कुल पाठक

गुरुवार, 15 जून 2017

नवगछिया : बम्बई - दिल्ली - कोलकाता के बैग कलेक्शन के लिए बैग चॉइस दुकान

GS:
क्या आप मुम्बई - दिल्ली - कोलकाता के फैंसी , मजबूत टिकाऊ सह अपनें पसंद रंग डिजाइन के बैग खरीदनें के लिए सोच रहें हैं । स्कुली बैग लेना चाह रहे हैं वो भी कम कीमत पर बढ़िया उत्तम किस्म का तो चलें आइये नवगछिया के महेंद्र लस्सी के सामनें बैग चॉइस(डॉ रजनीकांत देव) की दुकान में । महज 50 रूपये से लेकर 10 हजार तक के कई आकर्षक और उत्तम क्वालिटी की स्कुली बैग, हैण्ड बैग , पीठ बैग , बैक बैग , लेडीज पर्स , लेडीज बैग ,दुल्हन श्रृंगार बैग , ट्रॉली बैग (vip, alfa, safari, american turister, etc) अलग अलग साइज और डिजाईन में साथ ही साथ यात्रा के लिए विशेष रूप से हर साइज और कई दर्जन ब्रांड के duffle बैग ,side bag ,office bag, hand bag etc के साथ बैग चॉइस की दुकान आपकी सेवा में उचित दामो में और कीमत में भी आप तुलना आसानी से कर सकते हैं । बैग की जान चैन की भी उत्तम क्वालिटी का आप जाँच कर सकते हैं ।


बैग चॉइस दुकान , नवगछिया के पोद्दार गली , महेंद्र लस्सी के सामने स्थित हैं ।

विज्ञापन संख्या : 10-A-JUN-17
नाम : डॉ० रजनीकांत देव










बुधवार, 14 जून 2017

नवगछिया में अज्ञात अपराधी नें गोली से भुना, मौत

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने विनय कुमार नामक युवक को मारी गोली
गंभीर अवस्था में ले गया मायागंज अस्पताल जहा रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गोपालपुर पकरतकिया पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

नवगछिया : रेल राज्य मंत्री पहुँचें नवगछिया, प्रधानमंत्री  मोदी के 3 साल के कार्यकाल का बताया लेखा - जोखा

GS:

नवगछिया अनुमंडल के धरती पर पहली बार रेल राज्य मंत्री नें सभा संबोधित किया । बुधवार को कटिहार से नवगछिया पहुँचें रेल  राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने सबका साथ सबका विकास सम्मलेन को संबोधित किया
जिसमें  प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के तीन सालों के कामों की भी की चर्चा की । कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत छह लाभुकों के बीच गैस कनेक्सन का भी वितरण किया । मौके पर भाजपा के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन नवगछिया जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के द्वारा किया गया था । जिसमें भाजपा के मंत्री , कार्यकर्त्ता समेत हजारों लोग उपस्थित थे ।

नवगछिया : राज्य रेल मंत्री नें स्टेशन में सीएनजीएन टीम के साथ किया पौधा रोपण

GS

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों को प्रोत्साहित करने लिए रेल  राज्य मंत्री द्वारा नवगछिया स्टेशन परिसर में जालीदार पौधा लगाया गया । मौके पर भाजपा के कई दिग्गज नेता समेत भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संयोजक श्रीधर कुमार , अशोक केडिया , अरुण मवंडिया ,  मुन्ना भगत सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

नवगछिया : मायांगज पहुँच कर सीएनजीएन के संतोष गुप्ता नें किया रक्तदान , बचाई जान

GS:

सिर्फ सूत्रों से खबर मिलनी चाहिए की बिजली की फुर्ती में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्य उक्त रक्त ग्रुप के  दाताओं सदस्य को खोजने में लग जाते है।
वहीँ रक्त दाता नहीं मिलनें या समय लगनें पर अधिकारी सहित सदस्य अस्पताल पहुँच कर रक्तदान करते हैं ।

बुधवार को सोशल मिडिया पर एक प्रयास के सचिव शुभांकर बक्शी द्वारा ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता का मैसेज मिलनें के साथ ही । सीएनजीएन के उपसचिव संतोष गुप्ता नें मायागंज पहुँच कर रक्तदान किया ।

मायांगज में पीड़ित महिला को 2 यूनिट ब्लड की अत्यावश्यक थी  । एक यूनिट की व्यवस्था हो जाने के बाद , दूसरे यूनिट के लिए एक प्रयास की टीम रक्तदाताओं को खोज कर रही थी । सूचना मिलनें के साथ ही क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार के साथ संतोष गुप्ता नें रक्तदान कर जीवन बचा लिया ।

