कुल पाठक

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

जाको राखें साइयां मार सकें ना कोई ...

भागलपुर :

जाको राखें साइयां मार सकें ना कोई ...

 भागलपुर जिले के पीरपैंती के पकरिया NH80 सकरा पुल के पास हर बार की तरह फिर एक बार ट्रक पुल के नीचे औंधे मुंह बल गिरा । जिससे ट्रक के आगे मुख भाग चूर-चूर हो गया हैं । मगर दुर्घटना से बाल - बाल बचे ड्राइवर और खलासी। ट्रक का नंबर BR 06 8473 हैं । क्रेन के आने तक गाड़ी सड़क के किनारे ही पड़ा है ।



सांसद पप्पू यादव का आरोप : मेरी हत्या की बन रही थी योजना,बड़े अधिकारी हैं शामिल

पटना,

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व सांसद पप्पू यादव अभी बेउर जेल हैं। पप्पू यादव की कोर्ट में आज फिर से पेशी के लिए सिविल कोर्ट फिर लाये गए थे, लेकिन इस बार उन्हें हथकड़ी नहीं लगाई गई थी।
जिन लोगों पर आरोप लगे है-
फिर भी पेशी के दौरान उन्होंने एक बार फिर पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप को बात दें कि उन्होंने सांसद ने एएसपी राकेश दुबे, डीएसपी कैलास गुप्ता, शिवली नोमानी समेत कुल 4 पुलिस अधिकारियों पर प्रदर्शन के दौरान हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया हैं साथ ही केस भी दर्ज करवाया हैं।

नवगछिया : दहेज़ के लिए नव विवाहित को घर से निकाला , महिला थाना में लगाई गुहार

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गांव में  शादी के अभी महज़  दो साल भी पूरा नहीं हुआ है की दहेज़ के लिए समीना को घर से निकाल दिया
मजबूरन समीना खातुन नवगछिया महिला थाना में जाकर अपना आपबीती नौगछिया महिला थाना के जमदार से कही उन्होंने समीना को धैर्यपूरक रहने को कहा और मुजरिम के साथ उचित कानूनी कारबाई करने की बात की ।
समीना खातुन अपने आवेदन में सास तेतरी खातुन, नन्या सास लत्तो खातुन पर आरोप लगाते हुए कहा की दोनों ने मेरे साथ बेवजह लड़ाई झगड़ा मारपीट और दहेज़ मागने की बात कहती है जबकि मेरे पिता जी ने दो साल पूर्व साठ हजार रुपया देकर ये रिश्ता किया था ।

भागलपुर : अंग प्रदेश में लोक पर्व विशुआ कल, बैसाखी आज

भागलपुर : 

जिले में आठ दिनों तक विभिन्न समुदाय व समाज की ओर से अलग-अलग अवसर पर उत्सव मनाया जायेगा. 13 अप्रैल को सिख श्रद्धालुओं की बैसाखी व बंगाली समाज का नववर्ष, 14 अप्रैल को विशुआ व इसाइयों का गुड फ्राइडे व 16 अप्रैल को ईस्टर होगा. अप्रैल माह में विविध समुदायों का त्योहार व उत्सव का अंदाज अलग-अलग होगा. पकवान भी अलग-अलग होंगे

. अंग क्षेत्र का लोक पर्व है विशुआ

अंग क्षेत्र का लोक पर्व विशुआ की तैयारी बाजार में शुरू हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि विशुआ पर्व में सत्तू गुड़ का भोजन ग्रहण करेंगे और अपने दिवंगत पूर्वज के नाम पर मिट्टी के घड़ा में जल भर कर, टिकोला व हाथ का पंखा आदि गरीबों को दान करते हैं. मान्यता है कि यह सीधे पूर्वजों को जायेगा. सामान्य विशुआ व्रती उस दिन सत्तू गुड़ का ही भोजन करते हैं. विशुआ के रात्रि में भोजन बना कर दूसरे दिन बासी भोजन खाने की मान्यता है. गौ पालक का रिवाज है कि विशुआ के दिन वह दूध नहीं बेचते हैं और गाय-भैस के संरक्षक देवता बाबा विशु राउत को सभी दूध चढ़ा देते हैं. इसे गर्मियों की शुरुआत भी माना जाता है.  गांवों में भरथरी(भतृर्हरि) का गुण गाया जायेगा, जिसमें भगवान विष्णु की पूजा की जायेगी.

सजती है रंगोली, गले मिलते हैं समाज के लोग  : शहर के अलग-अलग हिस्सों में बसे बंगाली समाज के लोग 15 अप्रैल को बांग्ला नववर्ष मनायेंगे. बंगाली समाज के लोगों ने एक-दूसरे को शुभ नववर्षों बोल कर नववर्ष की बधाई देते और एक-दूसरे से गले मिलते हैं. उस दिन लोग प्रात: से ही जग कर अपने-अपने घर की सफाई में जुट जाते हैं. महिलाओं द्वारा घर में रंगोली सजायी जाती है.  इसे देख कर किसी उत्सव से कम नहीं कहा जा सकता है. पूरे बंगाली बहुल क्षेत्र में उत्सवी माहौल होता है. सभी के घरों में तरह-तरह के व्यंजन, जिसमें मछली के अलग-अलग वेराइटी माछेर पातुड़ी, माछेर कलिया, मुड़ी घोंतो आदि व मिठाई व शाकाहारी भोजन तैयार किये जाते हैं.

गुरुद्वारा में बैसाखी उत्सव मनाया जायेगा. सिख समुदाय में वैशाखी उत्सव का विशेष महत्व है. इस बार मुंबई के रागी जत्था भाई बलजीत सिंह पधार रहे हैं. इस दिन वह कीर्तन करेंगे. इस क्रम में लंगर होगा. सरदार हर्षप्रीत सिंह बताते हैं कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर सिख बहुल क्षेत्र में बैसाखी मेला लगता है. इस दौरान लड़के तलवारबाजी, घुड़सवारी व भांगड़ा नृत्य करते हैं, तो लड़कियां गिद्धा नृत्य करती हैं. 1699 में गुरु गोविंद सिंह ने वैशाखी के दिन देश की एकता, अखंडता व धर्म निरपेक्षता के लिए पंज प्यारे को अमृत पिला कर जीवित करने का कार्य किया. इसे तभी से साधना दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं.

मौन डे थर्स डे से शुरू होगा इसाई धर्म उत्सव

क्राइस्ट चर्च के कोषाध्यक्ष जेके झा ने बताया कि गुड फ्राइडे14 अप्रैल को मनाया जायेगा. इससे एक दिन पहले मौन डे थर्स डे होगा. इसमें प्रभु भोज विधि से शाम को आराधना होगी. गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. इस दिन सात अलग-अलग विद्वान सात वाणी पर प्रवचन देंगे. इसके दो दिन बाद 16 अप्रैल को ईस्टर मनाया जायेगा. श्री झा ने बताया कि ईस्टर के दिन अल सुबह प्रभु यीशु पुनर्जीवित हुए थे. कब्र के ऊपर का चट्टान हट गया था. प्रभु यीशु साक्षात सबके सामने थे. इस खुशी में ईस्टर पर्व मनाते हैं. कब्रिस्तान में पूर्वजों को मोमबत्ती व धूप जला कर श्रद्धांजलि देते हैं

देशभर में फैलेगी भागलपुरी जर्दालु आम की खुशबू

भागलपुर।

 जर्दालु आम भागलपुर की पहचान है। इसलिए ब्रांडिंग के लिए देश के कोने-कोने तक आकर्षक पैक में जर्दालु आम व लीची को पहुंचाया जाएगा, ताकि इन फलों का उत्पादन करने वाले किसानों को बेहतर बाजार मूल्य मिल सके। ये बातें बीएयू के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहीं। वह बीएयू में फलों के विपणन एवं निर्यात में पैकेजिंग के महत्व व उससे होने वाले लाभ पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

कुलपति ने कहा कि जर्दालु आम की खुशबू देशभर में फैलने से किसानों के भी चेहरे खिलेंगे। उन्होंने कहा कि आकर्षक पैकेजिंग से फलों की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होती है। वहीं उद्यान फल विभाग के अध्यक्ष डॉ. फिजा अहमद ने फलों के विपणन एवं निर्यात में पैकेजिंग के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला का आयोजन बीएयू में इस्टर्न इंडिया कॉरूगेटेड बाक्स मैन्युफेक्च¨रग एसोसिएशन (ईआइसीएमए), बिहार मैंगो ग्रोवर्स फेडरेशन एवं जिला उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

