कुल पाठक
बुधवार, 4 जुलाई 2018
नवगछिया : विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता है हमेशा मदद के लिए तैयार हैं : अंजली
मंगलवार, 26 जून 2018
भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा परिणाम में टॉपर की सूची यहां , पढ़ें पहला टॉपर नवगछिया से
*भागलपुर जिला के 5 टॉपर*
1-मनीष कुमार जायसवाल,पिता-अजय कुमार,माता-नीतू देवी,प्राप्त अंक-436,विद्यालय-इंटर उच्च विद्यालय नवगछिया,
2-पूजा भारती,पिता-निरंजन कुमार,माता-रेणु कुमारी,प्राप्त अंक-424,विद्यालय-कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा, बिहपुर,भागलपुर,
3-सुमित कुमार,पिता-उमेश साह, माता-रीता देवी,प्राप्त अंक-422,विद्यालय-श्री संत उच्च विद्यालय घोघा भागलपुर,
3-ईशांत सिद्धार्थ,पिता-रविराज पटेल,माता-शिवानी सिन्हा, प्राप्त अंक-422,विद्यालय-NGA उच्च विद्यालय दुधेला, बैकंठपुर, भागलपुर,
4-प्रियंका कुमारी, पिता-विजय सिंह,माता-रीना देवी,प्राप्त अंक-419,विद्यालय-नकछेदी उच्च विद्यालय, झंडापुर,बिहपुर,भागलपुर,
5-मनीषा कुमारी-पिता-देवदत्त पंडित,माता-ज्योति देवी,प्राप्त अंक-417,विद्यालय- सिंघु मंडल बालिका उच्च विद्यालय घोघा,भागलपुर
नवगछिया : MAM कॉलेज में ABVP नें लगाया सहायता कैम्प
आज दिनांक 26/6/2018 को अभाविप नवगछिया इकाई के द्वारा। पाट वन में नामांकन दाखिल लेने वाले एवं फार्म भरने वाले छात्राओं के लिए may I help you सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया। अभाविप महिला कालेज अध्यक्ष अंजलि ने बताई कि पहली बार आए फाम भरने के लिए एवं नामांकन दाखिल लेने के लिए छात्राओं को काफी भरने में परेशानी की सामना करना पड़ता था वैसे छात्राओं को अभाविप के कार्यकर्ता के द्वारा सहायता किया गया। अभाविप के मदन अहिल्या कालेज के छात्रा प्रमुख प्राची कुमारी ने कहा कि हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं बहने छात्रा के समस्या को समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और आगे भी हम सभी कालेज में कालेज हित एवं छात्रा के हित में अभाविप कार्य करने में सक्षम हैं। अभाविप मदन अहिल्या कालेज की कार्यकता श्वेता, पुजा,सुगंघा,ने बताई कि अभाविप हमेशा दलगत राजनीति से उपर उठकर काम करती है और आगे हम सभी अलग अलग कार्यक्रम करके छात्रा की सहायता करने का प्रयास जारी रहेगा। वहीं मोके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, अंजलि कुमारी,प्राची कुमारी काजल, वर्षा, पुजा,श्ववेता, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, सुमित कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बुधवार, 20 जून 2018
नवगछिया : क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा रक्त वीर सम्मान समारोह रक्तदान शिविर का आयोजन
Gosaingaon Samachar
क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके पर आज क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा रक्त वीर सम्मान समारोह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉ आर सी मंडल अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डॉ अशोक कुमार ठाकुर यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी तिलकामांझी यूनिवर्सिटी सतीश पांडे रजनीश पांडे डायरेक्टर क्रैडल लाइव साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड डॉक्टर जय प्रकाश पांडे चिकित्सा पदाधिकारी धमदाहा सुरेंद्र प्रसाद सिंह प्राचार्य उच्च विद्यालय नवगछिया जिया गोस्वामी जज्बा संस्था देव ज्योति मुखर्जी चांद भागलपुर चंद्रगुप्त साह अध्यक्ष क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा सन्युक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अधीक्षक जे एल एम एन सी एच भागलपुर के डॉ आर सी मंडल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज बिहार के तमाम अस्पतालों में ऑटी टेक्नीशियन का घोर अभाव है,अगर युवा इस कोर्स को इस संस्थान से पूरा करते है तो जॉब की अपार सम्भावना है।यहां के बच्चों को मेडिकल कॉलेज भागलपुर में एक महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।डायरेक्टर क्रेडल पारा मेडिकल के द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस तरह के अन्य उपयोगी कोर्स भी जल्द शुरू की जाएगी।तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के बायो टेक्नोलॉजी के हेड डॉ अशोक ठाकुर ने कहा कि इस संस्थान में उनके डिपार्टमेंट से सम्बंधित विशेषज्ञ शिक्षक एवम अन्य सुविधाएं दी जाएगी जिससे कि इस क्षेत्र के छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षा उपलब्ध हो सके।अभी तत्काल तीस सीटों के लिए नामांकन जारी है।क्रेडल पारा नवगछिया के हेड अमित कुमार ने कहा कि आगामी 05 जुलाई से इसकी कक्षा आरम्भ कर दी जाएगी,इंटर बॉयोलॉजी से पास छात्र,छात्राएं जल्द नामांकरण कर कक्षा में भाग ले सकते हैं।क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने कहा कि 108 रक्तवीर जो क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास द्वारा आयोजित फरवरी के केम्प में रक्तदान किये थे आज उनको सम्मानित किया गया।इसके साथ ही रक्तदान केम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें रक्तदानियों द्वारा 45 यूनिट्स रक्त दान किया गया।उन्होंने कहा कि हमारी संस्था रक्तदान महादान के नारे को लेकर आगे बढ़ रही हैं,जिसमे सबों का सहयोग मिल रहा है और जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति के लिए संस्था सदैव तत्पर है।कार्यक्रम में संस्था के श्रीधर कुमार,अशोक केडिया,राजीव गुप्ता,सन्तोष गुप्ता,अरुण मवंड़िया,केशव पांडे,मनोरंजन कुमार,कन्हैया केडिया,बिक्रम भूडोलिया,शिव शक्ति समीर,सूचित गाड़ोदिया,अमित जयसवाल,निखिल गुप्ता,सुमित भगत,राकेश कुमार,नीरज गुप्ता,बरुन बाबुल,निशिष कुमार के अलावा भागलपुर से तेजेश शर्मा,अरुणिमा सिंह,श्यामल सिंह,तेजेस्कर पांडे व अन्य लोगों ने उपस्थिति दी।
मंगलवार, 5 जून 2018
नवगछिया : विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएनजीएन नें किया पौधरोपण
Gosaingaon Samachar
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा नवगछिया रेलवे माल गोदाम साइड में गुलमोहर का पौधा लोहे की जाली में लगाया गया। मौका पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने बताया की हमारी संस्था पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर है और इस दिशा में पौधारोपण व निशुल्क पौधा वितरण शिविर का आयोजन किया जाता है। हमारे निशुल्क पौधा वितरण शिविर से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पौधा लगाने का हमारा संदेश जन-जन तक पहुंच रहा है, पर्यावरण को बचाने का यही एक मात्र विकल्प है। संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा की अपने जन्मदिन पर या शादी की सालगिरह पर एक पौधा लोहे की जाली में अवश्य लगाएं, आपके द्वारा लगाया गया यह पौधा पर्यावरण के साथ-साथ हमारे बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित रखेगा। इस मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता उपसचिव संतोष गुप्ता केशव पांडे सुमित भगत राकेश कुमार आदि उपस्थित थे
नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल का पूर्व छात्र राहुल मवंड़िया ने NEET में लाई सफलता विद्यालय परिवार को छात्र पर गर्व
Gosaingaon Samachar
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल का पूर्व छात्र राहुल कुमार मावंड़िया ने प्रथम प्रयास में ही NEET में सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय परिवार को अपने छात्र पर काफी गर्व महसूस हो रहाहै विद्यालय का पूर्व छात्र राहुल कुमार मुंडिया जो नवगछिया शहर के व्यवसायी पवन कुमार मावंड़िया एवं गृहणी पुष्पा मंडिया का पुत्र है जिसने कक्षा 6th की पढ़ाई सावित्री पब्लिक स्कूल में पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय दीप्ति दत्ता मैम के निर्देश में किया है ।
विद्यालय परिवार दीप्ति मेम के मार्गदर्शन पर चलती है दीप्ति मैम के मार्गदर्शन पर ही आज यह कामयाबी राहुल को मिली हैं ।
विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने बताया कि राहुल बचपन से ही काफी अव्वल था इसके बड़े भाई निखिल मावंड़िया भी IIT कम्पीट किया है और वह अभी अमेरिका में है ।
मौके पर विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू नें बताया कि विद्यालय से प्रत्येक वर्ष छात्र- छात्राओं का बेहतर परिणाम रहता है . इंजीनियरिंग मेडिकल में प्रत्येक वर्ष परिणाम कई बच्चों का होता हैं । विद्यालय के पूर्व छात्र विकास कुमार का भी गत वर्ष दिल्ली एम्स में चयनित हुआ था और वह अभी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू ने अपने राहुल को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की वही मौके पर सावित्री पब्लिक स्कूल की प्राचार्या जरीना वहाब ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बच्चों का अव्वल परिणाम रहता है विद्यालय परिवार इससे गर्वान्वित महसूस करती है इस तरह के परिणाम से विद्यालय के शिक्षकों का सबसे अधिक योगदान रहता है जो नीचली कक्षा के बच्चों को पूर्ण कौशलता के साथ पढ़ाते हैं और बड़ा होकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम ऊंचा करता है ।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुरेश सिंह पंकज कुमार सिंह रुक्मिणी देवी दिवाकर चौधरी संजीव झा अमित कुमार झा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे
सोमवार, 28 मई 2018
नवगछिया : युवा जदयू का सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा
नवगछिया : कल 29 मई को युवा जदयू का सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा
Gosaingaon Samachar
युवा जदयू के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कल दोपहर 2:00 बजे आनंद विवाह भवन परिसर नवगछिया से युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा,उपाध्यक्ष मुर्तजा अली,उपाध्यक्ष विभूति भूषण, नगर उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, जिला महासचिव तनवीर बाबा, जिला महासचिव मोहम्मद निशार,कोषाध्यक्ष मनीष सिंह सहित कई युवा साथी जदयू से सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। और ना ही किसी पार्टी में जुड़ने को लेकर कोई जवाब दिया है। तत्काल सभी अन्य पार्टियों के लोग अपने अपने स्तर से अलग-अलग तर्क वितर्क रहे हैं।
रविवार, 27 मई 2018
नवगछिया : विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
Gosaingaon Samachar
गोपालपुर विधानसभा के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत पकड़ा पंचायत में दो पी सी सी सड़क का शिलान्यास गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल किया।पंचायत पकड़ा में पी सी सी सड़क 14 नंबर रोड पीपल पेड़ के समीप से होते हुए सचिता चौधरी के घर तक सड़क का शिलान्यास किया गया।जिसकी लागत 4 लाख रुपए है।वहीं पकड़ा में ही दूसरी तरफ सिकंदर राय के घर से मनोहर चौधरी के घर तक पी सी सी सड़क का शिलान्यास किया गया।जिसकी लागत 10 लाख रुपए है।शिलान्यास के पश्चात उन्होंने उक्त स्थल पर ही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की धारा बह चली है,अब इसे रोकना संभव नहीं।वहीं युवा जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार सक्रिय होकर विधायक जी जगह-जगह कमियों को देखकर सुविधाजनक बनाने के लिए अग्रसर हो चले हैं।इन्हें हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है। मौके पर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल,युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा,उपाध्यक्ष विभूति भूषण,उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा,युवा नेता संजीत कुमार, अभिषेक कुमार,मुखिया प्रतिनिधि अशोक शर्मा,विधायक पीए मुन्ना जायसवाल,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव बबलू राय,प्रदेश सचिव अति पिछड़ा अजय चौधरी,मोहन झा,पप्पू राय,अरविंद राय,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।
शनिवार, 26 मई 2018
नवगछिया : चर्चा का विषय बना हैं सांवरिया सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम, तोड़ा सारा रिकॉर्ड अबतक का सबसे धमाकेदार भक्ति कार्यक्रम
नवगछिया शहर में दो दिवसीय 25 एवं 26 मई शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित एक शाम श्री श्याम कथा एवं एक शाम श्याम बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन नवगछिया की धार्मिक संस्था सांवरिया सरकार द्वारा आयोजित की गई जैसे नवगछिया बाजार में एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि सांवरिया सरकार संस्था में सारे युवा सदस्य है यानी युवाओं का एक संस्था है और इस युवा ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे कि नवगछिया के अब तक सभी धार्मिंक कार्यक्रमों का सारा रिकॉर्ड टूट गया यानि अब तक का सबसे सुपर हिट भक्ति कार्यक्रम रहा हालांकि भक्ति कार्यक्रमों में ज्यादातर व्यवस्थाएं देखी जाती है एवं आगंतुक का आमंत्रण एवं स्वागत देखा जाता है इसलिए सांवरिया सरकार ने आमंत्रण पत्र भेजने के बाद भी कुछ सदस्यों को सिर्फ अपने अतिथि के आगमन के लिए ही लगाया था ।
सांवरिया सरकार के इस भव्य आयोजन में जहां लाइटिंग चकाचौंध लाइटिंग रोशनी अनवरत इत्र की फुहार गुलाबजल बनकर एक अच्छे और उम्दा किस्म की साउंड सिस्टम , सुप्रसिद्ध भजन गायक ,गायिका , गायन के साथ कार्यक्रम सुपरहिट रहा ।
इस कार्यक्रम के बारे में नवगछिया शहर के कई लोगों का कहना है कि इस बार का कार्यक्रम सबसे धमाकेदार रहा सबसे शानदार रहा पिछले सारे कार्यक्रमों का रिकॉर्ड तोड़ दिया कार्यक्रम के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि लोगों की इतनी भीड़ थी कि प्रशासन के बिना यह संभव नहीं था पांव रखने तक की जगह नहीं बची थी बड़े से पंडाल में ।
कार्यक्रम का आयोजन श्री घाट ठाकुरबाड़ी हड़िया पट्टी नवगछिया में किया गया था और सांवरिया सरकार संस्था द्वारा यह द्वितीय वर्ष वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया और इस बार का यह कार्यक्रम नवगछिया के इतिहास पर एक रिकॉर्ड बना कि इस तरह के भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नवगछिया में किया जाता है और इतनी बड़ी व्यवस्था की जाती है । सांवरिया सरकार के शिवम सर्राफ राहुल यादुका गौरव यायुका विकास चिरानियॉ ,राज चौधरी, संदीप यादुका मुकेश चिरानियां यस केडिया मयूर केजरीवाल रंजीत जयसवाल, पारस खेमका, संदीप भुड़ोलिया, अशोक केडिया, शुभम सरार्फ सहित कई दर्जन युवाओं नें कार्यक्रम को सफ़ल बनाया ।
गुरुवार, 24 मई 2018
सपना चौधरी 28 मई को संध्या 6:00 बजे पूर्णिया शहर में
लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन करोड़ों दिलों पर डांसर डांस का जलवा बिखेर कर राज करने वाली सुप्रसिद्ध सपना चौधरी पहली बार बिहार के पूर्णिया में आ रही है ।सपना चौधरी 28 मई को संध्या 6:00 बजे पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान मैं संगीतमय कार्यक्रम करने आ रही हैं जिसके मुख्य प्रबंधक भोलू तारा जी बाड़ी हाट निवासी है साथ ही साथ आप लोगों को ज्ञात हो 1 माह पूर्व इसी तरह का प्रोग्राम होने वाला था जिसके प्रबंधक बोलो तारा जी ही थे बस सपना चौधरी की कुछ निजी कारण बस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया था जो कि पुनः दिनांक निर्धारित कर नए सिरे से किया जा रहा है
पूर्णिया शहर के वासियों के साथ साथ सीमांचल एवं कोसी वासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है इतनी प्रसिद्ध कलाकार सपना चौधरी को आंख से देखने का मौका मिलेगा ।
नवगछिया : सावरिया सरकार द्वारा एक शाम श्री श्याम कथा के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मंगलवार, 22 मई 2018
नवगछिया अनुमंडल के खरीक में स्थित खादी नगरी मिर्जापुरी में तैयार है खादी से बने एक से एक कपड़े, लोग काफी ले रहे दिलचस्पी
भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल स्थित खरीक प्रखंड के मिरजाफरी गांव में स्थित खादी भंडार में खादी कपड़े बनकर तैयार हैं और नई तकनीक से नए डिजाइन से बनाए गए खादी कपड़े इतने ही खूबसूरत और मनमोहक दिख रहे हैं कि लोगों बच्चे युवा और बुजुर्ग सबको भा रहे हैं ।
ज्ञात हो कि गत वर्ष सितंबर 2017 में भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने खादी भंडार के नवीनीकरण का उद्घाटन किया था और कहा था कि यह खादी वस्त्र आजादी के पूर्व समय से मिरजाफरी खादी नगरी के रूप में प्रसिद्ध रहा है. यहां के खादी वस्त्रों की विदेशों में मांग रही है. उत्तरोत्तर बदलते समय के मुताबिक बुनकरों की हालत नाजुक होती चली गई और हस्तकरघे की आवाज बंद होने लगी. बुनकरों का पलायन होने लगा. अब समय आ गया है बुनकरों की हालत में हमें सुधार करना होगा.
