कुल पाठक

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

लिखिये जय हिंद .!!आतंकी से जंग में खगड़िया के चौथम का लाल शहीद


9 फ़रवरी 2018 को जम्मू कश्मीर एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत के बरमहा गाँव के  नागेश्वर यादव के जांबाज वीर पुत्र के के  मुन्ना शहीद हो गए। सीजफायर उल्लंघन का जबाव देते हुए  22 वर्षीय के के मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मृत्यु 11 फ़रवरी दिन के तकरीबन 2 बजे को  हो गई। उक्त जानकारी भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने दिया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे जांबाज शहीदों की शहादत से चौथम प्रखंड एवं बरमहा गाँव की धरती गौरवान्वित हुई है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि रोज व-रोज सीमा पर तैनात हमारे वीर जवान शहादत देकर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना प्राण त्याग रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हाथ पर हाथ रखे पाकिस्तान के नापाक इरादे का मुंहतोड़ जवाब देने में राजनयिक रूप से विफल साबित हो रही है।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से शहीदों के परिवारों को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग की।
 पुँछ सेक्टर में LOC पर पाकिस्तान के ओर से की गई सीजफायर में आज (11/02/2018) को भारतीय सेना के सिपाही K. K. MUNNA शहीद हो गये |भगवान इनके आत्मा को शांति दे एवं इनके परिवार को मजबूती दे |
शहीद का पता:-
नाम- शहीद के.के.मुन्ना
रेंक- सिपाही ( गनर )
रेजिमेंट- आर्टीलरी ( Artillery )
सेना में योगदान वर्ष- 2013
अविवाहित
शहादत तिथि- 11/02/2018
पिता- नागेश्वर यादव
ग्राम- ब्रहमैन (ब्रम्हा)
पो.- बलहा-बाजार
थाना- चौथम
जिला- खगड़िया
जब तक सूरज चाँद रहेगा, शहीद मुन्ना तेरा नाम रहेगा |
शत शत नमन ।।
जय हिंद ।।

नवगछिया : मकंदपुर चौक पर राष्ट्रीय हिंदू महासंघ की बैठक का आयोजन गूंज उठा जय श्रीराम जय श्रीराम

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के NH 31 मकंदपुर चौक के पास अखिल भारतीय हिंदू महासंघ के गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष दिनकर चौधरी द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय हिंदू महासंघ के
राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य श्री माई जी महाराज, हनुमान गुज्जर , राष्ट्रीय अध्यक्ष ,गौतम यादव
प्रदेश अध्यक्ष,आशीष मोहन शुक्ला ,प्रदेश कार्यकारणी अध्य्क्ष, माधवी चौधरी महिला प्रदेश प्रभारी, सुप्रिया सिंह प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष महिला मोर्चा,दिवाकर चौधरी
प्रखंड अध्यक्ष नवगछिया ,प्रदीप कुमार सिंह जिला अध्यक्ष भागलपुर सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

बैठक कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनें दिए विचार से कहा की हमें किसी धर्म दूसरे धर्म से कोई समस्या नहीं है लेकिन हमारे हिंदू धर्म पर किसी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए हम अपने धर्म की रक्षा करें इसके लिए हमें प्राणों की आहुति देनी हो तो पीछे नहीं हटेंगे हिंदू धर्म सर्वश्रेष्ठ है और यह हमेशा रहेगा ।

कार्यक्रम का आयोजन NH31 मकनपुर चौक दिनकर चौधरी के आवास के पास किया गया ।

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

नवगछिया : 18 फरवरी को है रक्तदान शिविर का आयोजन

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास भागलपुर के संयुक्त प्रयास से आगामी 18 फरवरी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें स्वेक्षा  से लोग रक्तदान कर सकते हैं । रक्तदान शिविर का आयोजन नवगछिया बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड में किया गया है जहां सुबह के 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर चलेगा ।

ज्ञात हो कि क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया संस्था की या दूसरी बार वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इससे पहले भी गत वर्ष 28 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 83 यूनिट ब्लड जमा हुआ था
आयोजन हेतु कार्यकर्ता द्वारा  प्रचार प्रसार किया जा रहा है सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है ।

रविवार, 14 जनवरी 2018

KBC Mr अपडेट आनंद दत्त सौरव , संदीप सुमन, रोहित राज नें लहराया परचम , जीते 1100 रुपये के नगद पुरुस्कार

Gosaingaon Samachar
गोसाईं गांव के युवा क्लव द्वारा कौन बनेगा चैंपियन 28 जनवरी रविवार को आयोजित है उससे पहले 14 जनवरी को सोशल मीडिया के WhatsApp पर कौन बनेगा चैंपियन मिस्टर अपडेट का आयोजन किया गया जिसमे कुल 10 प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का था सबसे तेज जवाब देने वालों की गिनती की जाती थी एवं अंक मिलता था इस तर्ज पर 6 घंटे के बीच हुए इस गेम में मुंबई के आनंद दत्त सौरव, हरिपुर के संदीप सुमन एवं गोसाई गांव के रोहित राज ने गेम में सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा कर ₹1100 के पुरस्कार जीते हैं ।

प्रतियोगिता WhatsApp पर आयोजित हुआ जिसमें तकरीबन 80 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया पहले प्रथम तीन विजेताओं का नाम का घोषणा किया गया हैं ।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

नवगछिया: सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सामानों के साथ 3 धराये

नवगछिया: सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सामानों के साथ 3 धराये-

◆ चोरी के सामानों के साथ 3 सदस्य दबोचे गए

◆ चोरी के कई मामलों का हो सकता है खुलासा

◆ पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की है सघन पूछताछ

नवगछिया : नवगछिया में इन दिनों हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह का नवगछिया पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. गिरोह के तीन सदस्यों के साथ पुलिस ने एक चोरी का लैपटॉप व तीन चोरी का मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के निवासी पप्पू मंडल के पुत्र सुमित कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी इश्तियार अली के पुत्र अयान अली और नवगछिया के ही हरिया पट्टी निवासी ध्रुव भगत के पुत्र सनी कुमार भगत है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की उम्र काफी कम है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी का तीन वीवो मोबाइल और एक सोनी का लैपटॉप व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है.

छानबीन में पुलिस को पता चला है कि बरामद समान प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित का है. मालूम हो कि 5 अक्टूबर 2017 को नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था नकदी-जेवरात समेत लैपटॉप और मोबाइल भी चोरों ने चोरी कर लिया था. छानबीन में यह स्पष्ट हो गया कि चोरों के पास से बरामद सामान हीरालाल पंडित के ही हैं.

नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार तीनों युवकों से सघन पूछताछ किया है. तीनों युवकों की निशानदेही पर नवगछिया बाजार के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है. नवगछिया पुलिस को संदेह है कि नवगछिया में पिछले दिनों हुई कई चोरियों की घटनाओं में इसी गिरोह का हाथ है. यह बात भी सामने आई है कि इस ग्रुप में कई सदस्य हैं जो कि निरंतर रूप से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. जानकारी मिली है कि पुलिस ने नवगछिया में पिछले दिनों हुई चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले कई लोगों को चिन्हित भी कर लिया है.

आए दिन इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की संभावना है. मालूम हो कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं में देखा गया है कि चोरों ने वैसे घरों को ही अपना निशाना बनाया है जिन घरों के सभी सदस्य अपने घर से बाहर किसी कार्य से या फिर समारोह श्राद्ध में गए हो. आशंका है कि इस गिरोह का नेटवर्क बहुत बड़ा है और अब क्रमशः इस गिरोह के सदस्यों को दबोचा जाएगा. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि अन्य चोरी के मामलों का भी उद्भेदन पुलिस जल्द से जल्द कर लेगी. इसके लिए पुलिस एक रणनीति के तहत कार्य कर रही है.और अपराधी के गिरप्तारी के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं ।

नवगछिया से गंगासागर तक श्री मद भागवत कथा की धूम, दो दर्जन लोग हुए रवाना

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तट तक श्रीमद् भागवत कथा कथा की धूम है नवगछिया से भी कई भक्तगण गंगा सागर तट पर अनुराग कृष्ण शास्त्री कन्हैया जी के द्वारा 1 सप्ताह की श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तजन गए हैं जानकारी के अनुसार नवगछिया से 2 दर्जन से अधिक भक्तों की टोली पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक पर गई है और वहां श्रीमद् भागवत कथा मैं डुबकी लगा रही है ।

वैसे कथा प्रेमी जो गंगा सागर के तट पर हो रहे श्री मदभागवत कथा में शामिल नहीं हो पाए है वो इस कथा का सीधा प्रसारण 03 जनवरी से 09 जनवरी तक सुबह 10 बजे से 2बजे तक ( *आस्था भजन*, टाटा स्काई 1077 डिश टी बी 1073) एवं *D-LIVE* on आस्था 1055 (11pm to 3am) पर कथा का श्रवण कर सकते है।

गोसाईं गाँव : उत्कृष्ठ कार्य हेतु आलोक कुमार झा को अमर उजाला समाचार पत्र ने किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar
गोसाईगांव के युवा क्लब के सदस्य आलोक कुमार झा को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु अमर उजाला समाचार पत्र ने सम्मानित किया है जिनमें अमर उजाला के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा ₹11000 नगद एवं एक प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया है बताते चलें कि आलोक कुमार झा गोसाईगांव के युवा क्लब के पूर्व संयोजक अमरनाथ झा के भाई हैं एवं आलोक कुमार झा दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के गोरखपुर में कार्यरत हैं उन्हें अमर उजाला गोरखपुर द्वारा ही उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया है ।