ईआइसीएमए के सचिव अच्युत चंद्रा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सीएफबी बाक्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बाक्स की विशेषता एवं गुणवत्ता व फलों की परंपरागत पैकिंग विधि के साथ तुलनात्मक विवरण भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सेब, गुजरात में टमाटर एवं महाराष्ट्र में अल्फांसो आम को इन बक्सों में पैक किया जाता है, जो ग्राहकों तक पूरी सहजता से पहुंच रहे हैं। जिसके कारण इनके बेहतर मूल्य मिल रहे हैं। उन्होंने प्रजेंटेशन के दौरान बक्सों का सजीव प्रदर्शन भी किया। हालांकि कार्यशाला के दौरान किसानों का ध्यान उन बक्सों की कीमत पर ही टीका रहा।

सहायक निदेशक उद्यान ने कहा कि इसके लिए एसोसिएशन एवं सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उद्यान विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार पंडित मौजूद थे।

कार्यशाला में बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने, रणधीर चौधरी, मिलन डे एवं नरेंद्र कुमार झुनझुनवाला सहित बड़ी संख्या में आम उत्पादक किसान एवं वैज्ञानिक भी मौजूद थे।

बुधवार, 12 अप्रैल 2017

दहेज के लिए बहू की हत्या, सात साल जेल में कटेगी वृद्धावस्था

भागलपुर :

 दहेज़  हत्या मामले में बुधवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी ने महिला के ससुर परशुराम यादव को सात साल की सजा सुनाई। साथ ही पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। इस मामले में महिला के पति, सास, जेठ और जेठानी को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया गया।

साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाने के हाजीपुर गांव के संजय यादव की बेटी काजल कुमारी और ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बड़ी कमलपुर गांव के परशुराम यादव के बेटे संदीप यादव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। संदीप के गांव में काजल का ननिहाल था। इसी दौरान दोस्ती हुई थी। संदीप आर्मी जवान है और अंबाला कैंट में पदस्थापित है।
घटना के करीब चार माह पहले संदीप छुट्टी पर घर आया था और काजल को भगाकर अंबाला लेकर चला गया। वहां आर्य समाज मंदिर में शादी कर दोनों साथ रहने लगे। शादी के बाद संदीप पत्नी काजल को लेकर घर आया और काजल को छोड़कर चला गया। ससुराल वाले काजल से सात लाख रुपये नगद, बाइक और अन्य सामान मायके से लाने के लिए दबाव बना रहे थे। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने के कारण वह मायके वालों को भी कुछ नहीं बता पा रही थी।
संजय यादव ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि 22 अगस्त 2012 की शाम ससुराल वालों ने काजल के गले में रस्सी लगाकर हत्या कर दी। केस में दामाद, देवर संदीप यादव, ससुर परशुराम यादव, सास सरस्वती देवी, जेठ राजेश यादव, संजय यादव, जेठानी बेबी देवी को आरोपी बनाया गया, लेकिन घटना के समय काजल का पति संदीप यादव अंबाला में ड्यूटी पर था।
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बहस कर रहे अपर लोक अभियोजक जयप्रकाश यादव व्यास ने कहा कि शादी के चार माह बाद ही दहेज के लिए काजल की हत्या कर दी गई थी। इसलिए दोषी अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अरुण कुमार झा ने कहा कि अभियुक्त का यह प्रथम अपराध है। उम्र भी 65 साल हो गई है। इसलिए कम से कम सजा दी जाए। आखिरकार, जज ने सात साल कारावास की सजा सुनाई।

भागलपुर जिले के व्हाट्स एप्प फेस बुक के एडमिन कृपया ध्यान दें : फेसबुक-व्हाट्सएप पर पुलिस की नजर, आपत्तिजनक टिप्पणी की तो दर्ज होगा केस

भागलपुर
धार्मिक स्थलों पर हो रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रहा है। इसके लिए बाकायदा सेल बनाया गया है। इस सेल की एसएसपी निगरानी कर रहे हैं और नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि सोशल मीडिया पर नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। अगर आपत्तिजनक टिप्पणी का पोस्ट पाया गया तो धारा 153 ए और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
रविवार को हुसैनाबाद बाल्टी कारखाना के पास हुए विवाद के बाद तीन-चार युवकों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद ही जिले में इंटरनेट सेवा बंद की गई थी। यह सेवा मंगलवार को बहाल की गई। हुसैनाबाद में स्थिति सामान्य है। अम्बे पोखर में मवेशी द्वारा मूर्ति को गिराया गया था। वहां भी स्थिति शांतिपूर्ण है।