अब मिरजाफरी को खादी वस्त्र के उत्पादन में अपने गौरवमई अतीत को देखकर फिर से एक बार जोरदार पहल की गई हैं ।
इस खादी भंडार की खासियत है कि मिरजाफरी में उत्पादित खादी वस्त्रों को आधुनिक ढांचे में ढालकर तैयार किया गया है जो युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. भंडार के संचालक मोहम्मद जियाकत और मोहम्मद नजाकत ने कहा कि मिरजाफरी में तैयार की गई वस्त्रों को खादी भंडार में प्रमुखता से संग्रहण किया गया है.
ताकि खादी कपड़ों की खरीददारी करने वाले लोगों को दूसरी जगह भटकना ना पड़े और ना ही खादी के गुणवत्ता के साथ कोई छेड़छाड़ किया गया हो. खादी का मतलब शुद्ध खादी. इसका विशेष ख्याल रखा गया है. खादी भंडार में मिरजाफरी में तैयार महिलाओं के परिधान का खादी कपड़ा, लूंगी, तौलिया गमछा, बेडशीट, दुपट्टा समेत कई तरह के अत्याधुनिक परिधान के खादी कपड़े उपलब्ध है ।
रविवार, 20 मई 2018
नवगछिया : राज्य बॉल बैडमिंटन संघ का वार्षिक कार्यक्रम घोषित
Gosaingaon Samachar
प्रथम मिनी राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालक ) का आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह में पटना में किया जायेगा।जबकि पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष/महिला ) का आयोजन दिसंबर में मधेपुरा में किया जायेगा।इस बात की घोषणा मुजफ्फरपुर क्लब,मुजफ्फरपुर में आयोजित बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारिणी/आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव ने बताया कि विद्यालय व ग्रामीण स्तर पर बॉल बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी।जिसमें से चयनित खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा।बैठक में संघ के आजीवन सदस्य हरेराम महतो,उपेंद्र सिंह ने राज्य संघ की क्रियाकलापों की जमकर प्रशंसा की।अतिथियों का स्वागत मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष गनमंत कुमार मल्लिक एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने किया।संचालन जिला कोषाध्यक्ष कुमार आदित्य व बालमुकुंद ने किया।
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार के अनुसार राज्य संघ द्वारा वर्ष 2018-19 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ( कैलेंडर ) एवं विभिन्न उप समितियां इस प्रकार होंगे:-
1. 25वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप( बालक/बालिका ) 15 से 17 जून कुढ़नी, मुजफ्फरपुर में।
2. राज्यस्तरीय युगल/मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप-जून के अंतिम सप्ताह में वैशाली में।
3. प्रथम बिहार राज्य मिनी बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका )-सितंबर के प्रथम सप्ताह मे पूर्वी चम्पारण में।
4. 25वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका )-अक्टूबर-अररिया।
5.25वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरुष वर्ग-नवंबर-मधुबनी।
6.25वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप महिला वर्ग-नवंबर-वैशाली।
7.असोसिएशन कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष/महिला)-अक्टूबर-नवगछिया।
8. गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष/महिला )-दिसंबर-सिवान।
9. राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप( बालक/बालिका )-सितंबर-पटना।
10.राज्यस्तरीय निर्णायक परीक्षा-15 से 17 जून-मुजफ्फरपुर।
तकनीकी समिति-चेयरमैन-दीपक सिंह कश्यप ( पूर्वी चम्पारण ),संयोजक-कुमार अदित्य ( मुजफ्फरपुर )
निर्णायक समिति-चेयरमैन-अमर आहूजा ( भागलपुर ),संयोजक-विकास कुमार ( बेगूसराय )
चयन समिति-चेयरमैन-राहुल कुमार ( पटना ),संयोजक-
टूर्नामेंट समिति-चेयरमैन-रामा शंकर चौधरी ( दरभंगा ),संयोजक-संतोष कुमार शर्मा ( मधुबनी )
अनुशासन समिति-चेयरमैन-गनमंत कुमार मल्लिक ( मुजफ्फरपुर ),संयोजक-खुर्शीद आलम ( अररिया )।