कुल पाठक

गुरुवार, 24 मई 2018

नवगछिया : सावरिया सरकार द्वारा एक शाम श्री श्याम कथा के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन

नवगछिया के बडी घाट ठाकुर बाडी में एक शाम सावरिया सरकार के नाम भक्ति मय श्याम कथा का आयोजन आगामी 25 व 26 म ई को होना है जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर दी गई श्यम कथा बनारस से आई सोनी निगम बाईसा के द्वारा किया  जायेगा साथ ही 41 घंटे जोत व 56  महिलाओं के द्वारा 56 प्रकार के भोग लगाये जायेगे इस बार पंडाल बंगाल के कारिगरो ने भव्य स्वरूप दिया है जिसमे श्याम कथा के दौरान 24 घंटे इत्र व फूलो की बारीस होगी इस मौके पर संगीत मय भजन का आयोजन कल्कत्ता, भागलपुर, जमशेदपुर, बेगलूर व अन्य जगह के कलाकार रहेगे मौके पर विकाश चिरानियां, शिवम सरार्फ, राहुल यादुका, संदीप यादुका, मुकेश चिरानिया, राज चौधरी, रंजीत केजरिवाल,अशोक केडिया    यश केडिया सहित क ई कार्यकर्ता मौजूद थे
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते संस्था के सदस्य


तैयार हो रहा भव्य दरबार

बैनर पूरी जानकारी के लिए

मंगलवार, 22 मई 2018

नवगछिया अनुमंडल के खरीक में स्थित खादी नगरी मिर्जापुरी में तैयार है खादी से बने एक से एक कपड़े, लोग काफी ले रहे दिलचस्पी

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल स्थित खरीक प्रखंड के मिरजाफरी गांव में स्थित खादी भंडार में खादी कपड़े बनकर तैयार हैं और नई तकनीक से नए डिजाइन से बनाए गए खादी कपड़े इतने ही खूबसूरत और मनमोहक दिख रहे हैं कि लोगों बच्चे युवा और बुजुर्ग सबको भा रहे हैं ।

ज्ञात हो कि गत वर्ष सितंबर 2017 में भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने खादी भंडार के नवीनीकरण का उद्घाटन किया था और कहा था कि यह खादी वस्त्र आजादी के पूर्व समय से मिरजाफरी खादी नगरी के रूप में प्रसिद्ध रहा है. यहां के खादी वस्त्रों की विदेशों में मांग रही है. उत्तरोत्तर बदलते समय के मुताबिक बुनकरों की हालत नाजुक होती चली गई और हस्तकरघे की आवाज बंद होने लगी. बुनकरों का पलायन होने लगा. अब समय आ गया है बुनकरों की हालत में हमें सुधार करना होगा.

अब मिरजाफरी को खादी वस्त्र के उत्पादन में अपने गौरवमई अतीत को देखकर फिर से एक बार जोरदार पहल की गई हैं ।

इस खादी भंडार की खासियत है कि मिरजाफरी में उत्पादित खादी वस्त्रों को आधुनिक ढांचे में ढालकर तैयार किया गया है जो युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. भंडार के संचालक मोहम्मद जियाकत और मोहम्मद नजाकत ने कहा कि मिरजाफरी में तैयार की गई वस्त्रों को खादी भंडार में प्रमुखता से संग्रहण किया गया है.

ताकि खादी कपड़ों की खरीददारी करने वाले लोगों को दूसरी जगह भटकना ना पड़े और ना ही खादी के गुणवत्ता के साथ कोई छेड़छाड़ किया गया हो. खादी का मतलब शुद्ध खादी. इसका विशेष ख्याल रखा गया है. खादी भंडार में मिरजाफरी में तैयार महिलाओं के परिधान का खादी कपड़ा, लूंगी, तौलिया गमछा, बेडशीट, दुपट्टा समेत कई तरह के अत्याधुनिक परिधान के खादी कपड़े उपलब्ध है ।

रविवार, 20 मई 2018

नवगछिया : राज्य बॉल बैडमिंटन संघ का वार्षिक कार्यक्रम घोषित

Gosaingaon Samachar
प्रथम मिनी राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालक ) का आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह में पटना में किया जायेगा।जबकि पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष/महिला ) का आयोजन दिसंबर में मधेपुरा में किया जायेगा।इस बात की घोषणा मुजफ्फरपुर क्लब,मुजफ्फरपुर में आयोजित बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारिणी/आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव ने बताया कि विद्यालय व ग्रामीण स्तर पर बॉल बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी।जिसमें से चयनित खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा।बैठक में संघ के आजीवन सदस्य हरेराम महतो,उपेंद्र सिंह ने राज्य संघ की क्रियाकलापों की जमकर प्रशंसा की।अतिथियों का स्वागत मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष गनमंत कुमार मल्लिक एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने किया।संचालन जिला कोषाध्यक्ष कुमार आदित्य व बालमुकुंद ने किया।

         बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार के अनुसार राज्य संघ द्वारा वर्ष 2018-19 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ( कैलेंडर ) एवं विभिन्न उप समितियां इस प्रकार होंगे:-

1. 25वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप( बालक/बालिका ) 15 से 17 जून कुढ़नी, मुजफ्फरपुर में।

2. राज्यस्तरीय युगल/मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप-जून के अंतिम सप्ताह में वैशाली में।

3. प्रथम बिहार राज्य मिनी बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका )-सितंबर के प्रथम सप्ताह मे पूर्वी चम्पारण में।

4. 25वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका )-अक्टूबर-अररिया।

5.25वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरुष वर्ग-नवंबर-मधुबनी।

6.25वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप महिला वर्ग-नवंबर-वैशाली।

7.असोसिएशन कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष/महिला)-अक्टूबर-नवगछिया।

8. गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष/महिला )-दिसंबर-सिवान।

9. राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप( बालक/बालिका )-सितंबर-पटना।

10.राज्यस्तरीय निर्णायक परीक्षा-15 से 17 जून-मुजफ्फरपुर।

   तकनीकी समिति-चेयरमैन-दीपक सिंह कश्यप ( पूर्वी चम्पारण ),संयोजक-कुमार अदित्य ( मुजफ्फरपुर )

निर्णायक समिति-चेयरमैन-अमर आहूजा ( भागलपुर ),संयोजक-विकास कुमार ( बेगूसराय )

चयन समिति-चेयरमैन-राहुल कुमार ( पटना ),संयोजक-

टूर्नामेंट समिति-चेयरमैन-रामा शंकर चौधरी ( दरभंगा ),संयोजक-संतोष कुमार शर्मा ( मधुबनी )

अनुशासन समिति-चेयरमैन-गनमंत कुमार मल्लिक ( मुजफ्फरपुर ),संयोजक-खुर्शीद आलम ( अररिया )।

नवगछिया : विधायक नें किया रंगमंच का शिलान्यास

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर विधानसभा के खगड़ा पंचायत अंतर्गत बोड़वा में रंगमंच एवं ग्रीन रूम का शिलान्यास गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने किया।जिसकी लागत 6 लाख 57 हजार 300 रुपए है।शिलान्यास के पश्चात उन्होंने रंगमंच परिसर में जनसभा को संबोधित भी किया।उन्होंने बताया कि काफी दिनों से बोड़वा के युवाओं की मांग थी कि यहां पर एक रंगमंच की व्यवस्था कराई जाए जो कि अब जाकर संभव हो पाया है। मालूम हो कि गत सरस्वती पूजा के अवसर पर उन्होंने रंगमंच परिसर को बास बल्ले की मदद से बना हुआ देखा जिसको देखकर उन्हें लगा कि वास्तव में यहां पर कला प्रेमियों को रंगमंच की आवश्यकता है।जिसको देखते हुए उन्होंने यह शिलान्यास किया।वहीं सभा को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने भी कहा कि इस पंचायत के सभी समस्याओं का निवारण के लिए हमेशा विधायक जी प्रयासरत रहेंगे।मौके पर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल,युवा जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा,जिला उपाध्यक्ष विभूति भषण,विधायक पी ए मुन्ना जायसवाल,उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा,मंच संचालक शोमन कुमार,उमाकांत शर्मा,रंजन मंडल,सुरेंद्र मंडल,राजेंद्र मंडल, बुद्धदेव मंडल,सुखदेव मंडल, संजय शर्मा,राजू मंडल,केदार मंडल,सिकंदर,संजय,मुकेश, अजीत,आकाश,मनीप मंडल, मकुनी मंडल सहित कई ग्रामीण उपस्थित हुए।



शुक्रवार, 18 मई 2018

नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 7वीं विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, बालक में बिहपुर, बालिका में लत्तीपाकर धराहरा की शानदार जीत


* बालक में बिहपुर व बालिका में  नवगछिया बना विजेता।
नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ व संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान के तत्वधान में शुक्रवार को  एक दिवसीय 7 वीं विद्यालय बालक/ बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन  सिंघिया मकनपुर नावगछि के तेजस्वी पव्लिक स्कूल के मैदान पर हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्धाटन दमदम यादव (मुखिया)प्राचार्य सीपीएन चौधरी व संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचयप्रप्त कर के किया।इस प्रतियोगिता में नवगछिया पुलिस जिला के आठ स्कूल टीम के खिलाड़ी ने भाग लिया। ( बालक )वर्ग में मधुसूदन हाई स्कूल बिहपुर ने व बालिका वर्ग में धारारा उच्च विद्यालय नवगछिया की टीम बनी विजेता।इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वेस्ट खिलाड़ी बिहपुर के आशीष उर्फ सन्नी कुमार
व बालिका वर्ग में नवगछिया के अंजलि को चुना गया।इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद विपिन मंडल, खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, तेजस्वी पव्लिक स्कूल के निदेसक अधिवक्ता रीता कुमारी ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।आयोजन का संचालन राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्त सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभीनास कुमार,विद्यासागर कुमार ,मो0 गुलाम मिस्तफा थें।इस मौके पर भाजपा पंचायत अध्यक्ष अनिल कसेरा,गौरव कुमार मिश्रा ,सुकेस चौधरी,भुवन कुमार,बंदना झा,प्रेरणा सिन्हा, अभिलाषा कुमारी,रविन्द्र चौधरी,अमरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र साह,जूली झा,नूतन कुमारी आदि बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे।

गुरुवार, 17 मई 2018

नवगछिया :7 वीं विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 18 मई को,

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में बॉल बैडमिंटन के 7वें विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन 18 मई को किया जा रहा हैं । 

नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ व संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान के तत्वधान में शुक्रवार को  एक दिवसीय विद्यालय बालक/ बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता सिंघिया  मकंदपुर के तेजस्वी पव्लिक स्कूल के मैदान पर होगा ।

 इस प्रतियोगिता का उद्धाटन विधालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी व संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ करेंगे। 

मैच में निर्णायक में रहेंगे राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,राकेश कुमार,राजीव कुमार राजा कुमार व खेल शिक्षक मो० गुलाम मुस्तफा।। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी।





बुधवार, 16 मई 2018

गोपालपुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार , अफ़सर शाही के ख़िलाफ़ राजद का एक दिवसीय उपवास

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड में मंगलवार को भ्रष्टाचार अफसरशाही, इंदिरा आवास वितरण अनियमितता , वृद्धपेंसन , शौचालय एवं अन्य सरकारी लाभ में अनियमितता के खिलाफ एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति राजद जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव थे ।

कार्यक्रम में राजद के नेताओं ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड में भ्रस्टाचार चरम पर हैं । कई कर्मी द्वारा अब बिचौलियों को भी शामिल कर लिया हैं । बिचौलियों द्वारा गुप्त लेन- देन होता हैं जिसके कारण , बिना खर्च ,लेन- देन के कोई भी  सरकारी कार्य नहीं होता है ।

प्रखण्ड में पैसे और पैरवी के बिना कोई कार्य नहीं होता हैं ।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद यादव , पवन यादव , शैलेश यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मंडल एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सोमवार, 14 मई 2018

नवगछिया : दिन भर लगा रहा जाम ही जाम, आने जाने वाले हुए बहुत परेशान

Gosaingaon Samachar
लगभग 2 घंटे से नवगछिया बाजार समिति से मकंदपुर चौक तक लगा हैं , लंबा जाम , मकई लोड सैकड़ों बड़े छोटे वाहन से लगा हैं महाजाम । 
आवागमन में भारी समस्या ।

वहीँ बाजार के कई चौराहों पर भी हैं भीषण जाम , इके दुके ही हैं पुलिस जवान , कल वटसावित्री पर खरीददारी के लिए महिलाओं का हैं दुकानों पर भारी भीड़ ।

नवगछिया/भागलपुर :गबन के आरोप में जिलाधिकारी ने खरीक के पूर्व राजस्वकर्मी को किया बर्खास्त

Gosain Gaon News.
भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने नवगछिया अनुमंडल स्थित खरीक अंचल के पूर्व राजस्व कर्मचारी कृष्ण कुमार मालवीय को लगान राशि गवन मामले में दोषी ठहराते हुए सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। वर्ष 2010-11 में राजस्वकर्मी द्वारा काटी गयी 40 लगान रसीद की राशि में गोलमाल की गयी थी। सूत्रों के अनुसार वह जमीन मालिक को अधिक रकम की रसीद देता था और सरकारी खाते में उससे कम राशि जमा करता था। मामले को लेकर तत्कालीन अंचलाधिकारी इन्द्रजीत कुमार द्वारा प्रथमिकी दर्ज कराने पर राजस्वकर्मी निलंबित किये गये थे। राजस्वकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी चल रही थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिये तीन सदस्यों की कमेटी गठित की थी। इस क्रम में राजस्वकर्मी ने कुछ राशि भी जमा की थी लम्बे समय से निलंबन के विरुद्ध राजस्वकर्मी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने आरोपित राजस्वकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को जल्द निपटाने का आदेश दिया, क्योंकि इसी मामले में न्यायालय में भी वाद चल रहा है। बावजूद विभागीय कार्रवाई समाप्त नहीं होने पर राजस्वकर्मी ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर दी। इस पर हाईकोर्ट ने तत्कालीन जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। तब तत्कालीन जिलाधिकारी ने सशरीर उपस्थित होकर मामले से कोर्ट को अवगत कराया था। इसके बाद ही राजस्वकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई में तेजी आयी और एडीएम हरिशंकर प्रसाद के रिपोर्ट पर राजस्वकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया।

भागलपुर की बेटी का देश में कमाल ICSE बोर्ड के साइंस की बारहवीं क्लास के रिजल्ट में मिनाक्षी बनी सेकेंड टॅापर

Gosaingaon Samachar
बिहार के भागलपुर में आइसीएसई बोर्ड के साइंस की बारहवीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा आज की गयी। घोषित रिजल्ट में सात छात्रों ने पहले स्थान को प्राप्त किया है, जबकि सेकेण्ड टॉपर में छह छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया। बिहार के भागलपुर की मिनाक्षी ने भी ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर अंग जनपद सहित पूरे सूबे का नाम रौशन की किया है। भागलपुर सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा मिनाक्षी नेआइसीएसई के बारहवीं क्लास के रिजल्ट में आल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल है। घर वाले मिनाक्षी को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। मिनाक्षी ने परिवार, जिला समेत बिहार का नाम को रोशन करने का काम किया है। मिनाक्षी अखिल भारतीय स्तर पर इंग्लिश समेत बेस्ट थ्री सब्जेक्ट में 99.25 प्रतिशत मार्क्स लाकर दूसरा रैंक लायी है। वह भी सेल्फ स्टडी के बल पर। आगे वह मैथ्स में ऑनर्स करना चाहती है और भविष्य में क्या बनना है, इसको लेकर अभी उसने कोई निर्णय नहीं लिया है। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने यह रैंक हासिल की है।मिनाक्षी की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है।सभी काफी खुश हैं। खुशी का आलम यह है कि बोलते-बोलते परिवार वाले भाव विह्वल हो उठते हैं। जब से पड़ोस के लोगों ने बेटी की इस कामयाबी को जाना तब से बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। बेटी की  इस सफलता से मां बैजन्ती देवी, पिताजी अभय शंकर साह और दादा गौरीशेकर साह खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। मिनाक्षी के इस कामयाबी का मुख्य मूलमंत्र रहा सेल्फ स्टडी। स्कूल में शिक्षकों द्वारा बताये गये पठन-पाठन को जेहन में उतारकर घर में नियमित तौर पर वह सेल्फ स्टडी करते हुए पूरी लग्नता के साथ पूरी करती रही और आज इस मुकाम को हासिल की। इससे पहले टेन में भी वह जिला में टॉपर रही थी।

