कुल पाठक

मंगलवार, 30 जून 2020

खरीक :- गोलीबारी मामले में आरोपित गिरफ्तार GS NEWS

खरीक थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा में बीते साल हुई गोलीबारी मामले में आरोपित नया टोला भवनपुरा निवासी चंदन यादव को खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपित बीते साल से फरार चल रहा था.गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है

भारतीय रेल : देश के कई रेलखंड से जुड़ा भागलपुर, चलेगी राजधानी GS NEWS



 भागलपुर - शिवनारायणपुर के बीच विद्युतीकरण लाइन चालू होने के बाद अब यह सेक्शन देश के कई रेल खंड से जुड़ गया है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति के बाद पूर्व रेलवे के हावड़ा और सियालदह से चलने वाली एक भी राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर के रास्ते नई दिल्ली के बीच गुजर सकती है। 
मंगलवार को सीआरएस जांच के बाद मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार वीडियों कांफ्रेसिंग से बात की। डीआरएम ने कहा कि अब यह रेलखंड पूरी तरह विद्युतीकरण हो गया है। 
ट्रेनों से लेकर मालगाडिय़ों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि भागलपुर-मंदारहिल-दुमका सेक्शन पर पटरियों को बदला गया है। ट्रेनों की स्पीड 50 से 60 किमी किया गया है। यह रेल सेक्शन जल्द ही विद्युतीकरण हो जाएगा, काम शुरू हो गया है। डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

नवगछिया नगरपंचायत क्षेत्र में जगह जगह लगाया गया बेरिकेटिंग, खुली रही दुकानें GS NEWS


नवगछिया -सड़क से लेकर दुकानों में लोगो की भीड़ , शहर में लगा रहा जाम
 पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का नहीं हो रहा पालन नवगछिया शहर में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद भी नवगछिया नगर पंचायत के कंटेन्मेंट जॉन घोषित होने के बाद भी अब तक कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है. शहर की सभी दुकानें सामान्य रूप से अभी भी खुल रही है. यहां तक की शहर में दो मॉल हैं वे भी खुल रहे हैं. वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है. आसपास के इलाके के लोग खरीददारी के लिए जाम हो रहे हैं. मंगलवार को नवगछिया शहर पूरी तरह से खुला हुआ था. बाजार में भीड़ के कारण जाम भी लग रहे थे. वहीं दोपहर बाद नगर पंचायत के द्वारा जगह जगह बेरिकेटिंग कर बेरियर तो लगाया गया। लेकिन बेरियर लगाए जाने के बाद भी दुकानें खुली हुई थी. पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी नहीं होने के कारण दुकानदारों द्वारा दुकान बंद नहीं किया गया था. नवगछिया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि पूर्व कंटेन्मेंट जॉन घोषित होने के बाद जहां जहां बेरिकेटिंग किया गया था. उन सभी स्थानों पर बेरिकेटिंग कर दिया गया है. लोगो को अपनी अपनी दुकान बंद कर कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का पालन करने को लेकर मयाकिंग भी कराई गई है. सेनेटाइज करने का भी कार्य कार्य जा रहा है। मालूम हो कि एक सप्ताह पहले शहर में एक कोरोना के मरीज पाए जाने के बाद शहर को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया गया था। इसके बाद दो दिन के अंदर शहर में 13 एवं नवगछिया थाना के 14 एवं एक चाय दुकानदार कोरोना पोजेटिव पाए गए. लेकिन इसके बावजूद भी कंटेन्मेंट जॉन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है.
जबकि अनुमंडल पदाधिकारी ने कंटेन्मेंट जॉन का सख्ती से पालन नहीं होने पर नवगछिया एसपी, एसडीपीओ एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को रिमाइंडर पत्र भेज कर कंटेन्मेंट जॉन का सख्ती से पालन कराने का अनुरोध किया भी किया था. लेकिन अब तक बेरिकेटिंग की कार्रवाई हो पाई है. नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि संध्या समय दंडाधिकारी के साथ पुलिस टीम द्वारा सील का सख्ती से पालन हो इसको लेकर कार्यवाही की गई है. बुधवार की सुबह से सील का सख्ती से पालन करवाया जाएगा  नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जीबी कॉलेज के समक्ष अभविप ने किया हल्ला बोल कार्यक्रम GS NEWS






नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के आवाह्न पर अभाविप नवगछिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा हल्ला बोल का कार्यक्रम जीबी कॉलेज के गेट के सामने किया गया. जिसमे सब कार्यकर्ताओं ने हाथ में ढोल तासे बजाकर सरकार के छात्र विरोधी नीतियों का विरोध किया.अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि बिहार प्रदेश के आवाह्न पर आज पूरे बिहार प्रदेश में सरकार के खिलाफ अभाविप ने हल्ला बोल किया गया. बिहार सरकार छात्र युवाओं के भविष्य के साथ झोल कर रही है एसटीईटी परीक्षा भ्रष्ट कम्पनी के हाथो में सौप दिया गया है जिसपर पहले से ही कई आरोप है. हम ढोल बजाकर सरकार और भ्रष्ट पदाधिकारियों को जगाने की कोशिश कर रहे है. जिस राज्य ने अपने ज्ञान से देश विदेश को दिशा दिखाई और अब कुर्सी कुमार के कीड़ों ने समूचे बिहार में शिक्षा का बंटाधार कर दिया है. आखिर कब तक छात्र हितों का हनन होता रहेगा. 2950 नए हाई स्कूल की घोषणा मज़ाक मात्र बनकर रह गया है क्युकी शिक्षकों की बहाली ही नहीं होगी. अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष अवीश कुमार ने बताया कि दुनिया को पूरी दुनिया में बिहार के छात्रों का बोल बाला है लेकिन सरकार छात्रों को उनके अधिकारों से वंचित कर रही है आखिर क्यों ? बेल्ट्रोन बिना पैसे के कोई बहाली नहीं करता सबको पता है अब सरकार बताए गरीब छात्र छात्राओं का क्या होगा.
वहीं मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य अनुज चौरसिया, कॉलेज अध्यक्ष अवीश कुमार, रवि कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

चुनाव आयोग का नया नियम:-बिहार में नए नियम से होगा चुनाव, दलों को बताना होगा- क्‍यों दिया अपराधियों को टिकट GS NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अब सभी दलों को यह बताना होगा कि आखिर किस वजह से उन्होंने आपराधिक मुकदमे वाले नेताओं को चुनाव में टिकट दिया है। बिहार में पहले से ही अापराधिक मुकदमे वाले नेताओं का टिकट देने का सभी दलों का पुराना इतिहास रहा है, लेकिन अब जवाब देना होगा। ऐसे में कई नेताओं का पत्ता साफ होना इस विधानसभा चुनाव में तय माना जा रहा है। चुनाव आयोग के नए नियम से बिहार में पहली बार चुनाव होगा।  
वोटिंग के दो दिन पहले तक देनी होगी जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सभी दलों को यह बताना होगा कि आखिर किस वजह से उन्होंने आपराधिक मुकदमे वाले नेताओं को चुनाव में टिकट दिया है। दागी उम्मीदवारों को पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख से मतदान के दो दिन पहले तक आपराधिक रिकॉर्ड अखबारों और टीवी चैनलों के माध्यम से मतदाताओं को बताने होंगे। उन्हेंं सभी लंबित आपराधिक मामलों का ब्योरा बड़े अक्षरों में अखबारों छपवाना होगा।
टीवी चैनलों पर भी देना होगा विज्ञापन

टीवी चैनलों में भी ऐसे मामलों की जानकारी विस्तार से देनी होगी। यहीं नहीं, ऐसे नेताओं को टिकट देने वाले राजनीतिक दलों को भी इस बारे में अपनी वेबसाइट पर विस्तार से बताना होगा। बिहार में पहले से ही अपराधिक मुकदमें वाले नेताओं का टिकट देने का सभी दलों का पुराना इतिहास रहा है। लेकिन अब जवाब देना होगा। ऐसे में कई नेताओं का पत्ता साफ होना इस विधानसभा चुनाव में तय माना जा रहा है। 
चुनाव आयोग ने भेजा पत्र 

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सभी मान्यता प्राप्त दलों के लिए यह व्यवस्था लागू कर दिया है। बिहार में 150 रजिस्टर्ड दलों को निर्वाचन विभाग ने चिट्ठी लिखी है। इसके अलावा राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त  2543 दलों को भी पत्र भेजा जा रहा है। 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नई व्यवस्था

बिहार के उप मुख्य निर्वाचन बैजूनाथ सिंह ने बताया कि आयोग का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी पार्टियाें को पत्र लिखा गया है। यह व्यवस्था बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार लागू हो रहा है। दलों को बताना होगा कि आपराधिक मामले दर्ज नेताओं को उम्मीदवार बनाने का क्या कारण था। इसके अलावे नामांकन के महीने के अंदर दलों के प्रत्याशियों समाचार पत्रों और टीवी के माध्यम से इसकी सूचना देनी होगी। उप मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव आयोग का पत्र भेजा जा रहा है।
विज्ञापन का यह है प्रावधान 

दलों को भी उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी होगी। साथ ही, इस बारे में अखबारों में प्रकाशित कराना होगा और चैनलों पर भी प्रसारित कराना होगा। नामांकन के समय सी फॉर्म में भी यह सब बताना होगा। चुनाव के 30 दिन के अंदर यह तमाम जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को देना अनिवार्य किया गया है। प्रत्याशियों आपराधिक रिकॉर्ड और सजा आदि का विवरण अपने इलाके के सर्वाधिक प्रसार संख्या वाले अखबारों में तीन अलग-अलग तारीखों में विज्ञापन के रूप में छपवाना होगा। यह सूचना बड़े अक्षरों में (12 पॉइंट) में छपवानी होगी। टीवी चैनलों पर तीन अलग-अलग दिन खुद पर लगे आरोप बताने होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- 80 करोड़ लोगों को नवंबर तक दिया जाएगा मुफ्त अनाज GS NEWS


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोध

अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है। यानि एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड। इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोज़गार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गाँव छोड़कर के कहीं और जाते हैं: पीएम मोदी

आज गरीब को, ज़रूरतमंद को, सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय प्रमुख रूप से दो वर्गों को जाता है। पहला- हमारे देश के मेहनती किसान, हमारे अन्नदाता। दूसरा- हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर: पीएम मोदी

सरकार द्वारा इन पांच महीनों के लिए 80 करोड़ से ज्यादा भाई बहनों को 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही हर परिवार को हर महीने 1 किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना के विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।

80 करोड़ लोगों को अब नवंबर तक मुफ्त अनाज दिया जाएगा। इसका श्रेय देश के मेहनती किसान और ईमानदार करदाताओं को जाता है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए: पीएम मोदी

हमारे यहां वर्षा ऋतु के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर एग्रीकल्चर सेक्टर में ही ज्यादा काम होता है। अन्य दूसरे सेक्टरों में थोड़ी सुस्ती रहती है। जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनने लगता है। त्योहारों का ये समय, जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया। बीते 3 महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए। 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं: पीएम मोदी

आज मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। हमारे यहां वर्षा के दौरान कृषि के क्षेत्र में ही ज्यादा काम होता है। जुलाई से धीरे-धीरे त्यौहार का मौसम शुरू होने लगता है।
कोरोना से लड़ते हुए लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया गया। प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी मुफ्त दी गई। अमेरिकी की कुल जनसंख्या से तीन गुना अधिक लोगों को हमारी सरकार ने मुफ्ता अनाज दिया है। 

लॉकडाउन होते ही सरकार पौने दो लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज लेकर आई। लॉकडाउन के दौरान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता रही कि ऐसी स्थिति न आए कि किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले। केंद्र सरकार हो, राज्य सरकारें हों, सिविल सोसायटी के लोग हों, सभी ने पूरा प्रयास किया कि इतने बड़े देश में हमारा कोई गरीब भाई-बहन भूखा न सोए: पीएम मोदी

 पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे। अब सरकारों को, स्थानीय निकाय की संस्थाओं को, देश के नागरिकों को, फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है: पीएम मोदी

लॉकडाउन के दौरान लोगों ने गंभीरता से नियमों का पालन किया था। लेकिन अनलॉक में आते ही लापरवाही बढ़ती जा रही है। लोगों को सतर्कता बरतनी होगी।

अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है। लेकिन जब से देश में अन लॉक वन हुआ है तब से लापरवाही कुछ बढ़ती जा रही है: पीएम मोदी

कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं। हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं, जब सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारी होती है। मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अपना ध्यान रखिए: पीएम मोदी

कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते-लड़ते हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही हम ऐसे मौसम में प्रवेश कर रहे हैं जब तबियत खराब हो जाती है।

चीन के साथ बनी हुई है तनातनी की स्थिति
गलवान घाटी में 15 जून की रात दोनों पड़ोसी देशों के बीच हिंसक टकराव के बाद से ही सीमा पर तनातनी बनी हुई है। भारत सरकार ने सोमवार शाम को चीन की 59 ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब भारत में इन ऐप्स को कोई डाउनलोड नहीं कर सकेगा। इन ऐप्स में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत कई करोड़ों यूजर्स वाली ऐप्स शामिल हैं।

नवगछिया में कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं होने पर सख्त हुए एसडीओ, एसपी, एसडीपीओ - नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भेजा रिमाइंडर GS NEWS

नवगछिया  : एक तरफ दिनों दिन नवगछिया शहर और इसके आस पास का क्षेत्र कोरोना हब बनता जा रहा है दूसरी तरफ कांटेनमेट जोन सिर्फ कागजी आदेशों में ही दिखता है. दुकानें पहले की तरह ही खुली हैं, दिन में बाजार में इतनी भीड़ है कि प्रत्येक दस मिनट पर जाम लग रहा है. न किसी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति और न ही कोई रोक टोक. जिसको जो मन में आ रहा है कर रहा है. यहां तक की कोरोना पेसेंट एक दिन में ही अस्पताल से लौट आता है और पूरे शहर में इस तरह घूमता है मानो कोई तमगा हासिल करके आया है. पूरे मामले पर नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार काफी सख्त हैं. उन्होंने कंटेनमेट जोन घोषित करने के आलोक में जारी हुए आदेश का रिमाइंडर नवगछिया की एसपी निधि रानी, नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन को सख्ती से कांटेनमेंट जोन का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया है. नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन को खास निर्देश देते हुए एसडीओ ने कहा है कि हर जगह बांस बल्ले से बैरिकेटिंग किया जाय, लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग करवाया जाय और समुचित रूप से शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाय.

नवगछिया एसपी ने कहा

नवगछिया की एसपी निधि रानी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन का पालन सख्ती से कराया जायेगा. विभिन्न् जगहों पर कार्यपालक दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधकारियों की तैनाती भी की जायेगी. कांटेनमेंट जोन का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी.

हरियापट्टी में दो जगहों पर की गयी बैरेकेटिंग

नगर पंचायत की ओर से नवगछिया में सोमवार को कुछ जगहों पर बैरेकेटिंग की
गयी है. इसमें मुख्य रूप से हरियापट्टी बाजार, चरित्र सिंह गली आदि है. लेकिन इन जगहों पर बैरेकेटिंग करने से आवाजाही पर कोई खास असर नहीं पड़ा
है. इधर नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि मंगलवार से शहर में सभी जगहों पर बैरेकेटिंग की जायेगी. दुकानों को बंद करने की भी अपील की जायेगी. सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सोमवार को नवगछिया थाना व कई पुलिस पदाधिकारियों के दफ्तरों को सैनिटाइज किया गया है. सभी जगहों पर समुचित रूप से सैनिटाइजर का छिड़काव
सुनिश्चत किया जा रहा है.

लापरवाही खतरनाक, ध्यान दें पुलिस प्रशासन

नवगछिया शहर के अधिकांश बुद्धिजीवियों ने समूह स्वर में कहा है कि महज पांच दिनों कोरोना के 36 मामले सामने आना और इसके बाद किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई का न होना, खतरे से खाली नहीं है. ऐसी स्थिति में सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा, राजद के प्रवक्ता विश्वास झा, जदयू नेता त्रिपुरारी कुमार भारती ने स्थानीय
प्रशासन से मामले में संजीदगी रखते हुए सख्ती से कानटेनमेंट जाने का पालन करवाने की मांग की है.

