कुल पाठक

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

⚡इंटर में जेपी कॉलेज नारायणपुर का बेहतर प्रदर्शन रहा ⚡सायला बनी राज्य की  ग्यारवहीँ विज्ञान टॉपर ⚡छात्राओं का रहा दबदबा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) जेपी कॉलेज नारायणपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में कुल 1149 छात्र,छात्रा शामिल हुए। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ राजवंश यादव व प्रधान सहायक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि  विज्ञान में 627 एवं कला में 522 है। विज्ञान विषय में कुल 447 (71%) छात्रों ने सफलता प्राप्त की ,जिसमें प्रथम श्रेणी में 104, द्वितीय श्रेणी में 284, तृतीय श्रेणी में 59 छात्र/छात्रा उत्तीर्ण हुए। कला विषय में कुल 363(69%) छात्रों ने सफलता प्राप्त किया।जिसमें प्रथम श्रेणी में 43, द्वितीय श्रेणी में 220, तृतीय श्रेणी में 100 छात्र,छात्रा उत्तीर्ण हुए।कुल 1149 में उत्तीर्णता प्रतिशत  70% रहा।
विज्ञान विषय में कॉलेज की शायला खान भागलपुर जिले की तीसरी तो बिहार में 11वें स्थान
 पर रही। सायला कहती है कि वह पढ़कर इंजिनीयर बनेगी। कॉलेज की चूक से बिहार के टॉप टेन में नहीं आ सकी।जेपी कॉलेज से तीन विज्ञान टॉपरों में बलाहा की शायला खान पिता मो.गियासखान 460 अंक,
विवेक कुमार पिता शंभू कुमार कुमार 399 अंक,
मोहित कुमार,पिता प्रमोद झा 397 अंक तथा कला विषय में
सुप्रिया कुमारी,पिता सुशांत कु 396 अंक,
रजनी कुमारी,पिता विलास सहनी  382 अंक,
अनुप कुमार, पिता भुवनेश्वर दास 362 अंक, कुल मिलाकर महाविद्यालय टाँपरों में लड़कियों ने परचम लहराया।

सुप्रिया कुमारी 

शायला खान 

नारायणपुर : आरटीपीएस भवन के कमरे से निकला भयानक साँप, मची भगदड़

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) :   अंचल के आरटीपीएस भवन के कमरे से आज दोपहर जहरीला साँप निकला। जिससे वहाँ मौजूद कर्मियों में भगदड़ मच गया। साँप देखने पर लोग इधर-उधर भागने लगे। साँप के डर से कुछ देर तक कामकाज ठप रहा। अंचल में उत्सव नाम के एक व्यक्ति के पैर पर जब साँप चढ़ा तब लोगों को पता चला। वहाँ पर मौजूद होमगार्ड जवान औऱ अंचल कर्मी ने साँप को डंडे से पीट कर मार डाला।


मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

नवगछिया : जेपी कॉलेज़ बना परीक्षा केंद्र

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)जेपी काँलेज नारायणपुर में तीन अप्रैल को बीए/बीएससी पार्ट वन एवं छह अप्रैल को बीए/बीएससी पार्ट टू की परीक्षा शुरू होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि जीबी कालेज नवगछिया व एसडी काँलेज गौरीपुर के एक्स छात्र का परीक्षा केंद्र  जेपी कॉलेज नारायणपुर को बनाया गया है


नवगछिया : जेपो कॉलेज के प्रधान सहायक की विदाई

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) आज जेपी कालेज नारायणपुर में मंगलवार को सेवानिवृत्त पूर्व प्रधान सहायक मो. अबुल आसिम का उनके सेवानिवृत्त के उपरांत महाविद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह  आयोजित कर विदाई दिया गया। मो. अबुल ने 44 वर्षों तक महाविद्यालय को अपनी सेवा दी। प्राचार्य डा. राजवंश यादव द्वारा प्रधान सहायक का प्रभार डा. राजीव कुमार को दिया गया। प्राचार्य द्वारा मो अबुल को उनके लम्बे सेवाकाल की सराहना की गई एवं उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना किया। मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो. नलिन कुमार, डा. रवींद्र कु. श्रीवास्तव, डा. आरके महतो, प्रो. शैलेन्द्र, प्रो रितिका, प्रो. कृति, डा. राजीव, धीरेंद्र झा,मो. जुल्फक्कार,संजय यादव, सुदामा साह,राजेश यादव,रवींद्र सिंह,कुमुद,अमित,सुमन,अमोल,सुनील आदि मौजूद थे। माल्यार्पण के साथ-साथ अंगवस्त्र,बैग,छाता,कुराण,कलम-डायरी भी प्रदान किया गया।



