कुल पाठक

शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

अतिक्रमित नवगछिया बाजार क्षेत्र : सड़क पर दुकान , सड़क पर ही ग्राहक मगर आने - जाने वाले राहगीरों से हो रही तू-तू , मैं-मैं ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया बाजार क्षेत्र पूर्णतया अतिक्रमित हैं । बाजार क्षेत्र के मेन रोड , दुर्गा स्थान रोड , हड़िया पट्टी , पुरानी सब्जी पट्टी बिहुला विषहरी मंदिर रोड सहित कई अन्य सड़कें पूर्णतया अतिक्रमित हैं । किसी भी सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ़ आना- जाना कम बड़ी बात नहीं हैं । बाज़ार क्षेत्र का लगभग सड़क  अतिक्रमणकारियों नें अतिक्रमित कर रखा हैं । महज 2 से 3 फिट तक का सड़क को खाली छोड़ रखा हैं । कई दुकानों के ग्राहक भी सड़क पर ही खड़े होकर सामान खरीदतें हैं । इसी क्रम में आने- जाने वाले राहगीरों को बहुत बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही हैं । 2 चक्के वाहन तक प्रवेश ना करने या मुश्किल से होने पर जम कर बहस हो जाती हैं । सड़क पर ही ग्राहक व राहगीरों के बीच गाली- गलौज के साथ - साथ मार-पीट की नौबत आ जाती हैं । मगर अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं पड़ता हैं ।
गोसाईं गाँव समाचार ने जब एक दुकानदार से पूछा तो उसने बताया कि यह रोज का मामला हैं इसलिए वे लोग ध्यान नहीं देते हैं ।

ज्ञात हो की अतिक्रमण हटानें की प्रशासनिक तिथि 18 अगस्त ही थी ।मगर बाढ़ नें अनुमण्डल को तबाह कर दिया हैं । इसलिए अधिकारियों का ध्यान भीं अभी बाढ़ पर ही हैं ।

मड़वा ब्रजलेश्वर महादेव के भादो महोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़ ।

मड़वा ब्रजलेश्वर महादेव के भादो महोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़ ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
बिहपुर के मड़वा गाँव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम के भादो महोत्सव में कई हज़ार भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा  हैं । बाबा भोलेनाथ का दरबार व मेला परिसर में भक्तों की खचाखच भीड़  लगी हैं । चारों और बोलबम बोलबम का जयकारा गूंज रहा हैं ।

ज्ञात हो की बिहार में बिहपुर के मड़वा गाँव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम बहुत ही प्रसिद्ध धाम हैं जहाँ सावन - भादो के अलावे हर पूर्णिमा को भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं व मेला प्रशासन भी चुस्त - दुरूस्त रहता हैं ।

बिहपुर भाजपा ने किया लालू-नितीश, बुलो मंडल का पुतला दहन : रूपेश


GS :
भाजपा बिहपुर ने बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में बिहपुर गोलंबर चौक पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ,  लालू प्रसाद यादव व भागलपुर सांसद बुलो मंडल का पुतला दहन किया । विरोध रैली में भाजपा अध्यक्ष रूपेश कुमार , भोला कुँवर , गोपाल चौधरी , गौतम कुमार , सोनू सनगही , अनिल कसेरा , अभिजीत संजय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

राजग का एक दिवसीय धरना आयोजित ।

नवगछिया स्टेशन परिसर में आज 15 सितंबर को राजग द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । जिसमें बिहार के बिगड़ते हालात के विरोध मे एनडीए गठबंधन भारतीय जनता पार्टी नवगछिया जिला की चर्चा की गयी व धरना को सफल बनाने में भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता व नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के मंत्री उपस्थित थे । धरना में पूर्व विधायक  ईo शैलेंद्र , पूर्व सांसद अनिल यादव , मुकेश राणा सहित लोगों ने अपने वक्तव्य दिए ।

बोलबम : गोसाईं गाँव से मिनी डाक बम बाबा ब्रजलेश्वर धाम रवाना ।


गोसाईं गाँव से भाद्र मास पूर्णिमा के अवसर पर मिनी डाक बम का जत्था गुरुवार देर रात रवाना हो गया जो शुक्रवार को पूर्णिमा को अहले सुबह बाबा ब्रजलेश्वर धाम मड़वा में  जल अर्पित करेगा । गोसाईं गाँव से मिनी डाक में काफ़ी लोग महिला व पुरुष व बच्चे  बम गाजे - बाजे के साथ गंगा नदी में जल भर कर संकल्पित करनें के बाद , बाबा ब्रजलेश्वर धाम रवाना हुए हैं ।  जत्था में पप्पू यादव , सदानंद कुमार , भवेश यादव , राकेश कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे ।

पानी निकासी : बड़े सेलिब्रेशन के इंतजार में टकटकी लगायें नवगछिया को मिला छोटा लॉलीपॉप ।

पानी निकासी : बड़े सेलिब्रेशन के इंतजार में टकटकी लगायें नवगछिया  को मिला छोटा लॉलीपॉप ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया अनुमण्डल से पानी निकालना प्रशासन का सर दर्द बनते बनते अब माइग्रेन की स्थिति पर उतर आया हैं । लगातार 4 दिनों से मोटर पम्पिंग सेट द्वारा पानी निकालने का मसक्कत जारी हैं । धनबाद से आने वाला एक बहुत बड़ा मशीन की बातें डेरी मिल्क के बदले लॉलीपॉप मिलनें  वाली कहानी हो गयी हैं ।
धनबाद से आया मशीन पहले से कार्य कर रहें मशीन से छोटा और छोटी बौछार वाली मशीन हैं । जिससे और अधिक समय लगनें वाली प्रश्न उठनें लगी हैं । कई दिनों से यह बातें लोगों की जुबा पर थी की धनबाद से एक बड़ा मशीन आएगा तो चंद घंटों में पानी एक तरफ़ से दूसरी तरफ फेंक देगा मगर यह अनदेखी कहानी का अनदेखा सपना बन कर रह गया । गत 4 दिनों से चल रहे पम्पिंग मशीन ने काफ़ी मात्रा में पानी दूसरी तरफ़ निकालनें में  तेजी लाई हैं । मगर पानी का सैलाब इतना ही अधिक हैं कि इसमें कई दिनों का  समय लग सकता हैं । अनुमंडलीय पदाधिकारी द्वारा पहले से लगाया गया NTPC कहलगांव का मशीन ही कार्य को अंजाम देनें में सफ़ल साबित होनें को होगी ।  नवगछिया अनुमण्डल व जेल परिसर जलमग्न हैं । समस्त कार्यालय में जल जमाव  हैं । अनुमंडलीय प्रशासन के पदाधिकारी अपने अस्थाई जगहों पर निवास कर रहें हैं । मकंदपुर चौक के कटाव स्थल पर पुलिस के जवान तैनात हैं । नवगछिया बाजार में भारी वाहन प्रवेश  वर्जित हैं ।

मोमबत्ती के सहारे हो रही बच्चों के परीक्षा की तैयारी ।

मोमबत्ती के सहारे हो रही बच्चों के परीक्षा की तैयारी ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ की तबाही से बदहाल हुई बिजली की स्थिति ने बच्चों की पढाई को चौपट कर दिया हैं । दिन में बच्चे भलें अपने विद्यालय में पढाई कर लें । मगर संध्या की पढ़ाई बिलकुल नहीं होने के कारण अभिभावक के चेहरे पर चिंताएं की लक़ीर खींची हुई दिखाई दे रही हैं । नवगछिया अनुमंडल के कई निजी विद्यालय ने अपने SA1 परीक्षा की परीक्षा तिथि के साथ समय तालिका भी जारी कर दी हैं । जिससे ग्रामीण इलाके के अभिभावक काफ़ी परेशान हैं क्योंकि बाढ़ और बिजली की महाबदत्तर स्थिति से पढाई व परीक्षा की तैयारी बिलकुल नहीं हो पा रही है। मोमबत्ती के सहारे किसी तरह बच्चों के द्वारा स्कुल का गृहकार्य बस पूरा हो रहा हैं । नवगछिया के बाल भारती विद्यालय , सावित्री पब्लिक स्कूल , बाल भारती स्कूल सहित कई विद्यालय  में 22 सितंबर व 23 सितंबर से परीक्षाएं प्रारंभ होनें को हैं । मगर बच्चों की तैयारी बिलकुल नहीं हो पा रही हैं । एक अभिभावक ने गोसाईं गाँव समाचार को बताया की एक विद्यालय को उनोहने अनुरोध किया मगर उनका जबाब नजरअंदाजी ही रहा , जिससे वो काफ़ी चिंतित हो रहे है बच्चों के शिक्षा हेतु ।

ज्ञात हो की अभी भी नौगछिया स्टेशन के समीप नया टोला समेत कई जगहों पर घरों में पानी हैं जिसे निकालनें की कठिन मसक्कत जारी हैं ।

हिंदी दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम ।


नौगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए ।  निर्देशक राम कुमार साहू ने मातृ भाषा का उपयोग व भाषा का सम्मान को  बच्चों को कहानी के रूप में बताया । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य दीप्ती दत्ता , उपप्राचार्य जरीन बहाव  उपस्थित थे । हिंदी दिवस के कार्यक्रम में सबसे उत्कृष्ट प्रतिभा हेतु कक्षा 6 की ख़ुशी कुमारी को पुरस्कृत किया गया । मौके पर शिक्षक रुक्मिणी कुमारी , गूंजा कुमारी , सुरेश सिंह , अमित झा समेत सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

बुधवार, 14 सितंबर 2016

ये क्या .?? फिर से लौटनें लगा हैं गंगा का पानी , लक्ष्मीपुर बांध पर बढ़ा ख़तरा।

गंगा के पानी का जलस्तर बढ़नें के कारण गोसाईं गाँव लक्ष्मीपुर बांध के पास जलस्तर बढ़नें लगा है । बीती रात से ही जल स्तर से लोगों के बीच भय पैदा होने लगा है । गोसाईं गाँव के किसान सुबोध यादव ने बताया की जलस्तर में वृद्धि होना अशुभ संकेत है । कारण बड़े गड्ढे में पानी पहले से लबालब भरा है । पानी आने के चंद घंटों में पानी फ़ैल जायेगा । लोग फ़िर से तबाही की और आगे बढ़ जाएंगें ।
हालाकिं दोपहर 2 बजे तक जलस्तर बांध के नीचे ही है । मगर वृद्धि जारी हैं ।

बुधवार, 16 दिसंबर 2015

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के किचन में बिखरेगी भागलपुरी  कतरनी की खुशबु ।।


जल्द ही देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के किचन में भागलपुरी  कतरनी की खुशबू बिखरेगी।
दरअसल, जिला प्रशासन चाहता है कि जिस तरह भागलपुर के जर्दालु आम की ब्रांडिंग दिल्ली में रह रहे वीवीआईपी तक हुई है उसी तर्ज पर कतरनी चावल की भी ब्रांडिंग हो। इससे इस उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
बुधवार को कृषि, उंद्यान और आत्मा की समीक्षा में जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने कतरनी चावल की पैकेजिंग कराकर दिल्ली भेजने का निर्देश दिया है। पिछले 10 वर्षो से भागलपुर का जर्दालु आम देश के नामचीन हस्तियों को पैकिंग कराकर भेजा जाता है। इससे जर्दालु की देश स्तर पर ब्रांडिंग हुई है। वैसे समीक्षा के क्रम में यह कहा गया कि कतरनी चावल का साइज छोटा है इसलिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मांग नहीं बढ़ रही है। बड़े बाजार के व्यापारी इस उत्पाद को उचित मूल्य पर बेच नहीं पा रहे हैं। डीएम ने जैविक उत्पाद की खुली बिक्री के लिए शहर में स्टॉल लगाने का भी सुझाव दिया। यह स्टॉल कृषि विभाग के परिसर में भी हो सकता है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मांग बढ़ने से उपज और उत्पादन भी बढ़ती है। दिल्ली स्तर पर ब्रांडिंग होने से कतरनी की मांग बढ़ेगी और किसानों को इसका उत्पादन करने में प्रोत्साहन भी मिलेगा।

अजीब : इस माता मंदिर में चोरी करने से पूरी होती है मनोकामना ।।

उत्तराखंड में देवी का एक ऐसा मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में चोरी करने से मनोकामना पूरी होती है.
रुड़की के चुड़ियाला गांव के भगवानपुर में प्राचीन सिद्धपीठ चूड़ामणि देवी मंदिर में भक्त देश के हर कोने से आते हैं. लोगों का मानना है कि इस मंदिर में चोरी करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और खासकर जिन्हें बेटे की चाह होती है वह जोड़े  इस मंदिर में आकर माता के चरणों से लोकड़ा (लकड़ी का गुड्डे) चोरी करके अपने साथ ले जाएं तो बेटा होता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार मन्नत पूरी होने के बाद बेटे के साथ माता-पिता को यहां माथा टेकने आना होता है. बेटा होने पर दंपती यहां से ले जाए हुए लोकड़े के साथ ही एक अन्य लोकड़ा भी अपने बेटे के हाथों देवी के चरणों में चढ़वाते हैं.
स्थानीय लोगों की माने तो  इस मंदिर का निर्माण 1805 में लंढौरा रियासत के राजा ने करवाया था. एक कहानी के अनुसार एक बार लंढौरा रियासत के राजा शिकार करने जंगल में आए हुए थे तभी घूमते-घूमते उन्हें माता की पिंडी के दर्शन हुए. राजा का कोई पुत्र नहीं था. इसलिए राजा ने उसी समय माता से बेटे की मन्नत मांगी. राजा की इच्छा पूरी होने पर उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि माता के इस मंदिर में आने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं आते. मन्नत पूरी होने पर भक्त साल में एक बार होने वाले भंडारे में आते हैं.

