कुल पाठक

मंगलवार, 30 मई 2017

बिहार इंटर में 70% बच्चे फेल तो इसके कौन जिम्मेवार ..??? पढ़िए ऐसी खबर ।

GS:
मंगलवार को इंटर की परीक्षा के तीनों संकाय के परिणाम जारी हो गए जिसमें 70% बच्चे फेल हो गए ।

आइये  पढ़िए  उनकी जुबानी जिससे हम स्वंग सोचे की गलती किसकी  , जिम्मेवार कौन .?

कल जैसे ही बिहार इन्टरमिडिएट के परिणाम कि घोषणा हुई पूरा देश अवाक रह गया। लोगों के दोषारोपन का दौर शुरू हुआ सबसे पहले सरकारी विधालय के शिक्षक एवं काँपी मुल्यांकन कि व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराने लगे। दिल पर हाथ रख कर सोचिए क्या खराब रिजल्ट का यही कारण है? हम अपने आस पडोस मे देखते है कि इन्टर का छात्र नमांकित जरूर किसी संस्थान से होता है लेकिन वह ट्यूशन किसी निजि शिक्षक से लेते है जो इस बात कि तसल्ली अभिभावक को दिलाने मे सफल होते है कि सरकारी व्यवस्था के भँवर जाल से बचाने के लिए हम है खेवनहार। यह तसल्ली अभिभावक के जेब ढिली करने को विवश कर देती है। क्या सवाल एसे शिक्षा माफिया से नही पूछा जाना चाहिए जो सपने बेचकर अपनी तिजौरी भरते है? सवाल निजि शिक्षक पर बनता है। लालकेश्रर और बच्चा राय जैसे लोगों ने बिहार शिक्षा व्यवस्था को दीमक कि तरह खोखला कर दिया है। मै बिहार इन्टरमिडिएट के परिणाम बदलते शिक्षा व्यवस्था कि नीव साबित होगी इस रूप मे देख रहा हुँ। सरकार यहाँ प्रशंसा के पात्र है जिन्होने परिणाम कि लीपापोती करने के बजाय सच का सामना करना ही बेहतर समझा। सरकार ने छात्रों के बीच यह संदेश दे दिया है कि शिक्षा माफिया के सहारे डिग्री हासिल करना सूर्य से नजरें मिलाने जैसा हो गया है अब पढना होगा। मै आशा करता हुँ आगे बेहतर परिणाम देखने को मिलेन्गे। मै व्यक्तिगत तौर पर सरकार के एसे स्वस्थ प्रयास कि प्रशंसा करता
हूँ ।

अभिभावक को चाहिए कि वो तथाकथित गुरू द्रोण ( शिक्षा माफिया)से बचकर बच्चों के सबसे बहुमुल्य समय जब वह मैट्रिक के बाद माता -पिता के बंधन से मुक्त होकर घर से बाहर शहरों कि तरफ पढने जाते है । जहाँ वह पहली बार अपनी बनियान माँ पापा नही वो खुद से खरीदतता है और सोचता है मै अब आजाद हुँ इस गगन मे उडने के लिए यौवन कि मादकता उसे मुख्य उदेश्य से भटका देती है । निजि शिक्षा माफिया इसी का फायदा उठा कर बच्चों के भविष्य के साथ खेल जाते है जहाँ उसका उदेश्य शैक्षणिक स्तर को बढाना नही होता है खुद के आर्थिक स्तर को बढाना होता है। अभिभावक से विनम्र निवेदन है कि एसे माफिया से बचिए व बच्चों के बहकने कि उम्र इन्टरमिडिएट तक ही होती है उसके बाद उसे अपने अच्छे बुरे का फैसला लेने मे सक्षम होता है तब तक अपने देखरेख मे पढने का अवसर प्रदान करें किसी माफिया के भरोसे अपने बच्चे का भविष्य दाँव पर न लगाए।

सत्यम शांडिल्य
तेलघी , नवगछिया

भागलपुर : इंटर साइंस में फेल होने पर छात्रा नें की ख़ुदकुशी

पीरपैंती :
पीरपैंती के योगिया तलाब  गाँव में आई एस सी के रिजल्ट आने पर फेल की जानकारी पाकर खुशबु कुमारी ने दुपट्टा से पंखा में लटक कर आत्महत्या कर लिया । छात्रा के नाना राम गणेश महतो  के घर बचपन से ही रहकर पढती थी खुशबु । साहेबगंज तालबंना का रहने वाली थी तथा  एसएसवी कॉलेज की छात्रा थी ।छात्रा का रोल कोड - 71020 , रोल नम्बर - 170200045 हैं ।

नवगछिया : टोल टैक्स प्लाजा के पास सफ़ारी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

