कुल पाठक

रविवार, 5 जुलाई 2020

मुख्यमंत्री का आदेश :-बिहार में 23 लाख नये परिवरों को 15 जुलाई तक मिलेंगे राशन कार्ड GS NEWS


राज्य के 23 लाख से अधिक नए परिवारों को 15 जुलाई तक राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद राशन कार्ड बनाने और इसके वितरण कार्य में तेजी आई है। इसका परिणाम है कि सप्ताह भर में विभिन्न जिलों में नौ लाख 21 हजार से अधिक परिवारों के बीच नए राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि शीघ्र ही सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराएं, ताकि उनसभी को संबंधित सरकारी की योजनाओं का लाभ मिल सके।



गौरतलब हो कि अभी राशन कार्ड बनने से संबंधित शिकायतें भी लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत दर्ज करने का प्रावधान लागू कर दिया गया है। ताकि किसी को कोई शिकायत है तो उसकी सुनवाई हो सके और तत्काल उसका निपटारा हो जाये। पात्र परिवार को राशन कार्ड बनाने में कोई समस्या आ रही है या नाम-पता में सुधार कराने में दिक्कत आ रही हे तो वे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं इसको लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा है कि कि राज्य में अब-तक 23 लाख 37 हजार 35 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। साथ ही यह प्रक्रिया आगे भी जारी है।  


सचिव ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों और शहर में जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में सरकार की ओर से मास्क का वितरण कराया जा रहा है। साथ ही लोगों से यह अपील की जा रही है कि मास्क का उपयोग जरूर करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना से बचाव का यही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। 



9.72 करोड़ मानव दिवस सृजित

अधिक-से-अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कारने के मकसद से लॉकडाउन के दौरान से अभीतक चार लाख 78 हजार योजनाओं के तहत नौ करोड़ 72 लाख मानव दिवस को सृजन कर दिया गया है। 


वही भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए 730 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत फरवरी में प्रभावित करीब दो लाख किसानों के खाते में 57.51 करोड़ मार्च में प्रभावित 10.98 लाख किसानों को 379 करोड़ और अप्रैल में प्रभावित पांच लाख 43 हजार 386 किसानों के खाते में कृषि इनपुट के रूप में 131.56 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। 


लद्दाख में पीछे हटने को मजबूर हुआ चीन, गलवान घाटी में 2 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक GS NEWS


आक्रामकता और फुंफकार दिखाकर जमीन हड़पने की कोशिश में जुटा ड्रैगन, भारत से मिले ठोस जवाब और दबाव की वजह से कदम पीछे खींचने को मजबूर हो गया है। 'द हिन्दू' की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को हुई हिंसा वाली जगह से 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं। 
15 जून की घटना के बाद चाइनीज पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक उस स्थान से इधर आ गए थे जो भारत के मुताबिक एलएसी है। भारत ने भी अपनी मौजूदगी को उसी अनुपात में बढ़ाते हुए बंकर और अस्थायी ढांजे तैयार कर लिए थे। दोनों सेनाएं आंखों में आंखें डाले खड़ी थीं।
कमांडर स्तर की बातचीत में 30 जून को बनी सहमति के मुताबिक चीनी सैनिक पीछे हटे या नहीं,  इसको लेकर रविवार को एक सर्वे किया गया। अधिकारी ने बताया, ''चीनी सैनिक हिंसक झड़प वाले स्थान से दो किमी पीछे हट गए हैं। अस्थायी ढांचे दोनों पक्ष हटा रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि बदलवा को जांचने के लिए फिजिकल वेरीफिकेशन भी किया गया है। 
दोनों देशों की सेनाओं के बीच लद्दाख में एलएसी पर करीब दो महीने से टकराव के हालात बने हुए हैं। छह जून को हालांकि दोनों सेनाओं में पीछे हटने पर सहमति बन गई थी लेकिन चीन उसका क्रियान्वयन नहीं कर रहा है। इसके चलते 15 जून को दोनों सेनाओं के बीच खूनी झड़प भी हो चुकी है। इसके बाद दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बात हुई है तथा 22 जून को सैन्य कमांडरों ने भी मैराथन बैठक की।
15 जून की घटना के बाद से भारत ने 3,488 किलोमीटर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने विशेष युद्ध बलों को तैनात किया है, जो कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पश्चिमी, मध्य या पूर्वी सेक्टरों में किसी भी प्रकार के हमले से जूझ सकते हैं। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय सेना को पीएलए द्वारा सीमा पार से किसी भी हरकत का आक्रामकता से एलएसी पर जवाब देने का निर्देश दिया है।

आज है सावन का पहला सोमवार, आज से देवघर से इस तरह करें बाबा वैद्यनाथ के ऑनलाइन दर्शन,नहीं लगेंगे मेले GS NEWS


पहली सोमवारी के साथ आज सावन का आगाज हो गया है सावन का महीना भगवान शिव  के भक्तों के लिए बहुत ही खास माना जाता है !हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत महत्व है. श्रावण मास को मनोकामनाएं पूरा करने का महीना भी कहा जाता है. मान्याताओं के अनुसार भोलेनाथ को ये महीना बहुत प्रिय है और जो भी भक्त सावन के महीने में पूरे विधि-विधान से शंकर भगवान की पूजा करते हैं, उन पर भोलेनाथ की असीम कृपा होती है.
सावन में सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा करने के लिए विशेष दिन माना जाता है. ऐसे में सावन के महीने में सोमवार का महत्व काफी बढ़ जाता है. सावन के सोमवार का व्रत रखने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सभी तरह की मन्नतें जरूर पूरी होती है. इस बार सावन का महीना सोमवार से आरंभ हो रहा है. इसलिए इसका महत्व काफी है.
कोरोना के कारण जलाभिषेक पर रोक
इस साल कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण मंदिर में जलाभिषेक पर पूरी तरह से रोक रहेगी. कोरोना महामारी कारण मेलों के आयोजन को निरस्त कर दिया गया है. बता दें कि ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने पर इस बार रोक है. 

साथ ही कांवरियों के देवघर आने पर भी रोक लगा दी गयी है. देवघर और दुमका की सीमाएं सील कर दी गयी है. इतिहास में पहली बार देवघर में बोलबम का मंत्र नहीं गुंजेगा. ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था की है.

राज्य सरकार की वेबसाइट के लिंक jhargov.tv  के साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन की वेबसाइट deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा वैद्यनाथ का दर्शन श्रद्धालु कहीं से भी कर सकते हैं।

मंदिर को रखा जाएगा बंद
पटना के अधिकतर मंदिरों ने यह फैसला लिया है कि मंदिर को बंद रखा जाएगा. क्योंकि पूजा पाठ करने काफी संख्या में भक्तजन पहुंच जाते हैं और ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना बेहद मुश्किल होगा. इसलिए पहली बार ऐसा होगा कि जब सावन में लोग शिव मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा आराधना नहीं कर पाएंगे. पटना के कई शिव मंदिरों को 4 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर में पुजारी पूरे विधि विधान के साथ भोलेनाथ की पूजा करेंगें.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 404 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 11864 GS NEWS


स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 404 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11, 864 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 90 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. रविवार को 404 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 11,864 गई है.

कुल 2,57,896 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,57,896 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में 277 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 8765 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3004 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.90 फीसदी है.

नारायणपुर:- विस्थापितों को मिली जमीन पर मिट्टी भराई के लिए किया बैठक GS NEWS





 नारायणपुर - प्रखंड मुख्यालय के समीप व्यपार मंडल परिसर में रविवार को दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी की अध्यक्षता में  विस्थापित परिवार को सरकार द्वारा मिली जमीन पर मिट्टी भरवाने को लेकर बैठक किया गया.और मिट्टी भराई को लेकर बीडीओ नारायणपुर को ज्ञापन सोंपा. बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि जिन विस्थापितों को गंगा कटाव के बाद आवास के लिए भूमि उपलब्ध करवाया गया अभी तक वहां गड्ढा होने के कारण सरकारी स्तर पर मिटटी भराई नहीं हुआ है. जिसके कारण विस्थापित वहां घर नहीं बना पा रहे हैं.पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं मनरेगा पीओ के साथ बैठक कर विस्थापितों को सहयोग किया जाएगा.




