कुल पाठक

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

राज्य विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम के चयन प्रतियोगिता के लिए नवगछिया से 12 खिलाड़ी का हुआ चयन

Gosaingaon Samachar
आर के भारती की कलम से ✍
एक अक्टूबर को बिहारशरीफ में राज्य विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम के लिए एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरु बार को रेलवे मैदान पर चयन प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लिया । नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के 12 खिलाड़ी भाग लेंगे।यह जानकारी भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव के हवाले से संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह व जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि (अंडर 19 ) में विद्यासागर कुमार,अमित कुमार, अंकित कुमार शर्मा (अंडर 17) में मुकुल कुमार,सैफ अली,गुलशन कुमार,आशिष कुमार,घनश्याम कुमार (अंडर 14) में पुष्कर कुमार,राजा कुमार, बिट्टू कुमार व सूरज कुमार शामिल है।टीम कोच राहुल कुमार है।चयन प्रतियोगिता के मौके पर विजय कुंअर, कल्याण कुमार झा,अमन कुमार व गौतम कुमार आदि शामिल थे।


बुधवार, 26 सितंबर 2018

नारायणपुर : प्रशिक्षण महाविद्यालय में विदाई समारोह

Gosaingaon Samachar
आर के भारती/आर आर भारती की कलम से ✍
नारायणपुर:-प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा के प्रांगण में मंगलवार को ओडीएल प्रशिक्षुओं के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य महोदय शंभू नाथ शर्मा व साधन सेवी  डॉ कुमार चंदन, डॉ नृपेश कुमार,संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत गान मुस्कान कुमारी और लाखो कुमारी के द्वारा गाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी साधनसेवियों ने प्रशिक्षुओं को आगामी परीक्षा में उत्तीर्ण होने का शुभकामना दिया। साथ ही साथ प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किए गए कौशलों को विद्यालय में अमल करने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में साधन सेवी डॉक्टर कुमार चंदन ने सभी प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन देते हुए अपने नैतिक मूल्य को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया । कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु सुदामा कुमार, ज्योति कुमारी दीप्ति कुमारी,सुनीता कुमारी, उजाला आदि शिक्षकों के द्वारा विभिन्न गीतों को गाया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमा कौसर व अर्जुन केशरी ने संयुक्त रुप से किया।



महिला कॉलेज भ्रमरपुर में प्रधान सहायक को व्यख्याता ने गालीगलौज के साथ की मारपीट

Gosaingaon Samachar

कॉलेज में कॉमर्स ऑनर्स पार्ट 3 की चल रही थी परिक्षा

परिक्षा केंद्र पर  दंडाधिकारी व पुलिस बल व ब्यख्याता ने  बीचबचाव कर दोनों को हटाया
आर के भारती/आर आर भारती की कलम से✍

 नारायणपुर - एल एन बी जे डिग्री महिला कॉलेज भ्रमरपुर में ऑनर्स पार्ट 3 द्वितीय पाली में कॉमर्स बिजनस एकाॅउन्ट की परीक्षा के दौरान लगभग 2:45 बजे कार्यालय कक्ष में कार्य कर रहे कॉलेज के प्रधान सहायक आशीष कुमार मिश्र को कॉलेज के ही अर्थशास्त्र के ब्यख्याता जयंत कुमार झा बाईक से कॉलेज आया व प्रधान सहायक का कॉलर पकड़कर गालीगलौज व मारपीट करने लगे.इस दौरान कॉलेज में चल रहे परीक्षा में छात्रों के बीच अफरा तफरी मच गई. लगभग 20 मीनट तक कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी नारायणपुर कृषि पदाधिकारी राजैश कुमार, बिहपुर थाना के सअनि मनोज सिंह, बीएमपी 15 के हवलदार विनोद सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों के बीचबचाव कर मामले को शांत किया. वहीं घटना को लेकर गत माह में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव बताया जा रहा है. जिसमें प्रेम कुमार मिश्रा से आठ मतों से जयंत कुमार झा चुनाव हार गए थे.ग्रामीणों के अनुसार कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मी व शिक्षक आपस में गुटबाजी व राजनीति से ओतप्रोत हो गए हैं. जिसको लेकर ओछी हरकत करने पर उतारू हैं.प्राचार्य राजीव रंजन झा ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत परिक्षा केन्द्र पर बाधित करने के उद्देश्य से साजिश के तहत विवाद उत्पन्न किया गया है. घटना को लेकर नवगछिया एसपी एवं कुलपति भागलपुर को अवगत कराया जाएगा. क्योंकि कॉलेज परिसर में दुबारा घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.घटना को लेकर प्रधान सहायक आशीष कुमार झा ने थाना बिहपुर में दो व्यख्याता के विरुद्ध आवेदन दिया है.


नारायणपुर : महिला कॉलेज भ्रमरपुर में प्रधान सहायक के साथ मारपीट के बीच एक वीक्षक नें छीनी परीक्षार्थी की कॉपी , लिखनें से वंचित रह गए परीक्षार्थी

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर प्रखंड के एल एन बी जे डिग्री महिला कॉलेज भ्रमरपुर में ऑनर्स पार्ट 3 द्वितीय पाली में कॉमर्स बिजनस एकाॅउन्ट की परीक्षा के दौरान लगभग 2:45 बजे कार्यालय कक्ष में कार्य कर रहे कॉलेज के प्रधान सहायक आशीष कुमार मिश्र को कॉलेज के ही अर्थशास्त्र के ब्यख्याता जयंत कुमार झा बाईक से कॉलेज आया व प्रधान सहायक का कॉलर पकड़कर गालीगलौज व मारपीट करने लगे.इस दौरान कॉलेज में चल रहे परीक्षा में छात्रों के बीच अफरा तफरी मच गई.

अचानक इसी बीच कमरा संख्या 1 में परीक्षा दे रहें छात्र - छात्राओं का वीक्षक नें आपसी कदाचार का नाम लेकर कॉपी छीन लिया ।

परीक्षा समाप्त होने के बाद जब छात्रा एवं छात्र अपनें घर आए तो उन्होंने अभिवावक को बताया , अभिवावक नें तात्कालिक जानकारी पत्रकार एवं  अन्य को दी ।

गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकंदपुर की छात्रा गुड़िया कुमारी क्रमांक 316020010 नें दूरभाष पर बताता की उसके साथ एक परीक्षार्थी राजनंदनी कुमारी एवं एक छात्र विकास कुमार की भी कॉपी उसी वीक्षक ने छीनी हैं । पूछें जाने पर गुड़िया नें बताया कि वो वीक्षक का नाम तो नहीं जानती लेकिन वो हरे रंग के शर्ट पहनें हुए थे ।

छात्राओं का आरोप हैं कि परीक्षा कक्ष में वीक्षक नें जबरदस्ती कॉपी छीनकर , कंट्रोल रूम में रख दिया ,जिससे वो कॉपी पर लिख ही नहीं सकी हैं । इन तीनों परीक्षार्थियों नें कॉपी लेने के बाद वीक्षक से वापस काफ़ी अनुरोध भी किया लेकिन , वीक्षक कॉपी कंट्रोल रूम में रखकर कमरे को बंद कर दिया था ।

छात्राओं ने कहा कि अब उनका ग्रेजुएशन पूरा होने पर था लेकिन वीक्षक नें उनका भविष्य खराब करनें का कार्य किया हैं ।

कल 27 सिंतबर के मध्य रात्रि से विक्रमशिला सेतु पर यातायात ठप हो रहा हैं, 5 रुपये में होगी ई रिक्शा की सवारी , कितना हैं तय भाड़ा जाने 

भागलपुर : 27 सितंबर की मध्य रात्रि से विक्रमशिला पुल पर आवागमन बंद हो जायेगा. इस तरह पुल निर्माण निगम अपने तय समय 28 सितंबर से 17 अक्तूबर तक मरम्मत का काम शुरू करेगा. मरम्मत स्थल के दोनों ओर सिर्फ ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन होगा. मरम्मत स्थल से होकर फुटपाथ पर साइकिल सवार व पैदल पार करने की अनुमति होगी.



यह निर्णय जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सेतु पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में हुई. डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर 27 सितंबर को दंडाधिकारी और पुलिस बल को यातायात संबंधी ब्रीफिंग की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि दोनों अनुमंडल के एसडीओ 26 सितंबर को पुल निर्माण निगम के अभियंता के साथ पुल का मुआयना करेंगे.



नवगछिया जीरोमाइल में बैरिकेडिंग, 14 नंबर रोड, जाह्नवी चौक व तेतरी चौक पर बैरियर लगाया जायेगा. साथ ही जीरोमाइल भागलपुर में भी बैरियर लगेगा. बैठक में सहायक जिलाधिकारी तरणजोत सिंह, एडीएम राजेश झा राजा, पुल निर्माण के अभियंता, दोनोें अनुमंडल के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे.

सेतु तक पहुंचने के लिए भाड़ा

सेतु तक पहुंचने के लिए भाड़ा

भागलपुर जीरोमाइल से पुल तक ऑटो

और ई-रिक्शा से पांच रुपये लगेगा.

नवगछिया जीरोमाइल से लेकर पुल तक ऑटो का 15 रुपये.

सेतु पर ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर व्यवस्था : मरम्मत स्थल के दोनों तरफ बैरियर पर दंडाधिकारी की तैनाती होगी.

पुल निर्माण निगम को टास्क

युद्ध स्तर पर प्रति दिन काम कराने की मॉनीटरिंग.

समय-सीमा के अंदर पुल मरम्मत का काम पूरा करें.

काम में ढिलाई पर जिला प्रशासन द्वारा होगी कार्रवाई.

सेतु तक पहुंचने के दौरान पाबंदी

मरम्मत स्थल पर दोनों ओर से मोटर वाहन, मोटरसाइकिल समेत किसी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा.

अनुमंडलाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू, दोनों तरफ नाव नहीं चलेगी. नाव चलाने पर नाव जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

भागलपुर सदर और नवगछिया के दोनों घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व गोताखोर की प्रतिनियुक्ति.




मंगलवार, 25 सितंबर 2018

नारायणपुर : पंडित दिनदयाल उपाध्याय की 102 वीं जयंती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया 

बरुण बाबुल /राजेश भारती

प्रतिनिधि नारायणपुर - प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया निवासी बीपीन यादव के आवास पर मंगलवार को पंडित दिनदयाल उपाध्याय की 102 वीं जयंती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया. मौके पर मंडल महामंत्री सह शकी केंद्र प्रभारी शशिभूषण यादव,प्रदेश सदस्य दिनेश यादव, जिला मंत्री कुमार गौरव , बुथ अध्यक्ष बीपीन यादव,संजीव कुमार बबलू, प्रफुल्ल मिश्रा, रमण राजी,रघुनंदन ठाकुर, शैलैन्द्र चौधरी, राजैश मिश्रा, कुंन्दन झा,पैक्स अध्यक्ष निलाब चौधरी, फुलचंद चौरसिया,रामबाबू चौधरी,लालमोहन चौधरी सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे.


दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा ने दिया एकदिवसीय धरना

बरुण बाबुल /राजेश भारती 

राजीव रंजन भारती की कलम से

नारायणपुर - प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में मंगलवार को दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना  कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना कार्यक्रम कीअध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी ने किया.धरना में वक्ता समाजसेवी सुदामा साह,गांधी विचार मंच के अधिवक्ता रंजीत मंडल, सोशलिस्ट पार्टि के गौतम कुमार प्रितम ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों को मुल नाम वापस किया जाए.वर्षों पुर्व सरकार द्वारा पर्चाधारीयों को मिली जमीन पर दंडाधिकारी तैनात कर प्रशासन की मौजूदगी में मापी करवाकर दखल दिलाया जाए.सड़क, बांध, रेलवे स्टेशन किनारे बसे विस्थापित परिवारों को पुनर्वास के तहत बसाया जाए.वंचित बेसहारा को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ दिलाया जाए.बेरोजगारों को रोजगार एवं बढती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. देश एवं बिहार में दलित महिला उत्पीड़न पर रोक लगावें साथ ही दोषी को सजा दी जाए.एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरुद्ध किए गए भारत बंद के दौरान हुए मुकदमा को वापस लिया जाए.पुस्तैनी रोजगारियों को पांच लाख रुपये ऋण दिलाया जाए.गरीब किसानों एवं व्यवसाईयों का ऋण माफ किया जाए.आए दिन लगातार बढ रहे भर्ष्टाचार व अपराध पर अंकुश लगाया जाए.बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक अतिक्रमण मुक्त कराया जाय.कार्यक्रम को कर्पूरी सैना के उमेश शर्मा, न्याय मंच के अर्जुन शर्मा, कमलेश्वरी दास ,श्मशाद अली ने भी संबंधित कर मार्गदर्शन दिया एवं जनसमस्याओं को लेकर एकजुटता होकरआवाज बुलंद करने की अपील की.धरना कार्यक्रम के बाद आठ सुत्री मांगों को लेकर बीडीओ अजय राय को ज्ञापन सोंपा.मौके पर अधिवक्ता रंजीत मंडल, रामविलास राम, श्मशाद अली, लालो दास, इस्तखार अली,गौतम कुमार प्रितम,अर्जुन शर्मा, कमलेश्वरी दास,उमेश शर्मा सहित धरना में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.


