कुल पाठक

सोमवार, 6 जुलाई 2020

बिहार बोर्ड : इंटर नामांकन में आवेदन कल से GS NEWS


बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट 2020-22 सत्र में नामांकन के लिए आवेदन आठ जुलाई से शुरू होगा। आवेदन करने में विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड दिशा निर्देश पहले ही जारी कर चुका है। 

छात्र नामांकन संबंधित नियमों को प्रास्पेक्टस में पढ़ सकते हैं। नामांकन के लिए कॉलेज और स्कूल वाइज सभी संकायों की सीटें पहले ही जारी की जा चुकी है। इसके अलावा बोर्ड ने 2019 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय मेधा सूची भी जारी की है, जिसकी मदद से छात्र अपने अंक के अनुसार कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा सामान्य आवेदन प्रपत्र और प्रॉस्पेक्टस को वेबसाइट www.ofssbihar.in पर 29 जून को डाल दिया गया है। 

नामांकन लेने वाले छात्र इस प्रॉस्पेक्टस को पढ़कर फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान सकते हैं। बोर्ड की मानें तो एक मोबाइल नंबर एवं एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए किया जायेगा। किसी तरह की दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना के 280 नए मामले, राज्य में आंकडा़ पहुँचा 12140 अब तक 97 की मौत GS NEWS



बिहार में कोरोना वाइरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 280 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,140 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 97 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. सोमवार को 280 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 12140 गई है.
कुल 2,64,109 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,64,109 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 249 लोग स्वस्थ हुए हैं, 

इस तरह अब तक कुल 9014 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3028 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.25 फीसदी है.

नवगछिया में बच्चा प्रसाद के निधन पर शोक सभा GS NEWS

नवगछिया के महंत वैदेही इस चरण संस्कृत महाविद्यालय में सोमवार को एक शोक सभा आयोजित कर महाविद्यालय के शिक्षाविद बच्चा प्रसाद भगत को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने 1 मिनट का मौन रखकर श्री प्रसाद के मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना निवेदन किया. शोक सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बुद्धि प्रकाश ठाकुर कर रहे थे. डॉ बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चा बाबू का महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में अविस्मरणीय योगदान रहा है. उनका निधन शिक्षा जगत और सामाजिकता के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसे आगामी भविष्य में पूरा कर पाना नामुमकिन है. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य बुद्धि प्रकाश ठाकुर, सीताराम ठाकुर, सुरेंद्र कुमार मिश्र, कौशलेंद्र कुमार, निरंजन झा, ललित कुमार झा, सत्यम कुमार, अमृता कुमारी आदि ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभा में भाग लिया.

नवगछिया के गोसाईं गाँव में आग लगने से नगदी सहित घरेलू सामान जला GS NEWS

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव निवासी अनिस़ल मंडल के घर में अचानक आग लगने से अफरा -तफरी मच गई.मिली जानकारी के अनुसार घर में रखा नगदी ,सीलिंग फैन सहित अन्य घरेलू सामान जल कर राख हो गए.ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

नवगछिया : मशहूर चिकित्सक एपी झा नहीं रहे, इलाके में शोक GS NEWS

नवगछिया के मशहूर चिकित्सक डॉ अरविंद प्रसाद झा उर्फ एपी झा का निधन सोमवार को अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4:15 पर हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया. जानकारी मिली है किडॉक्टर झा 85 वर्ष के थे. उनके पड़ोसी मुकेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 50 वर्ष पहले डॉक्टर झा नवगछिया आए थे और यहीं के होकर रह गए. वह मूल रूप से कहलगांव के अनादिपुर के निवासी थे. इन दिनों में लंबे समय से बीमार चल रहे थे. डॉक्टर झा अपने पीछे दो चिकित्सक पुत्रों डॉक्टर रोमेन कुमार झा और सुमन कुमार झा, तीन पुत्रियां, पत्नी डॉक्टर इरा झा को छोड़ गए हैं. उनके निधन से परिजन गहरे सदमे में हैं. डॉक्टर झा के दो पुत्रों में एक रोमेन कुमार झा अमेरिका में कार्यरत हैं तो सोमेन कुमार नवगछिया मे रह कर ही सेवा दे रहे हैं. देर शाम श्री झा का दाह संस्कार बटेश्वर घाट पर वैदिक विधि विधान से किया गया. 


स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की शोक संवेदना


भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि डॉ झा कार चले जाना चिकित्सा और समाजसेवा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि डॉक्टर झा और उनकी पत्नी डॉ इरा झा ने समाज सेवा की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे नवगछिया कभी भूल नहीं पाएगा. पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने कहा कि डॉक्टर झा गरीब रोगियों के लिए भगवान थे. रोगी के पास पैसे रहे या ना रहे डॉक्टर झा सेवा भाव से उसका इलाज करते थे. जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव, राजद नेता विश्वास झा, भाजपा नेता गुलाब सिंह, आलोक कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, नवगछिया ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है.