रविवार, 29 अप्रैल 2018

नवगछिया : अब तक का सबसे भयानक नाव हादसा, 15 लोग डूबे, 8 लापता , तलाश जारी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल केन नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह रामनगर बिंद टोली घाट के पास कोसी नदी में एक डेंगी नाव डूब जाने से नाव पर सवार कुल पंद्रह लोगों में आठ लोग लापता बताये जा रहे हैं तो सात लोग सुरक्षित बाहर निकल गये हैं. लापता आठ लोगों की तलाश ग्रामीण गोताखोरों द्वारा देर रात तक किया जा रहा है तो सुरक्षित निकले लोगों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना के छ: घंटे बाद भी स्थल पर एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश देख जा रहा था.

,, पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर भौवा टोपरा बिंदटोली
गांव से शादी समारोह में शामिल हो कर पुन: नगरह आ रहे थे सभी लोग
,, नाव पर कुल 15 लोग थे सवार, सात लोग सुरक्षित निकले तो आठ लोग लापता

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी तो नवगछिया की एसपी निधि रानी, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, एसडीओ मुकेश कुमार ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर देर शाम तक कैंप कर रहे थे. लापता लोगों में नवगछिया थाना क्षेत्र के नगर बिंद टोली निवासी राजकुमार महतो के पुत्र लक्षमण महतो 22, वेदानंद महतो के पुत्र व पुत्री राजू कुमार 06, गुंजा कुमारी09, बलराम महतो की दो पुत्री व एक पुत्र क्रमश: सोनी कुमारी12, खुशबू कुमारी09, निलेश कुमार06, गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा निवासी विद्यानंद महतो के आठ वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो08, मुंगेर जिला निवासी फेकन महतो की पुत्री रीता कुमारी 10 हैं. जानकारी मिली है कि 27 अप्रैल को पूर्णियां जिले के रूपौली मोहनपुर के भौवा टोपरा बिंदटोली निवासी भिखारी महतो की शादी मुंगेर में थी. इसी शादी समारोह में शामिल होने गये थे

,, सभी एक ही परिवार के लोग व सगे संबंधी से नाव पर सवार
,, घटना के पांच घंटे बाद भी नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम
,, नवगछिया की एसपी अनुमंडल अस्पताल में कर रही थी कैंप

शादी समारोह समाप्त होने के बाद सभी नगरह रामनगर लौट रहे थे. नगरह पहुंचने के बाद कुछ लोगों को गोपालपुर और कुछ लोगों को मुंगेर भी जाना था. सुरक्षित बचे लोगों का कहना है कि डेंगी नाव पर मुश्किल से सात से आठ लोगों की क्षमता थी जबकि डेंगी पर क्षमता से अधिक पंद्रह लोग सवार हो गये थे. हादसा नगर बिंदटोली पहुंचने के महज दो सौ मीटर दूरी पर हुआ. घाट पर खड़े प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ददन सिंह का कहना है कि तेज हवा के कारण नाव पूरी तरह से असंतुलित हो गयी और पलट गयी. नाव पलटते ही उसने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया. आस पास के कुछ नाविक नाव लेकर घटना स्थल की ओर बढ़े और कुल सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

जिन्हें ग्रामीण स्तर से ही तुरंत अस्पताल भेजा गया. सबों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. इस घटना में सुरक्षित निकले लोगों में पूर्णियां जिले के रूपौली मोहनपुर के भौवा टोपरा बिंदटोली निवासी भिखारी महतो, नगरह बिंदटोली के अमृत कुमार, सीता देवी, विद्या देवी, अंकुश कुमार व भिखारी महतो की मुंगेर निवासी दो साली है. घटना के बाद रामनगर बिंदटोली घाट पर चीख पुकार मची हुई थी. घटना स्थल पर नवगछिया थाना के एसआई एके आजाद, नगरह के मुखिया भरतलाल पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लगातार कैंप किये हुए थे. एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश था. ग्रामीण स्तर से ही गोताखोरों द्वारा शवों को खोजने का प्रयास किया जा रहा था.

कहती हैं एसपी

नवगछिया की एसपी निधि रानी ने बताया कि कुल सात लोग सुरक्षित निकाल लिये गये हैं तो आठ लोग लापता बताये जा रहे हैं. लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीआरएफ या एनडीआरएफ टीम के टीम को सूचना दे दी गयी है.

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

नवगछिया : जीवन जागृति सोसायटी द्वारा जागरूकता अभियान जारी , वाहन चालक को दिया जा रहा हैं FIRST AD BOX

जीवन जागृति सोसायटी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । नवगछिया अनुमंडल के कई स्थानों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जहां लोगों को वाहन धीमी गति से चलाने, हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग ना करने, दाएं बाएं देख कर चलने, वाहन अपनी लेन में चलने के लिए, जागरुक किया जा रहा है ।

मौके पर जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के टीम के द्वारा नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक, मदरौनी चौक, मुरली चौक, मकनपुर चौक, बस स्टैंड नवगछिया, जीरो माइल सहित अन्य स्थानों पर सड़क दुर्घटना सहायता मित्र बनाए गए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार का बक्सा दिया गया है ।

प्राथमिक उपचार हेतु किसी भी सड़क दुर्घटना में वहां पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार कर अस्पताल भेजें ।  जिनके लिए जीवन जागृति सोसाइटी का हेल्पलाइन भी जारी हुआ है।

कार्यक्रम का आयोजन आज कई स्थानों पर किया गया जहां कई दर्जन लोगों को लाभ प्राप्त हुआ ।

मौके पर संस्था के कार्यक्रम में  संयोजक राकेश माही, श्यामल सिंह,संबित कुमार,बरुण बाबुल,विवेक, बंटी सिंह इत्यादि उपस्थित थे

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

*👉 ब्रेकिंग- 👨‍⚖️ रेप केस में आसाराम सहित पांच दोषी करार 🤜*

नाबालिग से बलात्कार के करीब पांच साल पुराने मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में चल रही एससी/एसटी कोर्ट ने आसाराम सहित पांच जनों को दोषी करार दिया है। न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने यह अहम फैसला सुनाया। सभी आरोपितों को आज ही सजा भी सुनाई जाएगी।

आसाराम के दोषी करार दिए जाने के साथ ही अब उन्हें सजा मिलना बाकी है। आसराम के फैसले पर उनके शिष्यों सहित पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। फैसले के चलते सुरक्षा के मद्देनजर जोधपुर सेंट्रल जेल समेत पूरे जिले में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी रखी गई और निषेधाज्ञा लागू की गई। पूरे जोधपुर में करीब 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सरकारों ने भी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए। इससे पहले जोधपुर सेंट्रल जेल में बनाई गई एससी-एसटी कोर्ट में सुबह करीब 9.55 बजे जज मधुसूदन शर्मा ने इस मामले की सुनवाई शुरु की। इसके बाद उन्होंने करीब साढ़े दस बजे आसाराम सहित पांच जनों को इस मामले में दोषी ठहराया है ।