ज्ञात हो की आज बुधवार को रक्तदाता दिवस भी हैं । इस मौके पर रक्तदान ,  के लिए भी सुनहरा अवसर हैं ।

मंगलवार, 13 जून 2017

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड में वज्रपात  से 2 की मौत , 1 का पता नहीं

GS: 

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर प्रखंड में ठनका गिरनें से 2 की मौत हो गयी वहीँ 1 का पता नहीं चल पा रहा हैं । प्रखंड के डुमरिया चपरघाट  के कालिंदी नगर के रुचि कुमारी पिता दामोदर साह तथा बोचाही गाँव के सुलोचना देवी पति अरविन्द मंडल की मौत हो गयी हैं । सबों का शव नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा हैं । 

ज्ञात हो की मंगलवार की संध्या नवगछिया पुलिस जिले सहित आस- पास के क्षेत्र में बहुत तेज आंधी - तूफान एवं बिजली कड़कन के साथ साथ वज्रपात हुई हैं । जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी हैं वहीं 1 बच्ची लापता हैं जिसकी  सूचना नहीं मिली हैं ।
 हैं ।




सोमवार, 12 जून 2017

नवगछिया : अफ़वाह के चलते 1 रूपये का सिक्का लेनें से दुकानदार नें किया साफ़ मना

GS:

नवगछिया बाजार के छोटे दुकानदार नें 1 रूपये के सिक्के लेनें से साफ मना कर दिया हैं । जी न्यूज के संवादाता सह युवा स्मृति जी नें बताया कि उनके गाँव रंगरा प्रखंड अंतर्गत रंगरा गाँव में दुकानदारों नें 1 रूपये का सिक्का लेनें से साफ़ मना दिया हैं । दुकानदारों का कहना हैं कि ग्राहक 1 रूपये का सिक्का देने के लिए हैं मगर लेनें के लिए नहीं । जब ग्राहक खुद सिक्का लेनें के लिए तैयार नहीं हैं तो दुकानदार क्यों लें ।

रंगरा में गरीब घरों के लोग , किसानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं । काफ़ी कम आमदनी वाले लोग हाथों में सिक्के लेकर घूम रहे हैं । सब्जी - राशन सभी दुकानदार नें सिक्का लेनें से साफ मना कर दिया ।

ज्ञात हो की गत वर्ष  10 रूपये के सिक्के के बारे में अफ़वाह उडी थी । जिसे प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करनें के बाद चलन में लाया गया था ।

वहीँ सोमवार से 1 रूपये के चलन को लेकर नवगछिया बाजार सहित कई क्षेत्रों में सिक्का लेना दुकानदारों नें लेना मना कर दिया ।

नवगछिया/ भागलपुर , 12 जून 2017  दिन भर  की बड़ी ख़बरें : स्मृति

GS:

1.
सीमेंट लोड ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
कोई हता हात नही । घटना रंगरा थाना अंतर्गत चापर ढ़ाला के पास की मौके पर रंगरा थाना पुलिस पहुँच कर गाड़ी को कब्जे में लिया ।

2.
नवगछिया - गोपालपुर के पचगछिया में हूई मंटू सिंह हत्याकांड मामला :
मृतक के भाई के बयान पर थाने मे प्राथमिकी हुई दर्ज  
लतरा निवासी राजधर यादव,  सूभाष यादव समेत अन्य पर दर्ज कराई प्राथमिकी।

3.
सुल्तानगंज स्थित शिवम पेट्रोल पंप पर बीते रविवार को चार-पांच ग्राहकों द्वारा पेट्रोल में पानी की मिलावट रहने की शिकायत की गई थी न कि हंगामा किया गया था।ग्राहकों की शिकायत पर पंप संचालक शिवम कुमार चौधरी ने मामले की जांच की।जिसमें यह बात सामने आई कि नोजल लीक होने से बरसात का पानी,पंप के अंदर तेल टैंकर में प्रवेश कर गया।जिस कारण यह समस्या आई है।तत्काल पंप को बंद कर इसकी सूचना विभाग को दी गई है। विभागीय तकनीकी कर्मी आकर उक्त समस्या का समाधान आज करेंगे।इसके बाद पंप को चालू कर दिया जाएगा।

4.
नवगछिया नगर पंचायत में पदभार ग्रहण किया अध्यक्ष प्रीति कुमारी पति डब्लू यादव एवं  उपाध्यक्ष अभिषेक  रमन उर्फ़ टी यन यादव पिता स्वर्ग०  विनोद यादव नें । मौके पर मुख्य तथा उप पार्षद को कार्य पालक पदाधिकारी रामविलास दास ने बुके और फूल का माला पहना कर समानित किया।

5.

नवगछिया : महज 3 दिन में ही विधवा हो गयी कालुचक की वंदना , सड़क हादसे का शिकार हो गया दूल्हा 

GS

3 दिन पहले हुई थी युवक की शादी, गोसाईं गाँव के समीप रविवार संध्या सड़क हादसे में हुई मौत

पहलें जानें पूरी घटना :
नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नया टोला कमलाकुंड निवासी उपेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत देर शाम गोसाईगांव पकड़ा 14 नंबर सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से हो गई. घटना रविवार देर शाम की है जब सूरज अपने घर से मोटरसाइकिल से 14 नंबर सड़क स्थित अमूल जल एजेंसी में पानी लाने जा रहा था. इस दौरान तेतरी की ओर से आ रहे और नियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार सूरज को जोरदार धक्का मार दिया. जिसके बाद सूरज वही मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़ा. उसके सर में गंभीर चोटें आई, जिसके बाद मौके पर ही सूरज की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा युवक को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया और पुलिस को जानकारी दी गई. वहीं अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. अनुमंडल अस्पताल पहुंचे सूरज के पिता उपेंद्र सिंह ने बताया कि सूरज गुजरात में रहकर रसोईया का काम करता था. वह अपनी शादी को लेकर 20 दिन पहले घर आया था, सूरज की शादी 3 दिन पहले ही 8 तारीख को गोपालपुर के कालूचक गांव में नागेश्वर सिंह की बेटी बंदना से हुई थी. शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव आया था. इधर गोपालपुर पुलिस ने युवक को धक्का मारने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर से उतरकर चालक भागने में सफल रहा था. इस मामले में गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

हाथ की मेहंदी सूखने से खून से भर गई मांग , महज 3 दिन में ही विधवा हो गयी वंदना

नवगछिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक निवासी नागेश्वर सिंह की पुत्री वंदना कुमारी के हाथों की मेहंदी सूखने से पहले भगवान ने उसका सुहाग उससे छीन लिया. मालूम हो कि 8 तारीख को वंदना की शादी उसके पिता ने बड़ी धूमधाम से कमला कुंड नया टोला निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र सूरज कुमार किया था. परिजनों ने बताया कि सूरज की शादी धूमधाम से हुई थी उसके गांव के कई लोग बाराती बनकर कालूचक गए थे. सूरज भी शादी के बाद काफी खुश था. वह अपने दोस्तों को बता रहा था कि उसकी पत्नी काफी मिलनसार और शांत स्वभाव की है. उस का सौभाग्य है जो उसे इस तरह की पत्नी मिली. मगर भगवान को यह जोड़ी रास नहीं आई और वंदना के वैवाहिक जीवन की शुरूआत से पहले ही उसका सुहाग छीन लिया गया. अपने पति के मौत की खबर सुनते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी. बार-बार वह एक ही बार कह रही थी कि उसका पति अभी जिंदा है. सूरज के पैतृक गांव और उसके ससुराल में सभी लोग मातम में हैं. दोनों घरों में रोने की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया था. वही अनुमंडल अस्पताल पहुंचे परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. सूरज की कहानी को सुनकर हर कोई गमगीन था. सभी का रहते भगवान ना करें किसी के जीवन के साथ इस तरह का मजाक हो ।

नवगछिया नगर पंचायत के  नवनिर्वाचित मुख्य और उपमुख्य पार्षद किया पद ग्रहण , लिए है कई महत्वपूर्ण फैसले 

नवगछिया  : 

नगर पंचायत नवगछिया की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी पति प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव तथा उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ़ टीएन यादव पिता स्व बिनोद यादव आज पूर्वाह्न लगभग 12 बजे पंडित अजीत पांडेय के मंत्रोच्चार के बाद नगर पंचायत नवगछिया स्थित कार्यालय में अपना अपना पदभार और कार्यभार संभालें।

उपरोक्त जानकारी नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के पति डब्लू यादव ने देते हुए बताया कि नगर पंचायत नवगछिया का कार्यालय अब पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय होगा। अगर किसी भी वार्ड के नागरिक को कोई भी नगर पंचायत का कर्मी बेवजह परेशान करता हो तो इसकी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी, नागरिकों के कार्य को प्रथम प्राथमिकता दी जायेगी, सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से नगर का समुचित विकास किया जायेगा, इसके लिये सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने पद ग्रहण करते ही ईद का तोहफा के रूप में नवगछिया नगर पंचायत के सभी वार्डो को वृद्धा पेंशन जल्द से जल्द ईद के पहले पहुचाने की बात की ।  वार्ड में  आये दिन ख़राब बिजली लाइट पर कड़ा रुख अपनाया, वार्ड में हो रही किरासिन तेल की धांधली पर भी सभी डीलरों को जल्द से जल्द मीटिंग बुलाने का आदेश दिया। वही उपाध्यक्ष टी0 एन0 यादव ने कहा कि जो कार्य अब तक नहीं हुआ वो कुछ ही महीने में कर के दिखाएंगे युवाओं का मुझे पूर्ण सहयोग है। अब कोई धांधली नहीं चलेगी सिर्फ विकास होगा। इसके लिए है हम आप सभी के साथ है | जानकारी के अनुसार आज अपनी कुर्सी सँभालने से पहले मुख्य पार्षद सपरिवार और अपने सहयोगियों सहित नवगछिया मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह लगभग 8 बजे ख़ास पूजा अर्चना की गई । मौके पर पंकज भगत, मदन शर्मा, स्वीटी देवी, पेरमा देवी, मनोरमा देवी, शालाउद्दीन, दीपक कुमार, बिनोद सिंह, भानु महतो, संतोष सिंह, सिम्पुल शर्मा, पप्पू यादव, शम्भू यादव, संतोष साह, नीरज भगत, तिरो सिंह, किशन साह के अलावे कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।

शनिवार, 10 जून 2017

नवगछिया / भागलपुर , 10 जून 2017 की बड़ी ख़बरें :-

News Update

भागलपुर - सुल्तानगंज
छात्र नेता पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर सुल्तानगंज स्थित मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज परिसर में छात्र राजद द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविधालय भागलपुर के कुलपति का पुतला दहन किया गया।

भागलपुर नवगछिया :
वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटो के बीच गोलीबारी
नवगछिया भवानीपुर के बनवा बहियार दियारा में गोलीबारी
दर्जनों राउंड दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की खबर
पुलिस दियारा पहुँच कर जांच में जुटी
किसानो में भय का माहौल

भागलपुर - पीरपैंती
पीरपैंती मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला । नया अध्यादेश लाने का विरोध कर रहे थे मुखिया संघ ।

जगदीशपुर/ भागलपुर 
सनहौली पंचायत मे चानन नदी पर बन रहे पुल का कार्य ग्रामीणो ने रोकबाया ! ठिकेदार द्वारा घटियॉ कार्य कराने के कारन रोका गया कार्य ! बनने से पहले ही टुटने लगा पुल ! ग्रामीणो मे आक्रोस  !

भागलपुर - नवगछिया ओटो-बाइक की टक्कर मे चार यात्री घायल ।खरीक पीएचसी से एक घायल को किया मायागंज रेफर।खरीक 14नंबर सरक पर तुलसीपुर के समीप हुई यह दुर्घटना ।

भागलपुर - नवगछिया
जीएसटी के बारे में नवगछिया मैं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, व्यापारियों को जीएसटी के बारे में  विस्तार से बताई गई, नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में कार्यशाला का किया गया। आयोजन

भागलपुर : नवगछिया
नवगछिया प्रखंड सभागार में पंचायत समिति का बैठक आयोजित, बैठक नवगछिया प्रखंड प्रमुख सूमीत्रा देवी के अध्यक्षता में किया गया आयोजित,

जगदीशपुर/ भागलपुर
टेम्पु पलटने से एक की मौत  !घटना अमरपुर बॉका रोड पर नीमा मोड़ के पास की !

भागलपुर नौगछिया,
गोपालपुर  प्रखंड के पचगछिया  गांव  मे  बेखौफ  अपराधी  ने शाम को  बगीचे  मे मंटू  सिह नामक आदमी  को गोली  मार दी  , मोके पर गोपालापुर पुलिश पहुच कर सब को कब्जे में लेकर नौगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमाटम के लिए भेजा।,

जगदीशपुर/ भागलपुर
सर्प के डसने से महिला की मौत ! थाना क्षेत्र के फतेपुर निवासी रंजीत कुमार की पत्नी ललीता देवी को सर्प ने डस लिया ! परिजनो ने उन्हे ईलाज के लिए जगदीशपुर पीएचसी ले गया जहॉ डाक्टर ने उन्हे मृत घोसित कर दिया !

साभार : स्मृति जी
Mayank Thakur

नवगछिया : बेख़ौफ़ अपराधी नें आम व्यवसायी को गोलियों से भुना, मौके पर हुई मौत

GS:
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गाँव में आपसी रंजिश के कारण मंतोष सिंह उर्फ़ मंटू सिंह  ( 35 ) को बेख़ौफ़ अज्ञात अपराधियों ने  गोलियों से भून दिया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ।
गोपालपुर पुलिस के मौके पर पहुंचनें के बाद शव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया हैं ।





मृतक के भाई नें बताया कि मंटू सिंह पांच भाई में दूसरे स्थान पर था । जो गाँव में आम का बगीचा तथा मुर्गा फॉर्म चलाता था । आपसी रंजिस के कारण मंटू सिंह की हत्या कर दी गयी ।

घटना :
शनिवार की संध्या आम का गाड़ी में लोडिंग कराने के बाद मंटू नें देखा की 4 पेटी का जगह खाली बच गया । जिसके लिए वह वापस बगीचे लौट कर मजदूरों से आम तोड़वाने लगा ।
तभी केला खेत की और से अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी । जान बचाने के लिए मंटू भी भागने लगा लेकिन अपराधियों ने  गोली पहनें मंटू के जांघ में मारी , जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया । फिर कंधा , पीठ , सर , हाथ में कुल 8 गोलियां दागी । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी वहीं गोली की आवाज सुनते ही मजदुर तथा अन्य बगीचे में उपस्थित लोग भाग खड़े हुए । गोपालपुर पुलिस के पहुंचनें के बाद शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया ।

महज 4 महीनें में विधवा हो गयी मंटू की पत्नी


गोलियां का शिकार हुआ मंटू सिंह का विवाह महज 4 महीनें पहलें ही मधेपुरा जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के दौरी गाँव में हुआ था । नव विवाहित पत्नी महज 4 माह में ही विधवा हो गयी । घर पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।


अस्पताल में परिजन पूरी तरह शांत थे । पुरानी रंजिश के कारण परिवार के लोगों की ऊँगली साफ एक तरफ़ा उठ रही थी । वर्ष 2003- 4  से ही गोपालपुर प्रखंड के ही लतरा गाँव के राजधर यादव तथा सुभाष सहित कई अन्य से रंजिस चलती आ रही हैं ।


क्या कहती हैं प्रशासन :
मौके पर उपस्थित जिला पुलिस के अधिकारी नें कहा कि मामला  की पुरानी रंजिश हैं । जिसकी जांच की की जा रही हैं । आरोपियों को जल्द ही गिरप्तार किया जायेगा  । वर्त्तमान में शव का पोस्टमाटम करा कर शव परिजन को सौप दिया जायेगा ।

30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, जानें क्या आपका फोन भी है लिस्ट में

नई दिल्ली ।
व्हाट्सएप यूजर्स ध्यान दें। चुनिंदा ऑपरटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन पर 30 जून के बाद व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि BlackBerry (BlackBerry 10 भी), Nokia S40, Nokia Symbian S60, Android 2.1, Android 2.2, Windows Phone 7.1, iPhone 3GS / IOS 6 फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस तारीख के बाद व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। एक नजर इसी से जुड़ी जरूरी बातों पर -
- व्हाट्सएप ने पुष्टि करते हुए कहा है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने काफी पहले इसका एलान कर दिया था।
- तब कुछ यूजर्स ने विरोध भी दर्ज कराया था। इसके बाद कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए टाल दिया था। अब कंपनी फिर इस व्यवस्था को लागू करने जा रही है।
- व्हाट्सएप की ओर से सुझाव दिया गया है कि इन फोन के यूजर्स नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर लें। इन ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स वाले यूजर्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है।
- मालूम हो, पिछले साल मार्च में व्हाट्सएप ने कई मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद करने की घोषणा की थी। इस लिस्ट में ब्लैकबेरी और नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा एंड्रायड और विंडोज OS के पुराने वर्जन भी थे।
- इस बीच Android के लिए बनाए गए WhatsApp Messenger app में कंपनी दो नए फीचर जोड़ने जा रही है। ये अपडेट Google प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
- इनमें से एक फीचर लाइव लोकेशन फीचर है, जिसकी मदद से यूजर अपने कॉन्टेक्स्ट के साथ अपने लोकेशन शेयर कर सकता है।