GS:
भागलपुर नवगछिया एनएच 31 रोड पर के टोल प्लाजा के पास टाटा सफारी गाड़ी मिला जिसमें कि भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया, जब्त गाड़ी को नवगछिया टाईगर मोबाइल पुलिस व नवगछिया पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर गाड़ी बरामद किया गया।

भागलपुर जिलाधिकारी नें नारायणपुर मनरेगा पदाधिकारी को किया बर्ख़ास्त

GS:

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड  के मनरेगा  कार्यक्रम पदाधिकारी(पीओ) जीतेन्द्र कुमार को भागलपुर के जिलाधिकारी आदेश तितिरमारे ने पद से बर्खाश्त कर दिया ।

नवगछिया : काफ़ी ख़राब रिजल्ट के बीच भी मदन अहिल्या की मेहर असद नें 349 अंक के साथ किया विज्ञान में टॉप

GS:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटर के तीनों संकाय , विज्ञान , कला एवं कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया । नवगछिया में विज्ञान में इंटर रिजल्ट में  नवगछिया के कई छात्र छात्राओं ने काफी खराब रिजल्ट के दौरान भी फर्स्ट डिवीजन से पास कर बाजी मार ली है।
जानकारी के अनुसार विज्ञान विषय में मदन अहल्या कालेज की छात्रा मेहर असद को 349, शिवांगी गुप्ता को 304, जीबी कालेज के छात्र आलोक राज को 342, बनारसी लाल सराफ कालेज के छात्र देव कुमार को 325, आनंद कुमार को 322, अलोक सिंह को 306 अंक मिले हैं। वहीँ रोमन कुमार को 272 अंक मिले हैं।

लक्ष्मीकान्त घूमना जिनका शौक मगर उसमें भी नजरें ढूंढ़ती हैं कुछ खास जो समाज को प्रेरित करे

GS

बरुण बाबुल , गोसाई गाँव समाचार 

यूँ तो पत्रकार के गाड़ी में प्रेस लिखा देख आप समझ सकते है कि यह पत्रकार की गाड़ी हैं । खबर की खोज जारी हैं । मगर बिहार राज्य के भागलपुर कमिश्नरी में एक ऐसे भी वरिष्ठ पत्रकार हैं यो स्वगं अकेले चलते हैं । मगर उनकी निगाहें ही कैमरा है । सच पूछिए तो घूमना उनका शौक मगर नज़रों कैमरे की तरह काम करती है । कैमरे का काम तस्वीर में दृश्य को परिवर्तन करना हैं । मगर इनका काम तस्वीर को समाचार के जरिये पुरे देश वासियों के सामने रख देना हैं। बिना प्रेस की गाड़ी भारत की किसी छोर की हरियाली उनके नजरों से बचता नहीं हैं । जी हां मैं बात कर रहा हूँ लक्ष्मीकांत दुबे की । दैनिक भास्कर के भागलपुर संस्करण प्रारंभ होने के कुछ समय बाद ही इनका कर्मभूमि भागलपुर बना । जिले के कई दूर दराज गाँव , शहर की बड़ी बड़ी खामियां , लापरवाही , समस्या एवं गौरवान्वित जगह , लोग , अद्धभुत कला के धनी , अनोखें कार्य वाले।लोगों , स्थानों को इन्होनें समाचार के माध्यम से सबों के बीच रखा हैं । गत वर्ष भागलपुर जिले के खेल प्रेमी एवं बच्चों के जिद पर जिला स्कुल के मैदान को प्रशासन जो इस मैदान पर बिल्डिंग खड़ा करना चाह रहे थे । उनसे समाचार के माध्यम से मुक्त कराया एवं प्रकार से कई सैकड़ों खबर अब तक समाचार के माध्यम से समाज के सामनें रखा हैं ।


भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कई गाँव के बड़े - बुजुर्ग सहित बच्चे भी इनको पहचानते हैं । गोसाईं गाँव के पढनें लिखनें वाले कई दर्जन बच्चे को दुबे सर - दुबे सर कहते आप अपनें आँखों से देख सकते हैं ।

सोशल मिडिया फ़ेसबुक पर इनकी जितनी भी तस्वीर अपलोड होती हैं । उसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की इनकी यह घुमंतू अंदाज कितनें गाँव - कस्बों को संवारता हुआ कितनों  को गौरव शाली बना देता हैं ।

इनका परिचय इनका कार्य हैं । उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर से पत्रकारिता का सफर इन्होनें  शुरू किया था । बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश , राजस्थान आदि जगहों पर भी काम कर चुके हैं । पिछले दो साल से बिहार के भागलपुर में हैं और कम समय में ही सबके प्रिय बन चुके हैं ।