सोमवार, 14 दिसंबर 2015

TEACHER बनने का सुनहरा मौका, CTET के लिए ऐसे करें आवेदन

देशभर में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा I से VIII तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगले साल 21 फरवरी 2016 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करेगा.
सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं. शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी फरवरी 2016 की पात्रता परीक्षा के लिए CTET की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. CBSE की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, देशभर में लिखित परीक्षा अगले साल 21 फरवरी (रविवार) को आयोजित की जाएगी.
आवेदन के लिए पात्रता :
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को सीबीएसई/केन्द्रीय सरकार की संचालित केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) अथवा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना अनिवार्य होगा.
कैसे करें आवेदन : आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लेना होगा. इस पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर और हस्ताक्षर करके बैंक ड्राफ्ट के साथ सीबीएसई सीटीईटी यूनिट को भेजना है. अगर शुल्क चालान के माध्यम से भुगतान किया है तो चालान की मूल प्रति भी इस कार्यालय को भेजनी होगी. ऑनलाइन आवदेन करने के लिए छात्र सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

आवेदन शुल्क :
सामान्य व ओबीसी के उम्मीदवारों को पेपर-1 या पेपर-2 देने के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि दोनों पेपर में बैठने के लिए भुगतान 1000/- रुपये होगा. वहीं, एससी-एसटी को पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा, दोनों पेपर के लिए 500 रुपये देने होंगे.
कैसे करें शुल्क का भुगतान: शुल्क चालान के माध्यम से, सिंडीकेट बैंक के सीबीएसई खाते में या ई-पोस्ट ऑफिस में सचिव, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के पक्ष में या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जमा किया जा सकता है.

परीक्षा की तिथि :
21/02/2016 - Paper II (समय 09:30-12:00 बजे तक) 21/02/2016 - Paper I (समय 02:00-04:30 बजे तक)
महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 04/12/2015-28/12/2015 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 29/12/2015 दोपहर 03:30 PM आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधारने की तिथि : 30/12/2015-04/01/2016 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : 25/01/2016 विवरण एवं स्थिति जांचने की अंतिम तिथि: 30/12/2015
CTET में अहर्ता प्राप्त करना किसी भी व्यक्ति को भर्ती/रोजगार के लिए अधिकार नहीं देता क्योंकि नियुक्ति के लिए यह सिर्फ पात्रता मानदंड है.
ऑनलाइन आवेदन करने से अभ्यर्थी दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें. दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें. ऑनलाइन आवेदन की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

लालू यादव ने किया मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान ।

औरंगाबाद : बिहार चुनाव में शानदार जनादेश हासिल करने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। संसद में अपने महत्वाकांक्षी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) बिल पर मोदी सरकार को समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने नीतीश के साथ-साथ मोदी सरकार के बिल का समर्थन किया है।

'खतरनाक है बीजेपी-आरएसएस मॉडल'

सोमवार को हिच्छन बिगहा गांव में राव रणविजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे लालू ने कहा, 'हम हर अच्छे काम का समर्थन करते हैं।' हालांकि केंद्र सरकार पर पिछड़े राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का मॉडल खतरनाक है।

गुस्से में है मोदी सरकार- लालू

लालू ने कहा कि बिहार में हार से मोदी सरकार गुस्से में है। इसके चलते इंदिरा आवास योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कटौती कर दी गई। इसके अलावा हाल ही में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिये जापान के साथ हुए समझौते पर उन्होंने कहा कि देश पहले से कर्ज के बोझ तले दब रहा है, ऊपर से और कर्ज लादा जा रहा है। लालू ने दिल्ली में शकूरबस्ती इलाके में गरीबों का आशियाना उजाड़ने के लिये रेलवे पर भी जमकर हल्ला बोला।