कुल पाठक

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही के साथ भी मारपीट, कई घायल GS NEWS

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

 मोतिहारी  बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच अब पुलिस पर भी हमला होने लगा है। मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया है।
खबर के मुताबिक मोतिहारी के पकड़ीदयाल के सिसहनी में पुलिस की गश्तीदल पर ग्रामीणों का हमला किया है।इस हमले में महिला सिपाही समेत कई पुलिस जवान घायल हो गए हैं।

बताया जाता है कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले शख्स को जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गया। फिर बात बढ़ने लगी और युवक का सपोर्ट करने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए और पुलिस को पीट डाला।जिसमे आधा दर्जन पुलिस घायल 

इस वारदात के बाद कई थानों की पुलिस  के अवाला एसपी नवीन चंद्र झा भी मौके पर  पहुंचे।  और 20 से अधिक लोगो को हिरासत  में लिया गया है।



बाईट:- एसपी नवीन चंद्र झा

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

नवगछिया के गोपालपुर में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत 40 लाख रुपये की लागत से सैदपुर पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ GS NEWS


सीएम नीतीश कुमार की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली मिशन के तहत 40 लाख रुपये की लागत से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गाँव के पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा मंगलवार की दोपहर को किया गया.इस मौके पर मौजूद विभाग के सहायक अभियंता ई अनूप कुमार ने बताया कि पोखर को दस फीट गहरा किया जायेगा तथा सौन्दर्यीकरण हेतु पेड पौधे लगाये जायेंगे.उन्होंने बताया कि पोखरिया में भी पोखर का जीर्णोद्धार किया जायेगा.उन्होंने बताया कि पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु मापी भी करवाया जायेगा.15 जून तक कार्य को पूरा करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.

नवगछिया:गोपालपुर में अधीक्षण अभियंता ने किया कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश GS NEWS

नवगछिया के  गोपालपुर में संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्पर संख्या चार एनटू से लेकर स्पर संख्या नौ तक के बीच दो ठेकेदारों द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण कर दोनों ठेकेदारों को मजदूरों की संख्या बढाकर तय संय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ व कटाव से गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंड के दर्जनों गाँवों को बचाने हेतु इस वर्ष लगभग चालीस करोड रुपये की लाहत से दो ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. परन्तु वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन होने के कारण कटाव निरोधी कार्यों की गति काफी धीमी है. यहाँ तक कि स्पर संख्या पाँच व पाँच एनटू के जीर्णोद्धार का कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्यस्थल पर ना तो बोल्डर और ना ही तार की जाली का भंडारण किया गया है.सहायक अभियंता ई रमेश साह ने बताया कि बिना बोल्डर व तार की जलाई के स्पर संख्या पाँच एन टू को कटिंग करने से ठेकेदार को मना कर दिया गया है. अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ठेकेदार से मोबाइल पर बातचीत के अनुसार अगले दो -तीन दिनों में बोल्डर व तार की जाली कार्यस्थल पर पहुँच जायेगी. फिलहाल स्पर संख्या पाँच एनटू के नोज के जीर्णोद्धार हेतु बेस निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दोनों ही ठेकेदारों को हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. जल संसाधन विभाग के गजब कारनामे-जल संसाधन विभाग के द्वारा स्पर संख्या पाँच के जीर्णोद्धार किये जाने की चर्चा तटवर्त्ती गाँव के लोगों की जुबान पर है. विभाग द्वारा स्पर संख्या पाँच के जीर्णोद्धार के तहत ऊपर में जिओ बैग पीचिंग का कार्य करवाया गया है. जबकि नदी के किनारे क्षतिग्रस्त बोल्डर पीचिंग को यूँ ही छोड दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार नदी के किनारे से बेस बनाकर ऊपर तक कार्य किये जाने से मजबूत व टिकाऊ कार्य होता. जबकि विभाग द्वारा करवाया गया कार्य महज खाना पूर्त्ति ही साबित होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक अभियंता ई रमेश प्रसाद ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य करवाया गया है. नीचे का बोल्डर का कार्य नाव से मुख्य अभियंता के निर्देश पर करवाया जायेगा.

नवगछिया के गोटखरीक में असामाजिक तत्वों ने मुर्गा फार्म में लगाई आग GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक गाँव स्थित मुर्गा फार्म में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.जिसमें फार्म  जलकर राख हो गया.इस बाबत पीड़ित फार्म मालिक गौतम कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नवगछिया के तेलघी पंचायत के लोगों ने चंदा कर पीएम फंड में भेजा एक लाख बीस हजार GS NEWS



खरीक प्रखंड के तेलघी पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में आपसी सहयोग से  चंदा कर कोरोना वायरस से जंग के लिए एक लाख बीस हजार आठ सौ तेरह रूपया मंगलवार को बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष मेंभेजा है.रकम भेजने में ग्रामीण बैंक मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा का सहयोग सराहनीय रहा. ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य में पंचायत के लोगों ने उत्साह के साथ चंदा देकर देशहित में सहयोग किया.

नवगछिया में पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक सहायता भेजवाने के लिए आयोजित हुई बैठक GS NEWS


नवगछिया - पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक साहायता राशि भेजवाने को लेकर भाजपा सप्त ऋषि संगठन के तत्वावधान में एक बैठक कर विचार विमर्श किया गया. बैठक में समुचित रूप से सोसल डिटनसिंग का पालन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल यादव ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हर किसी सक्षम व्यक्ति को बढ़ चढ़ कर लोगों की मदद करना चाहिये और पीएम फंड में भी रकम भेजना चाहिये. बैठक में पूर्व सांसद अनिल यादव, भजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाब, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, रंजीत झा, नीलेश सिंह आदि अन्य भी थे.

नवगछिया में सील का हो रहा खुलेआम उल्लंघन - राजेंद्र कॉलोनी में लग रही सब्जी मंडी, बिक रहे चाय पान सहित कई सामान GS NEWS

 नवगछिया में पहला कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद से नवगछिया शहर पूरी तरह से सील है लेकिन सुबह बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो दूसरी तरफ दुकानें भी खुल रही हैं. होम डिलवरी द्वारा राशन मुहैया करवाने का कार्य काफी सुस्त है. स्थानीय लोगों का भी होम डिलवरी से मोह भंग होते जा रहा है. इधर राजेन्द्र कॉलोनी मैदान के पास सब्जी मंडी लग जाती है. इस मंडी में किराना सामानों से लेकर चाय और पान की व्यवस्था है. नवगछिया के कई बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से सख्ती से सील का पालन करवाने की मांग की है ताकि आये दिन नवगछिया में दूसरा कोरोना पॉजीटिव मरीज न मिले.

नवगछिया में पुलिस लाईन के नजदीक युवाओं के सौजन्य से चल रहा रोटी सहायता मिशन GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाईन के नजदीक कोरोना वायरस के माहमारी के कारण अनुमंडल को तीन किलोमीटर सील कर दिया गया है।जिसके मद्दे नजर रोटी सहायता मिशन के द्रारा भोजन बाँटा जा रहा है। संस्था के सौजन्य से गरीबों एंव जरुरतमदो के बीच 12 अप्रैल से दोपहर एंव रात को भोजन बाँटा जा रहा है।जिसकी जानकारी समय समय पर पोर्टल न्यूज एंव दैनिक अखबार में खबर छपती रहती है। रोटी मिशन के सचिव सद्दाम हुसैन, अध्यक्ष घमैन्द यादव,कोषाध्यक्ष अजय पोद्दार ने बताया कि लाँक डाउन में गरीबों  मजदूरों को दो जून की रोटी मिलना मुश्किल हो गई थी,जिसको देखते हुए भवानीपुर के दजनो युवाओं द्रारा रोटी सहायता मिशन चलाया गया हैं।अध्यक्ष ने बताया कि हमारे किसी भी सदस्यों या कमेटी के द्रारा भोजन बाँटने कि फोटो या वीडियोग्राफी करना सख्त मना है। युवाओं में खास तरह का केज देखने को मिल रहा है भोजन बनाने से लेकर पैकिंग करने के पश्चात बाईक से घर घर होमडिलवरी पहुंचवाना बड़ी ही चुनौती पूण है। लेकिन सभी के सहयोग एंव आशीर्वाद से हर काम संभव होता जा रहा है।अगर आपके आसपास गरीब भूखे लोग रहते हो तो पुलिस लाईन के नजदीक भेज कर उनकी मददगार बन सकते है।मिशन में शामिल युवा सदस्य पवन,अमित,राँबिन,राजा,गोकुल, टिकु,एंव आदित्य ने जनून एंव हौसलों लगा दिया है।

नवगछिया के महदत्तपुर में उप मुखिया पुत्र के मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मंगलवार की देर संध्या हुई घटना GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहत्तपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद जमुनिया पंचायत के उप मुखिया विनोद सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह (26 ) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की तहकीकात की. इसके बाद  पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया स्थित  अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. घटना के कारणों के बारे में अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है  हालांकि पुलिस घटना के कारणों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि आज शाम में गांव के ही नरेश सिंह, (पिता देवी सिंह) से छोटी मोटी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें उन्होंने जान मारने की धमकी दी थी. इसके बाद रात्रि के लगभग 8:30 बजे के करीब अजय एन 31 टोल प्लाजा के समीप  स्थित चौक के एक दुकान पर खड़ा था. इसी दौरान नरेश सिंह आए और पीछे से अजय के गर्दन पर तरा-तड़ कई  वार कर दिया. जिससे वे घायल होकर वहीं गिर पड़े.  सूचना  मिलनेके बाद चौक पर मौजूद लोगों की मदद से  परिजनों द्वारा  उसे मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था. मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद एक ओर जहां मदहत्तपुर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी पूनम देवी एवं आशा देवी के साथ साथ बेटे  बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. बहर हाल नवगछिया पुलिस मदहत्तपुर गांव में कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने तीन भाइयों में से यह सबसे छोटा था और गांव में घूम-घूम कर मछली बेचने का कारोबार करता था. घटना के बाद आरोपी नरेश सिंह गांव छोड़कर फरार बताए जाते हैं. नरेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी करने में जुटी हुई हैं.

नवगछिया : स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार निशुल्क भोजन का किया गया वितरण GS NEWS


विगत 7 दिनों से निरंतर संध्या 6:00 बजे शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस  स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार साम्ब  शिव सेवा संगठन एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सम्मिलित सहयोग से प्रतिदिन निशुल्क पका भोजन निसहाय  लोगों को वितरण संध्या में की जाती है। इस कार्यक्रम में विहिप के अध्यक्ष  प्रवीण भगत बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती,संदीप गुप्ता, अरविंद साह, विशाल गुप्ता ,शशि शेखर, डब्लू गुप्ता,विवेकानंद साह , समाजसेवी डॉ दीपक कुमार, राजू सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

फ़ोन कर मांग रहें थे सब मास्क, खुद सिलाई मशीन पर बैठ ABVP की स्मृति सिंह बना रही हैं 1000 मास्क, जरूरतमंदों में करेगी वितरण GS NEWS

नवगछिया शहर सील होने के बाद और लगातार कोरोना संदिग्ध की संख्या में इज़ाफ़ा होनें से संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है इसी बीच नवगछिया के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई में एक नया चेहरा सामने आया है नवगछिया इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह मदन अहिल्या महिला महिला महाविद्यालय की कॉलेज अध्यक्ष स्मृति सिंह द्वारा  सिलाई मशीन पर खुद से युद्ध स्तर पर मास्क बनाया जा रहा हैं । उन्होंने बताया कि लगातार उनसे जुड़े छात्र छात्राएं व साथी मित्र का फोन आ रहा था सभी मास्क की मांग कर रहे थे लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार में भी मास्क की  कालाबाजारी जारी है इसलिए उनके द्वारा  1000 से अधिक मास्क  बनाया जा रहा है जिनमें उनकी मां पूनम सिंह ने उन्हें काफी सहयोग किया है और अभी निरंतर कार्य किया जा रहा है मास्क तैयार होने के बाद नवगछिया शहर के जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा स्मृति ने कहा कि इस कार्य में अन्य छात्रा कार्यकर्ताओं से भी सहयोग की अपील  है ताकि ज्यादा से ज्यादा मास्क तैयार किया जा सके!
 