नवगछिया : कपकपाती ठंड में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया का 11 वां दिन अलाव की व्यवस्था

GosaingaonSamachar
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा लगातार ठंड को देखते हुए आज  11 वे भी रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था जारी है बताते चलें कि नगर पंचायत नवगछिया द्वारा भी अलाव की व्यवस्था की जा रही है लेकिन लोगों ने कहा कि क्लीन नवगछिया द्वारा अलाव की व्यवस्था अच्छी ढंग से की जा रही है जो कि रात भर रिक्शा चालक ठेला चालक राहगीरों यात्रियों को अलाव के द्वारा ठंड में राहत दिलाती है संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने कहा कि जब तक इस तरह की ठंड पड़ती रहेगी अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

नवगछिया : पहली बार आयोजित हो रहा कौन बनेगा चैंपियन गेम

GosaingaonSamachar
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में युवा क्लब गोसाईगांव की ओर से पहली बार कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा चैंपियन गेम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 3 से 10 तक के छात्र छात्राओं को वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देकर ₹11000 तक जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी 2018 रविवार को किया जा रहा है जिसमें  प्रतिभागी से वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे जो ₹100 से प्रारंभ होगा एवं अंतिम 17वां जैकपॉट प्रश्न ₹11000 का होगा ।

कार्यक्रम के लिए आयोजक मंडली के अमरनाथ झा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु सोचने की क्षमता एवं खुद में विश्वास, समय सीमा का निर्धारण हेतू किया जा रहा है बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें कि डर लगता है माइक पकड़ना स्टेज पर चढ़ना तो उन बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं कि वो अपना डर दूर कर अपनी काबिलियत को दिखा सकते हैं कार्यक्रम हेतु नियमावली तैयार किया गया है जिसके तहत किसी भी प्रतिभागी को इस KBC गेम में शामिल होने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।
रजिस्ट्रेशन के बाद ही वह हॉट सीट के लिए पहुंच सकते हैं कार्यक्रम में तीन स्तर है पहली लिखित परीक्षा दूसरी फर्स्ट  रिप्लाई फास्ट और तीसरा हॉट सीट पर जाने वाले को ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा .

कार्यक्रम के आयोजन हेतु युवा क्लब गोसाईगांव द्वारा हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कार्यक्रम में शामिल हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है सर्वप्रथम सभी बच्चों का लिखित परीक्षा होगी जिसमें सफल छात्र को तेज जवाब देने वाले राउंड में प्रवेश करने का मौका मिलेगा और वहां से वह सफल होकर हॉट सीट पर जाएंगे ।

कार्यक्रम स्थल गोसाईं गाँव स्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर रखा गया हैं जहां दिन के 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं ।

मौके पर सोमनाथ राहुल , बरुण बाबुल , सौरव परासर , सहित अन्य युवा क्लव के सदस्य उपस्थित थे ।

बुधवार, 27 दिसंबर 2017

डीएम साहब सुनथीन : नवगछिया सहित भागलपुर जिलें में कड़ाके की ठंड , घनें कोहरे, फिर भी विद्यालय में काँपकर पढ़ रहे बच्चे

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल सहित पूरे भागलपुर जिले मे विगत 2 दिनों से कपकपाती वाली ठंड के बीच बच्चे विद्यालय पहुँचकर काँपकर पढ़ रहें हैं ।विगत सोमवार से अचानक तापमान में आई गिरावट के बाद सबों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव दिख रहा है । मगर भागलपुर जिला प्रशासन अभी तक मौन हैं , बिहार के कई जिलें में जिलाधिकारी ने स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर हेतु विद्यालय का  पठन पाठन कार्य को बंद किया है।  मगर भागलपुर जिला पदाधिकारी द्वारा किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिलने के कारण सभी विद्यालय पूर्वत खुले हुए हैं।
काँपती ठंड में भी  कठिनाई के बीच बच्चे विद्यालय में हैं । ठंड का अत्यधिक छोटे बच्चों को हो रही है जो खासकर ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं जिनके शरीर पर पूरी तरह से गर्म कपड़े भी नहीं होते हैं वह भी बच्चे तैयार होकर स्कूल पहुंच गए हैं विद्यालय प्रशासन ने भी ठंड के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि हैं । उनका कहना हैं कि हमारे पास कोई सूचना या आदेश जारी होने पर ही हम कुछ कर सकतें है ।  अभिभावक बच्चे एवं विद्यालय  प्रशासन इस उम्मीद में है कि जिलाधिकारी द्वारा कोई आदेश आएगा और उसी  अनुसार कार्य किया जाएगा ।

