कुल पाठक

रविवार, 30 जुलाई 2017

गोसाईं गाँव की बच्चियों नें भेजा सरहद के जवानों के लिए राखी

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं गाँव में गाँव की नन्हीं मुन्नी बच्चियों द्वारा सरहद पर तैनात वीर जवान के लिए गाँव में रक्षाबंधन मनाया तथा जवानों के लिए राखी भेजा गया । कार्यक्रम गोसाईं गाँव के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमें बच्चियों द्वारा पहलें तिरंगें के रंग से खूबसूरत रंगोली बनाई गई । फिर रक्षाबंधन के लिए थाली में मोली चंदन साथ दिया जलाया गया । बच्चियों की टोली द्वारा हाथ में तिरंगा झंडा लिए सर पर तिरंगें रंग की टोपी पहलें  पूरे गांव में फेरी लगाया गया जिसमें  300 से अधिक राखी को इकट्ठा किया गया बच्चियों में सलोनी , पूजा ,मीठी ,रिया , प्रिया, प्रियल , वैष्णवी , कुक्कू , टीपू सहित कई दर्जन बच्चियां उपस्थित थी ।

मौके पर बच्चियों के सहयोग में युवा क्लव गोसाईं गाँव के संयोजक बरुण बाबुल , सोमनाथ राहुल, गोलू वर्मा ,संतोष ठाकुर , मोनू कुमार , राहुल , हिमांशु झा सहित कई युवा उपस्थित थे ।

शनिवार, 29 जुलाई 2017

नारायणपुर : मध्य विद्यालय चकरामी में चोरी , प्रधानाध्यापक नें दी उच्च अधिकारी को जानकारी

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के मध्य बिधालय चकरामी में  रात्रि में चारदिवारी फांदकर खिड़की को आरी से काटकर व रड को तोड़ कर कमरे में प्रवेश कर चापाकल मैं नौ माह पुर्व लगे मोटर की चोरी कर ली गई.

बिधालय के प्रधानाध्यापक निरंजन झा ने इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, प्रखंड प्रमुख को चोरी की जानकारी दी.मौके पर बीईईओ कपिलदेव राम, वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव बिधालय पहुंच मामले की तहकीकात की.

व थाना एवं बीआरसी में लिखित शिकायत देने को कहा गया. प्रधानाध्यापक निरंजन झा ने बताया कि भवानीपुर थाना में मोटर की चोरी को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी की लिखित शिकायत दर्ज की है. थानाध्यक्ष  जयंत प्रकाश ने कहा मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी.

नवगछिया : गौ मांस से भरा ट्रक पलटा, रात भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा , एसडीओ नें सम्हाला मोर्चा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया  पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक मैदाढाल के पास मांस से लदा एक ट्रक पलट जाने के बाद ग्रामीणों ने गौ मांस होने के संदेह में जम कर बबाल काटा. घटनास्थल पर देर रात तनाव की स्थिति बन गयी. नवगछिया के एसडीओ डॉक्टर आदित्य प्रकाश एवं एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को वहां से हटने दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नवगछिया के एसडीओ डॉक्टर आदित्य प्रकाश एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के साथ तीन थानों की पुलिस पहुंच गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रहा एक मांस लगा ट्रक चकमैदा ढाबा के पास पलट गया. कुछ देर बाद जब ग्रामीणों को पता चला कि ट्रक में मांस है तो मौके पर एक के बाद एक ग्रामीण जुटने लगे. कुछ ही देर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लड़के अनुज कुमार चौरसिया के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गए तो दूसरी तरफ तुलसीपुर निवासी छात्र रालोसपा नेता सज्जन भारद्वाज भी छात्रों के साथ मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ग्रामीण ट्रक मालिक और मांस का धंधा करने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. जब मौके पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे तो छात्र नेता वह समर्थक धरना पर बैठ गए. करीब 5 घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