वहीं इस बाबत अभाविप की कॉलेज मंत्री आकांक्षा चौधरी नें कहा कि अभी अभाविप द्वारा समुचें भारत मास्क बनाने का कार्य चल रहा हैं ।  नवगछिया इकाई द्वारा तैयार मास्क का मुफ्त वितरण नवगछिया के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किया जाएगा ।


बताते चलें कि स्मृति सिंह द्वारा स्वयं सिलाई मशीन पर मास्क बनाने को लेकर कॉलेज की कई छात्राएं उनसे प्रेरणा लेकर खुद से मास्क तैयार करने में जुड़ गई हैं ताकि अधिक से अधिक मास्क बनाकर बांटा जा सके ।

नारायणपुर के प्रियरंजन को शिक्षक संघ ने प्राथमिक सदस्यता से हटाया - संगठन ने निलंबित किया

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 

(मनोनीत कार्यकारी नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज कु पिंकू)

नारायणपुर: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के भागलपुर जिलाध्यक्ष बिजय सिंह  ने निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार को संगठन के समन्वय विरोधी कार्य करने में संलिप्त पाये जाने के कारण संघ की प्राथमिक सदस्यता को समाप्त करते हुय अध्यक्ष पद से निलंबित किया है। इस बारे में बिजय सिंह ने प्रियरंजन को पत्र जारी किया है।अभी नियोजित शिक्षक अपनी पर हड़ताल पर है लेकिन प्रियरंजन द्वारा नियोजित शिक्षकों को हड़ताल तोड़कर हड़ताल से वापस लौटने के लिये गैर जिम्मेदाराना तरीके से प्रेरित करने की जानकारी संघ को मिला। इस बारे में प्रिरंजन से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था जिसका जबाव नहीं दिया।
(मनोनीत नारायणपुर सचिव रविकांत शास्त्री)

जिसे संघ ने अनुशासनहीनता और निंदनीय माना है। निलंबित करते हुए एक माह तक का समय दिया गया है कि आप अपनी संगठन विरोधी गतिविधि में सुधार करके यदि संगठन, शिक्षक हित में कार्य करके अपनी गलती में सुधार करते हुए आगामी छह माह तक  शिक्षक और संगठन विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होने का प्रमाण देते हैं तो जिला कार्यकारिणी समिति विचार करेगी। संगठन ने प्रियरंजन को पद से हटाते हुए कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर पंकज कुमार पिंकू, सचिव पद पर रविकांत शास्त्री को मनोनीत किया है।

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

नवगछिया:गोपालपुर में ट्रैक्टर के फार से निर्माणाधीन सड़क को किया क्षतिग्रस्त GS NEWS

नवगछिया: गोपालपुर - सुकटिया बाजार - रंगरा पीडब्लूडी निर्माणाधीन सडक को बीती रात को अञात लोगों द्वारा ट्रैक्टर के फार से क्षतिग्रस्त कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार तिरासी चौक व गोपालपुर राजपूत टोला के बीच विरेन्द्र मंडल की जमीन के पास ट्रैक्टर के फार से निर्माणाधीन सड़क से क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी मिलते ही सहायक  अभियंता ई विपिन कुमार अपने कनीय अभियंता ई देवेन्द्र कुमार के साथ उक्त सडक का निरीक्षण किया तथा अधीक्षण अभियंता को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सडक क्षतिग्रस्त होने की जानकारी ठेकेदार श्रीराम इंटरप्राइजेज को भी दी गई है. वरीय अभियंताओं के निर्देश पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.