कुल पाठक

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

⚡हेपेटाइटिस बी,पीलिया से अब नहीं जाएगी जान - वैद्य ताहिर मस्तान⚡प्राचीन चिकित्सा पद्धति जड़ी-बूटी द्वारा होता है ईलाज

विज्ञापन : राजेश भारती नारायणपुर
--------------------------------------
नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के मधुरारपुर गाँव का सत्तर वर्षीय वैद्य ताहिर मस्तान एन्ड सन्स  पच्चीस सालों से जड़ी-बूटी द्वारा  हेपेटाइटिस बी (एक्यूट), खूनी या वादी बबासीर का ईलाज कर रहे हैं। वैद्य ताहिर बताते हैं कि जोंडिस(BLURIBEN) वाले वैसे रोगी जिसके लीवर में सूजन (SGOT, SGPT) है। इसका भी जड़ी बूटी से समुचित ईलाज किया जाता है। गैस्टिक, ल्यूकोरिया,महावारी का भी ईलाज प्राचीन  चिकित्सा पद्धति जड़ी बूटी से करते हैं। निःसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति भी जड़ी बूटी से संभव है। वैद्य ताहिर मस्तान  नारायणपुर रेलवे स्टेशन के सामने,जेपी कॉलेज रोड में इंडेन गैस एजेंसी के सामने, नाथ बाबा मंदिर बरगद पेड़ के नजदीक अपने आवास मधुरारपुर पर लोगों को इस प्रकार की सेवा देते हैं। सुविधा के लिये वैद्य ने 9931398515,8229826309  मोबाइल नंबर भी दिया है। वैद्यजी बताते हैं की जड़ी बूटी से ईलाज करना एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो कठिन, असाध्य रोगों को समाप्त करने में कारगर है। वैद्य ताहिर ने बताया कि जोंडिस (पीलिया) होने पर लोगों को ठंडा भोजन अमरूद, खीरा, दही, केला, कद्दू, ईख का जूस, ठंडा पेय तरल पदार्थ नहीं खाना है। यह खाने से पीलिया बढ़ सकता है और रोगी हेपेटाइटिस बी का शिकार हो जाएगा।


Super exclusive Khabar ⚡खरीक में उपज रहा है स्ट्राबेरी ⚡तीन किसान ने शुरू किया स्ट्राबेरी की खेती ⚡स्ट्राबेरी की लाली से दूर होगी किसान की कंगाली

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की स्ट्राबेरी पर आधारित स्पेशल रिपोर्ट

 ----------------------------------------
पुलिस जिला नवगछिया के खरीक प्रखंड के उस्मानपुर गाँव में तीन किसान खगेश मंडल, विकास मंडल, धनंजय मंडल ने करीब पांच कट्ठा की जमीन पर स्ट्राबेरी की खेती में सफलता पाया है। किसानों ने बताया कि स्ट्राबेरी की लाली से हमलोगों की कंगाली दूर होगी। क्योंकि कम  समय में यह ज्यादा आमदनी देता है।किसान खगेस मंडल ने बताया की सबौर कृषि विश्वविद्यालय से पांच धूर जमीन पर  चार सौ अठासी पौधा खेत में लगाने के लिए दिया था। विवि से इसकी खेती करने का तरीका भी बताया था।पौधा लगाने से फलने तक लगातार खेत में आकर विवि के वैज्ञानिक,कृषि विशेषज्ञों ने फसल में आवश्यक सिंचाई आदि के बारे में जानकारी दिया। किसान विकास मंडल, राजेंद्र मंडल खेत आकर कहा था की इस क्षेत्र का वातावरण और मिट्टी स्ट्राबेरी के लिए अनुकूल है। कम मेहनत से इसे उगाया जा सकता है।प्रयोग के तौर पर किसानों ने स्ट्राबेरी लगाया जो सफल  रहा। राजेंद्र मंडल ने कहा कि इससे मुनाफा हो रहा है। नवंबर माह में पौधा लगाया गया था जो फरवरी से फलने लगा। अब तो पक कर लाल भी हो गया है। किसान  भवेश मंडल ने बताया कि सबौर कृषि विवि  से आकर स्ट्राबेरी तोड़कर ले जाते हैं। अभी तक में चार किलो का करीब बारह सौ रुपये दिया गया है। किसान इसे कम लागत पर कम मेहनत करके अच्छा मुनाफा कमा रहा है।


 जानिए स्‍ट्रॉबेरी के फायदे और नुकसान के बारे में - यह एक पौधा है जिसका फल बहुत ही स्‍वादिष्‍ट और हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होता है। स्‍ट्रॉबेरी के पत्‍तों और फलों का उपयोग कर दवाएं बनाई जाती है। इस कारण स्‍ट्रॉबेरी को आयुर्वेदिक औषधी भी माना जाता है। स्‍ट्रॉबेरी में विटामिन ए,सी, डी, ई, के, विटामिनबी वन, बी टू, बी तीन, बी बारह, आयरन, कैल्शियम, मैग्‍नीशियम, सोडियम, और बहुत से पोषक तत्‍व उपलब्‍ध होते है।


इसका सेवन करने से स्‍वशन संबंधी बीमारी, गठिया, कैंसर, दिल संबंधी रोग, पीलिया आदि धातक बीमारीयों की रोकथाम की जा सकती है। स्‍ट्रॉबेरी खून को साफ कर चयापचय को बढ़ाता है। यह मासिक धर्म में भी लाभदायक है। एंटीऑक्‍सीडेंट और पॉलीफेलॉल स्‍ट्रॉबेरी में अच्‍छी मात्रा में उपलब्‍ध होते है। ये घटक दिल के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देते है, और कई प्रकार के कैंसरों को रोकने में मदद करते है। विटामिन सी होने के कारण यह त्‍वचा संबंधी स्‍वास्‍थ्‍य को भी बढ़ावा देता है। इसमें उपस्थित फाइबर पाचन क्रिया को मजबूत कर वजन को कम करने में सहायक होता है। स्‍ट्रॉबेरी के बहुत सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ है।स्ट्राबेरी से सौंदर्य प्रसाधन सामग्री भी बनता है।


नारायणपुर ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल  भमरपुर में मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनिंग का उद्धघाटन,⚡लड़कियाँ मार्शल आर्ट में होगी दक्ष : डॉ चंदन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
⚡मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू
⚡लड़कियाँ मार्शल आर्ट में होगी दक्ष : डॉ चंदन


नारायणपुर(नवगछिया)ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल  भमरपुर में मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनिंग का उद्धघाटन कोसी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश यादव , भ्रमरपुर के समाजसेवी मुन्ना मिश्र और विद्यालय के प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया। प्रशिक्षक चंदन कुमार है। जिसमें डॉ नीतेश ने कहा कि सरकार की ये अच्छी पहल है, लड़किया स्वाबलंबी होगी। आज के समय मे वह डटकर किसी से भी मुकाबला करेगी। मुखिया मुन्ना मिश्र ने कहा कि प्राचार्य की देख रेख में विद्यालय सुचारू रूप से चल रहा है पंचायत स्तर पर जो भी लाभ विद्यालय को मिलेगा मैं दूंगा। प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने कहा कि नारी शक्ति कलयुगे।आज नारी का लोहा समस्त संसार जानता है नारी का सशक्त होना आवश्यक है अतः सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम विद्यालय के लिए अपनाई गई है उसके तहत बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राचार्य ने विद्यालय सम्बंधित भी विभिन्न समस्याओं को प्रतिनिधियों को अवगत कराया। मंच संचालन मुरलीधर शर्मा ने किया। मौके पर शिक्षक प्रमोद साह, बिमलेश झा, काजल झा, प्रबीन कुमार, मुकेश कुमार, अभिमन्यु, नितेश, इन्द्रनारायण मेहता, अरविंद ठाकुर, पवन कुमार, सोनिया रोज, ओमप्रकाश, अंजू चौधरी आदि उपस्थित थी।

नारायणपुर : सांड के आतंक से परेशान

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट 

नारायणपुर (नवगछिया) :प्रखंड के नगरपारा बहियार में सांड के आतंक से किसान भयभीत है। सांड ने नगरपारा के लाल सिंह, राजीव मंडल, चुल्हाय राम,मुन्नी कुमारी,सुधा देवी,प्रभु पासवान, रवि कुमार  सिंह को जख्मी कर दिया है।

नारायणपुर : छात्र जदयू ने जेपीकॉलेज में लगाया सहायता टूल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया)सोमवार को छात्र जदयू ने जेपी कॉलेज नारायणपुर इकाई के अध्यक्ष अजित कुमार के नेतृत्व में सहायता केंद्र का टूल लगाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा में हुए अमर शहीद को भावपूर्ण श्राद्धजली देकर किया गया।उद्यघाटन छात्र जदयू के विवि महासचिव अजय रविदास व पंसस भवानीपुर रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।जिसमें 52 छात्रों का सहायता किया गया।मौके पर प्रदीप कुमार,विजय कुमार,निभाष कुमार,निशा कुमारी आदि मौजूद थे।

नारायणपुर : जीविका ने मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया):जीविका नारायणपुर ने मशरूम के उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जीविका कार्यालय में सोमवार को किया । जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने प्रशिक्षण दिया। मशरूम की खेती किस सीजन में करनी चाहिए आउट ऑफ सीजन में इसका कैसे रखरखाव करना चाहिए एवं इसकी मार्केटिंग कहां करनी चाहिए इन सब के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर जीविका के कृषि प्रबंधक दीपक कुमार ने मशरूम से होने वाले फायदे के बारे में बताया। दीपक कुमार के अनुसार मशरूम एक पौष्टिक सब्जी है जिसमें आयरन और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीएन विहंगम ने बताया कि आने वाले दिनों में नारायणपुर को मशरूम हब के नाम से जाना जाएगा। जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक उत्तम आनंद भारती ने बताया कि अभी रोस्टर मशरूम की खेती कराई जा रहे हैं आने वाले दिनों में इनकी एक और प्रजातियां बटन मशरूम की खेती करने का प्लान है। कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने बताया कि सबौर केंद्र में मशरूम उत्पादन पर एक महीने का निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वीआरपी जयकांत यादव, संकुल संघ के मीडिया प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि गरीब महिलाएं मशरूम का खेती करके अपने जीविकोपार्जन को सुदृढ़ कर सकती हैं इस अवसर पर ग्राम साधन सेवी जयकांत यादव सुधीर कुमार नवल किशोर चौरसिया अजय कुमार शाह भरत कुमार शांति देवी आदि उपस्थित थे ।


नवगछिया में अपराधी बेलगाम , NH31 पर हथियार के बल लूटे पचास हजार रुपया , ट्रक चालक को मारी गोली

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला में अपराधी के मनोबल बढ़ गए हैं आए दिन लगातार अपराधियों द्वारा बड़े-बड़े घटना को अंजाम दिया जाने लगा है इसी क्रम में
नवगछिया NH 31 के समीप   रविवार देर रात के एक बजे करीब जाम में फंसे उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक को अपराधियों ने हथियार के बल से पचास हजार रूपया लूट लिये ,चिल्लाने पर बायें हाथ में गोली मार दी । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची रंगरा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को देर रात उपचार के लिऐ नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया , जहाँ गंभीर रुप से घायल ट्रक चालक सौरभ सिंह को मायागंज रेफर कर दिया ।

वहीं अपराधियों के गोली से  गभीर रूप से घायल ट्रक चालक सौरभ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोण्डा के शाकीपुर का रहने वाला हूँ ,  मंगलवार शाम पाँच बजे पूर्णिया गुलाबबाग से पटवा लोड करके कलकत्ता के लिऐ निकले थे ,रंगरा समीप पहुँचते ही जाम में फंस गये , जाम देखने के लिऐ ढ़ावा के पास रात के एक बजे करीब ट्रक से नीचे उतरे थें ,इसी दौरान तीन के संख्या में काला नाकाब पहने अज्ञात अपराधी ट्रक चालक से पैसा छीन रहे थे , अपराधियों ने पीछे से पकड़ लिया और हथियार दिखाकर कर जेब से पचास हजार रूपया सहित मुबाईल छीन लिया , जब अज्ञात अपराधियों से पैसा वापस देने बोले तौ बायें हाथ में गोली मार दी , कैसे भी जान बचाकर भागें , ट्रक के चालकों के मदद से प्रशासन को सूचना दी गई , जिसके बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया , जहाँ उपचार कर स्थिति गंभीर देखकर मायागंज रेफर कर दिया गया जहां इलाज जारी हैं ।

ट्रक से टक्कर में बाईक चालक की मौत, मृतक नारायणपुर के मधुरारपुर का

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया)सोमवार कि दोपहर बिहपुर प्रखंड के झंडापुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर मारुति ईंट भट्टा के सामने मोटरसाइकिल से ट्रक कि जबरदस्त टक्कर में बाईक चालक मधूरापुर निवासी अठारह वर्षीय राहुल कुमार कि घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। वही राहुल कुमार अपने भाई अमित कुमार कि मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बीआर 34सी 6673 से अपने दो साथी मधूरापूर के बबलू गुप्ता के पुत्र रिशु कुमार एवं शिवेंद्र शाह के पुत्र निर्मल कुमार के साथ नौगछिया जा रहा था। राहुल बिना हैलमेट का मोटरसाइकिल चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों कि माने तो ट्रक से ओवरटेक करने में राहुल ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक से बाईक टकरा गया। तीनों दोस्त मोटरसाइकिल समेत राजमार्ग पर तितरबितर हो गए। वही बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद झंडापुर पुलिस व लोगों ने तीनों को ईलाज के लिए पीएचसी बिहपुर भेजा जहां डॉक्टर ने राहुल को मृत बताया। दोनो जख्मी निर्मल और रिशु को बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। जिसमे रिशु कि हालत गंभीर बनी हुई है। झंडापुर ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अणुमण्डलिय अस्पताल नवगछिया भेजा। मौके पर राहुल के भाई अमित का रो रोकर बुरा हाल था। राहुल कि मौत पर पिता रवींद्र शाह ठठेरि माता सुलोचना देवी बहन बबली,  लवली, अंजली सहित शुभचिंतकों का रो रोकर बुरा हाल है।
दुर्घटनाग्रस्त बाइक




दुर्घटना में एक कि मौत

घायल युवककराहुल इक्कीस फरवरी को देता मैट्रिक बोर्ड कि परीक्षा

नारायणपुर। दुर्घटना में मौत का शिकार राहुल दसवी का छात्र था। उसके पिता रवींद्र शाह ठठेरी बर्तन कि छोटी दुकान से परिवार कि जीविका चलाता था। जिसमे राहुल पढ़ाई के साथ साथ दुकान के काम में भी हाथ बटाता था। राहुल इक्कीस फरवरी को मैट्रिक कि बोर्ड कि परीक्षा देता। राहुल घर में कहा करता था मम्मी परीक्षा कि पूरी तैयारी हैं मै अच्छे अंको से पास करूंगा। उसने मम्मी से कुछ रुपिये लिया और यह कहकर घर से निकला कि उच्च विद्यालय नारायणपुर से परीक्षा केंद्र कि जानकारी लेकर मै दोस्तो के साथ कपड़ा खरीदने नवगछिया जाऊंगा, लेकिन कपड़ा खरीदने वह नवगछिया तो नही पहुंच सका। रास्ते में उसकी मौत उसके पास पहुंच गई और राहुल काल के गाल में समा गया। राहुल तो निकला था अपना कपड़ा खरीदने लेकिन राहुल कपड़ा तो नही खरीद सका ऊपर वाले नें राहुल के घरवाले को कफन का कपड़ा खरीदवा दिया। जो माँ अपनें बेटे को सुसज्जित कपड़े में देखना चाहती थी लेकिन समय का कुचक्र ऐसा हुआ कि अपने मासूम बच्चे को सफेद कपड़ा में लिपटा हुआ देखना पड़ा। घटना के बाद घरवाले का रो रोकर बुरा हाल है।



रविवार, 17 फ़रवरी 2019

सेवार्थ (समाजिक कार्य संस्था) नवगछिया के द्वारा लगा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर

Gosaingaon Samachar

 नवगछिया अनुमंडल के खगरा गाँव में सेवार्थ  (समाजिक कार्य संस्था) नवगछिया के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर के उद्घाटन से पहले पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर के आयोजन का शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर परवत्ता थाना प्रभारी नवनीत कुमार, उपमुखिया वीणा सिंह,वार्ड प्रतिनिधि मनीष सिंह समाजसेवी राम बालक यादव एवं अजीत सिंह सेवार्थ के अध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता ओमप्रकाश सिंह  ने  सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित किया ।इस शिविर में 287लोगों का नेत्र जाँच कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया ।यह कार्यक्रम विमला देवी नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप गुप्ता एवं असिस्टेंट मो॰ सोयेब आलम के देख रेख में की गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवार्थ के घनश्याम प्रसाद,पंकज कुमार भारती,डॉ अनंत विक्रम,विष्णु कुमार, ओमप्रकाश सिंह,अशोक  सिंह,पुरुषोत्तम जी,अविनाश कुमार,धर्मेन्द्र साह, नितिश सरकार,रंजन मिश्रा,मनोज,बाबा गणिनाथ सेवा समिति से धर्मेन्द्र कुमार,सौगन्ध साह,आशीष जी  योग पीठ के योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास,मनीष नयन ,कुन्दन साह एवं स्थानीय उपमुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह,कुन्दन सिंह,सुमित कुमार,रूमन सिंह समेत कई ग्रामीण लोग आदि मौजूद थे ।



⚡नारायणपुर में अभाविप ने ⚡निकाला तिरंगा  यात्रा ⚡चार सौ मीटर लंबा था  तिरंगा  ⚡आक्रोश मार्च निकला ⚡पाक पीएम का पुतला दहन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया): सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई ने शहीदों के श्रद्वांजली देते हुए छात्र एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने रविवार को लगभग ग्यारह बजे जेपी कॉलेज परिसर से चार सौ मीटर तिरंगा यात्रा निकाला।यह यात्रा  नारायणपुर, शाहपुर, चौहद्दी, मधुरापुर बाजार, बलाहा, बिरबन्ना चकरामी, बीरबन्ना, सतियारा, भ्रमरपुर का भ्रमण कर लगभग  चार बजे दुर्गा मंन्दिर भ्रमरपुर में तिरंगा यात्रा का समापन किया गया. यात्रा के दौरान भवानीपुर पुलिस व बिहपुर पुलिस मौजूद थे. यात्रा के दौरान युवाओं में साफ तौर पर आक्रौश दिखा और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए एवं भारत सरकार के रक्षा मंत्री से जबाबी कार्रवाई के साथ बदला लेने की मांग की.इधर प्रखंड के चकरामी ग्राम में कैंडल मार्च निकाला गया और सरकार से बदला लेने कि मांग की। शहीद सेना कि आत्मा की शांति का प्रार्थना किया।इधर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया की ओर से गंगाघाट मधुरापुर से एक आक्रोश मार्च निकाली गई। मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया ।इसमें शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद , पाकिस्तान होश में आओ , जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा ,इमरान खान मुर्दाबाद ,देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे , भारत माता की जय , बन्दे मातरम  का गगनभेदी नारा लगा रहे थे ।  आक्रोश मार्च मधुरापुर , नारायणपुर , चकरामी आदि गांवों से गुजरते हुए बापू चौक मधुरापुर बाजार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मिशन के सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि आज हमारे देश के पड़ोसी गीदर नें हमारे पीठ पर छुरा घोप कर हमारे 44 सैनिकों को शहीद कर दिया । हम इस दुखद घड़ी में भारत के प्रधान मंत्री जी से आग्रह करते हैं कि अपने चर्चित 56 इंच के सीना का कमाल दिखाकर पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाय ताकि कभी आँख दिखाने की हिम्मत न करे । डॉ विद्यार्थी नें कहा कि हम प्रधानमंत्री जी से आतंक वादियों का पनाह स्थल कश्मीर से धारा 370 एक सप्ताह के अंदर समाप्त किया जाय अन्यथा 3 मार्च से अपने साथियों के साथ बापू स्मारक मधुरापुर में आमरण अनशन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपसरपंच  अमरेंद्र  यादव, रमेश  शर्मा, मो  मुन्ना, सुमित यादव, बिनोद, ब्रजेश, रोशन, पंकज, रवि, सुशांत,रोशन, अवधेश, वकील, बिजय,राजू, सुजीत,प्रशांत,निकिता राजपूत, मोनी, करिश्मा,सुजीत,
 प्रधानाध्यापक चंदन ठाकुर,मनमोहन,नवीन , निभाष कुमार, प्रीयतेष,मनीष, रणबीर,
डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी , गोपाल कुमार भारती , सुखनंदन पंडित , पंकज कुमार गुप्ता , पुष्पराज कुमार , सृष्टि भारती , सौरभ , इंसान अली , शम्भू साह , राजेश पोद्दार , महेंद्र पोद्दार ,सन्नी कुमार आदि  थे।




नारायणपुर : सनलाइट ने मंझौल को छह विकेट से हराया

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया): सोमवार  को सनलाइट स्पोर्टस क्लब नारायणपुर द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का चौथा और अंतिम लीग मैच  मेजबान सनलाइट बनाम  जेएमवाईसीसी मंझौल के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर मंझौल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।मंझौल ने सभी विकेट खोकर उन्नीस ओवरों में  एक सौ सात  रन रन बनाया। जिसमें सौरभ ने चौबीस  रन,  चंदन  सत्रह,  अभिषेक ने अट्ठाइस रनों अहम योगदान रहा । नारायणपुर टीम ने  गेंदबाजी करते हुए  शमीम ने चार ओवर  में ग्यारह रन देकर  तीन विकेट, हासिब ने चार ओवर में तेईस रन देकर दो विकेट, दीपक ने  चार ओवर पचचीस रन  देकर दो विकेट और अजहर चार ओवर  में इकतीस रन देकर  दो विकेट झटके। जबाब में नारायणपुर की टीम ने चार विकेट खोकर ग्यारह ओवर में एक सौ आठ रन रन बनाकर यह मैच छह विकेट से जीत गयी। जिसमें
नारायणपुर के बल्लेबाज अंकित ने छत्तीस रन,सुनील यादव ने पंद्रह रन, जाबिर ने चौदह  रनों के अहम योगदान दिया।मंझौल के गेंदबाज  सोनू ने दो ओवर में  पंद्रह रन देकर  दो विकेट  लिए।नारायणपुर  ने ये मैच छह विकेट  से जीता लिया। मैन आफ द मैच  नारायणपुर  के  अंकित को मिला।।
अम्पायर की भूमिका में प्रभाष एवं सोएब, स्कोरर समरजीत, कोमेंटेटर- संजीव एवं जलाल, ।मुख्य अतिथि के रूप में नगरपाडा के  पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह, भवानीपुर मुखिया  सुनील कु पासवान मौजूद थे। इस चौथे लीग मैच  को सफल बनाने में इजहार अली , कफील अहमद, सुनील यादव, राजीव गुप्ता, मोअज्जम, विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजीव, जाबीर, दीपक, मनीष,  गुड्डु, अंकित, नौशाद, आशीष, अबुतालीब, विशाल, राजा, अब्दुल, समरजीत, मन्टु, एवं अजहर आदि का योगदान रहा।।


ट्रक के धक्के से बाईक सवार गंभीर रूप से घायल, मायागंज रेफर:*



नवगछिया NH 31 बस स्टैंड समीप रविवार सुबह बिहपुर की ओर जा रही ट्रक ने मोटर साइकिल को पीछे ठोकर मार दी ।ट्रक के ठोकर से बाईक सवार कहलगांव घोघा निवासी अंदेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गया । स्थानीय बस स्टैंड के लोगों की मदद से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया , जहाँ बाईक सवार की गंभीर स्थिति देखकर मायागंज रेफर कर दिया गया ।

गंभीर रूप से घायल बाईक सवार अंदेश यादव ने बताया कि सुबह सात बजे घोघा से नवगछिया जेल परिजन से मिलने के लिऐ निकले थे , इसी क्रम में नवगछिया बस स्टैंड की ओर से आ रही अनियंत्रित मैजिक से बचने के क्रम में बिहपुर की ओर जा रही ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी ।

वहीं रविवार देर सुबह नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अंदेश यादव की गंभीर स्थिति देखकर मायागंज रेफर कर दिया गया।

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर में शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च,मौन रख दी गई श्रद्धांजलि

Gosaingaon Samachar

सिंघीया मकंदपुर युवा क्लब, नवगछिया के द्वारा शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च, २मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि।सबने एक सुर में पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का मुहतेड़ जबाब देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी से अपील किया, रविशंकर चौधरी (गणमान्य शिक्षक) ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा पाकिस्तान के द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का देश के सैनिको से आहवाहन किया, कहा की हमारे शहीद सैनिको का सर्वोच्य बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिए ।

सिंघीया मकंदपुर युवा क्लब, नवगछिया के सदस्य अमित चौधरी, सुमन कुमार, नितेश कुमार, गोविंद कुमार, रौशन, सौरव, मनीष, गौरव, गोल्डन, मिक्की, सुदर्शन समेत सैकड़ो की तादात में युवा, शहर के गणमान्य व आम जन मौजूद रह कर श्रधांजलि अर्पित की एवं शहीदे के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया ।।