इनकी कई खबर को गोसाईं गाँव समाचार नें जमाकर आपके सामनें रखा हैं । मगर इनकी पहचान दैनिक भास्कर भागलपुर संस्करण की पेज हैं । सोशल मिडिया फ़ेसबुक पर इन्हें  5 हजार से अधिक लोगों ने फॉलो कर रखा हैं  । जिससे हम आप इनकी लोकप्रियता को आसानी से जान सकते हैं ।

एक बात और की लक्ष्मीकांत दुबे को बच्चे बहुत ही पसंद हैं और बच्चे भी इन्हें बहुत प्यार करते हैं । कोई भी छोटा बच्चा हो , जरा सा इनका मिजाज थोड़ा भी इधर - उधर हुआ ही बस गले पकड़ कर लटक गये । इन्हें बच्चों से बहुत लगाव हैं खासकर वैसे बच्चे जिनका कोई नहीं हैं इसलिए नियमित रूप से ये रामनंदी अनाथालय नाथनगर जाते रहते है कुछ ना कुछ सामग्री लेकर । प्रत्येक वर्ष ये अपनें जन्मदिन भी अनाथालय के बच्चों के साथ मानते हैं वहां के बच्चे भी इन्हें देख कर ख़ुशी मानाने लगते है ताली बजाकर इनका स्वागत करते हैं ।
       अख़बार कार्यालय में स्कूली बच्चो को जानकारी देते हुए


पत्रकार हैं यह मगर एक मिसाल हैं अंग प्रदेश भागलपुर की ।

भागलपुर जिलाधिकारी आदेश तितिरमारे के साथ 
                                      
       क्रिकेटर राजेश कुमार से साक्षात्कार 

                  नवगछिया में भीषण बाढ़ में भी रिपोर्टिंग
       घूमना शौक हैं 

      बच्चों को पुरुस्कृत करते हुए 


       नवगछिया में मित्रों के साथ 
लक्ष्मीकांत दुबे की कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे की ख़बर जिसे पुरे देश में पसंद किया गया , आपके लिए ...








सोमवार, 29 मई 2017

नवसृजित विद्यालयों हेतु डीएम ने लिया संज्ञान : मुकेश मंडल

रंगरा :
भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में नवसृजित विद्यालयों की स्थापना कई वर्ष पूर्व की गई इसमें से 66 नवसृजित विद्यालयो को अद्यावधि तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण भवन निर्माण नहीं हो पाया जिसके कारण विद्यालय या तो सामुदायिक भवन या किसी विद्यालय में टैग संचालित हो रहे हैं पिछले दिनों प्रधान सचिव शिक्षा विभाग का निर्देश जारी हुआ है अगर किसी विद्यालय को जमीन उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उस विद्यालय का (मर्जर) संविलियन निकटस्थ विद्यालय में कर दिया जाए उक्त स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री फूलबाबू चौधरी की पहल पर जिलाधिकारी महोदय श्री आदेश तितरमारे ने संज्ञान लेते हुए सभी अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है इस कार्य में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सहयोग करने कहा गया है इस संबंध में वरीय प्रखंड साधनसेवी रंगरा चौक श्री मुकेश मंडल ने कहा है इस सराहनीय पहल का पदाधिकारी द्वय का हम दिल से धन्यवाद करते हैं निश्चित रूप से इस सकारात्मक पहल के परिणाम आएंगे प्रखंड रंगरा चौक के कई विद्यालयों हेतु जमीन उपलब्ध है परंतु विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के वजह से राज्यपाल के नाम से निबंधन नहीं हो पाने के कारण भवन नहीं बन पाया है जैसे जहांगीरपुर वैसी पंचायत में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बहेलिया टोला हेतु जमीन उपलब्ध है परंतु निबंधन की प्रक्रिया नहीं हो पाई है इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय तीयर टोला रंगरा चौक में जमीन उपलब्ध है परंतु कुछ विवाद के वजह से वहां भी कार्य लंबित है नवसृजित कुम्हार रजक टोला में भी लगभग इसी प्रकार की स्थिति है यथाशीघ्र कार्य का संपादन करते हुए शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति नवसृजित विद्यालयों में किया जाए ।

नवगछिया : मैया को खुश कर बारिश होने के लिए कराया ग्रामीणों ने खीर भंडारा

GS:

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत यमुनिया तुलसीपुर गाँव के माँ भगवती मंदिर में ग्रामीणों द्वारा मैया को खुश कर अधिक बारिश के लिए ग्रामीणों के द्वारा महाप्रसाद , भंडारा का आयोजन मंदिर परिसर में  किया गया । बुजुर्ग ग्रामीण नें बताया कि यह परंपरा लगभग 100 वर्षों से चल रही हैं ।
केले की फसल के लिए बारिश का होना अत्यधिक अनिवार्य होता है । इसलिए प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों द्वारा कुमारी कन्या सहित ब्राह्मण भोजन सिर्फ खीर से कराया जाता हैं । जिससे मैया प्रसन्न होकर बारिश करवाती हैं । और किसान फुलें नहीं समाते हैं ।  सोमवार को आयोजित भंडारा में तक़रीबन 200 से अधिक ब्राह्मण , कुमारी कन्या को भोजन कराया गया ।

29 मई 2017 की नवगछिया/ भागलपुर की खास खबर आपके लिए

पढ़िए 29-05-17 की भागलपुर जिले की  खास बड़ी खबरें :-

1.

