कुल पाठक

सोमवार, 24 सितंबर 2018

नारायणपुर : गंगा नदी में डुबने से छात्र की मौत

Gosaingaon Samachar
प्रतिनिधि नारायणपुर -  गंगा जहाज घाट नारायणपुर में सोमवार को भदवी पुर्णिमा के अवसर पर परिजनों के साथ बाबा ब्रजलेश्वरधाम धाम जल चढाने को लेकर भ्रतखंड उच्च बिधालय के नौंवी कक्षा के छात्र खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंन्तर्गत तिहाय निवासी हरिनंदन चौरसिया के पुत्र श्याम कुमार(13)का गंगा जहाज घाट नारायणपुर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान खाई में जाने से हो गई. डुबने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से डुबे हुए छात्र श्याम कुमार को गंगा नदी से बाहर निकाल कर पीएचसी नारायणपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया. पीएचसी के डा.बिनोद कुमार ने उसे मृत घोषित किया. परिजनों ने नारायणपुर सीओ को मामले की जानकारी दी व भवानीपुर ओपी को सुचना दिया. भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा व शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंपा.वहीं मुखिया ईशो यादव ने नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान से दुरभाष पर बात कर आपदा विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि देने की मांग की.वहीं मृतक के परिजन मां प्रिती देवी, भाई मंगल सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर उसे परबत्ता प्रखंड को भेजा जाएगा.खगड़िया जिले में घर होने के कारण संबंधित प्रखंड से मुआवजे की चार लाख रुपए की राशि परिजनों को दि जाएगी.
मृतक बालक (फ़ाइल फ़ोटो) 

वविलाप करतें परिजन 

नारायणपुर : प्रधानाचार्य ने कहा छात्रों के अवैध वसुली से चलती है चाय नास्ता

Gosaingaon Samachar

प्रतिनिधि नारायणपुर - अखिल भारतीय बिद्धार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई ने सोमवार को
प्रखंड के उच्च बिधालय नारायणपुर, एस एस उच्च बिधालयमौजमा गनौल, उत्क्रमित कन्या उच्च बिधालय मधुरापुर में छात्रों की शिकायत पर निरिक्षण किया जिसमें बिधालय के छात्रों की शिकायत लेकर संबंधित प्रधानाचार्य से मिलने के बाद अभाविप कार्यकर्ता को  100 रुपये से 150 रुपये की अवैध वसुली को चाय नास्ता का खर्च बताया अभाविप का  नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार के अगुवाई में छात्र हित के लिए कार्य किया गया.मौके पर नगरमंत्री प्रेम कुमार एवं प्रदेश कार्यककारणी सदस्य पंकज  यादव ने कहा BSEB के तय शुल्क है उतना ही लिया जाय.मौके छात्र संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार रविदास, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, महासचिव आरती कुमारी,संयुक्त सचिव मुकेश कुमार,विवि कोसलर हंसराज यादव ,कॉलेजमंत्री मिथुन कुमार, श्रवण कुमार, विनीत कुमार, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार सुमित कुमार, राजकुमार, राजीव कुमार ,कॉलेज छात्राप्रमुख सुप्रिया कुमारी सहछात्राप्रमुख रिमझिम कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रविवार, 23 सितंबर 2018

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :
12 दिन के बाद 14 नंबर ध्वस्त सड़क पर बहे XUV को युवक नें देखा , प्रशासन ने ग्रामीण नें किया बाहर
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत तेतरी खगड़ा 14 नंबर सड़क के पास गत 12 सितंबर को ध्वस्त हुई 14 नंबर सड़क जिसमें 14 चक्का गाड़ी वाहन की बह जाने की खबर थी एसडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया गया था लेकिन हाथ खाली था ।
आज रविवार को सुबह आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवक स्नान कर रहे थे जिन्हें यह पता चला कि पानी अंदर गाड़ी है जो घटना स्थल से महज 50 फिट की दूरी पर हैं ।
गाड़ी का नाम जानते ही पूरी तरह से बातें फैल गई और प्रशासन को जानकारी दी गई मौके पर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन एवं परबत्ता थाना द्वारा पूरे दल बल के साथ पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास से क्रेन के द्वारा गाड़ी को बाहर निकाली गई ।
गाड़ी महिंद्रा की एक्सयूवी है जिसका नंबर बीआर 9B 2645 है ।
मौके पर उपस्थित प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है कि गाड़ी पूर्णतया खाली है गाड़ी के अंदर ना कोई सामान है ना ही किसी का शव गाड़ी विशेष रूप से क्षतिग्रस्त भी नहीं है ।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

गुमशुदा : नवगछिया के व्यवसायी अशोक मावंड़िया आज 21 सितंबर 2018 के दोपहर 2 बजे से लापता, नजर आने पर तुरंत करें 9931343437 पर कॉल

Gosaingaon Samachar

गुमशुदा सूचना-

 नवगछिया मेन रोड विकास मांवडिया मोबाइल दुकान के पापा अशोक मांवडिया दोपहर 2 बजे से आज अचानक गुम हो गए हैं परिवार के सदस्य सभी तरफ खोज के थक चुके हैं कृपया आप लोगों से निवेदन है की किन्हीं के पास भी अगर इनकी कोई भी जानकारी मिले तो कृपया उनके घर के सदस्य को तुरंत सूचित करें धन्यवाद  कृपया इस नंबर पर सूचित करें-9931343437 यह नंबर उनके पुत्र दीपक कुमार का है ।

अगर किन्हीं को  यह नज़र आए या कोई जानकारी इनका हो तो दिए गए नंबर पर फोन कर सकते हैं। परिजन काफी परेशान हो रहे हैं एक लिखित आवेदन नवगछिया थाना में भी दे दिया गया है ।


जानकरी अपडेट : 21-09-2018

समय : रात्रि 11 बजे । 

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बैज्ञानिकों ने कहा बर्मी कंपोष्ट से बढती है धरती की उर्वरा शक्ति

Gosaingaon Samachar

वैज्ञानिकों ने किसानों के साथ की परिचर्चा
नारायणपुर - जे.पी. कालेज नारायणपुर में गुरुवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में इंटिग्रेटेड मेनेजमेंट काप डिजिज बाटनीकल एप्रोच पर विभिन्न देशों से आए बैज्ञानिकों ने किसानों के साथ परिचर्चा की.सेमिनार का उद्धघाटन प्राचार्य डा.विभांशू मंडल,पुर्व प्राचार्य नलिन कुमार, सेवानिवृत्त प्रो.शिवेंद्र किशोर झा, कनवेनर टीएनबी बाटनी विभाग के एच के चौरसिया,वर्धमान विश्वविद्यालय के डा.अभिजीत बंदोपाध्याय,प्रो ए मिश्रा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा.विभांशू मंडल व संचालन प्रो.कृति गुप्ता ने किया.सेमिनार में बैज्ञानिकों ने बताया कि एकदिवसीय सेमिनार का मुख्य उद्देश्य रासायनिक खादों से धरती की कम हो रही उर्वरा शक्ति पर चिंतन करना है.रासायनिक खाद से धरती की उर्वरा शक्ति में कमी के साथ ही मिट्टी और जलवायु से अभिक्रिया करके पेड़ पौधों में हानिकारक तत्व का निर्माण करता है.जिसे फसल के माध्यम से हमलोग उसे भोजन में इस्तेमाल करते हैं.कोलकत्ता विश्व विधालय  वनस्पति विज्ञान के हेड प्रो.कृष्णानंदन आचार्य ने बताया कि बर्मी कंपोष्ट जैविक खाद के प्रयोग से धरती की उर्वरा शक्ति को बढाया जा सकता है.बैज्ञानिकों ने किसानों को कंपोष्ट बर्मी वाश बनाने की विधी सरल व अनुमानित कम दरों पर बताया.साथ ही कहा कि इस प्रकार की खाध व किटनाशक दवाई मिट्टी एवं फसल के लिए लाभदायक एवं उपजाऊ होती है.प्रो पी.के शुक्ला ने कम लागत में मशरुम की खेती करने व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया.कार्यक्रम के पुर्व अतिथियों को महाविद्यालय परिवार एवं छात्रा ने स्वागत गान के साथ पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.मौके पर डा.राजवंश यादव, डा.सतेंद्र कुमार, प्रो.शैलैन्द्र कुमार, प्रो.अनुप कुमार, प्रो राजकिशोर महतों, प्रो.ऋतिका गौतम,डा.राजीव कुमार,रीतेश कुमार,अबुल आसीम,संजय यादव, जलफुक्कार अली,कुमूद पोद्दार,बिनोद यादव,सुदामा साह,सकलदेव सिंह, महेंद्र सिंह,रणवीर झा,सुमन मिश्रा,प्रशांत शंकर मिश्र,पवन मिश्र,अमोल, सुनील, अमित, सहित महाविद्यालय के छात्र छात्रा का सराहनीय योगदान रहा.

सोमवार, 17 सितंबर 2018

नवगछिया : दशरथ व्यायामशाला में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर- मधुरापुर
श्री रामजानकी मंदिर ठाकुरवाड़ी के प्रागंण मे  श्री दशरथ व्यायामशाला के द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।हमारे परिवार के कमिटि के सदस्य महामंत्री के द्वारा गुरू विश्वनाथ पौद्दार को अंग वस्त्र देकर उनको सम्मानित किया गया। इस आयोजन मे कई प्रकार के खेल का प्रर्दशन नौजवानो द्वारा किया गया। व्यायामशाला परिवार के कमिटी के सदस्यो ने अपनी भूमिका निभाई।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

नवगछिया में पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका कुख्यात मोती यादव अरेस्ट, 50 हजार का था इनामी

Gosaingaon Samachar

भागलपुर सहित कई जिलों का सरगना एवं कुख्यात अपराधी मोती यादव को गिरप्तार कर लिया गया । जानकरी के अनुसार नवगछिया में STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुल 5 कांडों में काफी दिनों से फरार चल रहा अपराधी मोती यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि इस पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. बता दें कि यह नवगछिया दियारा क्षेत्र में आतंक मचा रखा था. STF के साथ हुई मुठभेड़ के बाद मोती यादव को अरेस्ट कर लिया गया. इस कुख्यात की अरेस्टिंग की जानकारी STF एसपी रंजीत मिश्रा ने दी है. बता दें कि मोती यादव के कारण इलाके में दहशत का माहौल था.

इस गिरफ़्तारी को लेकर एसपी रंजीत मिश्रा ने बताया कि मोस्ट वांटेड मोती यादव की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी. यह कई जघन्य अपराध कर चुका है. कई मामले में वांछित अपराधी फाइनली STF के हत्थे चढ़ गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. मोती यादव और उसके गुर्गे लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे थे. मोती यादव का गिरोह जहाँ आतंक का पर्याय बन चुका था. वहीं पुलिस के लिए सिर दर्द भी बना हुआ था.

बता दें कि कुख्यात मोती यादव के ऊपर हत्या और रंगदारी के कुल 23 मामले भागलपुर नवगछिया के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वह कुल 5 कांड कर के काफी समय से फरार चल रहा था. मोती यादव की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार के इनाम की भी घोषणा कर राखी थी. मोती यादव का क्राइम स्टाइल भी बड़ा ही खौफनाक बताया जाता है. वह फ़िल्मी स्टाइल में अपने गुर्गों के जरिये ही वारदात को अंजाम दिया करता था. लोग बताते हैं के इसके पास कई तरह के हथियार भी रहते हैं.

नवगछिया दियारा और भागलपुर में पुलिस और लोगों के लिए सिरदर्द बन चुके इस अपराधी के लिए बड़ी प्लानिंग की गई थी. गुप्त सूचना मिलते ही आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने एसटीएफ की एक टीम बनाई. और इसकी कमान STF एसपी रंजीत मिश्रा के हाथों में दे दी. STF एसपी रंजीत मिश्रा जब छापेमारी करने गए तो वहां मोती यादव के गिरोह का साथ मुठभेड़ भी हुई. हालांकि STF की टीम उसे पकड़ने में सफल रही.और उसे बाद भागलपुर के कहलगांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

सोमवार, 3 सितंबर 2018

गोसाईं गाँव : जन्माष्टमी महोत्सव 2018 में भव्य जागरण का आयोजन , दूर के कलाकार द्वारा बहेगी भक्ति की गंगा

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव में आयोजित हो रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2018 में आज सोमवार पहले मेला की संध्या नंदलाल के दरबार में भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में दूरदराज के कलाकारों द्वारा भक्ति रस एवं भक्ति की गंगा प्रवाहित होगी कार्यक्रम में
माँ शारदे म्यूजिकल ग्रुप जागरण एन्ड आर्केस्ट्रा नवगछिया भागलपुर की  जागरण की टीम आज संध्या नंदलाल के दरबार में धूम मचाने के लिए आ रही है जो लगभग 6:00 बजे तक मंदिर प्रांगण पहुंच जाएगी एवं 7:00 बजे से भव्य जागरण का कार्यक्रम प्रारंभ होगा ।
कार्यक्रम देर रात तक चलेगा अतः सभी भक्तजनों से निवेदन है कि कृपया संध्या 7: 00 बजे बाबा मंदिर परिसर पहुंचकर स्थान ग्रहण करें और कलाकारों के द्वारा  भाव विभोर किए जाने वाले संगीत एवं भजन सुनकर लाभ उठावें ।

गोसाईगांव कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान का हुआ जन्म फूटी मटकी कीर्तन भजन के साथ उमड़ा जनसैलाब

Gosaingaon Samachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में भी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर काफी धूम रही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा जन्माष्टमी के अवसर पर गोसाईगांव के श्री कृष्ण ठाकुर श्री कृष्ण मंदिर मैं भगवान का जन्म उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया उसके बाद गोसाईगांव के नव युवकों के द्वारा मटकी फोड किया गया मंदिर के संस्थापक परिवार के ज्ञानेंद्र झा उर्फ बीरो झा ,  पुरोहित विपिन कुमार झा  पंडित शुभंकर झा द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना प्राण प्रतिष्ठा ध्वजारोहण किया गया इधर गांव के कीर्तन मंडली के द्वारा लगातार रात भर कीर्तन भजन चलता रहा , भारी संख्या में महिलाओं का हुजूम लगा रहा । वही गांव के युवकों के द्वारा मटका फोड़ आ गया जिसमें गोसाईगांव के बंटी झा जो भगवान श्री कृष्ण जी के रूप में आकर मटकी को फोड़ा ।

आपको बताते चलें कि गोसाईगांव का जन्माष्टमी काफी मशहूर रहा है जिले में एक ऐसा भी स्थान है जहां प्रत्येक वर्ष प्रतिमा बनाई जाती है भव्य मेला का आयोजन किया जाता है एवं लोगों का हुजूम बना रहता है गंगा किनारे स्थित गोसाईगांव जो गंगा किनारेवाला के नाम से विख्यात है कई बार मां गंगा भी भगवान श्री कृष्ण के चरण छूने आई है जन्माष्टमी में आज सोमवार एवं मंगलवार कल मेला की धूम रहेगी वही कल शाम कीर्तन भजन के बाद गोविंद बोल भई राधे राधे के जयघोष के साथ भगवान के प्रतिमा का विसर्जन होगा लेकिन उससे पूर्व भी गांव के युवकों के द्वारा मटकी फोड़ा जाएगा मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों ने मंदिर के बारे में बतलाया की मंदिर काफी पुराना है और यहां के नंदलाल भी बहुत ही मनोकामना पूर्ण करने वाले हैं हर साल लोग अपनी मनोकामना करतें हैं और भगवान पूरी करतें हैं । मनोकामना पूर्ण होने के बाद भक्त  धोती गमछा बांसुरी  फल एवम मिठाई प्रसाद में चलाते हैं ।

बाल गोपाल  नंदलाल हमेशा प्रसन्न रहते हैं लोगों की मनोकामना पूर्ण करते रहते हैं जन्माष्टमी के मेले में बच्चों एवं महिलाओं का ज्यादा हुजूम रहता है खिलौने चार्ट पकोड़े मिठाईयां आइसक्रीम जैसे कई दर्जन दुकानें लगी रहती है खासकर मेले का रोनकता रहता हैं ।  यहां के बच्चों के लिए विशेषकर होता है बच्चों के लिए अधिक से अधिक चीजें बिकती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और लोग भी काफी आनंद उठाते हैं

अहंकार की राजनीति छोड़ शिक्षकों का सम्मान करें सरकार :डॉ नीतेश यादव

Gosaingaon Samachar

संसू, नारायनपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अहंकार भरी राजनीति कर रहे है और शिक्षकों को उसके सम्मान से वंचित रखे हैं।उक्त बातें  पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ नीतेश कुमार यादव ने कही। उनका कहना है कि सरकार शिक्षकों के विरुद्ध दमन की नीति अपनाई हुई है। एक तरफ शिक्षक दिवस पर कुछ शिक्षकों को सम्मान देकर पूरे बिहार के शिक्षकों का अपमान कर रही है। सरकार यह जानती है कि उनकी हार तय है फिर भी हठ धर्मीता अपनाये हुए है।
अब यह स्पष्ठ है कि न्या के द्वार शिक्षकों को समान काम का समान वेतन मिलना तय है लेकिन  अंधी बहरी सरकार ये सम्मान देने को तैयार नहीं है। पाँच सितम्बर को शिक्षकों द्वारा काला बिल्ला लगा सरकारी तंत्र का विरोध लाजमी है।सरकार रोज दिन विद्यालयों की जाँच कराकर शिक्षकों पर मनोवैज्ञानिक दबाब बना रही है जो लोकतंत्र का हनन है।ओछी राजनीति छोर नीतीश सरकार को  पाँच सितम्बर को उनका हक समान काम के बदले समान वेतन देकर दोष मुक्त होना चाहिए।

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

नवगछिया : स्किल डेवलपर संस्था चाँद ने लत्तीपाकर उच्च विद्यालय से किया जिला भर कार्यक्रम की शुरुआत

Gosaingaon Samachar
भागलपुर की स्किल डेवलपमेंट के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देशित स्किल डेवलपमेंट संस्था चांद के द्वारा भागलपुर जिले के लिए आज कार्यक्रम की शुरुआत गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत एसबीसी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में हुआ जहां संस्था चांद के संस्थापक प्रोफेसर डॉक्टर देव ज्योति मुखर्जी एवं उनकी टीम ने बच्चों को कंसंट्रेशन का पाठ पढ़ाया.  जिसमें बच्चों ने कई तरह के बातों को सुना समझा और जवाब दिया साथ ही उनके  40 मिनट के कक्षा में बच्चों ने अपने जीवन में परिवर्तन लाने समझने के लिए कई तरह के पहलुओं को ध्यान से सुना . कार्यक्रम में पधारे मुखर्जी के साथ संस्था चाँद के काउंसेलर मो० इस्तियाज रजा  , नंदकिशोर , एवं योग गुरु विनोद विश्वास थे ।

मौके पर संस्थापक देव ज्योति मुखर्जी ने गोसाईं गाँव समाचार को बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से न सिर्फ बच्चे बल्कि शिक्षकों को भी काफी लाभप्रद होगा  उन्होंने बताया की इस ट्रेनिंग क्लास का प्रारंभ भागलपुर जिले के लिए सभी विद्यालय के लिए हुआ है और जिसका प्रारंभ विद्यालय एस० बी० सी० उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धराहरा  से हुआ है ।

मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कुमारी विजया सिन्हा शिक्षक मनोज कुमार , बरुण बाबुल , गुलाम मुस्तफा ,  मोहम्मद जहांगीर राजाराम बृजेश झा राजीव कुमार कनक लता कुमारी बबीता कुमारी निधि कुमारी  योगेंद्र मालाकार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे

नारायणपुर :बीडीओ ने हर गली नाली योजना को जांचा

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:गुरुवार को प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत में बीडीओ अजय राय ने पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बने गलीनली , पक्कीकरण सड़क, जल नल योजना का जाँच किया।वार्ड संख्या 2,3 में गली, नली पेयजल योजना को जांचा।वार्ड 4,14 में पेयजल योजना में बजलमिनार तथा वार्ड 8 में गली नली के निर्माण को जांचा।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, वार्ड सदस्य रेखा देवी, यमुना दास,शकुंतला देवी,शबनम खातून, गुड़िया देवी, पंकज चौधरी, सदानंद  सहनी, रामबालक चौधरी, विनित कुमार, अश्विनी कुमार आदि थे।

ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल भ्रमरपुर भागलपुर में छात्र संसद चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुआ।

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल भ्रमरपुर  में छात्र संसद का चुनाव हुआ।जिसमें प्रधानमंत्री-हर्षिता कुमारी वर्ग-9
शिक्षा मंत्री- सोनी कुमारी वर्ग-12
खेल मंत्री- गौरी कुमारी वर्ग-9
सफाई मंत्री- सुहानी कुमारी-9 को चुना गया।
चुनाव कराने वाले शिक्षकों में
अभिमन्यु कुमार, पवन कुमार, गौरव कुमार, मुकेश कुमार,  अरविंद ठाकुर, प्रवीण कुमार, सोनिया रोज, काजल कुमारी, श्वेता सिन्हा, कंचनमाला, प्रमोद कुमार, नीतेश कुमार, ओम् प्रकाश कुमार, अंजू कुमारी, इन्द्रनारायण मेहता राजेन्द्र चौधरी, आदि ने सभी जीते हुए प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाये दी।
प्रभारी प्राचार्य  डॉ कुमार चंदन ने सभी  जीते हुए छात्राओं को अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को बताया, तथा सभी छात्रओं से नियत समय  चेतना सत्र पर आने की हिदायत दी।