गोपालपुर : कटाव निरोधी कार्यों की जाँच की माँग को लेकर कांग्रेस कर्मियों का कैंप कार्यालय के निकट धरना - राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन GS NEWS

गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटि द्वारा वर्ष 2008 से लेकर 2020 तक इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच करवाये गये प्रति वर्ष सैकडों करोड रुपये की लागत कटाव निरोधी कार्यों की जाँच महामहिम राज्यपाल से करवाने की माँग बीडीओ गोपालपुर के माध्यम से धरना के बाद लिखित आवेदन देकर की गई है. प्रतिवर्ष फ्लड फायटिंग के नाम पर की गई खर्च की सीबीआई द्वारा जाँच कराने व कटाव निरोधी कार्य में लगने वाले बोल्डर, जीओ बैग व कैरेट वगैरह की गुणवत्ता की जाँच कराने की माँग की गई है. सरकार द्वारा स्वीकृत इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक लंबित रिंग बाँध की जाँच कराने की माँग की गई है. किसानों की अधिगृहीत भूमि का मुआवजा वर्ष 2014 -15 से विभाग की लापरवाही के कारण लंबित है. अतअव ततकाल किसानों को जमीन का मुआवजा व जाँचोपरान्त दोषियों पर कार्रवाई करने की माँग की गई है गंगा नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों के लिये पुर्नवास कराने व नवगछिया बाढ प्रमंडल में पिछले एक दशक से पदस्थापित सभी अभियंताओं व ठेकेदारों की संपत्त् की जाँच करने की माँग की गई है.

नवगछिया में कोरोना विस्फोटक स्थिति में, कम लोग आ रहे हैं बाजार - कोरोना संक्रमितों की संख्या 215 के पार GS NEWS

नवगछिया में कोरोना विस्फोटक स्थिति में आ जाने से लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया है. नवगछिया में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद आशंका है कि बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए होंगे. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना रोगियों के चेन की खोज शुरू कर दी गयी है. अस्पताल की रणनीति है कि रोगियों के चेन में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल में कोरोना से अब तक 215 से अधिक रोगी संक्रमित हो चुके हैं. 4000 से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है जबकि अभी भी नवगछिया में 50 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस है जिन का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है.


 निश्चित रूप से कोरोना के नवगछिया की पुलिसिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है मालूम हो कि नवगछिया पुलिस जिले के 46 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं जिसमें दारोगा, इंस्पेक्टर और सिपाही शामिल है. ऐसी स्थिति में कंटेनमेंट जोन का भी सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है.

दुकान है तो खुल रही है लेकिन लोग नहीं आ रहे


भले ही नवगछिया बाजार में कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं कराया जा रहा हो लेकिन लोगों में इस तरह कदर दहशत है कि लोग बाजार नहीं के बराबर आ रहे हैं. कई दुकानदारों ने बताया कि बाजार में 60 फ़ीसदी लोग कम आ रहे हैं. जिससे दिन या शाम के समय भी बाजार में जाम की स्थिति नहीं रहती है. बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि यह अच्छी स्थिति है और लोगों को खुद अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए तभी हम लोग को रोना की लड़ाई को जीत सकते हैं. नवगछिया में ऑनलाइन सेंटर चलाने वाले बाबा आशीष कहते हैं कि भले ही प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं कराया जा रहा हूं लेकिन लोग बाजार नहीं आ रहे हैं जिसके कारण उन लोगों का धंधा खराब तरीके से प्रभावित हुआ है. ठेले पर चार्ट और पकौड़ा बेचने वाले अमित कुमार ने बताया कि पिछले 5 दिनों से उनकी बिक्री नहीं के बराबर हो रही है जिसके कारण उनका ठेले पर दुकान लगाना या ना लगाना बराबर बात हो गई है. 

कहते हैं चिकित्सक

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना अपने भयानक स्टेज पर है. इसका कारण यह है कि अधिकांश संक्रमित मामले ऐसे आ रहे हैं जिन्हें कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं है वह पूरी तरह से स्वस्थ है. ऐसे में कौन व्यक्ति आपको कोरोनावायरस चला जाएगा यह कहना मुश्किल है. इसलिए लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है. लोग मास्क का प्रयोग करें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कोई न कोई उपाय अवश्य करें.