अतिथि व्याख्याता को 8 माह से मानदेय नहीं मिला

बरुण बाबुल /राजेश भारती 

 नारायणपुर  प्राथमिक शिक्षण शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा में अतिथि व्याख्याताओं को 8 माह से मानदेय नहीं मिला है इस बारे में विख्यात आ डॉ कुमार चंदन डॉ नितेश कुमार साधन सेवी रमेश कुमार सुमन ने बताया कि मानदेय के लिए प्रचार से कहा गया लेकिन कुछ अमल नहीं हुआ विख्यात आ के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है शौचालय व्यवस्थित नहीं है व्याख्याता कहते हैं कि कॉलेज कलर के द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है प्रशिक्षु के नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पीने का पानी नहीं है शौचालय गंदा है तथा फॉर्म भरने के लिए करीब 600 नियमित प्रशिक्षण से डेढ़ सौ रुपया लिया जा रहा है ओडीएल प्रशिक्षण से भी वसूली किया जा रहा है सत्र 2014 2018 में करीब 200 नियमित प्रशिक्षण है जिसमें ₹150 फॉर्म भरने के नाम पर वसूली किया गया है इसमें 90000 की वस्तु 2018 में करीब 200 से भी 150 फॉर्म भरने का ऑनलाइन करने के लिए आ गया है इसमें भी हुई है उसके बाद से 500 से 1000 उपस्थिति के नाम पर पाया जाता है जो किसी कारण से नियमित कक्षा नहीं कर सकेंगे इतना ही नहीं प्रशिक्षु की उपस्थिति के कक्ष में प्रशिक्षु जाकर बनाते हैं कक्षा के कुछ चुने हुए नियमित व्याख्याता प्रशिक्षु की उपस्थिति बनाते बनाते हैं इसके अलावा किसी भी अतिथि व्याख्याता को कक्षा में उपस्थिति नहीं बनाने का प्रचार का निर्देश है जबकि नियमित सभी व्याख्याता को कक्षा में विषय वार उपस्थिति बनाने का नियम है इस बारे में भी प्रभारी प्राचार्य शंभू नाथ शर्मा ने बताया फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए से डेढ़ सौ रुपए की राशि ली गई शिक्षा से ली गई अतिथि व्याख्याता के मानदेय के लिए विभाग को लिखा गया है ।
शुद्ध पेयजल के बारे में कहा गया है कि पानी प्लांट लगाना होगा तब तक पानी के जार की व्यवस्था होगी कक्षा में उपस्थिति व्याख्याता लेते हैं







सोमवार, 24 सितंबर 2018

नारायणपुर : गंगा नदी में डुबने से छात्र की मौत

Gosaingaon Samachar
प्रतिनिधि नारायणपुर -  गंगा जहाज घाट नारायणपुर में सोमवार को भदवी पुर्णिमा के अवसर पर परिजनों के साथ बाबा ब्रजलेश्वरधाम धाम जल चढाने को लेकर भ्रतखंड उच्च बिधालय के नौंवी कक्षा के छात्र खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंन्तर्गत तिहाय निवासी हरिनंदन चौरसिया के पुत्र श्याम कुमार(13)का गंगा जहाज घाट नारायणपुर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान खाई में जाने से हो गई. डुबने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से डुबे हुए छात्र श्याम कुमार को गंगा नदी से बाहर निकाल कर पीएचसी नारायणपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया. पीएचसी के डा.बिनोद कुमार ने उसे मृत घोषित किया. परिजनों ने नारायणपुर सीओ को मामले की जानकारी दी व भवानीपुर ओपी को सुचना दिया. भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा व शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंपा.वहीं मुखिया ईशो यादव ने नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान से दुरभाष पर बात कर आपदा विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि देने की मांग की.वहीं मृतक के परिजन मां प्रिती देवी, भाई मंगल सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर उसे परबत्ता प्रखंड को भेजा जाएगा.खगड़िया जिले में घर होने के कारण संबंधित प्रखंड से मुआवजे की चार लाख रुपए की राशि परिजनों को दि जाएगी.
मृतक बालक (फ़ाइल फ़ोटो) 

वविलाप करतें परिजन 

नारायणपुर : प्रधानाचार्य ने कहा छात्रों के अवैध वसुली से चलती है चाय नास्ता

Gosaingaon Samachar

प्रतिनिधि नारायणपुर - अखिल भारतीय बिद्धार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई ने सोमवार को
प्रखंड के उच्च बिधालय नारायणपुर, एस एस उच्च बिधालयमौजमा गनौल, उत्क्रमित कन्या उच्च बिधालय मधुरापुर में छात्रों की शिकायत पर निरिक्षण किया जिसमें बिधालय के छात्रों की शिकायत लेकर संबंधित प्रधानाचार्य से मिलने के बाद अभाविप कार्यकर्ता को  100 रुपये से 150 रुपये की अवैध वसुली को चाय नास्ता का खर्च बताया अभाविप का  नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार के अगुवाई में छात्र हित के लिए कार्य किया गया.मौके पर नगरमंत्री प्रेम कुमार एवं प्रदेश कार्यककारणी सदस्य पंकज  यादव ने कहा BSEB के तय शुल्क है उतना ही लिया जाय.मौके छात्र संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार रविदास, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, महासचिव आरती कुमारी,संयुक्त सचिव मुकेश कुमार,विवि कोसलर हंसराज यादव ,कॉलेजमंत्री मिथुन कुमार, श्रवण कुमार, विनीत कुमार, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार सुमित कुमार, राजकुमार, राजीव कुमार ,कॉलेज छात्राप्रमुख सुप्रिया कुमारी सहछात्राप्रमुख रिमझिम कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रविवार, 23 सितंबर 2018

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :
12 दिन के बाद 14 नंबर ध्वस्त सड़क पर बहे XUV को युवक नें देखा , प्रशासन ने ग्रामीण नें किया बाहर
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत तेतरी खगड़ा 14 नंबर सड़क के पास गत 12 सितंबर को ध्वस्त हुई 14 नंबर सड़क जिसमें 14 चक्का गाड़ी वाहन की बह जाने की खबर थी एसडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया गया था लेकिन हाथ खाली था ।
आज रविवार को सुबह आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवक स्नान कर रहे थे जिन्हें यह पता चला कि पानी अंदर गाड़ी है जो घटना स्थल से महज 50 फिट की दूरी पर हैं ।
गाड़ी का नाम जानते ही पूरी तरह से बातें फैल गई और प्रशासन को जानकारी दी गई मौके पर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन एवं परबत्ता थाना द्वारा पूरे दल बल के साथ पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास से क्रेन के द्वारा गाड़ी को बाहर निकाली गई ।
गाड़ी महिंद्रा की एक्सयूवी है जिसका नंबर बीआर 9B 2645 है ।
मौके पर उपस्थित प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है कि गाड़ी पूर्णतया खाली है गाड़ी के अंदर ना कोई सामान है ना ही किसी का शव गाड़ी विशेष रूप से क्षतिग्रस्त भी नहीं है ।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

गुमशुदा : नवगछिया के व्यवसायी अशोक मावंड़िया आज 21 सितंबर 2018 के दोपहर 2 बजे से लापता, नजर आने पर तुरंत करें 9931343437 पर कॉल