बिहार में बना पुलिस का स्पेशल टीम:- अपराधियों कि तलाश में अचानक धावा बोलेगी, देखे क्या जिले के एसपी को क्या मिला है टास्क GS NEWS

अपराधियों की तलाश में बिहार पुलिस की टीम अचानक धावा बोलेगी। पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पुलिस की स्पेशल टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अचानक चेकिंग अभियान चलाने के लिए विशेष टीम बनाने का आदेश दिया है। 
किसी भी थानाक्षेत्र में करेगी काम 
गश्ती और वाहन चेकिंग का काम अमूमन थाने में तैनात पुलिस के जिम्मे होता है। पुलिस अपने थाना क्षेत्र के अधीन अलग-अलग जगहों पर चेकिंग करती है। पुलिस मुख्यालय ने वाहन जांच अभियान को और कारगर बनाने का निर्णय लिया है। 

इसके लिए जिलास्तर पर पुलिस अफसरों और जवानों की विशेष टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम थानों में तैनात पुलिस अफसरों और जवानों से इतर होगी। एसपी विशेष टीम का गठन करेंगे। इसमें पुलिस अफसरों और जवान दोनों शामिल होंगे। इलाके के हिसाब से जिले में एक से ज्यादा टीमों का गठन किया जा सकता है। 
वारदात रोकने में मिलेगी मदद 
बताया जाता है कि पटना में पिछले दिनों हुई बैंक डकैती के बाद वाहन जांच अभियान को और कारगर बनाने को लेकर यह पहल की गई है। इसके तहत विशेष टीम जिले में हर रोज कहीं न कहीं वाहन जांच करेगी। न कोई समय तय होगा न इलाका। 

किसी भी थाना क्षेत्र में और कभी भी यह टीम विशेष वाहन जांच अभियान चला सकती है। माना जा रहा है कि चेकिंग के लिए विशेष टीम का गठन करने सक अपराध के रोकथाम में मदद मिलेगी। वहीं थानों को भी पहले से ज्यादा मुस्तैद रहना होगा। 
जिला पुलिस को वाहन जांच के लिए विशेष टीम का गठन करने को कहा गया है। यह टीम जिले में कहीं भी और कभी भी वाहन जांच कर सकती हैं। इसके अपराध की रोकथाम में मदद मिलेगी। 
- जितेन्द्र कुमार, एडीजी (मुख्यालय)

सोमवार, 29 जून 2020

अनलॉक 2 के गाइडलाइन जारी :- बिहार में भी स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद, कंटेनमेंट जोन में और सख्त होंगे नियम GS NEWS

केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 2 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमाहॉल, जिम 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। बिहार सरकार शुरू से ही केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को राज्य में लागू करती आ रही है, इसलिये अब माना जा रहा है कि अनलॉक 2 का भी सूबे में कड़ाई से पालन किया जाएगा।
कोरोना के कारण बिहार में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान पहले से ही बंद हैं और ये आगे भी बंद रहेंगे। इसका संकेत राज्य सरकार पिछले महीने ही दे चुकी है। इसके अलावा बिहार के कोरोना से प्रभावित वैसे इलाके, जिनको कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, में भी कई नियम सख्ती से लागू हैं। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9618 पहुंच गया है।
अनलॉक 2 के अगले फेज की ये प्रक्रिया कल यानी एक जुलाई से शुरू हो रही है। केंद्र सरकार ने अनलॉक 2 की अपनी गाइलाइन में पहले की तरह ही कई चीजों को पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लिया है, इनमें स्कूहल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान शामिल हैं।

इस दौरान पहले की तरह अंतरराष्ट्रीपय उड़ानों की आवाजाही भी बंद रहेगी इसके अलावा मेट्रो, सिनेमा हॉल और जिम जैसी चीजें भी बंद रहेंगी।
 इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी पहले की तरह जारी रहेगा। सरकार ने कंटेनमेंट जोन को इस छूट से बाहर रखा है और उन इलाकों में पहले की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा

बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी 3 दिनों के लिए बंद, लौगों में कोरोना संक्रमण का खौफ GS NEWS

बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड कोरोना संक्रमण के खौफ के कारण 3 दिनों के लिए बंद हो गई है। पटना जिला दवा व्यवसाय संघ और बिहार केमिस्ट एंड ड्रगस्ट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से इस दवा मंडी को 3 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। संघ ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से बैरीकेटिंग लगाने की मांग की थी पर नहीं लगाई गई और भीड़ बढ़ती गई। कई दुकानदार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस कारण दुकान को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव, एम्स में जांच बंद  
एम्स पटना का लैब टेक्नीशियन सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद एहतियातन एम्स की लैब को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। 


पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिस लैब में कोरोना के सैम्पलों की जांच होती है, वहां का टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में संक्रमण न फैले, इसलिए 24 घंटे तक एम्स में कोरोना की जांच रोक दी गई है। वहीं लैब व उससे संबंधित विभागों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके बाद फिर से जांच शुरू होगी। 

शादी समारोह से बना संक्रमण चेन, 110 कोरोना पॉजिटिव
उधर राजधानी पटना के पालीगंज के डीहपाली गांव में हुए शादी समारोह की वजह से बने कोरोना संक्रमण चेन से एक साथ 79 कोरोना संक्रमित मिले। समारोह में शामिल 369 लोगों की जांच में 79 संक्रमित पाए गए हैं। इस समारोह में शामिल हुए 110 लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं। पालीगंज संक्रमण चेन ने पटना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। यह सामुदायिक संक्रमण का कारण बनता जा रहा है। 

बिहार:- शादी के दूसरे दिन दूल्हे की मौत, 396 लोग शादी समारोह में शामिल हुए जिसमें 111 कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

बिहार के पटना जिले के पालीगंज के डीहपाली गांव में हुए शादी समारोह से निकली कोरोना संक्रमण चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को इस संक्रमण चेन से एक साथ 79 कोरोना संक्रमित मिले। समारोह में शामिल 369 लोगों की जांच में 79 संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 31 पहले संक्रमित हो चुके हैं। इस समारोह में शामिल हुए 111 लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं।  मसौढ़ी में मिले संक्रमित रिटायर्ड शिक्षक भी इसी शादी समारोह से जुड़े हैं। दूल्हे की शादी के दूसरे दिन ही मौत हो चुकी है। 

 पालीगंज संक्रमण चेन ने पटना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। यह सामुदायिक संक्रमण का कारण बनता जा रहा है। पटना में एक दिन में किसी एक जगह पर इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने का यह रेकॉर्ड है।
 इससे पालीगंज बाजार और आसपास के गांवों के लोग भी दहशत में हैं। यह शादी 15 जून को हुई थी। समारोह के एक दिन बाद ही 17 जून को दूल्हे की मौत हो गई थी। हालांकि दूल्हे की कोरोना जांच नहीं हो पाई थी। 
उसके बाद बारातियों की जांच शुरू हुई, पहले चरण में नौ संक्रमित मिले। 22 जून को 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद चार चरणों में 369 लोगों के सैंपल लिये गए, जिनमें 79 लोग संक्रमित पाए गए। सोमवार को मिले सभी संक्रमितों को बिहटा स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। 

नगर बाजार से सटे डीहपाली व खपुरा के अलावा बाबा बोरिंग रोड व मीठा कुआं मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। इनके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। उनके मोहल्ले में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लोग जा सकते हैं। बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि मोहल्ले को सेनेटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है। 
मसौढ़ी तक पहुंच चुकी है संक्रमण चेन 
पालीगंज के समारोह से जुड़ी संक्रमण चेन जिले के मसौढ़ी प्रखंड तक पहुंच चुका है। इस समारोह में मसौढ़ी के भगवानगंज का परिवार भी शामिल हुआ था। वहां के भी सात लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इस तरह पालीगंज और मसौढ़ी को मिला दिया जाए तो अब तक कुल 111 लोग इस संक्रमण चेन की जद में आ चुके हैं। 

संपर्क में आए लोगों की भी होगी जांच
स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि बड़े पैमाने पर कोरोना मरीज मिलने के बाद अनुमंडल अस्पताल की ओर से सर्वे टीम गठित कर दी गई है। यह टीम संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर सूची बनाएगी। इसके बाद सभी चिह्नित लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम करेगी।