गुरु पूर्णिमा पर फेसबुक लाइव में बोले स्वामी आगमानंद जी महाराज : प्रत्येक दिन गुरु के लिए वंदनीय GS NEWS





नवगछिया  - परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने संध्या 4 बजे फेशबुक पेज पर लाइव के माध्यम से आशीर्वचन देते हूए कहा कि  जीवन में गुरु एवं शिष्य के महत्व आने वाले पीढ़ी को बताने के लिए यह दिन एक आदर्श है. गुरु का आशीर्वाद सर्वाधिक कल्याणकारी एवं ज्ञानवर्धक होता हैं. यह महोत्सव संस्कृत के प्रकांड विद्वान चारों वेद के रचयिता महर्षि वेद व्यास को समर्पित हैं. उनका जन्म आषाढ़ माह के पूर्णिमा के दिन हुआ था. उनके सम्मान में यह पर्व या महोत्सव भारत में धुम धाम से मनाया जाता है. जीवन में हम जो कुछ भी प्राप्त करते हैं कहीं न कहीं गुरु की कृपा का ही फल है. गुरू परंपरा का जड़ भगवान बिष्णु से है. जितनी भी परंपरा हैं सभी मूल रूप से भगवान से जुडा हूआ है. गुरू तत्व अपने शिष्यों को इच्छा, ज्ञान व क्रिया शक्ति प्रदान करती है. गुरु का मतलब शिक्षक से नहीं बल्कि गुरु माता-पिता, भाई, दोस्त किसी भी रूप में हो सकते हैं. जिनका नाम सुनते ही हृदय में सम्मान का भाव जगता है. सम्मान प्रकट करने के लिए किसी दिन का नहीं बल्कि प्रत्येक दिन गुरु वंदनीय होते हैं. हालांकि, जीवन की आपाधापी में भौतिक रूप जीवन निर्माता के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे में गुरु पूर्णिमा वो खास दिन होता है. स्वामी जी ने अंत में सभी के लिए ईश्वर से मंगल की कामना किया.तथा  इस वैश्विक कोरोना संक्रमण में सावधानी बरतने की हिदायत दी.  इस फेशबुक लाइव में देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में स्वामी जी के अनुयायी जुडे रहें . वहीं स्वामी जी अनुयायी पंकज कुमार भारती ने बताया कि  नवगछिया अनुमंडल स्थित शिव शक्ति योग पीठ आश्रम, माता श्माशानी उग्र कालिका सिद्ध शक्ति पीठ नगरह वैशी, दुर्गा मंदिर नगरह समेत अन्य जगहों के साथ अपने अपने घरों में स्वामी आगमानंद जी महाराज का फोटो, एवं चरण पादुका का दर्शन पुजन कर महा प्रसाद का वितरण कर ग्यारहवीं गुरु पूर्णिमा महोत्सव को मनाया साथ ही सिद्ध शक्ति पीठ नगरह वैशी में छप्पन भोग लगाया गया और मंदिर परिसर को फूलों से भव्य श्रृंगार भी किया गया. इस पुजन में मंदिर कमिटी के कुन्दन सिंह, उमेश जयसवाल, पप्पू कुमार, संजीव भगत, गौरव कुमार, राज कुमार साह,माधवान्द ठाकुर, विहान सिंह, शरद जोशी, सुरज आदि लगे हुए थे.

नारायणपुर :- राजद ने निकाला साइकिल यात्रा GS NEWS




 




 नारायणपुर - प्रखंड के राजमार्ग 31 नारायणपुर बसस्टैंड चौक से रविवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा के नेतृत्व में राजद का 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने डीजल, पेट्रोल की मूल्यवृद्धि एवं सृजन घोटाले में लीपापोती के विरोध में युवाओं ने पॉच  किलोमीटर तक साइकिल यात्रा निकाला. साईकिल यात्रा नारायणपुर, मधुरापुर,बलाहा,बीरबन्ना,चकरामी, सतियारा,भ्रमरपुर तक साईकिल यात्रा किया गया.मौके पर छात्रा राजद प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह, उपाध्यक्ष कमल साहब, विक्रम सिंह, महासचिव दिलखुश सिंह, सिंटू,सचिव राज सानू झा, गौतम यादव, कमलेश, सूरज, सिद्धू ,विश्वजीत ,सहित अन्य राजद आदि कार्यकर्ता थे.