पुलिस के प्रारंभिक स्तर के छानबीन में पता चला है  की ट्रक पर  कागजी रूप से  मछली का  चारा  होने की बात कही गई है. इस बीच ग्रामीण युवा छात्रों के मांग पर प्रशासनिक स्तर से मांस का सैंपल लिया गया. मौके पर ही नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मांस को 3 परीक्षण केंद्रों से जांच करवाया जाएगा. दूसरी तरफ ग्रामीणों के स्तर से भी मांस का सैंपल लिया गया. देर रात ग्रामीण व छात्र मांग करने लगे कि मांस को यहीं पर दफना दिया जाए. जिस पर पुलिस पदाधिकारियों ने कहां कि कानूनी प्रक्रिया करने के बाद ही इस तरह की कार्यवाही की जा सकती है फिलहाल मांस के साथ ट्रक को सुरक्षित करना ही पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है.

अंत में छात्रों व ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक स्तर से जांच में आपत्तिजनक परिणाम आने के बाद इस तरह के धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी किए जाने की बात कही गई. जिस पर ग्रामीण युवा छात्र हंगामा समाप्त करने को तैयार हो गए और प्रशासनिक स्तर से ट्रक को घटनास्थल से हटाकर किसी सुरक्षित स्थल पर रखने की कवायद शुरू की गई. देर रात ट्रक को हटाने की प्रक्रिया जारी था. देर रात तक घटनास्थल पर नवगछिया पुलिस जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी कैंप कर रहे थे. जबकि देर रात तक ग्रामीण व छात्र संगठनों के लोग भी स्थल पर जमा थे. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा आदि ने ग्रामीणों को छात्रों को समझाने बुझाने का काम किया.

छात्र नेता ने कहा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के छात्र नेता अनुज कुमार चौरसिया ने कहा कि बिहार में गौ मांस पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ऐसी स्थिति में कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए. साथ ही पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों से उन लोगों ने मांग किया है कि मांस की निष्पक्ष जांच हो.
कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि मांस को जांच के लिए भेजा गया है. आपत्तिजनक परिणाम आने पर कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक स्तर से आवश्यक कार्यवाही की गई है. इस मामले में धैर्य और शांति ऐसे लोगों को कानून का पालन करना चाहिए.

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

नवगछिया: बड़ी घटना का योजना बनाते हथियार सहित सात युवा अपराधी गिरफ्तार

Gosaingaonsamachar

नवगछिया नगर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते समय सात युवा अपराधियों को
हरवे हथियार सहित दबोचने में नवगछिया नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसे लेकर एसपी नवगछिया ने सफलता पाने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने का एलान भी किया है।
एसपी नवगछिया पंकज सिन्हा ने शुक्रवार की शाम एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नवगछिया नगर के प्रोफेसर कालोनी स्थित राजेश कुमार यादव के मकान में डकैती की योजना बनाते नवगछिया पुलिस ने 7 लोगों को हरवे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 के शहीद टोला निवासी संजय कुमार पांडेय का बेटा अमित कुमार, प्रभाकर पांडेय का बेटा राघव पांडे, वार्ड नंबर 12 के मुमताज मुहल्ला निवासी संजय साह का बेटा विकास कुमार, वार्ड नंबर 23 के नया टोला निवासी कमलेश्वर पासवान का बेटा कुंदन राज, वार्ड नंबर 21 के दुर्गा स्थान रोड निवासी मनोज प्रसाद भगत का बेटा बबलू कुमार के अलावा रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर निवासी सुबोध झा का बेटा गुलशन कुमार तथा कटिहार जिला अंतर्गत कुर्सेला थाना क्षेत्र के कटरिया सिम्मर गाछ निवासी संजय कुमार  का बेटा उज्ज्वल कुमार शामिल है।