जगदीशपुर /भागलपुर
लैलख रेलवे लाईन पर मिला युवक का लाश !  हत्या कर रेलवे लाईन पर फेके जाने की आसंका ! जी आर पी शव को कब्जे मे कर रही है छानबीन ! मृतक युवक नाथनगर का बताया जा रहा है !

2.
जगदीशपुर/ भागलपुर
चॉदपुर की मुखिया नुतन देवी का अकास्मिक निधन ! मुखिया के निधन से पंचायत सहित प्रखण्ड के लोगौ मे शोक का लहर ! दिल का दौरा पड़ने से निधन की बात बताई जा रही है ! पिछले कुछ दिनौ से बीमार चल रही थी !

3.
भागलपुर - नवगछिया
नवगछिया रसलपुर रेलवे ढाला के पास पांच लाख रूपये की लूट
साहू पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से हुई लूट
बैंक जा रहा था पैसा जमा कराने के लिए
दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
नवगछिया SDPO मुकुल रंजन समेत थाना पुलिस मौके पर पहुची

4.
भागलपुर  -  पीरपैंती
पीरपैंती बाराहाट एनएच 137 पर दो अलग अलग जगहों  में सड़क दुर्घटना में दो की मौत । एक अज्ञात । जबकि दूसरा बाइक के धक्के से मरे अंतीचक भवानीपुर केप्रदीप तांती 30 वर्ष के रूप में हुयी पहचान ।  जबकि तीन अन्य बाइक सवार जख्मी ।

5.
भागलपुर - पीरपैंती
पीरपैंती प्रखण्ड कार्यालय में  खरीफ फसल महोत्सव का हुआ आयोजन ।

6.
भागलपुर - सुल्तानगंज
सुल्तानगंज बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार की गोली मारकर हत्या

7.

नवगछिया:  दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प के 5.10 लाख रूपये की लूट

GS:

पुलिस अधीक्षक नवगछिया के कार्यालय से सटे रेलवे क्रॉसिंग को पार करते ही बाइक सवार पेट्रोल पम्प कर्मी पवन यादव से दिन दहाड़े पांच लाख दस हजार की लूट हो गयी। यह रकम एनएच 31 स्थित माँ कामाख्या फ्यूल सेंटर नामक पेट्रोल पम्प का उक्त कर्मचारी बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

रविवार, 28 मई 2017

नवगछिया : भाजपा के नगर महामंत्री का भव्य स्वागत

GS:
क्षेत्रिय प्रवास के दौरान प्रदेश महामंत्री रामकुमार शर्मा जी रंगरा मंडल में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल जिला उपाध्यक्ष पुलकित सिंह जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार रंजन विस्तारक मुक्तिनाथ सिंह

भागलपुर के युवा सांसद करते है हर दिन योगा , मगर किस लिए ...? देखें तस्वीर में पढ़ें पूरी खबर ...!!!!

GS:

भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल पटना के सेक्टर में अपनी पत्नी वर्षा रानी के आवास पर हर सुबह योगा करते हैं । उनकी योगा करने की तस्वीर सोशल मिडिया में भी जम कर वायरल हो रही हैं ।


पार्टी के कार्यकर्त्ता नें अपने वाल पर सांसद की तस्वीर पोस्ट की हैं वही लिखा हैं कि भागलपुर सांसद हर सुबह योगा करते हैं तथा उनोहनें कहा योगा शरीर के लिए अमृत समान हैं इसका प्रभाव पूरी दिनचर्या तक पर पड़ती हैं । शाररिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग जरूर करना चाहिए ।

नवगछिया : 13वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रारंभ

GS:
नवगछिया जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा रविवार से हाईस्कूल नवगछिया मे 13वी भागलपुर ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रारंभ हो गयी । प्रतियोगिता का उद्धघाटन नवगछिया जिला खेल संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर रामदेव प्रसाद यादव, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आर पी राकेश ने किया ।  आयोजन सचिव श्री संतोष कुमार सिंह, ताइक्वांडो महासचिव श्री घनश्याम प्रसाद, मो गुलाम मुस्तफा, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, डा संदीप कुमार ,मनिशयाम कुमार के साथ अंतराष्ट्रीय खिलाडी जेम्स फाइटर मौके पर उपस्थित थे ।