बूचड़खाना पर नगर आयुक्त लेंगे निर्णय

डीएम ने बताया कि शहर में चल रहे बूचड़खाने को बंद करने का नगर आयुक्त को निर्णय लेना है। लाइसेंस लेने से पहले संचालकों को मानक पूरे करने होंगे। सोमवार को शांति समिति की बैठक में नगर आयुक्त द्वारा नियमों की जानकारी दे दी गयी है।

भागलपुर :बेटी नें जन्म लिया तो तीन दिन बाद कूड़े के ढेर पर फेंका

भागलपुर। 

छोटी खंजरपुर स्थित एसएम कॉलेज रोड पर बुधवार सुबह ममता को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया। एक मां ने अपनी तीन दिन की दुधमुंही बच्ची को चादर में लपेटकर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। सुबह-सुबह जब लोग सैर पर निकले तो नवजात की ऐसी दशा देखकर कलेजा मुंह में आ गया।
उसे पेट में इंफेक्शन हो चुका था और रो-रोकर बुरा हाल था। मानो, सवाल कर रही हो कि क्या बेटी होकर पैदा होना इतना बड़ा गुनाह है कि उसे कूड़ा समझकर फेंक दिया? मां! तुम भी एक बेटी हो, तुम्हारे साथ तो ऐसा सलूक हुआ तो मेरी ऐसी बेकद्री क्यों?
बुधवार सुबह करीब पांच बजे पिंकू कुमार जब सैर पर निकले थे तो सबसे पहले उन्होंने ही बच्ची के रोने की आवाज सुनी और ढूंढने पर उन्हें कूड़े के ढेर पर चादर में लिपटी नवजात बच्ची मिली। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोतल से दूध पिलाकर चुप कराया गया और बरारी पुलिस को सूचना दी गई। बरारी पुलिस की सूचना पर चाइल्डलाइन भागलपुर की सदस्य अर्चना झा, आदित्यकांत झा, सौरभ कुमार और जानू सुल्तान भी पहुंचे। उनकी मदद से बच्ची को जेएलएनएमसीएच के निकू वार्ड में भर्ती कराया गया।
चाइल्डलाइन की अर्चना झा ने बताया कि बच्ची जिस कपड़े में लिपटी थी, उसे देखकर लग रहा है कि वह किसी समृद्ध घर की बेटी है। कूड़े के ढेर पर पड़े होने की वजह से उसके पेट में इंफेक्शन हो गया है। जानू सुल्तान ने बताया कि बच्ची को फिलहाल अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया गया है।
पूरी तरह स्वस्थ होने तक वह निकू वार्ड में रहेगी। उसके बाद अस्पताल द्वारा चाइल्डलाइन को सौंपा जाएगा और चाइल्डलाइन द्वारा बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर रमानंदी देवी हिन्दू अनाथालय स्थित शिशु गृह में रखने की अनुशंसा की जाएगी।
पुलिस ने कहा, फुटेज खंगालकर होगी जांच
बरारी पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर बच्ची की मां को ढूंढने की कोशिश की जाएगी। साथ ही पास के अस्पतालों में भी पता किया जाएगा कि तीन-चार दिनों के अंदर बेटी को जन्म देने के बाद कोई मां बच्ची को लेकर अस्पताल से फरार तो नहीं हुई है?
हिन्दुस्तान मोबाइल ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

16 अप्रैल को रक्तवीर सम्मान समारोह , आप भी सादर आमंत्रित : GS

GS:

आगामी 16 अप्रैल 2017 को नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में भागलपुर की सामाजिक संस्था एक प्रयास तथा क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा 26 फरबरी 2017 के शिविर में सम्मिलित रक्तदाता के लिए रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा हैं । जिसमें रक्तदाता को सर्टिफिकेट तथा  मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा । उक्त जानकारी क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह नें दी । मौके पर संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा , कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया , सचिव राजीव गुप्ता , उपसचिव संतोष गुप्ता , मिडिया प्रभारी अशोक केडिया नें दिया । मौके पर सुनील कुमार , विक्रम शर्मा , केशव पांडेय , नीरज राज , अरुण मवंडिया , सहित सभी सदस्य उपस्थित थे । 


बेगूसराय : हिंदू-मुस्लिम ने साथ मिलकर बनाया हनुमान मंदिर, साथ की पूजा , पढ़ें पूरी ख़बर

बेगूसराय । 

मजहब के नाम पर एक दूसरे का विरोध करने वाले हिन्दू और मुसलमानों के लिए बखरी का हनुमान मंदिर एक सुंदर उदाहरण बना है। बखरी के इस मंदिर का निर्माण हिन्दु और मुसलमानों ने एक साथ मिलकर किया। वहीं मंदिर के लिए जमीन दान देकर एक मुसलमान ने देश के सामने धर्म की एक नई परिभाषा लिख दी है। इस हनुमान मंदिर का निर्माण इस क्षेत्र में आपसी सौहार्द को लेकर चर्चा में बना है।

बेगूसराय जिले में हिंदू और मुस्लिमों ने एकसाथ मिलकर हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कर सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की है। जिले के बखरी क्षेत्र में इस मंदिर के लिए मुस्लिम परिवारों ने न केवल अपनी जमीन दान दी, बल्कि अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक मदद की और श्रमदान भी किया।

बताते हैं कि जिले के बखरी के शहीद चौक पर स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर काफी जर्जर हो गया था। मंदिर की मूर्ति भी खंडित हो गई थी।

जानिए कैसे आपके दिल की धमनियों को ब्लॉक कर रहा रिफाइंड तेल

शहीद चौक पर स्थापित है मंदिर

×
बखरी थाना से महज कुछ ही गज की दूरी पर दशकों पूर्व से हनुमान की खंडित मूर्ति लगी थी। इस मंदिर के लिए अपनी भूमि नहीं होने के कारण जब भी उस मंदिर के निर्माण का प्रयास होता था उस समय तनाव की स्थिति हो जाती थी। परिणाम स्वरूप न मंदिर बन पाता था न मूर्ति।

मंदिर निर्माण को लेकर बैठक बुलाई। जिसमें स्वेच्छा से मो. मुर्तुजा ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान में दी है। मो. मुर्तुजा ने बताया कि मंदिर के लिए भूमि दान करने में काफी प्रसन्नता हुई। सभी धर्म के लोगों ने इसकी प्रशंसा की है।

थानाध्यक्ष ने बैठक में स्वयं की पहल

मंदिर निर्माण के लिए आयोजित बैठक की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने स्वयं पहल की ताकि दोनों सम्प्रदाय के लोगों में आपसी सौहार्द कायम रहे। बैठक में एसएचओ ने आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण को कायम रखते हुए जीर्णशीर्ण मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की।

इसके बाद किसी ने भूमि दान दी, तो किसी ने आर्थिक सहयोग तो किसी ने श्रमदान का आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि हिन्दु मुस्लिम एकता की दीवार को और मजबूती प्रदान करते हुए मंदिर निर्माण कार्य को रामनवमी के पूर्व ही पूर्ण कर दिया।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुस्लिम भाइयों ने की पूजा

रामनवमी के दिन भगवान महावीर के नवनिर्मित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पंडितों के द्वारा वैदिक रीति के अनुसार किया गया। इस क्रम में काफी संख्या में हिन्दु व मुस्लिम भाई मौजूद ही नहीं थे बल्कि उत्साह से साथ इस समारोह के विधि व्यवस्था में लगे थे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्य पूर्ण होने के पश्चात काफी संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने भगवान महावीर की पूजा व प्रसाद ग्रहण कर गंगा जमुनी संस्कृति को और मजबूती प्रदान किया। पूजा के पश्चात पूर्व मुखिया मो. तुफैल, मो. सलाउद्दीन, मो. मुर्तुजा, अनिता देवी आदि ने बताया कि यहां के लोग दशकों से आपसी सौहार्द बनाकर बेहतर माहौल में निवास करते रहे हैं।

सभी एक दूसरे को आफत व विपदा के समय धर्म- सम्प्रदाय को भूलकर मदद करते रहे हैं। वैसे हिन्दू- मुस्लिम जो आपस में नफरत पैदा कर वातावरण को प्रदुषित करते हैं उनके लिए यह मंदिर निर्माण एक प्रेरणा के समान है। यह हनुमान मंदिर हिन्दु और मुस्लिम एकता को सलाम करने की जगह बन गई है।

