कुल पाठक

शनिवार, 4 जुलाई 2020

कदवा की कोरोना पॉजिटिव महिला को अस्पताल से मिली छुट्टी GS NEWS





 ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पंचगछिया टोला कदवा में कोरोना पॉजिटिव निकली एक महिला रामचंद्र ठाकुर की पत्नी अनीता देवी (35) को शनिवार के दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ज्ञात हो कि- 26 जून को अनीता अपनी गोतनी रिंकू देवी की प्रसव कराने नवगछिया अस्पताल गई थी. जहां अनीता को बिना मास्क पहने अस्पताल परिसर में जहां-तहां घूमते देख वहां के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसकी भी जांच कराई गई. जिसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे. उसके बाद 27 जून को अनीता को टीचर ट्रेनिंग कॉलेज भागलपुर में आइसोलेशन किया गया. अनीता को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने के बाद 2 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के कुल 15 सदस्यों की स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले गया था. जहां से सभी को शुक्रवार की शाम जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी देते हुए सभी को 14 दिन तक होम क्वारेंटिन में रहने के लिए वापस घर भेज दिया. अनीता में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर ग्रामीणों ने बना ली थी दूरी. रीतेश ठाकुर ने बताया- जब अनीता देवी में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने की सूचना गांव में चली थी तो आसपास के लोगों ने उसके परिवार वालों से दूरी बना ली थी. लोग उनके परिवार से बातचीत करना नहीं चाहते थे. ना तो लोग उसके दुकान पर पहुंचते ना हीं उन सब परिवारों में से किसी को अपने यहां मजदूरी करने बुलाते थे. परिवार में एक बूढ़ी महिला कि हाथ टूटने व बीमार पड़ने पर स्थानीय चिकित्सकों को बार-बार बुलाते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा. वहीं शनिवार की शाम सभी परिवार को अस्पताल से घर लौटने पर खुशी का माहौल देखने को मिला.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें