कुल पाठक

बुधवार, 23 जनवरी 2019

Narayanpur : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति मनाई गयी

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:सच्चा देशभक्त देश को ही अपना सर्वस्व समझते हैं ।ऐसे ही नेता सुभाष चंद्र बोस थे जिन्होंने देश को अंग्रेज की गुलामीयत से छुटकारा दिलाने के लिए युवा रणबांकुरों की बलिदानी जत्था आजाद हिंद फौज की स्थापना की.उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के द्वारा आयोजित नेता की 122 वी जयंती के अवसर पर इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस  के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा।चंद्रशेखर यादव ने कहा कि जब तक युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत नहीं होगी तब तक देश सशक्त और खुशहाल नहीं बन पाएगा । आज के युवाओं को नेता जी से सिख लेनी चाहिए जिन्होनें अपने सारे बैभव को त्याग कर देश के लिए मर मिटने की कसम खाई । पप्पू पोद्दार ने नेता जी को स्वतंत्र भारत का महानायक बताया । गोपाल कुमार भारती ने  कहा कि हम युवाओं के लिए देश सबसे बड़ा होना चाहिए । देश की एकता अखंडता और अस्मिता की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य होता है । नेता जी सुभाष चंद्र बोस  की शहादत हम सबों को याद रखने की आवश्यकता है । धन्यवाद ज्ञापन सृष्टि डेवेलपमेंट फाउंडेशन के सचिव पुष्पराज कुमार ने किया ।

जख्मी गृहरक्षक जवान की मौत बीस जनवरी को नारायणपुर में मोटरसाइकिल के धक्के से हुआ था जख्मी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्

नारायणपुर: बीस जनवरी को भवानीपुर ओपी में तैनात होमगार्ड जवान ओपी के सामने राजमार्ग पार करने में  मोटरसाइकिल के धक्के से जख़्मी हुआ था। जख्मी हालत में पीएचसी नारायणपुर  से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया था। भागलपुर में ईलाज के समय हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने उसे पटना रेफर किया। पटना जाने के क्रम में लखीसराय के पास मंगलवार की रात्री नौ बजे मौत हो गया
।वर्ष 1984-85 में उसने पहला योगदान कटिहार जिला में दिया था। रामजी ने भवानीपुर ओपी में तीन जनवरी को योगदान दिया था। रामजी मूल रूप से नवगछिया के नगरह गाँव का था। गृहरक्षक जवान का शव घर पहुंचते ही पूरे गाँव में मातम छा गया। वहीं जवान की मौत की खबर इलाके में फैलते ही आसपास के गावों से लोग देखने उमर पड़े। वहीं बड़े भाई मुखिया भरतलाल पासवान,पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्री अनीता देवी, सुनीता देवी, पुत्र ललन पासवान, पिंटू पासवान, राणा पासवान सहित सभी दहाड़ मारकर रो रहे थे। पूरा गाँव सन्नाटा पसरा हुआ था। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना एवं ढाढस दे रहे थे।
वहीं नवगछिया बाजार समिति में मृतक जवान रामजी पासवान को नवगछिया एसपी निधि रानी, डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, नवगछिया थानाध्यक्ष सहित कई थानों की पुलिस ने फूलमाला चढ़ाकर उन्हे सलामी दिया गया।
वहीं बुद्धूचक करारी तीनटंगा गंगा जहाज घाट में उनका दाह संस्कार किया गया जिसमे इलाके से ढाई सौ से अधिक लोग शामिल हुए। वहीं मृतक के बड़े पुत्र ललन पासवान ने उन्हे मुखाग्नि दी।
वहीं नगरह मुखिया भरतलाल यादव ने बताया की घर में एक रामजी पासवान ही अकेला कमाने वाला था जिससे परिवार का भरणपोषण होता था। जबकि रामजी के तीनो पुत्र मात्र दस कट्टा खेती कर जीवकोपार्जन करने पर मजबूर है।




03 फ़रवरी 2019 को KBC 2 Mr अपडेट,1100 रुपये के नगद पुरुस्कार जीतनें का सुनहरा अवसर

गत वर्ष 2018 से ही टीवी तर्ज स्थानीय स्थल पर आयोजित कौन  बनेगा चैंपियन की ओर से आगामी 27 जनवरी को सोशल मीडिया के व्हाट्सएप पर केबीसी मिस्टर अपडेट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 03 फ़रवरी रविवार को सुबह 11:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक  कुल  10 प्रश्न पूछे जाएंगे ।

 प्रश्नों के बाद भेजे गए उत्तर की क्रमानुसार गिनती की जाएगी तत्पश्चात पॉइंट का निर्धारण होगा ।

 विजेताओं को 1100 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा तथा  2019 में आयोजित हो रहे केबीसी हॉट सीट के मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा ।

 इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु व्हाट्सएप पर 9709894194  नंबर को सेव करें तथा जुड़ने के लिए एक अपने नाम पता एवं एक आधार कार्ड की फोटो 9709894194 पर भेजें ।

आपको ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त अधिकारी

*आशीष कुमार समन्यवयक RGVT नवगछिया (सभापति )*

*1. अमरनाथ झा (मुख्य निर्णायक)*

2. बरुण बाबुल ( संयोजक)

3. दुर्गेश कुमार ( कार्यक्रम प्रभारी )

निर्णायक मंडली
4. मनीष रंजन चौधरी
5. सोमनाथ राहुल
6. जितेंद्र झा
7. सौरव पराशर
8. दिगम्बर झा


03/02/2019 को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में जरूर से जरूर भाग लेकर अपने कौशल को दिखाएं और मोबाइल फोन सोशल मीडिया के जरिए इनाम जीते ।

मंगलवार, 22 जनवरी 2019


श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन आज नया टोला शिव मंदिर चौक (रेलवे स्टेशन के दक्षिण) में संपन्न हुआ एवं भव्य कलश शोभायात्रा जिसमें 701 माताओं और बहनों के द्वारा कलश उठाकर सह सैकड़ों की संख्या में भक्तों द्वारा पैदल यज्ञ स्थल से रेलवे दक्षिण केबिन समपार से मिल टोला होते हुए स्टेशन रोड, दुर्गा स्थान चौक, महाराज जी चौक होते हुए मक्खातकिया, प्रोफेसर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुर वाली रोड से नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास होते हुए गौशाला रोड, मुसहर टोली, गजाधर भगत रोड, स्टेशन रोड,मिल टोला होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पैदल शोभायात्रा पहुंची।कलश यात्रा मार्ग में महाराज जी चौक पर श्रीधर महाराज के द्वारा भक्तों के लिए शुद्ध जल की और वार्ड पार्षद दीपक कुमार के द्वारा गौशाल के पास शर्बत की व्यवस्था की गई थी।शोभायात्रा में  नरेश बाबू, रामाशीष, सिम्पुल, मौसम बाबा, रंजन केडिया,बमबम, रोशन यादव, किशन साह साथ साथ थे।
आज के महारुद्र यज्ञ का विधिवत उद्घाटन मंत्रोचारण के साथ आदरणीय अनुमंडलाधिकारी श्री मुकेश कुमार जी,नवगछिया नगर के थानाध्यक्ष श्री लालबहादुर जी, RPF एवं GRP के थानाध्यक्ष, समाजसेवी डब्लू यादव, वार्ड पार्षद मदन जी, मुन्ना भगत जी, विनोद भगत जी,दीपक कुमार जी, मोनी जी, समाजसेवी पप्पू यादव द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया।
बताते चलें कि की महारुद्र यज्ञ दिनांक 22-01-2019 से 31-01-2019 तक होगा, जिसमे 23-01-2019 से प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक अग्नि प्रज्जवलन सह हवन, 03 बजे से 06 बजे तक संध्या पूजन सह आरती, 07 बजे से 10 बजे तक प्रवचन बाल साध्वी सुश्री शीतम प्रभा जी (अयोध्या) के द्वारा प्रतिदिन होगा। पूरे कार्यक्रम में नया टोला के निवासियों की अहम भूमिका निभाई जा रही है साथ ही नगर पंचायत के सभी पार्षदों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

सोमवार, 21 जनवरी 2019

नारायणपुर : पागल कुत्ते के आतंक से परेशान हैं लोग दर्जनों लोगों को काट किया जख्मी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर  प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या तीन में पागल कुत्ते के आतंक से राहगीर व लोग परेशान हैं .वार्ड सदस्य राजैश कुमार शर्मा ने बताया कि कुत्ता अपने घर के सदस्यों सहित आधा दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. वहीं नगरपारा उत्तर पंचायत के चौहद्दी दुर्गा स्थान के पास वार्ड संख्या 6 में पागल कुत्ता ने चार लोग सहित कई बकरी व राहगीरों को काटकर जख्मी कर दिया है.स्थानीय लोग कुत्ते को जब भगाने का प्रयास करते हैं तो उसु पर छलांग लगा देता है जिसको लेकर लोगों में भय व्याप्त और ग्रामीण परेशान थे तो ग्रामीण सुझबुझ से एक झोपड़ी में घेरकर मार डाला तो शिक्षक प्रकाश सन्याल ने बताया कि कुत्ते के मारने के बाद नारायणपुर चौहद्दी में लोगों का भय समाप्त हो गया.


नवोदय में नौवीं में नामांकन के लिए 287 अभ्यर्थी होगें परीक्षा में शामिल

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की खबर

जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा (भागलपुर) में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए दो फरवरी को 287 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होगें. इस आश्य की जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य डा.ब्रजेश कुमार ने बताया कि लेटरल इनटरी परीक्षा प्रवेश पत्र अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति के वेवसाईट nvsadmlssion inclassnine. in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं. नवम वर्ग की प्रवेश परीक्षा दो फरवरी 2019 को नवोदय बिधालय नगड़पारा में होनी है. नवोदय के नामांकन प्रभारी अभिमन्यु कुमार साह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी सुबह 9:30 बजे प्रवेश लेंगें. सभी अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र की दो प्रति साथ लायेंगें.जिसमें से एक प्रति परीक्षा कक्ष में वीक्षक को सुपुर्द करेंगें.वहीं भागलपुर के नवोदय विद्यालय नगड़पारा के प्राचार्य डा.ब्रजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सारी तैयारियॉ पुरी कर ली गई है.जिसके लिए स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों   को अवगत कराया गया है.


नारायणपुर : बिरबन्ना में मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बिरबन्ना गाँव में तीस दिसंबर को बिजली खंभा गाड़ने में दो पक्ष में मारपीट हुआ था। मारपीट में रिटायर होमगार्ड जवान रामकिशुन कुमर के  दिव्यांग पुत्र कन्हैया उर्फ प्रेम कुँवर जख्मी हुआ था। जख्मी होने पर उसने भवानीपुर ओपी में गिरधारी कुमर, तुलसी कुमर, दिलीप कुमार,संयुता देवी, प्रियंका देवी, नम्रता देवी, आरती देवी आदि के विरुद्ध आवेदन दिया था। कन्हैया ने ओपी में आवेदन देकर पीएचसी नारायणपुर में उस दिन ईलाज कराया। जहाँ से बेहतर ईलाज के लिये उसे भागलपुर रेफर किया गया। लेकिन वह भागलपुर नहीं जाकर नारायणपुर के एक निजी क्लीनिक में ईलाज कराने लगा जहाँ रविवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी।हालत बिगड़ता देख परिजन इसे मायागंज भागलपुर ले गया। मृतक की माता बिशेखा देवी कहती है की रविवार की रात्री करीब नौ बजे उसकी मौत हो गया।मारपीट में कन्हैया को छाती में गंभीर चोट आई थी। मायागंज में मौत पर परिजनों ने प्रेम के शव को घर लाया। शव घर आने पर भवानीपुर पुलिस को सूचना मिली तो भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार,अनि बिजय शंकर सिंह दल बल के साथ बिरबन्ना पहुंचे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने की बात बोला। इसपर मृतक के परिजन में नाराजगी थी। वह शव को नहीं जाने देने की बात कह रहा था।परिजन बोल रहा था की भाई पानीपत में मजदूरी करता है। उसके आने पर शव को ले जाने देंगें। पंचायत के पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह के समझाने पर परिजन माना। मौके पर बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भी पहुंचे थे।परिजन को समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।मृतक गाँव में रोज अखबार लोगों के घर में पहुँचाता था। मृतक अपने पीछे बूढ़ी माता, पिता व बहन लक्ष्मी, पूजा, सरस्वती, भगवती के अलावा भाई श्यामसुंदर,बंटी,चंदू को छोड़ गया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा की बिजली पोल गाड़ने में मारपीट, विवाद हुआ था।शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उस आधार पर कार्यवाही होगी।



नारायणपुर : रसोइया संघ ने तेरह सूत्री माँग के लिये प्रखंड परिसर में दिया धरना

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड परिसर में  रसोइया संघ ने तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया। धरना की अध्यक्षता रसोइया संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुभद्रा देवी ने किया।  दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चा धारी,निरंजन चौधरी, अधिवक्ता रंजीत मंडल, मो शमसाद ने कहा कि रसोइया को सरकारीकर्मी का दर्जा का दर्जा मिले,वेतनमान दिया जाए।रसोइया को वर्दी देने की माँग, पेंशन का लाभ आदि शामिल है।साल में बारह माह का पूर्ण भुगतान करे सरकार।सेवानिवृती के बाद रसोइया को छह हजार मासिक पेंशन देने का नियम सरकार को लागू करना चाहिए।धरना के बाद प्रखंड में एक ज्ञापन दिया गया।धरना में हेमलता देवी, माला देवी मंजू देवी, शिरोमणि देवी, रेणु देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, मीरा देवी संतोषी देवी, शांति देवी, जयंति देवी, लक्ष्मी देवी,सुंदरी देवी, खेरो खातुन आदि थे।

रविवार, 20 जनवरी 2019

नवगछिया : गोपाल गौशाला में महाशिवरात्रि की नई कमेटी का गठन ,अध्यक्ष बनाए गए प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव

Gosaingaon Samachar
नौगछिया के श्री गोपाल गौशाला स्थित जगतपतीनाथ महादेव मन्दिर में आज महाशिवरात्रि कमिटी की मुख्य बैठक बुलाई गई, जिसमें पुरानी कमेटी को निरस्त करने की घोषणा श्री अरुण कसेरा जी के द्वारा की गई एवं नई कमेटी को गठित करने के लिए श्री गोपाल गौशाला के महाशिवरात्रि कमेटी के द्वारा निर्मित धर्मशाला के प्रशाल में नौगछिया के नागरिको से करने की अपील की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया।जिसका सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पुरजोर समर्थन किया।

उपाध्यक्ष के लिए गौतम यादव, रंजन केडिया, शर्मानंद भगत, सुशील जायसवाल उर्फ पप्पू, प्रभात कुमार उर्फ पप्पू यादव, पार्षद दीपक कुमार, अमित जायसवाल को बनाया गया। मौसम खंडेलवाल "बाबा" को महाशिवरात्रि कमिटी में महासचिव बनाया गया, जबकि पूर्व सचिव कृष्ण कुमार साह को उनकी उन्नत कार्यशैली को देखते हुए पुनः सचिव बनाया गया।
अमर कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं उपकोषाध्यक्ष के लिए राजेश शर्राफ और लेखापाल के लिए सजन गुप्ता को मनोनीत किया गया। महादेव के प्रिय भक्त दिनेश कुमर उर्फ बाबा को व्यवस्थापक और उपव्यवस्थापक संतोष साह और नीरज जायसवाल को बनाया गया।
संस्था के द्वारा अभिभावक के रूप में महाशिवरात्रि कमिटी के संरक्षक के लिए गोपालपुर विधायक श्री नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल , नगर पंचायत नौगछिया के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कृष्णदेव यादव, श्री दसरथ भगत, श्री पवन कुमार चिरानिया, वरिष्ठ वकील श्री कौशल बाबू, श्री सजन चौधरी, श्री अरुण कसेरा एवं जद यू के जिलाध्यक्ष श्री चंदेश्वरी सिंह को मनोनीत किया गया।प्रवक्ता- श्रीधर महाराज, मीडिया प्रभारी- अशोक केडिया, सोशल मीडिया प्रभारी- संतोष गुप्ता को बनाया गया।


वृद्ध महिला लापता है कृपया तस्वीर देखकर जानकारी देने का प्रयास करें

यह वृद्ध महिला 82 वर्षीय फूलवती देवी मानसिक रूप से थोड़ी असंतुलित है।बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल में नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव की वासी है।17 जनवरी को पुत्री से मिलने सुल्तानगंज जाने के लिये घर से चली थी।करीब 11 बजे दिन में  कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में थी।पुत्र सुशील,अभय माता की खोजबीन कर रहा है।इसकी सूचना बिहपुर जीआरपी को दिया है।इस महिला के बारे में किसी को सूचना मिलती है तो 9931930855,6201830076 7217643954 Mob No पर जानकारी देने का प्रयास करेंगे.

नवगछिया : रसोइया संघ का धरना  21 जनवरी को

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के नारायनपुर प्रखंड परिसर में बारह बजे रसोइया संघ तेरह सूत्री मांगों के समर्थम में धरना होगा। जानकारी देते हुए दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चा धारी ने बताया कि हमारी  माँग में रसोइया को सरकारीकर्मी का दर्जा का दर्जा मिले,वेतनमान दिया जाए।रसोइया को वर्दी देने की माँग, पेंशन का लाभ आदि शामिल है।

नारायणपुर : प्रारंम्भिक शिक्षक संघ(मूल)की बैठक हुई

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट✍

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चकरामी में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) नारायणपुर इकाई की बैठक संकूल अध्यक्ष प्रीतम कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में संकूल स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीत कुमार, मदन कुमार, रानी कुमारी, संजय दास, महेश्वर साह,
संकूल उपाध्यक्ष स्वीटी झा, रामचंद्र झा, शांति कुमारी, मनोज कुमार, मिडिया प्रभारी अर्शदुल कादरी के अलावा पुनम कुमारी  (मध्य विद्यालय मिर्जापुर) का चयन प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर किया गया। वहीं बैठक में पवन कुमार, रवींद्र कुमार, तनवीर आलम, प्रकाश सन्याल, दिलीप कुमार यादव, फारूक अली, प्रमोद कुमार रजक, कुमार विवेकानंद, मुजफ्फर हक, गुंजन कुमार गुंजन, अमित कुमार, तरूण झा, राजु पासवान, किरण कुमारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, शिवाकांत कुमार, आलम, मो0इलियास मौजूद थे।

मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजित

Gosaingaon Samachar
20 जनवरी दिन रविवार को मंच स्थापना दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की सीधी बात के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्धाटन यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गणेश प्रसाद(मुख्य वक्ता),श्री पवन सर्राफ(प्रमुख व्यवसायी)श्री सुभाष चन्द्र वर्मा(पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष,बिहार प्रान्त),प्रमोद कुमार सिंह,विशाल आनन्द,शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान श्री गणेश प्रसाद जी के द्वारा दी जा रही सभी बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी व्यवसायियों को दी गई।प्रमुख व्यवसायी श्री पवन सर्राफ ने बैंकिंग सेक्टर में यूनियन बैंक के कार्यो की  प्रशंसा की और कहा कि बैंक अपने यहाँ आने वाले सभी ग्राहक को एक नजरिये से देखे एवं उनके सभी कार्य और शिकायत को तुरंत सुनकर उसे अपनी सेवा प्रदान करें।इस कड़ी में शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ओर बैंक के कई सीनियर अधिकारी द्वारा उपस्थित व्यवसायीयों के सुझाव एवं शिकायतों को सुना तथा उसे अमल में लाने हेतु अपने उत्तर से सबों को सन्तुष्ट किया।इस कार्यक्रम में करीबन 150 नागरिकों ने हिस्सा लिया।इतने सुंदर और सफल आयोजन हेतु सबों ने मारवाड़ी युवा मंच को बहुत बहुत साधुवाद दिया।अंत मे मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुभाष चंद वर्मा ने मंच के कार्यो की चर्चा करते हुए आज ही के दिन मंच स्थापना दिवस होने की जानकारी देते हुए सबों को इसकी बधाई दी,साथ ही यह विश्वास दिलवाया की मंच अपने सेवा कार्य के साथ साथ व्यवसायियों के हित के लिए कार्य करने को संकल्पित है।इसके साथ उन्होनें आए सभी अतिथिगण एवं नागरिकगण का धन्यवाद किया।इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व शाखा अध्यक्ष रवि सर्राफ,उपाध्यक्ष संदीप सर्राफ एवं सुनील कुमार वर्मा,कोशाध्यक्ष दिनेश केडिया,शाखाध्यक्ष निखिल चिरानियाँ,सचिव चेतन मुनका,कार्यक्रम संयोजक अमित चिरानियाँ,सदस्य संदीप चिरानियाँ,अशोक सर्राफ,पारस खेमका,कमल टिबड़ेवाल,के साथ साथ समाज के गोपाल चिरानियाँ,मनोज चौधरी  जी का योगदान सराहनीय रहा।