कुल पाठक

रविवार, 26 अप्रैल 2020

नारायणपुर में सैनिटाइजर का छिड़काव GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रंजू राज के नेतृत्व में रविवार को उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब के सानिध्य में स्प्रे मशीन के माध्यम से सेनेटेराइज का छिड़काव पंडित टोला, कुर्मी टोला सहित भवानीपुर थाना परिसर एवं बीएसएनएल टावर परिसर में छिड़काव किया गया.मौके पर  परशुराम पंडित सहित अन्य का  योगदान रहा.


.

लॉक डॉन 2.0 की समाप्ति तक सील रहेगा नवगछिया शहर 3 मई के बाद नवगछिया शहर का सील हो सकता है समाप्त 28 दिन पूरे होने के बाद जिलाधिकारी करेंगे बैठक सील के समाप्त होने पर लेंगें निर्णय GS NEWS

  नवगछिया शहर में प्रशासन द्वारा लगाया गया सील अगर सबकुछ सामान्य रहा तो तीन मई के बाद समाप्त हो जाएगा. इस संदर्भ में नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के 28 दिन पूरे होने के बाद जिलाधिकारी के साथ बैठक होगी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद सील को समाप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ सामान्य रहा तो तीन मई के बाद शहर का सील समाप्त हो जाएगा. मालूम हो कि चार मई को नवगछिया शहर में  कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन के द्वारा नवगछिया शहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शहर की सभी दुकानें एवं नर्सिंग होम को भो बंद कर दिए गए थे. हालांकि पिछले दिनों नर्सिंग होम एवं निजी क्लिनिक में बीमार लोगों के इलाज किए जाने की अनुमति दे दी गई है. लेकिन शहर पूरी तरह से सील है. किसी को बाहर आने जाने की अनुमति नहीं है. प्रशासन स्तर से लोगों को राशन से लेकर अन्य प्रकार की आवश्यक सुविधा के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. जिसको लेकर दुकानदार, दूध वाला, पानी आदि के लिए पास निर्गत है, जो लोगो को घर पर सुविधा मुहैया करा रहे हैं. हालांकि लोगों को योज दौरान काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी शहर के लोगों ने पिछले 22 दिनों से प्रशासन द्वारा किए गए सील का पालन कर अपने अपने घरों में बंद है.

नारायणपुर PHC में 26 लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच GS NEWS

 नारायणपुर - PHC नारायणपुर के डा.विनोद कुमार ने रविवार को नगड़पारा उत्तर पंचायत के मुखिया नरेंद्र कुमार पुर्व पंचायत समिति सदस्य राजैश यादव सहित 26 लोगों का स्वास्थ्य जॉच किया. पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया कि जॉच किए गए 26 लोगों का जॉच के दौरान कोरोना निगेटिव पाया गया. सभी को घर में रहने की सलाह के साथ शुशूम पानी पीने का मशविरा दिया गया

नवगछिया:खबर का असर ढोलबज्जा के डीलरों ने घटाएं राशन का दाम GS NEWS

 ढोलबज्जा पंचायत के डिलरों द्वारा मनमाने ढंग से राशन कार्ड धारियों से अधिक पैसे लेकर राशन देने की खबर प्रभात खबर में छपते हीं वहां के चारों डिलरों में हड़कंप मच गया. सभी ने 18 रुपए प्रति यूनिट से पैसे लेकर लाभुकों को राशन दे रहे थे. जिसकी खबर रविवार को प्रमुखता से प्रभात खबर में छपने के बाद वहां के जविप्र के दुकानदारों (डिलरों) ने अब प्रत्येक राशन कार्ड धारियों से 15 रुपए यूनिट देना शुरू कर दिया. जिससे इलाके के राशनकार्ड धारियों में खुशी का माहौल देखने को मिला. इसके लिए ग्रामीणों विकास कुमार रजक, संतोष गुप्ता उर्फ मुखिय जी, सोनू जायसवाल व वरुण कुमार के साथ अन्य ने प्रभात खबर के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है

नवगछिया में बिहार के पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक GS NEWS


नवगछिया - बिहार के राज्यपाल रहे देवानन्द कुंवर का निधन निधन पर पूर्व सीनेट सदस्य टीएमबीयू भागलपुर, डीआरयूसीसी सदस्य रेल मंडल सोनपुर सह जिला कांग्रेस महासचिव भागलपुर सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुन्दन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुन्दन यादव ने कहा कि श्री देवानंद कुंवर प्रखर राजनेता, शिक्षाविद, कुशल प्रशासक एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. इनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक गहरी क्षति पहुंची है. उनके निधन पर शिक्षक तौफीक आलम, राजा झा, उमर एहसान, जमील, शहादत अंसारी ने भी दुख व्यक्त किया.

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में सील के बावजूद हो रहा नियमों का उल्लंघन, सुबह से देर रात तक चल रहा सब्जी मंडी,खुली है कॉलोनी की अधिकांश दुकानें GS NEWS


नवगछिया में सील रहने के बाद भी नियमों का उलंघन खुलेआम हो रहा है. राजेन्द्र कॉलोनी में मैदान के पास ही एक मंडी विकसित हो गयी है. इस नये बाजार में सब्जी, चाय पान से लेकर राशन तक मिल रहा है. दूसरी तरफ कॉलोनी की अधिकांश दुकानें खुलीं हैं. इधर नवगछिया बाजार के गौशाला रोड में भी कुछ किराना दुकानों को खोला जा रहा है. सुबह शाम बाजार में लोग निकल पड़ते हैं. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि शहर को सील होना 20 दिन से भी अधिक हो गया है ऐसे में कालाबाजरी, मुनाफाखोरी परवान पर है. प्रशासनिक पदाधिकारियों को अब सील हटा कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना चाहिये. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के इंतजाम के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

राजधर हत्याकांड सहित रंगदारी के दो मामले में कुख्यात छोटुवा को रिमांड पर लेगी गोपालपुर पुलिस GS NEWS


गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी राजधर यादव की हत्या के नामजद मुख्य आरोपित छोटुवा उर्फ पुरुषोत्तम यादव को गोपालपुर पुलिस रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ करेगी.मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी को मंगलवार की सुबह एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्त्व में मुठभेड के बाद कार्बाइन व उसके दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया गया था.बताते चलें कि चार अप्रैल की अहले सुबह को कुख्यात अपराधी छेटुवा ने अपने ग्रामीण राजधर यादव की हत्या किवाड तोड कर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी थी.इतना ही नहीं कुख्यात छोटुवा ने गोपालपुर के प्रमुख प्रतिनिधि से पाँच लाख रुपये की रंगदारी माँग कर सनसनी फैला दी थी.इस मामले में प्रमुख प्रतिनिधि के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में छोटुवा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.इसके पूर्व जल नल योजना का काम कर रहे ठेकेदार से भी अपने गुर्गे को भेज कर मोबाइल फोन से पाँच लाख रुपये बतौर रंगदारी माँगने का मामला स्वयं थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज किया गया था.इन सभी मामलों में पूछताछ हेतु कुख्यात छोटुवा को गोपालपुर पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की तैयारी कर रही है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि खरीक के जिला पार्षद गौरव राय के भाई सोनू राय की हत्या का आरोपित होने के कारण परबत्ता पुलिस भी छोटुवा को रिमांड पर लेगी तथा नवगछिया थाना में भी कई मामले दर्ज होने के कारण नवगछिया पुलिस भी उसको रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ करेगी.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया क् लॉक डाउन टूटने के बाद छोटुवा के मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत प्रतिदिन करवा कर जल्द ही सजा दिलवाने का कार्य किया जायेगा.

नवगछिया 23 अप्रैल को भेजे गए 33 लोगो के सेंपल की नहीं आई है रिपोर्ट 24 अप्रैल को भेजे गए 17 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, रविवार को सात लोगों का लिया गया सेंपल GS NEWS

 नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के हरियो गांव की महिला को 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए भेज रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सात लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया. वहीं कोरोना मरीज के मिलने के बाद विभाग द्वारा 23 अप्रैल को संक्रमित मरीज के चेन में आए 30 लोग सहित कुल 33 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेज था उसकी रिपोर्ट रविवार को भी प्राप्त नहीं हो पाई है. जबकि 24 अप्रैल को भेजे गए कुल 17 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट  निगेटिव आई  है. जबकि 23 एवं 25 को भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि रविवार को सात लोगों का सेंपल लिया गया है. 23 अप्रैल को भेजे गए सेंपल की रोपोर्ट नहीं आई है. 24 अप्रैल को भेजे गए सभी 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से भेजे गए कुल 56 लोगों की रिपोर्टिंग आनी शेष हैं.

नवगछिया:ढोलबज्जा के कदवा थाना क्षेत्र के प्रासपुर गांव में घायल गरुड़ का थानेदार ने कराया इलाज GS NEWS


                                                 नवगछिया:ढोलबज्जा के कदवा थान क्षेत्र के प्रासपुर गांव में रविवार को एक गरुड़ पेड़ से गिर कर घायल हो गया. घायल गरुड़ का बायां पैर टूट गया है. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलते ही कदवा ओपी थाना के पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल गरुड़ को उठाकर थाने ला उसकी प्राथमिक उपचार कर डाक्टर नगीना राय को सुपुर्द किया.

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

नारायणपुर पीएससी में दो व्यक्ति का हुआ स्वास्थ्य जांच GS NEWS

 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को चंडीगढ़ से पैदल आए मनोहरपुर निवासी दो व्यक्ति का स्वास्थ्य जॉच पीएचसी के डॉ विनोद कुमार ने किया.पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया गया जॉच के दौरान किसी में कोरोना का लक्ष्ण नहीं पाया गया.लेकिन दोनों को 14 दिनों तक घर में रहने का सलाह दिया गया.

नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के कोसी धार में मछुआरे ने पकड़ी 70 किलो की मछली GS NEWS


नवगछिया : धरती, आकाश और जल में कई तरह के जीव-जंतुओं और पंक्षियों का वास होता है. कई जीव अपने आकार से सबको आश्चर्यचकित कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिला के नवगछिया में सामने आया है. मामला यह है की नवगछिया के  नारायणपुर प्रखंड में कोसी नदी की धार में एक मछुआरा मछली मार रहा था. इस बीच उसके जाल में 70 किलो की एक मछली फंस गयी. जिसे गाडी पर लादकर मछुआरा अपने घर आ गया. इस मछली को देखने के लिए वहाँ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सभी लोग उत्सुक होकर मछली को देखने लगे. बाद में लॉक डाउन में लोगों की भीड़ न जमा हो सके.

नवगछिया से 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा, पूर्व में भेजे गए सैंपल कि नहीं आई हैं रिपोर्ट GS NEWS


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ गांव में 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदिग्ध की जांच कर रही है. शनिवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  कुल 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच के लिए सेंपल लेने के बाद सभी लोगों को नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. मालूम हो कि नवगछिया में चार अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था. दूसरा संक्रमित मरीज 22 अप्रैल को पाया गया. पहले संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 21 अप्रैल तक 84 लोगों का जांच किया गया. जांच के बाद 22 अप्रैल को एक मरीज पोजेटिव पाई गई. 22 अप्रैल के बाद से पहले दिन 33 दूसरे दिन 21 एवं शनिवार को कुल 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.  नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद जिन लोगो का सेंपल भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट अप्राप्त है. शुक्रवार को 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.

नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी भाजपा नेता ने किया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा के नेतृत्व में भागलपुर जिला के नवगछिया इलाके में विभिन्न जगहों पर ट्रिपल लेयर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला मंत्री प्रणब दास, तिलकामांझी मंडल उपाध्यक्ष सुमन भारती, भाजपा नेता अमित कुमार सरस्वती, अनिल कुमार तिवारी, अमित कुमार सिंह, चंदन झा उपस्थित थे. इंदु भूषण झा ने कहा कि कोरोना वायरस के महामारी के दौर में भारतवर्ष के तमाम नागरिक अपने देश का साथ दें और कोरोना वायरस से डटकर सामना करें सतर्क रहें. सावधान रहें एवं इस मुश्किल घड़ी में बिल्कुल भी ना घबराए. प्रधानमंत्री सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हर तरह की मदद पहुंचाने के लिए हर वक्त तत्पर है. उन्होंने परशुराम जयंती एवं पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी.