पटना, भाजपा 
2- केदारनाथ पांडेय, सारण, भाकपा 
3- संजय कुमार सिंह, तिरहुत, भाकपा 
4- मदन मोहन झा, दरभंगा, कांग्रेस

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला, IED ब्लास्ट के बाद फायरिंग GS NEWS

BREAKING

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ है.सीआरपीएफ के गश्ती दल को फायरिंग के बाद IED ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया गया . हमले में एक सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हुआ है.
एएनआई के मुताबिक सीआरपीएफ की ओर से घटना को लेकर बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गंगू इलाके में आतंकियों द्वारा किए गए IED हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया है. यह संदेह है कि हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के लिए किया गया था. 

फिलहाल पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया और तलाशी अभियान चल रहा एक जवान जख्मीहै. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7.40 बजे आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाने की कोशिश की. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने आइईडी प्लांट किया था.
बता दे कि इससे पहले एक जुलाई को सोपोर में भी सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. हमलें में सीआरपीएफ 179 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल शहीद हुए थे. जबकि गोली लगने से एक नागरिक की भी मौत हो गई है. घटना को लेकर बताया गया कि पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया था.
सीआरपीएफ के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ था जब जवान मॉडल टाउन चौक पर वाहन से उतरकर गाड़ियों से उतरकर अपनी ड्यूटी की जगह जा रहे थे. इस दौरान मौके पर घात लगाकर बैठे आतांकियों ने उनपर हमला किया था.

बिहार में कोरोना संक्रमित का आकडा़ बढ़कर पहुँचा 11 हजार 460, अबतक 88 की मौत GS NEWS

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 349 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11 हजार 460 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 88 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. 
बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में है. शनिवार को 349 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 11 हजार 460 हो गई है.
कुल 2,43,167 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक कुल 2,51,097 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 
पिछले 24 घंटे में 277 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 8, 488 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,880 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.09 फीसदी है.

नवगछिया में करंट लगने से एक भैंस की गयी जान, गरीब किसान द्वारा मुआवजा की मांग GS NEWS

शनिवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के जमालपुर टोला में ट्रांसफार्मर से सट जाने के कारण एक भैंस की मौत हो गई । पीड़ित देवनंदन यादव ने बताया कि हर रोज की तरह भैंस को चारा खिलाने के लिए कोशी दियारा जा रहे थें , ट्रांसफार्मर के करंट चपेट आने से भैंस की मौत हो गई । भैंस की कीमत 70 हजार था। बिजली विभाग की लापरवाही से भैंस की मौत हो गई । उपस्थित कई किसानों ने कहा सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से लोगों को खतरा बना रहता है । परिजनों में भैंस की मौत के बाद आक्रोश है उन्होंने नवगछिया थाना व बिजली विभाग को आवेदन देकर उचित मुआवजा की मांग की है ।

नवगछिया से विहान सिंह राजपूत  की रिपोर्ट

कदवा की कोरोना पॉजिटिव महिला को अस्पताल से मिली छुट्टी GS NEWS





 ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पंचगछिया टोला कदवा में कोरोना पॉजिटिव निकली एक महिला रामचंद्र ठाकुर की पत्नी अनीता देवी (35) को शनिवार के दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ज्ञात हो कि- 26 जून को अनीता अपनी गोतनी रिंकू देवी की प्रसव कराने नवगछिया अस्पताल गई थी. जहां अनीता को बिना मास्क पहने अस्पताल परिसर में जहां-तहां घूमते देख वहां के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसकी भी जांच कराई गई. जिसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे. उसके बाद 27 जून को अनीता को टीचर ट्रेनिंग कॉलेज भागलपुर में आइसोलेशन किया गया. अनीता को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने के बाद 2 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के कुल 15 सदस्यों की स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले गया था. जहां से सभी को शुक्रवार की शाम जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी देते हुए सभी को 14 दिन तक होम क्वारेंटिन में रहने के लिए वापस घर भेज दिया. अनीता में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर ग्रामीणों ने बना ली थी दूरी. रीतेश ठाकुर ने बताया- जब अनीता देवी में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने की सूचना गांव में चली थी तो आसपास के लोगों ने उसके परिवार वालों से दूरी बना ली थी. लोग उनके परिवार से बातचीत करना नहीं चाहते थे. ना तो लोग उसके दुकान पर पहुंचते ना हीं उन सब परिवारों में से किसी को अपने यहां मजदूरी करने बुलाते थे. परिवार में एक बूढ़ी महिला कि हाथ टूटने व बीमार पड़ने पर स्थानीय चिकित्सकों को बार-बार बुलाते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा. वहीं शनिवार की शाम सभी परिवार को अस्पताल से घर लौटने पर खुशी का माहौल देखने को मिला.

नवगछिया में 50 लोगों की हुई सैंपलिंग जांच GS NEWS




नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को कुल 50 लोगों की सैम्पलिंग जांच के लिये की गयी है. इसमें न्यायलयकर्मी, पुलिसकर्मी और नवगछिया बाजार के लोग व मुमताज मुहल्ला के भी कुछ लोग शामिल हैं.

.

नारायणपुर में बीए में फॉर्म की तिथि स्थगित GS NEWS



 नारायणपुर : तिलकामॉझी भागलपुर विश्व विधालय भागलपुर के बीए,बीएससी पार्ट 2 एवं पार्ट 3 का परीक्षा फार्म भरने की तिथि अगले आदेश तक के लिए स्थगित हो गया है.आश्य की जानकारी देते हुए जे पी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढते मरीज के फैलाव को लेकर निर्धारित तिथि को स्थगित कर अगले आदेश के लिए  सुचना जारी किया गया है.




गोपालपुर में 15 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार GS NEWS




  गोपालपुर पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ अवैध शराब कारोबारी कालूचक निवासी शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने दी.




राजद की साइकिल रैली आज ,डीजल -पैट्रोल की बढती कीमतों के खिलाफ GS NEWS





 गोपालपुर - डीजल व पैट्रोल की बढती कीमतों के खिलाफ रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की गोपालपुर प्रखंड इकाई द्वारा पाँच किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाल कर विरोध जताया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ जनता को गोलबंद करने हेतु राजद द्वारा लगातार जन आंदोलन किया जाता रहेगा.




अपराधियों ने ट्रक चालक के साथ किया लूट का प्रयास , विरोध करने पर मारी गोली GS NEWS


 नवगछिया थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के पास एनएच 31 पर हुई घटना नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर लोहे का रड लोड कर आए ट्रक चालक झारखंड के गिरिडीह निवासी सुनील यादव पिता रामचंद्र यादव को अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने में विफल होने के बाद अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं नवगछिया पुलिस ने गोली लगने से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया. जहां पर घायल का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक के बयां कंधे के पास गोली लगी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात ट्रक चालक लोहे का रड लेकर नवगछिया एनएच 31 पर बैंक ऑफ इंडिया के समाने सुनील ट्रेंड्स कंपनी के पास पहुचा था. वहीं पर ट्रक पर लोड रड अनलोड करना था. रात होने के कारण ट्रक चालक ट्रक पर ही सो गया. देर रात होने पर तीन की संख्या में हथियार बंद अपराधी आए और चालक को हथियार सटा कर लूटने का प्रयास करने लगे. इस दौरान चालक के लूट का विरोध किया गया और ट्रक चालक ट्रक से उतर कर भागने लगा. ट्रक चालक को भगाने के क्रम में अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी. ट्रक चालक को बांया कंधा के नीचे गोली लगी. गोली लगने के बाद ट्रक चालक गिर गया. वही गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जग गए। इस दौरान लोगों की गतिविधि देख सभी आपरधी मौके से फरार हो गए. घटना के संदर्भ में नवगछिया थाना के  प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर अज्ञात लोगों के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

नवगछिया में रविवार एवं सोमवार को फिडर में रहेगा शटडाउन GS NEWS



 नवगछिया के 33 केवी में मकंदपुर एवं 33 केवी में रंगरा 5 जुलाई से 6 जुलाई तक रविवार एवं सोमवार  को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक शटडाउन रह रहेगा वहीं 11 केवी हाई लेवल में भी रविवार से मंगलवार तक 7 बजे सुबह से 12 बजे तक शट डाउन रहेगा.