कुल पाठक

रविवार, 5 जुलाई 2020

खैरपुर गोलीबारी मामले में, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर भेजा जेल GS NEWS





 ढोलबज्जा: कदवा के खैरपुर बाजार में अपराधियों द्वारा अशोक जयसवाल के किराना दुकान के आगे 28 जून को की गई गोलीबारी के मामले में कदवा ओपी पुलिस ने मोबाइल सीडीआर के आधार पर लगातार  छापेमारी कर शनिवार को तीन लोगों को अपने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए तीनों व्यक्तियों में एक मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना अंतर्गत चंदा गांव निवासी मोहम्मद नजामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद बाबर हैं. दूसरा पूर्णिया के नेवालाल चौक निवासी शिव नारायण दास के पुत्र दीपक कुमार व तीसरा व्यक्ति कदवा थाना अंतर्गत खैरपुर बाजार निवासी शिवनारायण चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- उक्त मामले में जिस मोबाइल नंबर से अपराधियों ने धमकी व रंगदारी देने की बात अशोक जयसवाल से फोन पर की थी. जब उस नंबर की मोबाइल सीडीआर खंगाला गया तो उसमें इन तीनों युवकों की संलिप्तता पाई गई है. वहीं पुलिस अभी भी इस मामले में शामिल तीन और लोगों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें