नवगछिया पीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मी के एक साथ रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है. तीन स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद प्रशासन स्तर से उनके चेन को खंगालने में जुट गई है. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी कहलगांव से आते जाते थे. इस लिए कहलगांव में कॉन्टेनमेट जोन बनाया गया है. जबकि एक स्वास्थ्य कर्मी का घर तेतरी गांव में है वहीं से वो आती जाती थीं. इस लिए तेतरी गांव को सील किया जाएगा. तीसरा स्वास्थ्य कर्मी कहा रहती थी उसका पता अभी लगाया जा रहा है.
jld se jld sil kiya jaye or smprk me aaye svi person ki janch ho .pure tetri ko senitais kiya jaye.
जवाब देंहटाएंKuch nhi ho rha h jaldi sil karwayye.
जवाब देंहटाएं