कुल पाठक
मंगलवार, 13 जून 2017
नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड में वज्रपात से 2 की मौत , 1 का पता नहीं
सोमवार, 12 जून 2017
नवगछिया : अफ़वाह के चलते 1 रूपये का सिक्का लेनें से दुकानदार नें किया साफ़ मना
GS:
नवगछिया बाजार के छोटे दुकानदार नें 1 रूपये के सिक्के लेनें से साफ मना कर दिया हैं । जी न्यूज के संवादाता सह युवा स्मृति जी नें बताया कि उनके गाँव रंगरा प्रखंड अंतर्गत रंगरा गाँव में दुकानदारों नें 1 रूपये का सिक्का लेनें से साफ़ मना दिया हैं । दुकानदारों का कहना हैं कि ग्राहक 1 रूपये का सिक्का देने के लिए हैं मगर लेनें के लिए नहीं । जब ग्राहक खुद सिक्का लेनें के लिए तैयार नहीं हैं तो दुकानदार क्यों लें ।
रंगरा में गरीब घरों के लोग , किसानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं । काफ़ी कम आमदनी वाले लोग हाथों में सिक्के लेकर घूम रहे हैं । सब्जी - राशन सभी दुकानदार नें सिक्का लेनें से साफ मना कर दिया ।
ज्ञात हो की गत वर्ष 10 रूपये के सिक्के के बारे में अफ़वाह उडी थी । जिसे प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करनें के बाद चलन में लाया गया था ।
वहीँ सोमवार से 1 रूपये के चलन को लेकर नवगछिया बाजार सहित कई क्षेत्रों में सिक्का लेना दुकानदारों नें लेना मना कर दिया ।
नवगछिया/ भागलपुर , 12 जून 2017 दिन भर की बड़ी ख़बरें : स्मृति
GS:
1.
सीमेंट लोड ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
कोई हता हात नही । घटना रंगरा थाना अंतर्गत चापर ढ़ाला के पास की मौके पर रंगरा थाना पुलिस पहुँच कर गाड़ी को कब्जे में लिया ।
2.
नवगछिया - गोपालपुर के पचगछिया में हूई मंटू सिंह हत्याकांड मामला :
मृतक के भाई के बयान पर थाने मे प्राथमिकी हुई दर्ज
लतरा निवासी राजधर यादव, सूभाष यादव समेत अन्य पर दर्ज कराई प्राथमिकी।
3.
सुल्तानगंज स्थित शिवम पेट्रोल पंप पर बीते रविवार को चार-पांच ग्राहकों द्वारा पेट्रोल में पानी की मिलावट रहने की शिकायत की गई थी न कि हंगामा किया गया था।ग्राहकों की शिकायत पर पंप संचालक शिवम कुमार चौधरी ने मामले की जांच की।जिसमें यह बात सामने आई कि नोजल लीक होने से बरसात का पानी,पंप के अंदर तेल टैंकर में प्रवेश कर गया।जिस कारण यह समस्या आई है।तत्काल पंप को बंद कर इसकी सूचना विभाग को दी गई है। विभागीय तकनीकी कर्मी आकर उक्त समस्या का समाधान आज करेंगे।इसके बाद पंप को चालू कर दिया जाएगा।
4.
नवगछिया नगर पंचायत में पदभार ग्रहण किया अध्यक्ष प्रीति कुमारी पति डब्लू यादव एवं उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ़ टी यन यादव पिता स्वर्ग० विनोद यादव नें । मौके पर मुख्य तथा उप पार्षद को कार्य पालक पदाधिकारी रामविलास दास ने बुके और फूल का माला पहना कर समानित किया।
5.
नवगछिया : महज 3 दिन में ही विधवा हो गयी कालुचक की वंदना , सड़क हादसे का शिकार हो गया दूल्हा
GS
3 दिन पहले हुई थी युवक की शादी, गोसाईं गाँव के समीप रविवार संध्या सड़क हादसे में हुई मौत
पहलें जानें पूरी घटना :
नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नया टोला कमलाकुंड निवासी उपेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत देर शाम गोसाईगांव पकड़ा 14 नंबर सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से हो गई. घटना रविवार देर शाम की है जब सूरज अपने घर से मोटरसाइकिल से 14 नंबर सड़क स्थित अमूल जल एजेंसी में पानी लाने जा रहा था. इस दौरान तेतरी की ओर से आ रहे और नियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार सूरज को जोरदार धक्का मार दिया. जिसके बाद सूरज वही मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़ा. उसके सर में गंभीर चोटें आई, जिसके बाद मौके पर ही सूरज की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा युवक को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया और पुलिस को जानकारी दी गई. वहीं अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. अनुमंडल अस्पताल पहुंचे सूरज के पिता उपेंद्र सिंह ने बताया कि सूरज गुजरात में रहकर रसोईया का काम करता था. वह अपनी शादी को लेकर 20 दिन पहले घर आया था, सूरज की शादी 3 दिन पहले ही 8 तारीख को गोपालपुर के कालूचक गांव में नागेश्वर सिंह की बेटी बंदना से हुई थी. शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव आया था. इधर गोपालपुर पुलिस ने युवक को धक्का मारने वाले ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर से उतरकर चालक भागने में सफल रहा था. इस मामले में गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हाथ की मेहंदी सूखने से खून से भर गई मांग , महज 3 दिन में ही विधवा हो गयी वंदना
नवगछिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक निवासी नागेश्वर सिंह की पुत्री वंदना कुमारी के हाथों की मेहंदी सूखने से पहले भगवान ने उसका सुहाग उससे छीन लिया. मालूम हो कि 8 तारीख को वंदना की शादी उसके पिता ने बड़ी धूमधाम से कमला कुंड नया टोला निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र सूरज कुमार किया था. परिजनों ने बताया कि सूरज की शादी धूमधाम से हुई थी उसके गांव के कई लोग बाराती बनकर कालूचक गए थे. सूरज भी शादी के बाद काफी खुश था. वह अपने दोस्तों को बता रहा था कि उसकी पत्नी काफी मिलनसार और शांत स्वभाव की है. उस का सौभाग्य है जो उसे इस तरह की पत्नी मिली. मगर भगवान को यह जोड़ी रास नहीं आई और वंदना के वैवाहिक जीवन की शुरूआत से पहले ही उसका सुहाग छीन लिया गया. अपने पति के मौत की खबर सुनते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी. बार-बार वह एक ही बार कह रही थी कि उसका पति अभी जिंदा है. सूरज के पैतृक गांव और उसके ससुराल में सभी लोग मातम में हैं. दोनों घरों में रोने की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया था. वही अनुमंडल अस्पताल पहुंचे परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. सूरज की कहानी को सुनकर हर कोई गमगीन था. सभी का रहते भगवान ना करें किसी के जीवन के साथ इस तरह का मजाक हो ।
नवगछिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य और उपमुख्य पार्षद किया पद ग्रहण , लिए है कई महत्वपूर्ण फैसले
नवगछिया :
नगर पंचायत नवगछिया की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी पति प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव तथा उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ़ टीएन यादव पिता स्व बिनोद यादव आज पूर्वाह्न लगभग 12 बजे पंडित अजीत पांडेय के मंत्रोच्चार के बाद नगर पंचायत नवगछिया स्थित कार्यालय में अपना अपना पदभार और कार्यभार संभालें।
उपरोक्त जानकारी नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के पति डब्लू यादव ने देते हुए बताया कि नगर पंचायत नवगछिया का कार्यालय अब पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय होगा। अगर किसी भी वार्ड के नागरिक को कोई भी नगर पंचायत का कर्मी बेवजह परेशान करता हो तो इसकी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी, नागरिकों के कार्य को प्रथम प्राथमिकता दी जायेगी, सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से नगर का समुचित विकास किया जायेगा, इसके लिये सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने पद ग्रहण करते ही ईद का तोहफा के रूप में नवगछिया नगर पंचायत के सभी वार्डो को वृद्धा पेंशन जल्द से जल्द ईद के पहले पहुचाने की बात की । वार्ड में आये दिन ख़राब बिजली लाइट पर कड़ा रुख अपनाया, वार्ड में हो रही किरासिन तेल की धांधली पर भी सभी डीलरों को जल्द से जल्द मीटिंग बुलाने का आदेश दिया। वही उपाध्यक्ष टी0 एन0 यादव ने कहा कि जो कार्य अब तक नहीं हुआ वो कुछ ही महीने में कर के दिखाएंगे युवाओं का मुझे पूर्ण सहयोग है। अब कोई धांधली नहीं चलेगी सिर्फ विकास होगा। इसके लिए है हम आप सभी के साथ है | जानकारी के अनुसार आज अपनी कुर्सी सँभालने से पहले मुख्य पार्षद सपरिवार और अपने सहयोगियों सहित नवगछिया मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह लगभग 8 बजे ख़ास पूजा अर्चना की गई । मौके पर पंकज भगत, मदन शर्मा, स्वीटी देवी, पेरमा देवी, मनोरमा देवी, शालाउद्दीन, दीपक कुमार, बिनोद सिंह, भानु महतो, संतोष सिंह, सिम्पुल शर्मा, पप्पू यादव, शम्भू यादव, संतोष साह, नीरज भगत, तिरो सिंह, किशन साह के अलावे कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।
शनिवार, 10 जून 2017
नवगछिया / भागलपुर , 10 जून 2017 की बड़ी ख़बरें :-
News Update
भागलपुर - सुल्तानगंज
छात्र नेता पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर सुल्तानगंज स्थित मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज परिसर में छात्र राजद द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविधालय भागलपुर के कुलपति का पुतला दहन किया गया।
भागलपुर नवगछिया :
वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटो के बीच गोलीबारी
नवगछिया भवानीपुर के बनवा बहियार दियारा में गोलीबारी
दर्जनों राउंड दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की खबर
पुलिस दियारा पहुँच कर जांच में जुटी
किसानो में भय का माहौल
भागलपुर - पीरपैंती
पीरपैंती मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला । नया अध्यादेश लाने का विरोध कर रहे थे मुखिया संघ ।
जगदीशपुर/ भागलपुर
सनहौली पंचायत मे चानन नदी पर बन रहे पुल का कार्य ग्रामीणो ने रोकबाया ! ठिकेदार द्वारा घटियॉ कार्य कराने के कारन रोका गया कार्य ! बनने से पहले ही टुटने लगा पुल ! ग्रामीणो मे आक्रोस !
भागलपुर - नवगछिया ओटो-बाइक की टक्कर मे चार यात्री घायल ।खरीक पीएचसी से एक घायल को किया मायागंज रेफर।खरीक 14नंबर सरक पर तुलसीपुर के समीप हुई यह दुर्घटना ।
भागलपुर - नवगछिया
जीएसटी के बारे में नवगछिया मैं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, व्यापारियों को जीएसटी के बारे में विस्तार से बताई गई, नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में कार्यशाला का किया गया। आयोजन
भागलपुर : नवगछिया
नवगछिया प्रखंड सभागार में पंचायत समिति का बैठक आयोजित, बैठक नवगछिया प्रखंड प्रमुख सूमीत्रा देवी के अध्यक्षता में किया गया आयोजित,
जगदीशपुर/ भागलपुर
टेम्पु पलटने से एक की मौत !घटना अमरपुर बॉका रोड पर नीमा मोड़ के पास की !
भागलपुर नौगछिया,
गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गांव मे बेखौफ अपराधी ने शाम को बगीचे मे मंटू सिह नामक आदमी को गोली मार दी , मोके पर गोपालापुर पुलिश पहुच कर सब को कब्जे में लेकर नौगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमाटम के लिए भेजा।,
जगदीशपुर/ भागलपुर
सर्प के डसने से महिला की मौत ! थाना क्षेत्र के फतेपुर निवासी रंजीत कुमार की पत्नी ललीता देवी को सर्प ने डस लिया ! परिजनो ने उन्हे ईलाज के लिए जगदीशपुर पीएचसी ले गया जहॉ डाक्टर ने उन्हे मृत घोसित कर दिया !
साभार : स्मृति जी
Mayank Thakur
नवगछिया : बेख़ौफ़ अपराधी नें आम व्यवसायी को गोलियों से भुना, मौके पर हुई मौत
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गाँव में आपसी रंजिश के कारण मंतोष सिंह उर्फ़ मंटू सिंह ( 35 ) को बेख़ौफ़ अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ।
गोपालपुर पुलिस के मौके पर पहुंचनें के बाद शव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया हैं ।
मृतक के भाई नें बताया कि मंटू सिंह पांच भाई में दूसरे स्थान पर था । जो गाँव में आम का बगीचा तथा मुर्गा फॉर्म चलाता था । आपसी रंजिस के कारण मंटू सिंह की हत्या कर दी गयी ।
घटना :
शनिवार की संध्या आम का गाड़ी में लोडिंग कराने के बाद मंटू नें देखा की 4 पेटी का जगह खाली बच गया । जिसके लिए वह वापस बगीचे लौट कर मजदूरों से आम तोड़वाने लगा ।
तभी केला खेत की और से अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी । जान बचाने के लिए मंटू भी भागने लगा लेकिन अपराधियों ने गोली पहनें मंटू के जांघ में मारी , जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया । फिर कंधा , पीठ , सर , हाथ में कुल 8 गोलियां दागी । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी वहीं गोली की आवाज सुनते ही मजदुर तथा अन्य बगीचे में उपस्थित लोग भाग खड़े हुए । गोपालपुर पुलिस के पहुंचनें के बाद शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया ।
महज 4 महीनें में विधवा हो गयी मंटू की पत्नी
गोलियां का शिकार हुआ मंटू सिंह का विवाह महज 4 महीनें पहलें ही मधेपुरा जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के दौरी गाँव में हुआ था । नव विवाहित पत्नी महज 4 माह में ही विधवा हो गयी । घर पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।
अस्पताल में परिजन पूरी तरह शांत थे । पुरानी रंजिश के कारण परिवार के लोगों की ऊँगली साफ एक तरफ़ा उठ रही थी । वर्ष 2003- 4 से ही गोपालपुर प्रखंड के ही लतरा गाँव के राजधर यादव तथा सुभाष सहित कई अन्य से रंजिस चलती आ रही हैं ।
क्या कहती हैं प्रशासन :
मौके पर उपस्थित जिला पुलिस के अधिकारी नें कहा कि मामला की पुरानी रंजिश हैं । जिसकी जांच की की जा रही हैं । आरोपियों को जल्द ही गिरप्तार किया जायेगा । वर्त्तमान में शव का पोस्टमाटम करा कर शव परिजन को सौप दिया जायेगा ।
30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, जानें क्या आपका फोन भी है लिस्ट में
नई दिल्ली ।
व्हाट्सएप यूजर्स ध्यान दें। चुनिंदा ऑपरटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन पर 30 जून के बाद व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि BlackBerry (BlackBerry 10 भी), Nokia S40, Nokia Symbian S60, Android 2.1, Android 2.2, Windows Phone 7.1, iPhone 3GS / IOS 6 फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस तारीख के बाद व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। एक नजर इसी से जुड़ी जरूरी बातों पर -
- व्हाट्सएप ने पुष्टि करते हुए कहा है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने काफी पहले इसका एलान कर दिया था।
- तब कुछ यूजर्स ने विरोध भी दर्ज कराया था। इसके बाद कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए टाल दिया था। अब कंपनी फिर इस व्यवस्था को लागू करने जा रही है।
- व्हाट्सएप की ओर से सुझाव दिया गया है कि इन फोन के यूजर्स नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर लें। इन ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स वाले यूजर्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है।
- मालूम हो, पिछले साल मार्च में व्हाट्सएप ने कई मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद करने की घोषणा की थी। इस लिस्ट में ब्लैकबेरी और नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा एंड्रायड और विंडोज OS के पुराने वर्जन भी थे।
- इस बीच Android के लिए बनाए गए WhatsApp Messenger app में कंपनी दो नए फीचर जोड़ने जा रही है। ये अपडेट Google प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
- इनमें से एक फीचर लाइव लोकेशन फीचर है, जिसकी मदद से यूजर अपने कॉन्टेक्स्ट के साथ अपने लोकेशन शेयर कर सकता है।
शुक्रवार, 9 जून 2017
फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का पोस्टर जारी, हाथ में लालटेन और लोटा पकडे दिखे अक्षय कुमार!
GS:
‘बॉलीवुड के खिलाडी’ अक्षय कुमार जल्द फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में नज़र आने वाले है| इस फिल्म को लेकर वह बहुत खुश और उत्साहित है और जोरो शोरो से प्रमोशन करने में व्यस्त हैं| इस फिल्म का पहला पोस्टर आज अक्षय कुमार द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया गया है|
पोस्टर में अक्षय कुमार एक हाथ में लालटेन और दूसरे हाथ में लोटा लिए हुए नज़र आ रहे है| फिल्म से जुड़े 3 पोस्टर्स अक्षय कुमार अपने ट्विटर अकाउंट पर पहले भी पोस्ट कर चुके हैं| आपको बता दें, इस फिल्म का टीज़र 11 जून को रिलीज कर दिया जाएगा|
फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैंपेन स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है| ये मूवी श्री नारायण सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई है| इस मूवी अक्षय के अपोजिट ‘दम लगा के हइशा’ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी| भूमि इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाएंगी|
कुछ दिनों पहले की सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने मूवी के टीज़र को देखा था और बहुत सराहा था| साथ ही उन्होंने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध भी किया था| फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी|
फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ‘जब हैरी मेट सेजल’ की रिलीज़ डेट बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन क्लैश करेगी|
भागलपुर : 09 जून 2017 , दिन की बड़ी ख़बरें
ब्रेकिंग न्यूज़ ।
जगदीशपुर/ भागलपुर
रिजल्ट मे गड़बड़ी को लेकर अखिलभारतीय बिद्यर्थी परिषद ने किया सी एम का पुतला दहन
भागलपुर - सुल्तानगंज
सुल्तानगंज नगर परिषद सभापति पद पर दयावती देवी फिर से हुई काबिज
जगदीशपुर/ भागलपुर
सरकारी जमिन से मीट्टी उठा कर बाई पास मे देने के बिरोध मे एवं भुमी हीनो को जमीन देनै के मद्दे पर माले कार्यकर्ता ने अंगारी मोड़ के पास भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग किया जाम ! जगदीशपुर पुलीस ने मौके प पहूँच कर लोगौ को समझा बुझा कर तोड़बाया जाम !
जगदीशपुर/ भागलपुर
बलूआचक से अबैध बालू चोरी कर लोड कर रहे ट्रक को जगदीशपुर पुलीस ने पकड़ा ! पुलीस ने गुप्त सुचना पर की कारवाई ! पुलीस को देखते ही ट्रक छोड़ भागे बालू माफिया
भागलपुर,नवगछिया नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी निर्वाचित हुई वहीं उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण के निर्वाचित होने की घोषणा किया गया है
भागलपुर,नौगछिया
कार और टैक्टर में भिसन टक्कर जिसमे की एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है।अस्थनिय लोगो की मदत से घायलो को भागलपुर भेजवाया गया घटना नौगछिया के तेतरी जीरोमाइल N H 3 1 का।
नवगछिया नगर पंचायत चैयरमेन चुनाव : जानिए कितनें मत मिलें विजेता और उपविजेता को
GS:
नवगछिया नगर पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । नगर पंचायत चुनाव में पहलें कुल 23 नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को शपथ दिलाई गई । पुनः अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव कराया गया । जिसमें कुल 13 वोट प्रीति देवी पति डब्लू यादव को मिला जिससे प्रीति देवी नगर पंचायत अध्यक्ष बनी । वहीँ दूसरे स्थान पर सुनीता देवी रहीं जिन्हें 10 मत मिले।
पुनः उपाध्यक्ष चुनाव में अभिषेक रमन उर्फ़ टी एन को 12 जबकि अजय कुमार को 10 मत मिले 1 मत रद्द हुआ ।
मतदान के बाद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को शपथ दिलायी गयी ।
नवगछिया : नगर पंचायत चुनाव में प्रीति कुमारी अध्यक्ष, अभिषेक रमन उर्फ़ टीएन बने उपाध्यक्ष
GS:
नगर पंचायत नवगछिया 2017 का चुनाव आज शुक्रवार 9 जून को अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रीति कुमारी मुख्य पार्षद और अभिषेक रमण उर्फ़ टीएन यादव पार्षद चुने गए।
इससे पहले अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी 23 वार्ड पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। मौके पर कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
गुरुवार, 8 जून 2017
हे भगवान : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में भारी हेरा - फेरी , महज 40 % बच्चे भी नहीं हो पाएंगें पास : बोर्ड सूत्र
GS:
एजेंसी की गलती से बढ़ी बिहार बोर्ड व छात्रों की परेशानी, मैट्रिक के 40 हजार परीक्षार्थियों के सब्जेक्ट कोड में हुआ हेरफेर
17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी है मैट्रिक परीक्षा
पटना : उत्तरपुस्तिका साइंस की, लेकिन उस पर सामाजिक विज्ञान की बार कोड स्लिप चिपका दी गयी. इसके बाद साइंस की उत्तरपुस्तिका को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक ने जांची. शिक्षक ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि यह उत्तरपुस्तिका साइंस की है. आंसर शीट मिला और बिना देखे जो मन किया, अंक दे दिया.
अब जब उस बार कोड की उत्तरपुस्तिका से छात्र का अंकपत्र तैयार किया जा रहा है, तो सब्जेक्ट का मिलान नहीं हो पा रहा है. यह समस्या किसी एक विषय में नहीं आ रही है, बल्कि कई विषयों में आ रही है. बिहार बोर्ड सूत्रों की मानें, तो लगभग 40 हजार परीक्षार्थियों के रिजल्ट में सब्जेक्ट मिस मैच हो गये हैं, जिसके कारण अंकपत्र तैयार करने में परेशानी आ रही है.
मालूम हो कि इस बार मैट्रिक में 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. रिजल्ट 15 से 20 जून को निकलने की संभावना है. बार कोडिंग, ओएमआर में अंक देने की गड़बड़ी को लेकर बोर्ड ने मई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट तैयार करनेवाली एजेंसी से गलत बार कोडिंग की सूची मांगी थी. बोर्ड की ओर से बार-बार एजेंसी को सूची देने को कहा भी गया है, लेकिन एजेंसी अब जाकर सूची उपलब्ध करा रही है. अब दिन-रात एक कर गलतियों को दुरुस्त किया जा रहा है. लेकिन, यह कितना सही हो पायेगा, यह तो अब मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा.
सुधार में लगे हैं कई पदाधिकारी
सब्जेक्ट मिस मैच की समस्या कई जिलों में हुई है. इसे सही करने के लिए बोर्ड ने तमाम पदाधिकारियों, सभी प्रशाखा पदाधिकारियों और परीक्षा प्रशाखा के सभी सहायकों को लगाया है. ये सभी मिल कर डाटा की गड़बड़ियों को ठीक कर रहे हैं. बार कोड से उनकी उत्तरपुस्तिकाओं के सब्जेक्ट कोड को मिलाया जायेगा. अगर इसमें सुधार नहीं किया गया जायेगा, तो मार्क्सशीट पर सब्जेक्ट से संबंधित गलतियां आ जायेंगी. छात्रों ने जिस सब्जेक्ट की परीक्षा दी है, उन्हें उस विषय में अंक न मिल कर दूसरे विषय के अंक उनके अंकपत्र पर रहेंगे.
इस बार बदला गया था सब्जेक्ट कोड
बोर्ड ने इस बार इंटर के साथ मैट्रिक के सब्जेक्ट कोड में भी बदलाव किया था. सब्जेक्ट कोड के बदलाव के अनुसार ही परीक्षा फाॅर्म भरवाया गया था. बार कोडिंग भी सब्जेक्ट काेड के अनुसार ही की गयी थी. लेकिन, जब उत्तरपुस्तिका पर बार कोडिंग की गयी, तो हिंदी की जगह मैथ और मैथ की जगह समाजिक विज्ञान का बार कोड चिपका दिया गया. इससे उत्तरपुस्तिकाओं में गड़बड़ी होने की आशंका बढ़ गयी है.
छात्रों ने रोकीं ट्रेनें एनएच किया जाम
पटना. इंटर रिजल्ट में कथित गड़बड़ी के खिलाफ वामपंथी छात्र संगठनों ने गुरुवार को बिहार बंद के दौरान रेल व सड़क यातायात बाधित किया. इन संगठनों ने पटना में मार्च निकाला. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरा व छपरा में ट्रेनें रोकीं, जबकि जहानाबाद, बेगूसराय समेत अन्य जगहों पर एनएच को जाम कर दिया.
ग्रेस देकर बेहतर किया जा सकता है मैट्रिक का रिजल्ट
पटना : इंटर रिजल्ट से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर सजग हो गये हैं. मैट्रिक का रिजल्ट इंटर की तरह ही कम हुआ, तो ग्रेस देकर अधिक-से-अधिक परीक्षार्थियों को पास किया जा सकता है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को निर्देश दिया है.
एक सप्ताह के बाद मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट निकलनेवाला है. इसमें इस साल करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. विभागीय सूत्र बताते हैं कि जिस तरह से मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त ली गयी है और कॉपियों के मूल्यांकन में भी कड़ाई बरती गयी है, उससे पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में गिरावट आ सकती है. पिछले साल जहां 46.44%परीक्षार्थी पास हुए थे, वहीं इस साल 40% से भी कम रिजल्ट होने का अनुमान है.
छात्रों की बेहतरी के लिए शिक्षा विभाग ने मॉडरेशनपॉलिसी को लागू करने को कहा है. इसके तहत परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिये जाने की बिहार बोर्ड को सलाह दी है. पूर्व में शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को 10 जून तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था, लेकिन रिजल्ट के मॉडरेशन की प्रक्रिया की वजह से अब 15-20 जून के बीच में रिजल्ट घोषित किया जायेगा.
शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर सजग है. स्कूली बच्चे पढ़ कर बेहतर रिजल्ट पाएं, यही सरकार की मंशा है. सरकार माध्यमिक स्कूली शिक्षा की बेहतरी के लिए रोड मैप तैयार कर रही है, जिसका आनेवाले सालों के रिजल्ट में सकारात्मक असर नजर