कुल पाठक

शुक्रवार, 31 मई 2019

भागलपुर की शान प्रो० देवज्योति मुखर्जी को कश्मीरी युवाओं को ट्रेनिंग देंनें के लिए मिला आमंत्रण


Gosaingaon Samachar

भागलपुर शहर के शहर के जाने माने जीवनोपयोगी शिक्षक तथा उद्यमिता विकास कार्यकर्ता प्रो डा देबज्योति मुखर्जी जी को कश्मीरी युवा - युवतियों को उद्यमिता तथा लाइफस्किल्स की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है । देबज्योति कश्मीर के विभिन्न प्रांत में जा कर 15 से 18 जून तक युवाओं से मिलेंगे, बात करेंगे और पढाएंगे भी । बुलाने वाली संस्था युसुफ मेहरौली सेंटर, मुम्बई का मानना है की देबज्योति का सान्निध्य ही काफी होगा कश्मीरी युवाओं के लिए की वह एक सुन्दर जीवन जी सके । ज्ञात हो की देबज्योति आज देश - विदेश मे एक बड़े  शिक्षाविद के रूप में प्रतिष्ठित है ।


ज्ञात हो कि श्री मुखर्जी वर्तमान में मैं इंडियन आर्मी,  बिहार पुलिस ऐकडमी - राजगीर,  नावार्ड,  बर्ड ( बैंकिंग इंस्टीट्यूट फार रूरल डेवलपमेंट ), भारतीय कृषि अनुसंधान आयोग ( ICAR ), युसुफ मेहरौली सेंटर-मुंबई, विभिन्न विश्वविद्यालयों,  कालेजों और ग्कूल तथा बहुत सारे गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन के रूप में काम कर रहें हैं ।




नवगछिया में बस पलटी , तेज बस ने बाईक सवार को रौंदा

Gosaingaon Samachar

शुक्रवार को नवगछिया एन एच 31 के परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा चौक समीप भागलपुर की तरफ से आ रही तेज बस बेकाबू होकर पलट गई । भागलपुर की तरफ से आ रही बस ने चौक समीप मोटरसाइकिल में हवा भरवाने रूके बाईक सवार महिला व बाईक को रौंदते हुऐ बगल के गढ्ढे में जा पलटी। बेकाबू बस के पलटने से बस में सवार यात्रियों में दर्जनों लोगों को चोट आई है,वही इस दुघर्टना में चार लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है , स्थानीय प्रशासन की मदद से दो लोगों को मायागंज रेफर कर दिया गया  जहाँ स्थिति नाजुक बताई जा रही । वही बेकाबू बस के चपेट में आने से खरीक के गोलचौक निवासी ज्योति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई । देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।


नवगछिया : अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली ,मायागंज रेफर

Gosaingaon Samachar

गुरूवार देर रात रंगरा थाना क्षेत्र के ज्ञानी दास टोला तिनटंगा में अज्ञात अपराधियों ने स्थानीय निवासी बाबूलाल चौधरी के पुत्र मंजय चौधरी को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया , घटना के बाद आनन फानन में मायागंज ले जाया गया है जहाँ उपचार किया जा रहा है । वही घटना का मुख्य कारण स्पष्ट नही हो पाया , सूत्र बताते है कि जमीनी विवाद में गोली मारी गई है हाँलाकि घटना का कारण स्पष्ट नही पाया है।
वसी स्थानीय प्रशासन ने बताया छानबीन कि जा रही हैं ।

नारायणपुर: पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से


राजेश भारती की रिपोर्ट
पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से
नारायणपुर- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नागरपारा, नारायणपुर में आज  से डीएलएड सत्र 2018-2020
की आंतरिक परीक्षा होगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा ने बताया कि परीक्षा में एक सौ तें तालिस छात्रों को शामिल होना है जो अनिवार्य है। परीक्षा दो पाली में प्रातः साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक तथा दूसरी पाली एक बजकर तीस मिनट से तीन बजकर तीस मिनट तक होगा। यह परीक्षा आठ जून तक होगा।


