कुल पाठक

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

दीपावली में करे धन-सौभाग्य वृद्धि के सरल और अचूक उपाय :- डॉ रजनीकांत देव

GS:
दीपावली माँ लक्ष्मी का सबसे प्रिय पर्व है । *लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए इससे अच्छा कोई दूसरा शुभ दिन नहीं होता है , इस भौतिक युग में सुख ,समृद्धि और ऐश्वर्य बिना माँ लक्ष्मी की कृपा के संभव ही नहीं है हम यहाँ पर सौभाग्य, सफलता और मनवांछित फलों की प्राप्ति के लिए कुछ बहुत ही सरल उपाय बता रहे है जिनको करने के लिए दीपावली के पाँच दिन का समय सर्वोत्तम माना गया है: -*

1- दीपावली के पांच पर्व होते हैं धनतेरस, चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, यम दितिया । इन पांचों दिन दीपक (चार छोटे और एक बड़ा) जरूर जलाएं। दीपक रखने से पहले उनका आसन बिछाएं फिर खील, चावल कि ऊपर दीपक रखें। इससे घर में धन की सदा आमद बनी रहेगी।

2- दीपावली के दिन प्रातः पूजा के समय पीतल या तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें थोड़ी हल्दी घोल कर उसे पूजा में रखे , पूजा के उपरांत इस जल को पीले फूल से पूरे घर में थोड़ा थोड़ा छिड़क दें और बचा हुआ जल तुलसी या केले के पौधे में चड़ा दें अब इस क्रिया को नित्य पूजा के बाद किया करें घर पर माँ लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहेगी ।

3- दीपावली पूजन के समय यदि आप अपनी पत्नी को कोई लाल वस्त्र उपहार में देंगे तो निश्चित ही आप पर माँ लक्ष्मी की स्थायी कृपा सदैव बनी रहेगी, कोशिश करें की आप की पत्नी को आपके द्वारा दिए गए उपहार का पहले से पता न हो तो बहुत ही अच्छा होगा । लेकिन अपनी माँ और बहन को भी उपहार अवश्य ही दें ।

4-दीपावली के दिन रात्रि में घर के प्रत्येक कमरे और मुख्य द्वार में गेंहू की ढेरी बना कर उसके ऊपर शुद्ध घी का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए जो रात भर जलता रहे .इससे रात्रि में माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है , यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है ।

5- व्यापार में व्यापार लक्ष्मी को प्रसन्न करके धन लाभ के लिए यह एक सिद्ध प्रयोग है। दीपावली की रात्रि को कपूर जला कर उसमे शुद्ध रोली को डाल दें , फिर जो राख प्राप्त होगी उसकी पुडिया बनाकर किसी लाल रुमाल याकपडे में बांधकर उसे तिजोरी/धन स्थान में रखने से व्यापर में आशातीत सफलता मिलती है ,आय के नवीन स्रोत्र खुल जाते है । इस पर रोज धूप/अगरबत्ती दिखलाते हुए माँ लक्ष्मी से प्रार्थना जरुर करें ।

6- दीपावली को संध्या के समय हाथ में एक सुपारी और ताम्बें का सिक्का लेकर पीपल के पेड़ पर जाएँ उनको प्रणाम करके अपनी इच्छा बोलिए फिर सुपारी और ताम्बें का सिक्का अर्पित करके शीश निवा कर घर आ जाएँ । अगले दिन सुबह उसी पीपल का पत्ता लाकर उसे धोकर तिलक लगाकर अपनी गद्दी के नीचे रखेंगे तो व्यापर में किसी भी किस्म की बाधाएं नहीं आएँगी ।

7- दीपावली के दिन सायं काल और उसके बाद हर बुधवार को सात बेसन के लड्डू लायें और उन्हें गृह स्वामी के ऊपर से सात बार उसारने (घुमाने) के बाद उन्हें घर से बाहर रख दें , दुसरे दिन उन लड्डुओं को पीली गाय को खिला दें तो गृह स्वामी की आय में लगातार वृद्धि होने लगती है ।
8- दीपावली के दिन किसी भी लक्ष्मी मंदिर में माँ को सुगन्धित धूप अगरबत्ती अर्पित कर दें , ( उन पैकेट में से कुछ धूप / अगरबत्ती वहीँ पर जला कर माँ को प्रणाम करें )।
9- दीपावली के दिन रात्रि को काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सर से सात बार उसार कर उसे घर के उत्तर दिशा में फेंक दें तो धन हानि बंद हो जाती है ।

10- दीपावली की रात्रि में माँ लक्ष्मी पूजन के पश्चात घर के सभी कमरों घर के कोने कोने में शंख और डमरुं बजाना चाहिए ऐसा करने से अलक्ष्मी/दरिद्रता घर से बाहर निकलती है और माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है ।

11- दीपावली के दिन घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम से स्वस्तिक बनायें और बासमती चावल की ढेरी बनाकर उस पर एक सुपारी में कलावा बांधकर रख दें , यह धन प्राप्ति का अचूक प्रयोग है ।

12- दीपावली के दिन अमावश्या होती है अतः अपने पूर्वजो को अवश्य याद करें ,प्रातः उनका तर्पण करें और किसी वृद्ध और गरीब व्यक्ति को भोजन कराएँ या यथा शक्ति दान दें , ऐसा करने से उस व्यक्ति को अपने पित्तरों का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख शांति बनी रहती है ।

13- यदि बहुत प्रयास करने पर भी किसी व्यक्ति को मकान का सुख नहीं प्राप्त हो रहा है , तो वह दीपावली को किसी भूखे को भगवन समझ कर उसे प्रेम पूर्वक भोजन कराएँ और थोडा गुड खरीद कर गाय को खिला दें । उसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को नियम से भूखे व्यक्ति को भोजन और रविवार को गाय को गुड खिलाएं , १ वर्ष तक ऐसा करें आपकी वर्षों की अभिलाषा कैसे पूरी होगी यह आपको भी पता नहीं चलेगा ।

14- यदि आपको यह अनुभव होता है की आपके व्यापर / नौकरी में उन्नति नहीं हो रही है तो दीपावली की रात्रि में कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर से रंगकर भाई दूज के दिन माँ लक्ष्मी का स्मरण करते हुए अपने व्यापारिक स्थल में बांध दें , इस प्रयोग से व्यापर में निश्चित ही उन्नति होती है । नौकरी वाले इसे अपनी टेबिल / अलमारी / ड्रार कहीं भी बांध सकते है ।

15- दीपावली को सुबह समय अगर गन्ने की जड़ को नमस्कार करके घर में लाये और रात्रि में लक्ष्मी पूजन के समय उसकी भी पूजा करें , तो ऐसा करने से घर में अटूट लक्ष्मी का वास होता है ।

16- दीपावली की रात्रि में व्यापारिक स्थल में पूजा करने जाते समय शुद्ध केसर मिली मीठी दही खाकर घर से प्रस्थान करें और उसके बाद माँ लक्ष्मी का पूजन करें तो उस व्यापार में बरकत रहती है ।

17- दीपावली के दिन में पाँच पीपल के पत्तों को तोड़कर घर में ले आयें , रात्रि में लक्ष्मी पूजन के बाद उन पत्तों पर पनीर , दूध से बना कोई भी मिष्टान रख कर उसे पीपल के पेड़ को अर्पित कर दें और अपनी इच्छा बोल दें , कार्यों में सफलता मिलने लगेगी ।

18- दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा के समय माँ को सुगन्धित इत्र और केसर जरुर अर्पित करें , अगले दिन से पूरे वर्ष इस केसर का तिलक और इत्र लगाकर काम पर जाने से आर्थिक सफलता मिलती है ।

19- यदि आप गृह कलेश से पीडि़त है आपके घर की सुख शांति दूर हो गयी है तो आप दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी के पूजन के बाद २ गोमती चक्र लेकर एक डिब्बी में पहले सिंदूर रखकर उस पर उनको रख दें फिर उस डिब्बी को बंद करके घर के किसी एकांत स्थान में रख दें । इसे घर के किसी भी सदस्य को नहीं बताएं , घर में शीघ्र ही शांति हो जाएगी ।

20- दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के समय २ अकीक लक्ष्मी जी के चरणों में रख दें . पूजन के पश्चात अर्ध रात्रि को इन दोनों को घर के किसी कोने में भूमि में खोद कर गाड दें बिगड़े काम बनते नजर आयेगें ।

21- रात्रि की समाप्ति से पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में घर की स्त्रियाँ घर के कोने कोने में कुछ खट खट करते हुए यह कहे की हे अलक्ष्मी अब आप इस घर से चली जाओ क्योंकि यहाँ पर माँ लक्ष्मी का निवास हो गया है ऐसा करने से उस घर में दिनों दिन लक्ष्मी का भंडार बढ़ता है ।

22- दीपावली के दिन विष्णु सहस्त्रनाम , लक्ष्मी सूक्त का पाठ अवश्य करें और अगर हो सके तो इनके कैसेट अवश्य चलायें ।

23- लक्ष्मी पूजन के समय ११ कौड़ियों को गंगाजल से धोकर लक्ष्मी जी को अर्पण करें और उन पर हल्दी कुमकुम लगायें। अगले दिन इन्हें लाल कपडे में बंधकर तिजोरी में रख दें इससे आय में निश्चित वृद्धि होती है ।

24- दीवाली के दिन एक नयी झाड़ू खरीद लायें पूजा से पहले उससे थोड़ी सी सफाई करें फिर उसे एक तरफ रख दें अगले दिन से उसका प्रयोग करें इससे दरिद्रता दूर भागेगी ओर लक्ष्मी का आगमन होगा ।

25- पूजा में माँ लक्ष्मी के चरणों में एक लाल तथा एक सफेद हकिक पत्थर रखें दोनों के योग से चन्द्र मंगल लक्ष्मी योग बनता है , पूजा के बाद इन्हें अपने पर्स में रख लें ।

26- दीपावली पर सांयकाल पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाकर पीपल को प्रणाम करके अपनी मनोकामना कहे, माँ लक्ष्मी का भी ध्यान करें फिर लौट जाएँ और पीछे मुड़कर ना देखे।आपको अवश्य ही माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।यह प्रयोग बिल्कुल चुपचाप करें ।

27- भाई दूज के दिन एक मुट्ठी साबुत बासमती चावल बहते हुए जल में श्री माँ लक्ष्मी का स्मरण करते हुए छोड़ना चाहिए , इससे धन धान्य में वृद्धि होती है । यह प्रयोग हर पुरुष को अवश्य ही करना चाहिए ।

28- यदि आप गृह क्लेश से पीड़ित है घर में सुख शांति दूर हो गयी है तो दीवाली के दिन माँ लक्ष्मी के पूजन के बाद दो गोमती चक्र लेकर एक डिब्बी में पहले सिंदूर रखकर उसके ऊपर इसे रख लें फिर इसे घर के किसी एकांत कोने में रख दे इसे किसी को भी ना बताये घर में क्लेश समाप्त हो जायेगा ।

29.दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ काली हल्दी का भी पूजन करें फिर यह काली हल्दी अपने धन स्थान / तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ होगा।

30.दीपावली की रात्रि में हात्थाजोड़ी को सिंदूर में भरकर किसी डिबिया / बर्तन में रखकर तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है।

31.दीपावली के दिन शाम को दीवाली के पूजन से पहले आप किसी भी गरीब सुहागिन स्त्री को अपनी पत्नी के द्वारा सुहाग सामग्री अवश्य दिलवाएं , सामग्री में इत्र अवश्य ही हो । इससे माँ लक्ष्मी की कृपा से उस घर में पूरे वर्ष धन की कोई भी कमी नहीं होती है ।

32.माता लक्ष्मी को कौड़ी बहुत है प्रिय है । माँ लक्ष्मी की स्थाई कृपा प्राप्त करने के लिए दीपावली के दिन कौड़ियों का सुन्दर वंदनवार अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर अवश्य ही लगाएं और समय समय पर इसे साफ भी करते रहे । इस पर धूल, गर्दा बिलकुल भी ना जमने दें । इससे उस घर पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ।

33.दीपावली की रात्रि में 12 बजे अपने दाहिने हाथ में काली राई लेकर अपने घर की छत पर तीन चक्कर उलटे काटे, फिर दसो दिशाओं में हाथ की राई के दाने "ऊँ हीं ऋणमोचने स्वाहा"॥ मन्त्र का जप करते हुए फेंकते जाय, इस उपाय से धन हानि बंद होती है ,ऋण के उतरने के योग प्रबल होते है। यह बहुत ही अमोघ प्रयोग है इसे किसी भी अमावस्या को किया जा सकता है लेकिन दीवाली की रात में इसे करने से शीघ्र ही फल मिलता है।

34.दीपावली के दिन घर का मुखिया पूजा के बाद घर के सभी सदस्यों को कुछ न कुछ उपहार अवश्य दे ।

यह कुछ बहुत ही आसान से उपाय बताये गए है इनमे से जो जो संभव जो उनको पूर्ण श्रद्धा , विश्वास , और सच्चे मन से करने पर आपको जीवन में अवश्य स्थायी सुख संपत्ति की प्राप्ति होगी ।

साभार :
डॉ रजनीकांत देव
नवगछिया

CBSE समाप्त करेगा CCE पैटर्न, पुन: शुरू होगी दसवीं की बोर्ड परीक्षा

नयी दिल्ली :
सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा एक बार फिर से शुरू हो सकती है, ऐसा शैक्षिक मानकों के प्रभावित होने के कारण किया जा रहा है. छह साल पहले इसे बंद कर दिया गया था.

इस संबंध में निर्णायक फैसला 25 अक्तूबर को सीबीएसई की एडवाइजरी बोर्ड की मीटिंग के बाद लिया जायेगा. इस बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर करेंगे.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इससे शैक्षिक मानक प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही अभिभावकों का ऐसा कहना है कि परीक्षा बंद करने से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है, वे एकबारगी 12वीं की परीक्षा का प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2010 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को बंद कर दिया था और उसके स्थान पर सतत और व्यापक मूल्यांकन (CCE)  पैटर्न लागू किया था. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करना था.

नारायणपुर : बलहा ढाला के पास अवध आसाम एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर , ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे ।

GS:

आज दोपहर कटिहार - बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन के क्षेत्र में  मानवरहित समपार के समीप सह बलाहा ढाला के पास डाउन अवध आसाम 15910 से ट्रैक्टर टकरा गई ।  जिससे किसी की जान की क्षति तो नहीं हुई मगर ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए । ट्रैक्टर  नारायणपुर के कुसाहा गाँव वासी बासुदेव शर्मा का है । ट्रैक्टर शवदाह हेतु लकड़ी लेकर ले जा रहा था जो दुर्घटना का शिकार हो गया ।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2016

भागलपुर : चांदी तस्कर गिरफ्तार, 76 किलो चांदी आभूषण जब्त

भागलपुर :
बिहार के भागलपुर जिला के तिलका मांझी थाना अंतर्गत बरहपुरा मोहल्ला के निकट एक वाहन से पुलिस ने बिना वैध कागजात के ले जाया जा रहा 76 किलोग्राम चांदी के आभूषण आज जब्त कर लिया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज एक हुंडई टोयोटा वाहन से अवैध तरीके से ले जा रहे 76 किलोग्राम चांदी के आभूषण को जब्त करते हुए वाहन चालक और एक आभूषण कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि चांदी आभूषण की यह खेप को वाहन की डिक्की के नीचे एक तहखाना में छुपा कर रखा गया था, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गयी है.

बिहार : 17 दिसंबर को TET, 18 को होगा STET, ऑनलाइन भरे जायेंगे फॉर्म

पटना :
सूबे में पांच साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) 17 व 18 दिसंबर को ली जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को टीइटी (प्राथमिक और मध्य) और एसटीइटी (माध्यमिक और उच्च माध्यमिक) की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी. टीइटी जहां 17 दिसंबर को होगी, वहीं एसटीइटी की परीक्षा 18 दिसंबर को ली जायेगी. समिति के अनुसार पहले दिन क्लास वन से आठवीं तक की परीक्षा ली जायेगी वहीं 18 दिसंबर को 9वीं से 12वीं तक के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को दो दिन में लिया जायेगा. हालांकि आवेदन की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है. अगले दो-तीन दिनों में इसकी घोषणा कर दी जायेगी.

*ट्रेंड अभ्यर्थी ही कर सकते हैं आवेदन*

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी सरकार बनने के बाद 18 दिसंबर 2015 को शिक्षा विभाग की बैठक में टीइटी-एसटीइटी लेने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि जिन विषयों के शिक्षक नहीं मिल रहे, उनके लिए एसटीइटी लिया जाय. इसके एक साल बाद 17-18 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. इस बार टीइटी और एसटीइटी में ट्रेंड अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. *समिति से मिली जानकारी के अनुसार जो छात्र बीएड कर चुके है, वही इस बार टीइटी और एसटीइटी की परीक्षा में शामिल होंगे. अगर कोई छात्र अभी बीएड कर रहे है, उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. समिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो पात्रता नहीं रखते है, वो टीइटी और एसटीइटी का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरे.*

*ऑन लाइन भरा जायेगा परीक्षा फार्म*

ऑन लाइन भरा जायेगा परीक्षा फार्म टीइटी और एसटीइटी के परीक्षा फाॅर्म की तिथि जल्द घोषित किया जायेगा. समिति के अनुसार परीक्षा फार्म ऑन लाइन ही भरा जायेगा. ऑन लाइन आवेदन के आधार पर ही वैद्य अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट पर डाला जायेगा. अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

भागलपुर सांसद मिलें केंद्रीय मंत्री डॉo महेश शर्मा से, सौंपा मांग पत्र ।

GS:
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के  सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल नें माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा से मिलकर भागलपुर स्थित धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित कराये जाने की मांग पत्र सौंपा ।  जिसमे बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर,बाबा ब्रजलेश्वर नाथ मड़वा, दाता माँगन शाह मजार, श्री चम्पापुर जैन सिद्ध क्षेत्र नाथनगर आदि को विकसित करने के लिए वित्तीय राशि मंजूर कर इन सभी स्थलों का सौन्दर्यकरण कार्य कराया जाने की मांग की ।

नवगछिया गोपालपुर : बीती रात बासा में लगी आग , जानवर के साथ धु-धु कर जला पूरा बासा क्षेत्र

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा गाँव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुधवार रात्रि राजेश रंजन के बासा में आग लगा दी । जिसमें बासा में बंधे कई जानवर जलकर खाक हो गए व कई गंभीर रूप से जल गए । राजेश रंजन का बासा करारी तिनटंगा में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल व वोडाफोन के टॉवर के पास स्थित हैं ।
बासा में रात्रि के तक़रीबन 2 बजें आग लगाई गयी थी ।  बासा में रखा भूसे में पहलें आग लग गयी फ़िर भूसे नें पूरा बासा को जलाकर ख़ाक कर दिया जिससे बासा के कई जानवर इसका शिकार हो गए । आग से बगल में स्थित वोडाफोन के टॉवर का छति हुआ हैं । तो वहीँ मॉडर्न पब्लिक स्कूल कॉलवेन्ट का पानी के बाहरी निकास वाली पाइप भी जल गई हैं ।
सूचना मिलने पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता अनिल कुमार यादव नें गोपालपुर थाना को अनुरोध किया हैं कि मामलें की जाँच कर दोषियों को पकड़ा जाय ।




छाया : साजन , नवगछिया

बुधवार, 19 अक्तूबर 2016

नवगछिया : अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में जीबी कॉलेज नें किया अपनें नाम ख़िताब ।

GS:
नवगछिया के जीबी कॉलेज के मैदान में गत तीन दिनों नें चल रहे अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में आज नवगछिया के जीबी कॉलेज नें ख़िताब अपनें नाम कर लिया और साथ ही प्रतियोगिता के समापन की घोषणा भी कर दी गयी । जीबी कॉलेज नवगछिया नें 3-7 अंकों की बढ़त से विजयी हासिल की । मौकें पर कई खेल पदाधिकारी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

नवगछिया : करवाचौथ में सुहागिनों नें चाँद को देख किया पति का दीदार ।

GS:
सुहागिनों का सबसे प्रमुख त्यौहार करवाचौथ आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया ।  इस बार  2016 में चाँद के अपनें रोहणी नक्षत्र में रहनें के कारण यह  बहुत ही शुभदायक समय था । जो प्रत्येक 100 वर्ष के बाद आता हैं ।
आज दिन भर बिना जल - फल के महिलाओं ने व्रत रख कर अपनें पति के दीर्घायु के लिए चाँद व पति की पूजा अर्चना की । तत्पश्चात अन्न-जल ग्रहण किया ।

नवगछिया अनुमण्डल के कई गाँव व शहर में सुहागिनों के द्वारा करवाचौथ का पर्व पुरे धूम - धाम से मनाया ।

स्थानीय चैती दुर्गा मंदिर के पास पूजन कर रहीं सुहागिनों की तस्वीर : 



नवगछिया में कोसी का प्रलय : चोरहर के काली मंदिर का कोसी नदी में विलय , जरूर देखें वीडियो

GS:

नवगछिया : नगरह के सिद्ध शक्ति पीठ में आयोजित हो रहें शतचंडी महायज्ञ हेतु बैठक

GS:
नवगछिया के नगरह गाँव में स्थित महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्ध शक्ति पीठ में आयोजित होनें वाले श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा यज्ञ हेतु आज नगरह बैसी गाँव में कमिटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी । महायज्ञ का आयोजन 8 नवम्बर को कलश यात्रा , 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक महायज्ञ होगा , मौकें पर कई कथावाचक व आकाशवाणी के कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति होगी । आज के बैठक में  स्वामी आगमानंद जी महाराज उर्फ़ रामु बाबा सहित कई ग्रामीण व बाबा के भक्त उपस्थित थे । 

बिहपुर : बाइक सवार झपट्टे मार नें उड़ा दी शिक्षक की 2 लाख रूपये

GS:
बिहपुर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक झंडापुर शाखा से 2 लाख रूपए निकाल कर अपनें घर दयालपुर जा रहे शिक्षक सुरेन्द्रनारायण मिश्र का बाईक सवार झपट्टामार नें रूपये छीन लिया । घटना आज दिन के 2 बजें की हैं ।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2016

नारायणपुर : अभाविप के सदस्यों ने किया चाइनीज सामग्रियों के बहिष्कार करनें का अनुरोध ।

GS:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नारायणपुर इकाई के द्वारा गणेश पथ से प्रारंभ कर मेन मार्केट, शिवाजी चौक, होते हुए बापू द्वारा चौक तक चाइनीज समानों का बहिष्कार मार्च निकाला गया। बाजार में प्रत्येक विधुत सामान दुकान संचालन तथा ग्राहकों से अभाविप कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से चाइनीज बस्तुओ को नहीं बेचने एवं ग्राहकों को नहीं खरीदने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री सुमित कुमार ने किया।

मौके पर मौजूद विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा ने कहा की चीन भारत का दुश्मन पाकिस्तान का समर्थन करता है, जबकि चीन की अर्थव्यवस्था भारत के पैसे से चलता है।अगर चीनी समान का आयात बंद कर दीया जाए तो चीन भूखे पेट मरेगा। हैप्पी आनंद भारद्वाज ने कहा की चीन भारतीय पैसों का उपयोग पाकिस्तानी आतंकवादी गतिविधियाँ को सह संरक्षण देने मे करता है, अतः इस दिवाली चीनी समानों की होली जलाए।* मौके पर काॅलेज मंत्री कुमार गौरव , अजय रविदास, मधुर मिलन नायक, चंदन कुमार, अभिषेक आनंद, गौतम, रौशन, सुमन, कुन्दन, सुनील, विवेक, धर्वेन्द्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।