नवगछिया में शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता GS NEWS

नवगछिया - मनाही के बावजूद नवगछिया के गोपाल गौशाला स्थित शिवालय और चैती दुर्गा स्थान परिसर स्थित शिवालय में दिन भर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई भक्तों से जब पूछा गया कि भीड़ में पूजा करने से उन लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा है तो लोगों ने जवाब दिया कि सरकार और व्यवस्था पूरी तरह से फेल है दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं, लोग दिन-ब-दिन संक्रमित होते जा रहे हैं. लोगों की मरने की खबरें ही आम हो रही ऐसी स्थिति में भगवान ही उन लोगों को उबार सकते हैं. इसलिए इस विपत्ति की घड़ी में भगवान का पूजन करने से नहीं रोका जाए. दूसरी तरफ चैती दुर्गा स्थान के पुजारी पंडित अजीत कुमार पांडे ने कहा कि लोगों को अभी पूजा करने नहीं आना चाहिये और अपने घर के पास ही शिवलिंग का प्रतीक बनाकर जलाभिषेक करना चाहिए और भक्ति भाव से भजन और मनन करना चाहिए. पंडित अजीत कुमार ने कहा कि मंदिर से लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है. इसलिए भक्तों को इसका फायदा उठाना चाहिए और अपने घरों से ही पूजा करनी चाहिए.

नवगछिया : अस्पताल में एक हजार सर्जिकल माक्स सहित दिया अन्य सामग्री GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को बंधन कोंनगर एनजीओ के द्वारा  बंधन हेल्थ प्रोग्राम के तरफ से कर्मचारियो के बीच  1000 सर्जिकल  मास्क और 100 बोतल हैण्ड सेनिटाइज़ लोसन प्रदान किया गया. संस्था के सदस्य ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा को यह सामग्री सौपा. मौके पर संस्था के  सुष्मिता विश्वास,आरती कुमारी, कंचन कुमारी ,पिंकी कुमारी, बिनीता  कुमारी सहित नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के अजीत प्रकाश , विभाष सिंह, चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

हाई स्कूल के हॉस्टल की खिड़की को तोड़ कर चोरी का प्रयास कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच, कर दी धुनाई, किया पुलिस के हवाले GS NEWS

नवगछिया हाईस्कूल के हॉस्टल की खिड़की को तोड़ कर चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ दबोच कर जम कर धुनाई कर दी है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर एक बजे उनलोगों ने देखा कि एक युवक हाई स्कूल के हॉस्टल की खिड़की को तोड़ने का प्रयास कर रहा था. पूछे जाने पर युवक ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. जसके बाद कुछ आक्रोशित लोगों ने युवक की जम कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर वे लोग समय पर नहीं पहुंचते तो युवक निश्चित रूप से  चोरी की घटना में सफल हो जाता. युवक की पहचान बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी मंसूरी मांझी के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस को युवक ने बताया कि वह कचरा चुनने का काम करता है. इसी क्रम में हाई स्कूल गया था.और ग्रामीणों ने उसे दबोच कर मारपीट कर दी है. नवगछिया के नए थानाध्यक्ष दयानंद ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है.

नवगछिया से समर्थ झा की रिपोर्ट

दुनियाभर के 200 से ज्यादा वैज्ञानिकों की चेतावनी, हवा से भी फैलता है संक्रमण, कोरोना से अब और सावधान रहने की जरूरत GS NEWS


कोरोना वायरस के संबंध में एक बड़ा दावा करते हुए 32 देशों के 200 से अधिक वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से कहा कि वायरस के वायुजनित होने के सबूत मौजूद हैं और एक छोटा कण भी लोगों को संक्रमित कर सकता है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने अभी तक खांसने और छींकने को ही कोरोना वायरस फैलने का मुख्य कारण बताया है।


न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों के वापस बार, रेस्तरां, कार्यालयों, बाजार और कसिनो जाने से विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और इसमें इस प्रवृत्ति की लगातार पुष्टि हुई है कि वायरस बंद जगहों पर ठहर जाता है और आस-पास के लोगों को संक्रमित करता है।


रिपोर्ट में कहा गया, '32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने डब्ल्यूएचओ को लिखे एक खुले पत्र में लोगों को संक्रमित करने की छोटे कणों की भी क्षमता रेखांकित की और एजेंसी से अपने सुझावों में बदलाव करने की अपील की है।' उसने कहा कि अनुसंधानकर्ता इसे अगले सप्ताह किसी वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित करने की योजना भी बना रहे हैं


विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार इस बात पर जार देता रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से ही फैलता है, लेकिन 29 जून को एक अद्यतन रिपोर्ट में उसने कहा था कि वायरस वायुजनित तभी हो सकता है जब चिकित्सकीय प्रक्रिया के बाद 'ऐरोसॉल या 'ड्रोपलेट पांच माइक्रोन से छोटे हैं।


स्वास्थ्य एजेंसी ने खांसने और छींकने से संक्रमण फैलने के दावे को आधार बनाते हुए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने और हाथ धोते रहने जैसे सुझाव दिए हैं। एनवायटी रिपोर्ट के अनुसार, 'यदि महामारी का वायुजनित होना एक महत्वपूर्ण कारक है, विशेष रूप से खराब वेंटिलेशन के साथ भीड़ वाले स्थानों में तो रोकथाम के लिए परिणाम महत्वपूर्ण होंगे। बंद जगहों पर भी मास्क पहनने की जरूरत पड़े, यहां तक कि सामाजिक दूरी कायम रखते हुए भी। स्वास्थ्य कर्मियों को एन95 मास्क की जरूरत होगी ताकि कोरोना वायरस संक्रमितों के सूक्ष्म ड्रोपलेट भी फिल्टर हो 


अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 276 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचा 12140 GS NEWS


बिहार में कोरोना का रफ्तार काफी तेजी से बढ़ा है  प्रत्येक दिन सैकड़ों  मरीज की तादात सामने आ रही है
हर जिला इसके चपेट में आ चुका है बिहार में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ा है 

प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है प्रत्येक जिला इस संक्रमण की चपेट में आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है.
 इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 276लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12140 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 2 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित अपडेट जारी की गई . विभाग की ओर से जारी इस नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 2 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 90 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी.
राज्य मे 8765 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक राज्य में अबतक 8765 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 277 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे कटराव गांव,रोटी नमक और मिर्ची खाई, क्यों कहा डीजीपी ने- अद्भुत है यह गांव GS NEWS


डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय सोमवार सुबह अचानक गौनाहा के कटराव गांव पहुंचे। पुलिस का काफिला देखकर पहले तो गांव के लोग घबराए, लेकिन डीजीपी के आने की जानकारी मिलने पर खुश हो गए। लोगों ने डीजीपी का स्वागत किया। डीजीपी ने कहा कि कटराव अद्भुत गांव है। यहां आजादी के बाद एक भी एफआईआर थाने या कोर्ट में दर्ज नहीं हुई है।
गांव के बाइक मिस्त्री गुड्डू महतो व किसान नितेश महतो से डीजीपी ने पूछा झगड़ा तो होता ही होगा आपलोगों के बीच, फिर भी कोई केस नहीं, ऐसा क्यों। दोनों ने बताया कि वे लोग किसी भी झगड़े या विवाद का हल मिल-बैठकर निकालते हैं। पुरुषों के मामले पुरुष व महिलाओं के मामले महिलाएं सुलझाती हैं। इसके बाद डीजीपी ने खेती-बारी के बारे में लोगों से जानकारी ली।
आधा घंटे के दौरे में डीजीपी गांव की व्यवस्था देखकर आश्चर्य जताया। कहा कि देशभर के गांवों से इन लोगों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कटराव की धरती को प्रणाम किया। लोगों को मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते देख डीजीपी गदगद हो गए। लोगों से इसे मेंटेन रखने की अपील की। डीजीपी रविवार देर रात बेतिया पहुंचे। यहां वे सर्किट हाउस में ठहरे थे। सुबह में टहलने के दौरान उन्हें कटराव गांव के बारे में जानकारी मिल। बस क्या था अकेले ही गांव पहुंच गए।
गांव के मुखिया सुनील कुमार गढ़वाल ने बताया कि डीजीपी 8.30 बजे गांव में पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। गांव में घुमे और माहौला गमा। हरिनारायण महतो की पत्नी चंपा देवी के मिट्टी के घर का मुआयना किया। कहा कि मिट्टी का होते हुए घर बहुत साफ-सुथरा है। इसी स्वच्छा से बीमारी दूर रहेगी। इसके बाद उन्होंने जाता (घरेलू चक्की) देखी। 
इस पर हाथ भी आजमाया। यहां निकलने के लिए उन्होंने पैर आगे बढ़ाया ही था कि चंपा ने कहा साहेब जलपान नहीं कीजिएगा। डीजीपी ने पूछा क्या बनाए हैं? चंपा ने जवाब दिया रोटी बनाएं हैं। डीजीपी ने कहा एक रोटी-नमक-और मिर्ची ले आइए। बड़े चाव से डीजीपी ने रोटी खाई कहा कि बचपन की यादें ताजा हो गई। आज के खाने में इस रोटी-नमक-मिर्च जैसा स्वाद कहां है? इसके बाद नौ बजे डीजीपी बेतिया लौट गए।