Gosaingaon Samachar

गुमशुदा सूचना-

 नवगछिया मेन रोड विकास मांवडिया मोबाइल दुकान के पापा अशोक मांवडिया दोपहर 2 बजे से आज अचानक गुम हो गए हैं परिवार के सदस्य सभी तरफ खोज के थक चुके हैं कृपया आप लोगों से निवेदन है की किन्हीं के पास भी अगर इनकी कोई भी जानकारी मिले तो कृपया उनके घर के सदस्य को तुरंत सूचित करें धन्यवाद  कृपया इस नंबर पर सूचित करें-9931343437 यह नंबर उनके पुत्र दीपक कुमार का है ।

अगर किन्हीं को  यह नज़र आए या कोई जानकारी इनका हो तो दिए गए नंबर पर फोन कर सकते हैं। परिजन काफी परेशान हो रहे हैं एक लिखित आवेदन नवगछिया थाना में भी दे दिया गया है ।


जानकरी अपडेट : 21-09-2018

समय : रात्रि 11 बजे । 

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बैज्ञानिकों ने कहा बर्मी कंपोष्ट से बढती है धरती की उर्वरा शक्ति

Gosaingaon Samachar

वैज्ञानिकों ने किसानों के साथ की परिचर्चा
नारायणपुर - जे.पी. कालेज नारायणपुर में गुरुवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में इंटिग्रेटेड मेनेजमेंट काप डिजिज बाटनीकल एप्रोच पर विभिन्न देशों से आए बैज्ञानिकों ने किसानों के साथ परिचर्चा की.सेमिनार का उद्धघाटन प्राचार्य डा.विभांशू मंडल,पुर्व प्राचार्य नलिन कुमार, सेवानिवृत्त प्रो.शिवेंद्र किशोर झा, कनवेनर टीएनबी बाटनी विभाग के एच के चौरसिया,वर्धमान विश्वविद्यालय के डा.अभिजीत बंदोपाध्याय,प्रो ए मिश्रा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा.विभांशू मंडल व संचालन प्रो.कृति गुप्ता ने किया.सेमिनार में बैज्ञानिकों ने बताया कि एकदिवसीय सेमिनार का मुख्य उद्देश्य रासायनिक खादों से धरती की कम हो रही उर्वरा शक्ति पर चिंतन करना है.रासायनिक खाद से धरती की उर्वरा शक्ति में कमी के साथ ही मिट्टी और जलवायु से अभिक्रिया करके पेड़ पौधों में हानिकारक तत्व का निर्माण करता है.जिसे फसल के माध्यम से हमलोग उसे भोजन में इस्तेमाल करते हैं.कोलकत्ता विश्व विधालय  वनस्पति विज्ञान के हेड प्रो.कृष्णानंदन आचार्य ने बताया कि बर्मी कंपोष्ट जैविक खाद के प्रयोग से धरती की उर्वरा शक्ति को बढाया जा सकता है.बैज्ञानिकों ने किसानों को कंपोष्ट बर्मी वाश बनाने की विधी सरल व अनुमानित कम दरों पर बताया.साथ ही कहा कि इस प्रकार की खाध व किटनाशक दवाई मिट्टी एवं फसल के लिए लाभदायक एवं उपजाऊ होती है.प्रो पी.के शुक्ला ने कम लागत में मशरुम की खेती करने व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया.कार्यक्रम के पुर्व अतिथियों को महाविद्यालय परिवार एवं छात्रा ने स्वागत गान के साथ पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.मौके पर डा.राजवंश यादव, डा.सतेंद्र कुमार, प्रो.शैलैन्द्र कुमार, प्रो.अनुप कुमार, प्रो राजकिशोर महतों, प्रो.ऋतिका गौतम,डा.राजीव कुमार,रीतेश कुमार,अबुल आसीम,संजय यादव, जलफुक्कार अली,कुमूद पोद्दार,बिनोद यादव,सुदामा साह,सकलदेव सिंह, महेंद्र सिंह,रणवीर झा,सुमन मिश्रा,प्रशांत शंकर मिश्र,पवन मिश्र,अमोल, सुनील, अमित, सहित महाविद्यालय के छात्र छात्रा का सराहनीय योगदान रहा.