इन लोगों के पास से 315 बोर का दो देसी पिस्तौल, चार गोली, 9 मोबाइल, एक ऑटोमेटिक चाकू, दो रिंच, 4 मोबाइल चार्जर, एक लोहे की कुल्हाड़ी, एक बैटरी 12 वोल्ट की, एक दबिया, दो लोहे का फाइटिंग पंजा तथा एक पेचकस भी बरामद किया गया है।

नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह सभी लोग नवगछिया नगर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में राजेश कुमार यादव के मकान में डकैती की योजना बनाते समय मिली गुप्त सूचना के आधार पर भेजे गए आदर्श थाना नवगछिया के मंजर अहमद खान और गणेश कुमार यादव तथा बीएमपी फोर्स द्वारा दबोचे गये हैं। इनकी इस सफलता के लिये इन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन और आदर्श थाना नवगछिया के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु भी मौजूद थे।

गुरुवार, 27 जुलाई 2017

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय के सामने NH31 पर ट्रक से 1 की कुचल की मौत वहीं 3 घायल

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत अनुमंडल क्षेत्र के NH31 पर सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं । गुरुवार के अहले सुबह नवगछिया अनुमंडल कार्यालय  के सामने खड़ी ट्रक के अंदर काम कर रहें खालसी की जहां दबकर मौत हो गयी वहीं अन्य 3 लोग घायल हो गए । टैंकर नें खड़े ट्रक JH 12 C 3569 में पूर्णिया की और से आ रही टैंकर डब्लू बी 11 डी 4009 ने जोरदार धक्का मारा. जिसके बाद खडे ट्रक के नीचे काम कर रहे खलासी की सहरसा जिला के सौरबाजार थाना के सिरहा टोला निवासी  मोहम्मद नाबुद्ध का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नसीम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीँ टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलनें के साथ ही  मौके पर पहुची नवगछिया पुलिस ने शव और घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुचाया. अनुमंडल अस्पताल में घायल टैंकर चालक भोजपुर जिला के कोल्बर थाना के पंचगछिया निवासी मुंडेव भगत के पुत्र हरेंद्र भगत ने बताया कि हाइवे स्थित अनुमंडल कार्यालय के सामने एक ट्रक खरी थी और वो अपना टैंकर पूर्णिया की और से चलाते हुए नवगछिया की ओर आ रहा था मगर अचानक अनुमंडल कार्यालय के सामने टाटा 407 आ जाने की वजह से उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और खडी ट्रक में जा टकराई. वहीँ टैंकर के बीच आयी टाटा 407 बी आर 10 जी ए 3062 भी टैंकर में जा टकराई जिससे चालक सहित  खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. वही  अनुमंडल अस्पताल में ट्रक चालक मधेपुरा जिला के बिर्निया निवासी मोहम्मद इब्राहम ने बताया कि मृतक मोहम्मद नसीम उसका साला है जो महज 12 दिन से ट्रक में साथ था. ट्रक मधेपुरा के बिजेंद्र साह की है. चालक ने बताया कि ट्रक खराब होने के बाद एक स्टाफ राहुल दूसरी गाड़ी से जैक ले आया जिसे मृतक ने ट्रक के नीचे लगाकर गाडी को उठा लिया था. टैंकर के धक्के से ट्रक के नीचे काम करने के दौरान उसका सिर ट्रक के चक्के की नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी उसने बताया कि वह घोघा से डस्ट लेकर मधेपुरा जा रहा था. पुलिस दवारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया. अनुमंडल अस्पताल आये मृतक के पिता मोहम्मद नोबुद्ध आलम ने बताया कि उसे 6 पुत्र है जिसमे की मृतक पांचवे नंबर पर था ।

नवगछिया : शपथ ग्रहण के बाद नगर भाजपा एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर मनाया जश्न : प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

बिहार के मुखिया द्वारा गुरुवार को भाजपा गठबंधन के के साथ सरकार बनाया गया । शपथ ग्रहण के बाद नवगछिया नगर में संध्या को भाजपा एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने मिठाईयों बांट कर खुशी का इजहार किया । इस मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश राणा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल नगर महामंत्री मो न्ईम , प्रदीप शर्मा नगर प्रवक्ता कौशल जयसवाल नगर सोशल मीडिया प्रभारी गौतम यादव नगर मीडिया प्रभारी अनीष यादव नगर उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता उमेश सिंह नगर मंत्री सलिल कसेरा सौरभ चौरसिया राहुल यादुका पप्पू सिंह जिला युवा जद यू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी जयसवाल विश्वास झा सद्दाम जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में 5 लैपटॉप की चोरी

Gosaingaonsamachar

नवगछिया शहर के बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में बुधवार रात्रि कार्यालय में चोरी की घटना हुई हैं । जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्य वाले 5 लैपटॉप की चोरी कर ली गयी हैं । वहीं चोरो द्वारा कार्यालय में रखा गया कागजात एवं विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर मशीन भी चोरी की सूचना मिली हैं ।
गुरुवार को नवगछिया थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी द्वाराविद्यालय पहुँच कर छानबीन किया गया हैं ।

बताया जाता हैं कि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में प्रवेश खिड़की तोड़ कर किया गया हैं एवं चोरी के अंजाम के बाद कमरे को भी अस्त व्यस्त कर दिया गया हैं । कार्यालय में रखें प्रयोग शाला एवं कक्षा की चाभी भी नहीं मिल रही हैं । जिसकी भी गुम होना संभावित हैं ।

बीच शहर में स्थित विद्यालय में चोरी होना ,शहर वासी के लिए एक शर्मिंदगी की बात हैं ।

नवगछिया : रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज़ एक्सप्रेस से 60 कछुआ हुआ बरामद

Gosaingaonsamachar

बरौनी - कटिहार रेलखण्ड के नवगछिया स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस के एक बोगी से 60 पीस कछुआ बरामद किया गया । जानकारी के अनुसार नवगछिया स्टेशन पर नवगछिया आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप में ट्रेन में सघन जांच अभियान चलाई गयी जिसमें 60 पीस जिन्दा कछुआ बरामद किया गया हैं ।

बिहार : नीतीश कुमार ने छठी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम

gosaingaonsamachar 

बिहार की राजनीति ने एक बार फिर तेज़ी से करवट बदली है. महागठबंधन की सरकार से इस्तीफ़े के तुरंत बाद नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ मिल गया और उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
बिहार की राजनीति ने एक बार फिर तेज़ी से करवट बदली है. महागठबंधन की सरकार से इस्तीफ़े के तुरंत बाद नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ मिल गया और उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली.

इससे पहले देर रात नीतीश ने बीजेपी विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं तेजस्वी यादव ने भी 100 विधायकों के साथ रात में राजभवन तक मार्च किया. राज्यपाल ने उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया, लेकिन बाद में नीतीश कुमार को सुबह 10 बजे ही शपथ के लिए बुलाकर नीतीश का रास्ता साफ कर दिया, जिससे खफा तेजस्वी ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है. आज शपथग्रहण के बाद एनडीए सरकार को शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. इस बीच आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी हैं, जहां नीतीश को समर्थन और सरकार में शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

बुधवार, 26 जुलाई 2017

इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामनें कह दिया अपनी मन की पूरी बात : कफन में जेब नहीं होती, जो भी होगा यहीं रह जाएगा 

Gosaingaonsamachar

मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत करते नीतीश कुमार...

पटना: बिहार की राजनीति में बुधवार को उस समय भूचाल आ गया, जब आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्‍म होने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया. नीतीश ने राज्‍यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा. इस्‍तीफा देने के लिए बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होकर साफ कहा कि 'महागठबंधन के मौजूदा हालातों के चलते अब मेरे लिए सरकार चलाना मुश्किल हो रहा था. अपनी अंतरात्‍मा की आवाज सुनकर मैंने इस्‍तीफा सौंपा है'. उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार के आरोपों को लेकर आरजेडी पर अप्रत्‍यक्ष रूप से निशाना भी साधा. इसके साथ ही बिहार में जेडीयू द्वारा बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्‍होंने कहा कि 'अब क्‍या होगा, आगे देखते रहिये'... नीतीश ने कहा, 'जो भी बिहार के हित में होगा हम वो फैसला जरूर लेंगे'.

क्या नीतीश कुमार बीजेपी से हाथ मिलाकर बनाएंगे नई सरकार?

नीतीश कुमार द्वारा इस्‍तीफा देने के बाद कही गईं मुख्‍य बातें...

सरकार के कामकाज के दौरान बीच में जो चीजें (भ्रष्‍टाचार के मामले) उभरकर सामने आईं, उस माहौल में मेरे लिए काम करना मुश्किल हो रहा था.
हमारी लालू जी से भी बातचीत हुई थी.
सरकार को लेकर जिस तरह की अवधारणा बन रही थी उसे ठीक करने के लिए एक्‍सप्‍लेन करना बहुत जरूरी है.
अब ऐसी परिस्थिति हो गई है कि काम करना भी संभव नहीं.
हमने गठबंधन धर्म का पूरा पालन करने की कोशिश की.
मेरे जैसे व्‍यक्ति के लिए यह (इस्‍तीफा) अंतरात्‍मा की आवाज है. हमने कई बार सोचा, कई दिनों से बात चल रही थी कि रास्‍ता निकाला जाए.

राहुल गांधी से भी बात की, उनका अभी तक क्‍या रुख रहा है, उन्‍होंने तो ऑर्डिनेंस फाड़ा था, उनसे भी हमने कहा कि ऐसा कुछ कीजिए कि कोई रास्‍ता मिले, लेकिन कोई रास्‍ता नहीं निकला.

हमारी लालू जी के साथ कोई संवादहीनता नहीं. अब उस पर उनको गौर करना था.

यह कोई संकट नहीं, आने आप लाया गया संकट है.

स्थिति को स्‍पष्‍ट करना चाहिए, अगर स्‍पष्‍ट कर देते तो हमको भी एक आधार मिल जाता.

वो कुछ करना नहीं चाहते थे, तो ऐसी स्थिति में मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.

ऐसे हालात में इस सरकार को चलाने का मेरे सामने काई आधार नहीं है. जब तब तक सरकार चला सकते थे, चला लिया.
अब माहौल मेरे काम करने के अनुरूप नहीं.

हमने एकता के लिए कौन सा प्रयास नहीं किया.

नोटबंदी का समर्थन करने पर मेरे ऊपर जाने क्‍या-क्‍या आरोप लगा गए.

बेनामी संपति पर हमारा रुख साफ रहा.

धन-संपत्ति गलत तरीके से अर्जित करना क्‍या प्रवृति है...

कफन में जेब नहीं होती, जो भी होगा यही रहेगा.

अभी राष्‍ट्रपति के चुनाव पर हमने साफ-साफ कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है, इसे लेकर भी मुझ पर क्‍या-क्‍या आरोप आरोप लगाए गए, मैंने फिर भी सहन किया.

हमारे बीच सोच का दायरा भी अलग है.

बिहार के जनमत में किसी और बात की चर्चा हो ही रही है.
अंतरात्‍मा की आवाज सुनी तो पाया कि अब मेरे जैसे व्‍यक्ति के लिए सरकार चला पाना संभव नहीं है.

राज्‍यपाल ने मेरे त्‍याग पत्र को स्‍वीकार कर लिया, जब तक कोई व्‍यवस्‍था नहीं होती है, उन्‍होंने काम करते रहने को कहा है.
आगे क्‍या होगा, कब होगा, कैसा होगा.. यह सब आगे छोड़ दीजिए... आज का चैप्‍टर बस यही है.