नारायणपुर : नवोदय विद्यालय ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में चल रहे स्काउट और गाइड प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के स्काउट और गाइड ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला। जिसको विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार तथा नारायणपुर के थाना प्रभारी  नीरज कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। रैली  एन एच 31से होते हुए नजदीक के पेट्रोल पंप से बलाहा होते हुए नारायणपुर बाजार से गुजरते हुए हर आने जाने वाले यात्रियों एवं ग्रामवासियो को मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही साथ लोगों को मतदान करने के लिए संकल्प करवाया और पुनः नारायणपुर मधुरापुर से होते हुए नवोदय विद्यालय में आकर सफलतापूर्वक समापन हुआ ।इस रैली में स्काउट और गाइड प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद एंव मो पैगाम आलम,स्काउट मास्टर आशुतोष दुबे एंव देवेन्द्र सिंह के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक राजवीर सिंह राणा,लक्ष्मीश्वर सिंह,कन्हैया कुमार, कीर्ति व ज्योति  वगैरह मौजूद रहे जिन्होंने रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।


नवगछिया में बाबा गणिनाथ सेवा समिति द्वारा बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में  सेवा शिविर लगाया गया

Gosaingaon Samachar
सावरिया सरकार नवगछिया के द्वारा हो रहे तृतीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव प्रीत के रंग सांवरे के संग कार्यक्रम के अवसर पर निकाले गए निशान शोभा यात्रा में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति द्वारा नवगछिया मार्केट स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में  सेवा शिविर लगाया गया ।जिसमे गणिनाथ सेवा समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर निशान शोभा यात्रा में चल रहे सभी भक्तों का शीतल जल, शर्बत,मिठाई और टॉफी एवं पुष्प बर्षा कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गणिनाथ सेवा समिति के संरक्षक चन्द्रगुप्त साह निरंजन साह, शंकर साह अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ,अशोक गुप्ता, विष्णु साह ,विवेकानंद साह, राजु आर्ट, धर्मेन्द्र कुमार ,सुमित कुमार ,मुकेश साह, गोपी, अरविन्द,अंकित ,राजेश, पवन ,आशीष ,आर्यन, डब्लू समेत सभी सदस्य लगे हुए थे ।इस मौके पर पूर्वांचल बिहार झारखण्ड वैश्य सभा के महामन्त्री अशोक गुप्ता, अखिलेश भगत ,अजय सिंह कुशवाहा ,गणेश साह , सुमित भगत  ,अजित बाबा, आदि लोग मौजूद थे।


नवगछिया : सावरिया सरकार द्वारा निकाली गयी अध्भुत श्याम बाबा की निशान यात्रा , खाटू श्याम की रंग में रंग गया नवगछिया शहर

नवगछिया सांवरिया सरकार नवगछिया प्रीत के रंग सांवरे के संग का दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी विवाह भवन से एक विशाल निशान शोभायात्रा निकाल कर किया गया यह विशाल निशान शोभायात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर गरीबदास ठाकुरवाड़ी रोड होते हुए महाराज जी चौक हरिया पट्टी होते हुए वापस श्री गोपाल गौशाला में पहुंचकर खाटू वाले श्याम पर भक्तों ने अपना निशान अर्पण कर ज्योत लिया .

इस निशान यात्रा में जगह जगह नवगछिया की अग्रिम संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया श्री श्याम भक्त मंडल मित्र सेवा संघ बाबा गणपति सेवा समिति एवं अन्य संस्थाओं नागरिकों द्वारा निशान यात्रा मे भक्तों के लिए फल नींबू पानी फूलों की वर्षा की व्यवस्था की गई थी इस निशान यात्रा में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उप डब्लू यादव के द्वारा पूरे रास्ते में सफाई  की अच्छी व्यवस्था की गई थी निशान यात्रा मैं प्रशासन की भी बहुत अच्छी व्यवस्था देखी गई इस निशान यात्रा में आगे आगे घोड़े उसके बाद बाबा का रथ फिर ढोल नगाड़े बाबा की झांकी उसके बाद हाथों में निशान लेकर झूमते गाते भक्त चलते नजर आ रहे थे बताते चलें कि इसी तरह दूसरे दिन भी मारवाड़ी विवाह भवन से श्याम भक्तों द्वारा छप्पनभोग यात्रा निकाली जाएगी जो मारवाड़ी धर्मशाला से निकल कर झांकियों के साथ श्री गोपाल गौशाला मैं बाबा को चढ़ाई जाएगी इस निशान यात्रा में सांवरिया सरकार के अशोक केडिया गोरव यादुका  शिवम शर्राफ राहुल यादुका  विकास  चिरानियां रंजीत जसवाल यस केडीया राज चौधरी पारस खेमका मयूर केजरीवाल एवं  नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव रंजन केडिया मौसम बाबा श्रीधर शर्मा विक्रम भुडोलिया मुरारी चिरानिया अनिल केजरीवाल वरुण केजरीवाल विनय केजरीवाल राम प्रकाश रुंगटा आदि साथ साथ चल रहे थे






सोमवार, 1 अप्रैल 2019

आइटीबीपी सैन्य पुलिस में रंगरा के किसान पुत्र चंदन कुमार ठाकुर ने चयनित होकर रंगरा का किया नाम रौशन

Gosaingaon Samachar

आइटीबीपी सैन्य पुलिस में प्रखंड क्षेत्र के रंगरा निवासी किसान बालमुकुंद ठाकुर के बड़े पुत्र चन्दन कुमार ठाकुर ने इस्पेक्टर पद पर चयनित होकर रंगरा का नाम रौशन किया है. चंदन के आइटीबीपी में इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने के बाद रंगरा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है.
 इस बात की सूचना मिलने के बाद एक ओर जहां चंदन के पिता बालमुकुंद ठाकुर एवं उनके भाइयों को गांव के लोगों के द्वारा बधाई दी जा रही है.
वहीं दूसरी ओर अपने ड्यूटी पर तैनात चंदन के दर्जनों मित्रों के द्वारा मोबाइल एवं व्हाट्सएप के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही है. बताते चलें कि चंदन के पिता पेशे से एक साधारण किसान है. जिन्होंने अपने मेहनत मजदूरी के बल पर अपने पुत्र को मुकाम तक पहुंचाया. बताया जा रहा है कि चंदन ने भी काफी गरीबी में पल बढ़ कर  उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. इन्होंने वर्ष 2004 में तेज नारायण उच्च विद्यालय रंगरा से मैट्रिक की परीक्षा पास की और 2006 में इंटर एवं 2009 में स्नातक की परीक्षा जीबी कॉलेज नवगछिया से पास की. सबसे पहले इनका चयन 2013 ईस्वी में सीएपीएफ के आइटीबीपी में सब-इंस्पेक्टर के पद पर हुआ. दिसंबर 2016 से अबतक एनडीआरएफ के बठिंडा वाहिनी में पदस्थापित थे. 1 अप्रैल 2019 को आइटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर इनका चयन हुआ. एनडीआरएफ में रहते हुए इन्होंने बिहार एवं केरल में आई बाढ़ बचाव कार्य में काफी सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्य किया. इसके लिए विभाग की ओर से इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है. यही कारण रहा कि अमरनाथ यात्रा में यात्रियों के बचाव के लिए वर्ष 2017 व 2018 में बचाव दल के साथ तैनात था. इसमें भी इनकी काफी प्रशंसनीय भूमिका रही.



नवगछिया : 43 वां वार्षिकोत्सव श्री राम चरित मानस नवाह पारायण यज्ञ का आयोजन 6 से 14 अप्रैल तक

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण  यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 43 वाँ वार्षिकोत्सव स्थान घाट ठाकुरवाड़ी में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 2019 तक किया जाएगा सचिव विशाल चिरानिया ने बताया कि इसके पूर्व 5 अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे  स्थानीय घाट ठाकुर बाडी से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए वापस घाट ठाकुरवाडी में पहुंचेगी जिसे लेकर एक बैठक संरक्षक श्री श्यामसुंदर केडिया के प्रतिष्ठान पर हुई अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने बताया कि परम पूज्य आचार्य श्री रामशरण दास जी महाराज के आचर्यत्व में मुख्य यजमान विनीत खेमका  के साथ 25 विद्वानों  द्वारा प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संगीतमय पारायण किया जाएगा तथा 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक संगीतमय   प्रवचन  स्वामी विनोदानंद सरस्वती जी महाराज प्रयाग राज एवं अन्य विद्वानों द्वारा  होगा इस बैठक में संरक्षक श्यामसुंदर केडिया अध्यक्ष दिनेश सर्राफ सचिव विशाल चिरानिया कोषाध्यक्ष विनीत चिरानिया उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया शंकर चिरानिया संतोष भगत अनिल भगत संतोष यादुका  किशन चिरानिया प्रमोद केडिया डा० किशन साह मोहन रुंगटा मंगलचंद खेमका सुभाष वर्मा किशन यादुका दयाराम चौधरी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे

नवगछिया में सावरिया सरकार द्वारा दो दिवसीय श्याम महोत्सव आज से , भव्य दरबार , भव्य सजावट से करेंगें बाबा को प्रसन्न

Gosaingaon Samachar

नवगछिया  आज से शुरू हो रहा है नवगछिया में दो दिवसीय श्याम महोत्सव  जिसे लेकर  मारवाड़ी विवाह भवन से एक विशाल निशान  शोभा यात्रा  श्री खाटू श्याम की  निकाली जाएगी  जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए  श्री गोपाल गौशाला  में पहुंचेगी  जहां श्री श्याम खाटू वाले के शीश पर भक्त अपना निशान अर्पित करेंगे निशान  यात्रा में  नवगछिया की विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह-जगह नींबू पानी फल इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी उसके बाद दोपहर 12 बजे से बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा  श्री श्याम प्रभु को रिझाया जाएगा श्री श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए भारत के सुप्रसिद्ध गायक श्री संजय मित्तल (कोलकाता )श्रीमती केमिता  राठौर (उदयपुर )श्री कुंदन मिश्रा (मुंबई ) रेशमी शर्मा (पटना) श्री आकाश परिचय( गिरिडीह) श्री धीरज राजपूत कटिहार श्री रवि शर्मा (सहरसा) श्री तरुण  मारोदिया (दरभंगा) गंगा भैया एंड म्यूजिकल ग्रुप (कोलकाता) एवं स्टार  डांस ग्रुप( कोलकाता) आ रहे है इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य दरबार इत्र की वर्षा अलौकिक शृंगार फूलों की होली अखंड ज्योति दिव्य दर्शन मनमोहक नृत्य नाटिका विशाल भंडारा सवामणि प्रसाद भजन गंगा भव्य निशान यात्रा महा छप्पन भोग यात्रा एवं सवामणि प्रसाद  ह्रै  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के मुकेश चिरनिया,समीर गुप्ता, गोरव यादुका  शिवम शर्राफ राहुल यादुका  विकास  चिरानियां रंजीत जसवाल यस केडीया   राज चौधरी पारस खेमका मयूर केजरीवाल लगे हुए हैं



जे पी कॉलेज नारायणपुर में डेवलपमेंट समिति की बैठक

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर 

नारायणपुर (नवगछिया):आज  जेपी कॉलेज नारायणपुर में तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के तीन सदस्यीय अधिकारियों की बैठक नैक मूल्यांकन से संबंधित कॉलेज  प्राचार्य डॉ राजवंश यादव के साथ हुआ। जानकारी देते हुए प्राचार्य श्री राजवंश ने बताया कि बैठक में विवि से सीसीडीसी कृष्ण मुरारी सिंह, विवि अभियंता मो साबीर,विवि नैक समन्वयक मो इकबाल के साथ जेपी कालेज नैक टीम के समन्वयक डॉ कृति गुप्ता, पूर्व  प्राचार्य प्रो नलिन कुमार, डॉ रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आरके महतो थे। बैठक में चर्चा किया गया कि कॉलेज में नैक मूल्यांकन से पूर्व पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित शुद्ध पेयजल,शौचालय, साइकिल स्टैंड कॉलेज़,कैंटीन  खेल मैदान, कर्मचारी कक्ष आदि को सुसज्जित करने के बारे में विवि को प्रस्ताव भेजा जाए । बैठक में प्राचार्य ने कहा कि अड़तीस लाख से पुस्तकालय के आधुनिकीकरण का काम चल रहा था। यह कार्य पुर्व प्राचार्य के कार्यकाल में हो रहा था जिसमे किसकी स्वीकृति है यह किसी को पता नहीं है। वह बताते हैं कि प्राचार्य को एक लाख तक का कार्य करवाने की अनुमति विवि से है लेकिन अड़तीस लाख का कार्य किसकी अनुमति से हो रहा था इसके जेपीकालेज नारायणपुर में डेवलपमेंट समिति की बैठक
नारायणपुर : सौं को जेपी कॉलेज नारायणपुर में तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के तीन सदस्यीय अधिकारियों की बैठक नैक मूल्यांकन से संबंधित कॉलेज  प्राचार्य डॉ राजवंश यादव के साथ हुआ। जानकारी देते हुए प्राचार्य श्री राजवंश ने बताया कि बैठक में विवि से सीसीडीसी कृष्ण मुरारी सिंह, विवि अभियंता मो साबीर,विवि नैक समन्वयक मो इकबाल के साथ जेपी कालेज8 नैक टीम के समन्वयक डॉ कृति गुप्ता, पूर्व  प्राचार्य प्रो नलिन कुमार, डॉ रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आरके महतो थे। बैठक में चर्चा किया गया कि कॉलेज में नैक मूल्यांकन से पूर्व पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित शुद्ध पेयजल,शौचालय, साइकिल स्टैंड कॉलेज़,कैंटीन  खेल मैदान, कर्मचारी कक्ष आदि को सुसज्जित करने के बारे में विवि को प्रस्ताव भेजा जाए । बैठक में प्राचार्य ने कहा कि अड़तीस लाख से पुस्तकालय के आधुनिकीकरण का काम चल रहा है।यह कार्य पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल में हो रहा था जिसमे किसकी स्वीकृति है यह किसी को पता नहीं है।वह बताते हैं कि प्राचार्य को एक लाख तक का कार्य करवाने की अनुमति विवि से है लेकिन अड़तीस लाख का कार्य किसकी अनुमति से हो रहा था इसके बारे में विवि से जानकारी व निर्देश मांगा गया है।


⚡नारायणपुर में महिला शराब तस्कर के साथ चार गिरफ्तार ⚡नकदी सहित तीन मोबाइल भी बरामद ⚡चारों तस्कर एक परिवार का है

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट 

नारायणपुर (नवगछिया) आज  भवानीपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के सामने वाहन जांच के समय टेम्पो से एक सौ अस्सी एमएल का चार सौ पचास पाउच विदेशी शराब अफसर च्वाइस बरामद किया। शराब कुल एकासी लीटर था। भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग स्टेटिक  सर्विलांस टीम की निगरानी में प्रधानमंत्री आवास सहायक सह दंडाधिकारी मो साकिर, भवानीपुर ओपी के सअनि सुभाष यादव द्वारा पुलिस बलों के सहयोग से चलाया जा रहा था।वाहन चेकिंग के समय टेम्पो में रखे बोरे में शराब का पाउच मिला। जिसे पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बिहपुर के हरियो के पास जिस टेम्पो से चारों तस्कर कटिहार के काढ़ागोला से खगड़िया जा रहा  था। वह खराब हुआ तो उसने दूसरा टेम्पो रिजर्व किया। उसी टेम्पो पर शराब का बोरा लाद दिया जो पुलिस के पकड़ में आया। पुलिस ने तीन मोबाईल सहित नकदी सत्ताईस सौ भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर में कटिहार जिला के कढ़ागोला का मुकेश पोद्दार व खगड़िया जिला के टाउन थाना के थाना रोड का सुमन पोद्दार, गीता देवी, सुनीता देवी है। गिरफ्तार तस्कर में सुमन की पत्नी सुनीता है जबकि माता गीता देवी है और सुमन का फूफा मुकेश कुमार है।

नवगछिया के कौशल केमिस्ट्री क्लासेस KCC के छात्रों का इंटर रिजल्ट में रहा जलवा

Gosaingaon Samachar
Advertisement March 2019

नवगछिया की सुप्रसिद्ध कोचिंग संस्था कौशल केमिस्ट्री क्लासेस KCC के छात्रों का इंटर रिजल्ट साइंस संकाय में जलवा रहा कोचिंग के संचालक कौशल किशोर जयसवाल ने बताया कि उनके छात्रों का परिणाम प्रत्येक वर्ष बेहतर रहता है और इस वर्ष 2019 में भी काफी अच्छा है ।


 जिसमें से

सनी कुमार कुल प्राप्तांक 389 केमिस्ट्री में 87

कन्हैया कुमार कुल मार्क्स 389 केमिस्ट्री 79

 दीपक कुमार कुल मार्क्स 393 केमिस्ट्री में 75
अजमत नादफ़ कुल 284 केमिस्ट्री में 61 वहीं उनके पास पढ़ रहे लगभग 100% बच्चों ने परीक्षा में पास की हैं ।

केसीसी कोचिंग के संचालक कौशल किशोर जयसवाल ने उतीर्ण सभी बच्चों को बुलाकर अपने कोचिंग संस्थान में पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया है ।


विज्ञापन संख्या : 03/02/01/31032019


विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9709894194, 7004826539 पर ।

विज्ञापन मात्र 100 रुपये से शुरू हैं ।