कुल पाठक

सोमवार, 6 जुलाई 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 276 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचा 12140 GS NEWS


बिहार में कोरोना का रफ्तार काफी तेजी से बढ़ा है  प्रत्येक दिन सैकड़ों  मरीज की तादात सामने आ रही है
हर जिला इसके चपेट में आ चुका है बिहार में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ा है 

प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है प्रत्येक जिला इस संक्रमण की चपेट में आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है.
 इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 276लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12140 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 2 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित अपडेट जारी की गई . विभाग की ओर से जारी इस नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 2 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 90 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी.
राज्य मे 8765 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक राज्य में अबतक 8765 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 277 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.

1 टिप्पणी:

  1. आज कल सर्कार भी होसियार हो गयी है पूरी जानकारी देना बंद कर दिया गया है

    जवाब देंहटाएं