विगत मंगलवार एवं बुधवार को भी नवगछिया अनुमंडल के एक दो विद्यालय में बच्चे ठंड में बेहोश हुए थे ,जिनका उपचार विद्यालय प्रशासन ने करवाया था । 

ज्ञात हो कि दो-तीन दिनों से शीतलहर का प्रकोप काफी अधिक बढ़ गया है बुधवार से काफी अधिक ठंड में बढ़ोतरी हुई है। कुछ लोग एवं बच्चे बाहर नजर आते हैं , बाजार में भी ठंड  के कारण मंदी पड़ी हैं ।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

भागलपुर : सेल्फी,सोशल मीडिया व्हाट्सप्प - फेसबुक से दूर रहें बच्चे : शक्तिमान मुकेश खन्ना

Gosaingaon Samachar
दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल सबौर में आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक सह निर्माता मुकेश खन्ना ने किया .

दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल सबौर में आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक सह निर्माता मुकेश खन्ना ने किया। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल, इंटरनेट की वर्चुअल (अभासी) दुनिया के बजाय मां-बाप, दोस्तों के साथ वास्तविक जीवन जीने की प्रेरणा लें।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को सेल्फी-सेल्फी खेल से बाहर निकलने को कहा। आज कल बच्चे ह्वाट्सएप पर पूरी दुनिया को आई-लव यू... आई हेट यू... तो फेसबुक पर लाइक, डिसलाइक और मोबाइल गेम के चक्कर में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इससे ज्ञान नहीं बढ़ता है। बच्चे पढ़ाई करें। इसका कोई विकल्प नहीं है। ज्ञान पढ़ाई करने से ही बढ़ता है।
उन्होंने बच्चों की प्रदर्शनी की तारीफ की। कहा कि ज्ञान का अर्थ किताबें पढ़कर मॉडल बनाना और परीक्षा पास करना नहीं है। इसे अपने जीवन में उतरना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान जब एक बच्ची शरीर की बनावट की जानकारी देने में चूक गई तो उन्होंने बच्ची को पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह, विद्यालय की संस्थापक पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, निदेशक संजय कुमार पासवान, प्रधानाचार्य केके मूर्ति व शाहीन अख्तर, उप प्रधानाचार्य संजय सिंह मुख्य रूप से मौक पर उपस्थति थे।

नवगछिया : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम का आयोजन : मुकेश राणा

Gosaingaon Samachar

नवगछिया नगर मे कई जगहों पर आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस समारोहपुर्वक मनाया गया सुबह पहले श्याम कोंचिग सेन्टर में नगर उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता के अगुवाई मे भव्य आयोजन किया गया और इसके बाद नवादा गांव में किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष रवि मंडल के अगुवाई में जन्मदिवस पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें कि वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र ना चौधरी कौशल जी सुबोद सिंह कुशवाहा पुर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्र साह नगर अध्यक्ष मुकेश राणा भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा जेम्स फाईटर नगर महामंत्री मो नईम प्रदीप शर्मा नगर प्रवक्ता कौशल जयसवाल अनीष यादव रणधीर यादव संजीव वर्मा उपन्द्रे यादव बुथ अध्यक्ष मिथुन सिंह अनिल साह अनीष यादव अभिमन्यु सिंह राकेश कुमार प्रेम कुमार गौतम यादव जगदीश आर्या ने आदरणीय अटल जी के जीवनी के बारे मे विस्तार से बताया और केन्द्रीय योजना के बारे मे भी विस्तार से बताया इसके अलावे नगर उपाध्यक्ष प्रवेश यादव ने प्रोफसर काँलोनी मे और बुथ अध्यक्ष मो अंजार ने उजानी मे जन्मदिन मिठाई बांटकर मनाया

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

नवगछिया : 24 दिसम्बर को ओशो जन्मोत्सव - ध्यान शिविर का आयोजन : डॉ० रजनीकांत देव

Gosaingaon Samachar

नवगछिया में ओशो जन्मोत्सव एवं ध्यान शिविर का आयोजन दिनांक24 /12/2017(रविवार) को समय सुबह 7:00-संध्या 5:00 बजे तक का आयोजित किया जा रहा हैं ।  कार्यक्रम का संचालन स्वामी चैतन्य उदय के द्वारा की जायेगी । वहीं कार्यक्रम मिलटोला नवगछिया के सामुदायिक भवन में आयोजित होगो । वहीं कार्यक्रम में ध्यान एवं नृत्य उत्सव के साथ एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा , कार्यक्रम हेतु
स्वामी आनंद देव(डॉ रजनीकांत देव) से संपर्क किया जा सकता हैं ।
आमंत्रण निःशुल्क हैं ।