बखरी में मंदिर का जीर्णोद्धार मुस्लिम परिवारों की मदद से होने की जानकारी जब बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र को मिली, तो उन्होंने वहां जाकर नेकदिल इंसानों से मुलाकात की और उनकी जमकर तारीफ की। मिश्र ने कहा, 'बखरी के लोगों ने राज्य में ही नहीं, पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।

उन्होंने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है.' मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद सलीम ने कहा, 'अगर हिंदू और मुस्लिम धर्म के नाम पर सियासी रोटी सेंकने वालों के बहकावे में न आकर एकजुट हो जाएं, तो भारत को दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश बनने से कोई रोक नहीं सकेगा।'

नवगछिया :गोपालपुर प्रखंड के रतनगंज में लगी भीषण आग , 10 घर हो गए पल भर में स्वाहा ।।

GS:

नवगछिया , गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार पंचायत के रतनगंज गाँव हरिजन टोला में आग लगने से 10 घर जलकर राख हो गया । आगजनी से हरिजन टोला में भारी क्षति हुई हैं । घटनास्थल पर पहुँचे गोपालपुर बीडियो रत्ना श्रीवास्तव ने पीड़ितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया । घटनास्थल पर मौजुद राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे उपमुखिया पति शंभु रजक सरपंच देवी , हरिजन टोला के लोगों तथा  ग्रामीणों द्वारा कठिन मेहनत से आग पर काबू पाया गया ।

साभार : प्रभु कुमार ( तिरासी )

भागलपुर: अब खंडित प्रतिमा को देख भड़का लोगों का गुस्सा, पुलिस की गश्त जारी

भागलपुर । 

हबीबपुर थाना क्षेत्र के अम्बे पोखर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा खंडित होने के कारण सुबह से इलाके में काफी तनाव व्याप्त है। सुबह मंदिर की प्रतिमा खंडित होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर जुट गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर, उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दुबे, मोजाहिदपुर, हबीबपुर, बबरगंज, विवि, कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति तनाव में लेकिन नियंत्रण में है।

गौरतलब हो कि 26 जनवरी को इसी पोखर में जिला प्रशासन की लापरवाही से हंगामा बरपा था। पुलिस पब्लिक के बीच लगभग 50 राउंड गोली चली थी। इलाके के दो समुदाय भी आपस मे उलझ गए थे। काफी मशक्कत के बाद शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी जिसके बाद मामला नियंत्रण में हुआ था।

उस समय बैठक में जिला प्रशासन ने आश्वाशन दिया था कि जमीन की घेराबंदी जल्द कर दी जाएगी मगर अभी तक वहां कोई ऐसी व्यवस्था नही हुई है। मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था पर कितनी बार सवाल उठा है लेकिन आज प्रतिमा के खंडित होने के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया था।

×
अभी फिलहाल मूर्ति की मरम्मत कर पूजा अर्चना की जा रही है। मूर्ति खंडित होने कर पीछे लोग तरह तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं। अभी भी मंदिर के आसपास लोग जूटे हुए हैं। पूजा अर्चना के बाद मामला अभी नियंत्रण में है। इलाके को लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है। लोगों मांग है कि जमीन की घेराबंदी बांस से फिलहाल करा दी जाय अन्यथा कभी भी मामला भड़क सकता है।

नवगछिया : नगर भाजपा के सदस्यों ने स्थायी सब्जी मंडी तथा एक अंडरपास की मांग की

GS:

आज रेलवे सीनियर ए इ एन से मिलकर नवगछिया मे रेलवे मालगोदाम के उत्तर साईड वैशाली होटल के पीछे स्थायी सब्जी मंडी के लिए और नया टोला से बाजार आने के लिए एक अंडरपास की मांग के साथ साथ नवगछिया रेलवे परिसर में एक यात्री सुविधा भवन की मांग की तथा नवगछिया स्टेशन पर मंजूषा कला को स्थान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन भी किया । मौके पर भजपा नवगछिया नगर अध्यक्ष मुकेश राणा नगर महामंत्री मो न्ईम नगर, प्रवक्ता प्रदीप शर्मा उपस्थित थे ।