नारायणपुर के मुखिया ने किया वृक्षारोपण





 नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी गॉव में रविवार को जल जीवन हरियाली के तहत मुखिया इशो यादव ने आम का पौधा लगाया.मौके पर पुर्व प्रमुख सह वर्तमान मुखिया ने कहा पेड़ लगाने से प्राकृतिक का वातावरण शुद्ध व स्वच्छ रहता है इसलिए हर युवा वर्ग को पौधा लगाना चाहिए.मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि रणधीर कुमार मंडल, अमित कुमार उर्फ सुधीर यादव  सहित अन्य मौजूद थे.

राजद ने निकाला साइकिल यात्रा और मनाया 24वां स्थापना दिवस GS NEWS





नवगछिया : राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया ईकाई द्वारा रविवार को पार्टी का 24वां स्थापना दिवस पर मुकुंदपुर चौक आनंद निलय भवन के समीप से होते हुए नगर क्षेत्र से गुजरते हुए बैंसी-बनिया एवं नगरह काली मंदिर तक कार्यकर्ता और समर्थकों ने 05 किलोमीटर साईकिल यात्रा निकालकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व नेतृत्व जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल एवं युवा नेता शैलेश यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पार्टी का झंडा एवं बैनर के साथ जमकर नारेबाजी की गई. साइकिल यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा नेता शैलेश यादव, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, संजय यादव, हिमांशु शेखर झा, शालू यादव, मनोवर, मुन्ना कुमार, अनिल पासवान, पृथ्वी पासवान, भिखारी यादव, मुकेश मंडल, पांडव कुमार, गुलशन कुमार, सौरभ कुमार सहित छात्र राजद नेताओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया. वहीं दूसरी तरफ रंगरा प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर दास ने गोपालपुर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, प्रिंस कुमार, संतोष मंडल एवं इस्माइलपुर में प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद दास, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी के नेतृत्व में नवगछिया में महिलाओं ने साइकिल यात्रा निकाली.

खैरपुर गोलीबारी मामले में, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर भेजा जेल GS NEWS





 ढोलबज्जा: कदवा के खैरपुर बाजार में अपराधियों द्वारा अशोक जयसवाल के किराना दुकान के आगे 28 जून को की गई गोलीबारी के मामले में कदवा ओपी पुलिस ने मोबाइल सीडीआर के आधार पर लगातार  छापेमारी कर शनिवार को तीन लोगों को अपने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए तीनों व्यक्तियों में एक मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना अंतर्गत चंदा गांव निवासी मोहम्मद नजामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद बाबर हैं. दूसरा पूर्णिया के नेवालाल चौक निवासी शिव नारायण दास के पुत्र दीपक कुमार व तीसरा व्यक्ति कदवा थाना अंतर्गत खैरपुर बाजार निवासी शिवनारायण चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- उक्त मामले में जिस मोबाइल नंबर से अपराधियों ने धमकी व रंगदारी देने की बात अशोक जयसवाल से फोन पर की थी. जब उस नंबर की मोबाइल सीडीआर खंगाला गया तो उसमें इन तीनों युवकों की संलिप्तता पाई गई है. वहीं पुलिस अभी भी इस मामले में शामिल तीन और लोगों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही है.

नारायणपुर में नवमी कक्षा का नामांकन शुरू GS NEWS


 नारायणपुर -  प्रखंड के  हाई स्कूल नारायणपुर, नागर हाई स्कूल पहाड़पुर,मौजमा गनौल, रायपुर ,भवानीपुर,मधुरापुर, बलाहा,भ्रमरपुर के सभी उच्च विद्यालयों में नवमी कक्षा के लिए नामांकन शूरू हो गया है. नामांकन पखवाड़ा 15 जुलाई तक चलेगा.आश्य की जानकारी देते हुए ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय भ्रमरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. कुमार चंदन ने बताया कि विद्यालय में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए छात्राओं का नामांकन निर्धारित शुल्क के साथ विधालय में  लिया जा रहा है।