जो भी नई सरकार बनेगी, वह आगे का काम करेगी.
मेरा कमिटमेंट बिहार और यहां के लोगों के प्रति है.
मैं किसी को ब्‍लेम नहीं कर रहा हूं. पिछले 15 दिनों में बहुत कोशिश की कि कोई रास्‍ता निकले.

लोकतंत्र लोक-लाज से चलता है.
मेरे लिए अब तक जहां तक संभव था, किया और जितने लोगों ने अब तक सहयोग किया उनको धन्‍यवाद.

सरकार की एक तिहाई समयावधि पूरी हुई, लेकिन अब पूरा का पूरा परिपेक्ष्‍य बदल गया तो ऐसे हालात में इस सरकार का नेतृत्‍व करना मेरे लिए संभव नहीं था.

बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने अब क्‍या होगा, आगे देखते रहिये...

जो भी बिहार के हित में होगा, हम वो जरूर फैसला लेंगे, लेकिन मेरी राजनीतिक सक्रियता जितनी रही है उसमें मूल सिद्धांत पर समझौता करना मेरे लिए संभव नहीं है.

सोमवार, 24 जुलाई 2017

नवगछिया : 26 जुलाई को नगर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर

Gosaingaonsamachar

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर 26 जुलाई को क्रेडल पारा मेडिकल संस्थान सत्संग भवन रोड नौगछिया थाना के सामने किया जा रहा है।कार्यक्रम स्थल का मुआयना एवम तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें की कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा तैयार किया गया। पार्टी के द्वारा एक पंजी तैयार की जाएगी जिसमें नाम, पता, ब्लड ग्रुप, का ब्यौरा दर्ज रहेगा जिसकी एक कॉपी अनुमंडलीय अस्पताल में भी रहेगी।ताकि जरूरत मंदो को ब्लड समय पर भाजपा कार्यकर्ता उपलब्ध करा सके।बैठक में जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार मंडल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा,नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा , अनीश सिंह, प्रवेश यादव,दीपक यादव,सचिन कुमार,रणधीर यादव,कौशल जायसवाल, गौरव कुमार,शम्भू रजक,जेम्स फाइटर,संपूर्णानंद पांडेय,अखिलेश कुमार, रणवीर काश्यप,अनीश यादव,निकेश गोश्वामी, अन्य थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबो से मदद की अपील की जा रही है।

पूर्णिया : 2 करोड़ रुपये के गांजा 950 किलो सहित 1लाख रुपये के साथ 8 लोग गिरप्तार

Gosaingaonsamachar

इरादे बुलन्द और ज़ज्बा जवान हो तो क़ामयाबी खुद चलकर पास आती है ..

पूर्णियाँ पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी और उनकी टीम के साथ तो ऐसा ही है.....

एक के बाद एक सफलता के पीछे भी उनकी सफल कप्तानी ही राज़ है.....

अन्तरराज्यीय 08 गांजा तस्कर गिरफ्तार।

950 किलो गांजा एवं एक लाख रूपया बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1-गवास्कर राय पिता श्याम सुन्दर राय साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ। 
2-रंजीत कुमार पिता अनील प्रसाद जायसवाल साकिन-सुगठिया बाजार,थाना-गोपालपुर ,जिला-भागलपुर (नवगछिया)
3-सिन्टु मोचारी पिता रमेश मोचारी साकिन-अलीपुर,थाना-समुक तोला,अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
4-सुभंकर दास पिता निरंदर दास साकिन-दक्षिण चौक मारी,थाना-कुमार ग्राम,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
5-सुशांतो राय पिता जयंतो राय साकिन-थाना-समुक तोला,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
6-जीवछ शर्मा पिता सन्तु शर्मा साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ ।
7-मो0 अब्बास पिता मो0 कलीम साकिन-मखनाहा,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
8-पंकज कुमार गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता साकिन-   काॅपरेटिव बाजार,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
प्राथमिकी :- के0नगर (श्रीनगर) थाना कांड संख्या-396/17,दिनांक-24-07-17,धारा-20/22 N.D.P.S Act

                बरामदगी :-
1- 950 किलो ग्राम गांजा।
2- बोलेरो गाड़ी नं0-BR-11 M -4300
3-ट्रक नं0 -AS-01 GC-9593
4-मोबाईल 10 (दस) सेट।
5-एक लाख रूपया नगद।

        घटना की संक्षिप्त विवरणी :
पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) के निर्देशन में पूर्णियाॅ पुलिस मद्ध निषेध अभियान को कार्रगर ढ़ंग से लागु करने हेतु कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है।

       दिनांक-23-07-17 को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्तर राज्यिय गांजा तस्कर गांजा की खेप को ट्रक से लेकर आ रहे हैं।
सूचना के आलोक में जिले कराते हुए तस्कर की गिरफ्तारी हेतु जाल बिछाया गया था। इमली चौक,श्रीनगर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी नं0-BR -11 M-4300 एवं उसके पीछे चल रहे ट्रक नं0-AS-02-GC-9593 पुलिस बल को देखकर काफी तेजी से चकमा देकर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा करते ट्रक एवं बोलेरो सवार 08 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ किया गया तथा गाड़ी की तलासी लिया गया।
तलाशी के क्रम में ट्रक के बाॅडी के अन्दर चदरा को वेलडिंग कर बाॅक्स बनाया गया था जिसके अन्दर 950 किलो ग्राम गांजा था।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक लाख रूपया एवं 10 मोबाईल सेट बरामद किया गया है।
पकड़े गए आठ तस्कर में तीन पश्चिम बंगाल के मुख्य सपलायर हैं।
इस अंतर-राज्ययी गैंग द्वारा सीमांचल के सभी जिलों तथा भागलपुर नवगछिया में मुख्य रूप से कारोबार किया जाता था।
पूछताछ में ख़ुलासा हुआ है कि यह गांजा की खेप रानीगंज (अररिया) ले जाया जा रहा था।
बरामद गांजा का मुल्य लगभग दो करोड़ रूपया है।

रविवार, 23 जुलाई 2017

नवगछिया : नागरिकों द्वारा नगरपंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष , पार्षद सम्मान समारोह आयोजित

Gosaingaonsamachar
नवगछिया नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष , पार्षद का स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में  अभिनन्द समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्य्क्ष ने कहा कि आपने जिस उम्मीद से मुझे वार्ड पार्षद एवं पार्षदों ने मुझे अध्य्क्ष बनाया है उस पर मैं खड़ी उतरूंगी । नवगछिया नगरपंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी ।नगर पंचायत अध्य्क्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला बताया कि नगर को गंदगी से मुक्त रखने के लिये लाल और हरे रंग के कूड़ेदान के अलावा स्टील के कूड़ेदान भी लगाए जाएंगे। नगर में एक चिल्ड्रन पार्क, एक इंडोर स्टेडियम, छठ घाट, जगह-जगह मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी।

उपरोक्त सुविधाओं की घोषणा नगर पंचायत नवगछिया के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव ने स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। इसी क्रम में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही पूरे नगर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा।

इसके लिये हर वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है। मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के सभी नागरिकों से यह भी कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको किसी भी कार्य मे परेशानी हो तो कभी भी कहीं भी अपनी जरूरत या परेशानी में याद करेंगे तो मैं आपका हर कार्य पूरा करूंगा।नगरपंचायत के नगरवासियों द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में अध्य्क्ष और उपाध्यक्ष का सम्मान माला पहना कर किया गया ।
जिसमें वाणिज्य परिषद के पवन सर्राफ, प्रवीण भगत, अजय रूँगटा, प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल केजरीवाल, डॉ मुकुल पोद्दार, चंदगुप्त साह, श्रीधर कुमार, राजीव गुप्ता, सुनील जोशी, अशोक केडिया, रंजन केडिया, संदीप सराफ आदि उपस्थित थे।