नारायणपु


राजेश भारती की रिपोर्ट
पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से
नारायणपुर- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नागरपारा, नारायणपुर में आज  से डीएलएड सत्र 2018-2020
की आंतरिक परीक्षा होगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा ने बताया कि परीक्षा में एक सौ तें तालिस छात्रों को शामिल होना है जो अनिवार्य है। परीक्षा दो पाली में प्रातः साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक तथा दूसरी पाली एक बजकर तीस मिनट से तीन बजकर तीस मिनट तक होगा। यह परीक्षा आठ जून तक होगा।


नारायनपुर : पीटीसीसी नागरपारा में डीएलएड की औपबंधिक सूची जारी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी)
 नागरपारा में सत्र 2019-2021
में  नामांकन के लिये कॉलेज ने अपने वेब साइट सहित कॉलेज के सूचनापट्ट पर औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा  ने बताया कि एक सौ पचास छात्रों का नामांकन होगा जिसके लिये सत्ताईस सौ बाइस आवेदन जमा किया गया था जिसमें पंचानवे आवेदन ऑस्वीकृत किया गया है।
सूची जारी होने पर छात्र छः जून तक कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति कर सकता है। जिसका निराकरण चौदह जून तक किया जायेगा। यह आपत्ति ऑफलाइन नहीं है। इस आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची अठारह जून को प्रकाशित होगा। उसके बाद उन्नीस जून से चौबीस जून तक कॉलेज अवधी में नामांकन होगा। फिर नामांकन के बाद दूसरी सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद बचे छात्रों का पच्चीस जून को कॉलेज में  कला, वाणिज्य का तथा 26 जून को विज्ञान का काउंसलिंग होगा। सीट के अनुसार चयनित होने पर 27 जून से 4 जुलाई तक दूसरी सूची के छात्रों का नामांकन होगा।


नारायणपुर : अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित

Gosaingaon Samachar

राजेश भारती की ख़बर

नरायणपुर- धूम्रपान करने से जहाँ एक ओर पैसे की बर्बादी होती है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य की भी बर्बादी होती है । उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुरमें बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि धूम्रपान करने से लंग्स , हार्ट , लिवर , किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं जिससे कई गंभीर एवं जानलेवा बीमारी से लोग ग्रसित हो जाते हैं । सीताराम साह नें कहा कि धूम्रपान धीमा जहर है जो शरीर को अंदर से खोखला कर देती है ।डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के नशीली चीजें जीवन को खराब कर देती है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि जो व्यक्ति शरीर से स्वस्थ नहीं हों वो जीवन जीने का आनंद नहीं ले पाता क्योंकि कहा भी जाता है प्रथम सुख निरोगी काया । इसलिए लोगों को किसी भी नशीली चीजों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए ।गोपाल कुमार भारती ने कहा कि नशीली चीजों के सेवन से शारीरिक बीमारी के साथ साथ मानसिक बीमारी चिड़चिड़ापन , अनिद्रा , याददास्त शक्ति की कमीं आदि भी होता है इसलिए स्वस्थ समाज निर्माण हेतु नशीली चीजों से बिल्कुल ही परहेज करने की आवश्यकता है ।चन्द्रशेखर यादव ने कहा आज 80 प्रतिशत युवा धूम्रपान करने का आदि है जो समाज ही नही देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है इसलिए युवाओं को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर नशीली चीजों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की कारगर प्रयास होना चाहिए । इस अवसर पर रमेश प्रसाद साह , रामानंद साह ,सुखदेव पंडित , पुष्पराज कुमार आदि उपस्थित थे ।

मंगलवार, 28 मई 2019

उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, मदन मोहन और रामचंद्र पूर्वे पर नवगछिया में सनहा दर्ज

Gosaingaon Samachar
रणवीर कश्यप की ख़बर 

नमामि गंगे के संयोजक भाजपा नेता राघोपुर निवासी प्रमोद मंडल ने रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी, राजद के प्रांतीय अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन के विरूद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में सनहा दर्ज कराया है. प्रमोद मंडल ने कहा कि 21 मई को पटना में पांचो नेता एक जुट होकर एक संवाददाता सम्मेलन में खुले तौर पर धमकी दी गई कि अगर नतीजों में हेरफेर हुआ तो सड़क पर खून बहेगा. प्रमोद मंडल ने न्यायालय का ध्यान अमेठी में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की ओर ले जाते हुए कहा कि परिणाम के बाद वहां पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. प्रमोद मंडल का कहना है कि महागठबंधन के नेता गण साजिश कर बिहार में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. प्रमोद मंडल ने उक्त मामले न्यायालय के निजी संचिका में रखने की गुहार लगाई है. इधर इसी मामले प्रमोद मंडल के अधिवक्ता भाजपा के जिला महामंत्री अजीत कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को जनता का रुझान समझ में आ गया था. इसलिए महागठबंधन के शीर्षस्थ नेता गण हिंसा पर उतारू हो गए हैं और खूनी धन की खुलेआम संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दे रहे हैं. अजीत ने कहा कि बिहार में कानून की सरकार है यह समाज में विघ्न पैदा करने की मंशा रखने वाले हर एक व्यक्ति को याद रखना चाहिए. भाजपा के मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, नगर उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव, भाजपा नेता राजेश मणि आदि अन्य नेताओं ने भी महागठबंधन के नेताओं के बयान की निंदा की है.
    रणवीर कश्यप की रिपोर्ट


सोमवार, 27 मई 2019

मुजफ्फरपुर विवि में बलाहा का धनंजय बना असिसटेंट प्रोफेसर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर  प्रखंड के बलाहा गाँव से अवकाश प्राप्त शिक्षक सकलदेव सिंह का पुत्र धनन्जय कुमार बीआर अंबेडकर विश्विद्यालय मुजफ्फरपुर में बीपीएससी की परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बना। पूरे बिहार में 98वां स्थान लाया है। धनंजय की सफलता से क्षेत्र में खुशी है। धनंजय ने मैट्रिक की परीक्षा 1998 में उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर से, बारहवीं की परीक्षा वर्ष 2000 में विज्ञान विषय से मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से, स्नातक की पढ़ाई वर्ष 2007 में जेपी कॉलेज नारायणपुर से ईतिहास विषय से,
वर्ष 2009 में पटना विश्वविद्यालय से  पीजी तथा 2018 में पीएचडी की पढ़ाई पूरा किया। धनन्जय की सफलता से शिक्षक पिता सकलदेव सिंह, भाई नवगछिया स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य मुख्य क्लर्क प्रवीण कुमार व सिविल कोर्ट भागलपुर में कार्यरत पेशकार पद पर भाई मृत्युंजय कुमार में खुशी है। धनंजय ने सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है जिसने हमेशा मार्गदर्शन किया है।
.

⚡नारायणपुर में  ने बीएलओ पद छोड़ेगा शिक्षक⚡ 🤝बैठक में लिया गया निर्णय🤝

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

 नारायणपुर-  प्रखंड के  मध्य विद्यालय बिरबन्ना  में प्रखंड के शिक्षकों ने बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय झा ने किया। सभी शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शिक्षकों के आर्थिक दोहन के फैसले के विरोध में असहयोग आंदोलन करने का फैसला लिया । जिसमें मुख्य रूप से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करने का फैसला शिक्षकों ने लिया। इसी के तहत एकमुश्त ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद  172 शिक्षकों ने बीएलओ पद छोड़ने का फैसला लिया। शिक्षक सदय कुमार ने कहा की बीएलओ कार्य करने से विद्यालय संचालन में परेशानी होती है। बीएलओ कार्य में चुनाव के लिये लगातार विद्यालय से बाहर रहकर चुनाव का कार्य करना होता है। इसमें शिक्षकों ने कहा कि सभी संगठन के शिक्षक नेता को एक स्वर में एक मंच पर आकर शिक्षक की लड़ाई लड़ना चाहिए। मो फारुक ने कहा कि अगर ये सभी ऊपर के शिक्षकनेता शिक्षकों की समस्या का समाधान करने एक मंच पर नहीं आते हैं तो सभी शिक्षक अपने अपने संगठन को छोड़ देगा। क्योंकि शिक्षक संगठन के नेताओं ने शिक्षक को गुमराह करने का प्रयास किया है। सभी संघ के नेता यदि इस लड़ाई में नियोजित शिक्षकों का साथ नहीं देगा तो नारायणपुर प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक एक साथ सभी शिक्षक संगठन को छोड़कर  स्वतंत्र रूप से शिक्षक हित में कार्य करेगा। डीपीई 2007 से 2012 तक उतीर्ण शिक्षक के तीनो मॉडल का ग्रेड कार्ड एवं दक्षता परीक्षा पास के अंकपत्र की छाया प्रति एक स  तीन जून 2019 तक अपने - अपने संकुल समन्वयक के पास जमा करने का निर्णय लिया गया ताकि जल्दी से जल्दी डीपीई एरियर का भुगतान सुनिश्चित करवाया जा सके।
 इस संयुक्त बैठक में शंभू कुमार मंडल ,संजय कुमार झा, प्रशांत कुमार ,फुल कुमार पासवान, दीपक कुमार सिंह,अंजनी कुमार,अमरनाथ मंडल ,भागवत दास, रूपेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सिंह,नीरोज रजक, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रभात रंजन ,फारूक अली, ओमप्रकाश सिंह,कुमार सौरव , मृत्युंजय कुमार,राजेश कुमार, अंजनी कुमार, तरुण कुमार झा, प्रमोद कुमार , कुंदन कुमार, रजनीश कुमार ,मोहम्मद अताउल्लाह, संजय कुमार शर्मा,निरंजन कुमार सिंह एवंअन्य शिक्षक मौजूद थे।


मंगलवार, 21 मई 2019

नारायणपुर : बिजली का मीटर रीडिंग नहीं हो रहा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 
नारायणपुर - इन दिनों प्रखंड के कई क्षेत्र में बिजली की मीटर रीडिंग नहीं हो रहा है । इस बारे में उपभोक्ताओं ने कई बार विद्युत विभाग की जेई से मिलकर इसकी शिकायत किया लेकिन कोई असर नहीं। मीटर रीडिंग करनेवाले कंपनी के सुपरवाइजर से भी मिलकर मीटर रीडिंग करने की बात कहा लेकिन अनसुना कर दिया। इस बारे में बिहपुर विद्युत अवर प्रमंडल एसडीओ अभिषेक पासवान  ने कहा कि जल्दी हीं सभी का मीटर रीडिंग होगा।


नारायणपुर : आपसी विवाद में मारपीट करके सिर फोड़ दिया

Gosaingaon Samachar

राजेश भारती की रिपोर्ट
मारपीट में जख्मी
नारायणपुर- प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के पहाड़पुर गाँव में  विनोद शर्मा की पत्नी  रेणु देवी को उसके देवर एतवारी शर्मा ने आपसी विवाद में मारपीट करके सिर फोड़ दिया। जख्मी हालत में रेणु देवी भवानीपुर ओपी पहुंची जहाँ से उसे पुलिस अपने वाहन से साथ ले जाकर पीएचसी नारायणपुर में ईलाज कराया। नवटोलिया की मंसूर अली की पत्नी झालिया खातुन ने भवानीपुर ओपी में गाँव के सलाउद्दीन, फखरुद्दीन, जलाल आदि के बारे में पानी बहाने की बात पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दी है। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिये पीएचसी नारायणपुर भेजा।


नारायणपुर : आपदा में नहीं है आवंटन

Gosaingaon Samachar
राजेश भर्ती की रिपोर्ट

नारायणपुर- अंचल के आपदा कोष में राशि नहीं है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ रामजपि पासवान ने बताया कि आपदा की लाभ के लिये पंद्रह आवेदन जमा है लेकिन राशि नहीं रहने से पीड़ित को लाभ नहीं दिया जा रहा है। राशि के लिये जिला कार्यालय को लगातार पत्र दिया जा रहा है।