कुल पाठक

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

पुलवामा में हुए 44 सैनिक के सम्मान में तिरंगा यात्रा की स्वरूप देकर श्रद्धांजलि के रूप में भव्य तिरंगा यात्रा मदन अहिल्या महाविद्यालय से निकाला गया

Gosaingaon Samachar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई के द्वारा हाल में हुए कश्मीर के पुलवामा में हुए 44 सैनिक के सम्मान में तिरंगा यात्रा की स्वरूप देकर श्रद्धांजलि के रूप में भवय तिरंगा यात्रा मदन अहिल्या महाविद्यालय से निकाला गया जो नवगछिया के पुर्वी रेलवे केविन होते हुए, भवानीपुर चौक, थाना चौक, अस्पताल रोड, रूंगटा गर्ल्स स्कूल महाराजी चौक, सावित्री स्कूल होते हुए शहीद टोला, चैती दुर्गा मंदिर, होते हुए पुनः महाराजी चौक होते हुए वैशाली चौक होते हुए नवगछिया स्टेशन चौक पर समाप्त हुआ।तिरंगा यात्रा की शुरुआत नवगछिया प्रखंड के जिला परिषद नंदनी जी, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, अभाविप के कालेज अध्यक्ष अंजली कुमारी, छात्र संघ अध्यक्षा, लवली कुमारी, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख स्मृति सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक रीता मेम, अंजू मेम, सदानंद सिंह, अमरेंद्र सर, मनेंद्र सर, अरुण सर  ने तिरंगा लहाकर शुभारंभ किया।वही अभाविप​ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने जिस तरह अपने जान की आहुति दी है अपने देश के लिए वह अलग है और हम ना भूलेंगे ना माफ करेंगे, और हमारी सेना गिन गिन कर बदला लेगी तथा हमारे देश के प्रधानमंत्री को करारा जवाब देना चाहिए वहीं मौके पर मौजूद जिला पार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष नन्दनी सरकार ने बताया कि आंतक और उनके सरपरस्त बहुत बड़ी गलती कर दी है उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और आतंक की जड से सफाया करने की समय आ गया है।अभाविप मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि कश्मीर के सबसे ज्यादा सुरक्षा वाले इलाके में कश्मीर के श्रीनगर के हाइवे पर हमला हुआ है यह हमला दर्शाता है कि हमारे सैनिकों को सतर्क रहने की जरूरत है।महाविघालय छात्रसंघ अध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया कि आतंकी ने इस हमले के जरिए ताकत दिखाने की कोशिश की है अब हमारी सेना की बारी है।महाविधालय छात्रा प्रमुख स्मृति सिंह ने बताया कि बिहार ने दो अपने वीर सपूतों को को खोया हैं इसे बिहार हमेशा याद किया करेंगे, वहीं अभाविप के कार्यकता सुजीत कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा सैनिक के सम्मान में आगे रहते है और आज हाल में हुए घटनाओं को लेकर आज तिरंगा यात्रा निकाल कर सम्मान देने का काम किया है।वही गजाधर भगत महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुरे छात्र संघ की ओर से पुलवामा में हुए शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।वही मौके पर मौजूद थे मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई के कालेज अध्यक्ष अंजली कुमारी, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, छात्र संघ अध्यक्ष लवली कुमारी, महाविद्यालय प्रमुख स्मृति सिंह, गजाधर भगत महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार, सुजीत कुमार, दारोगा कुमार, रवि कुमार, प्रतिभा कुमारी, सोनी कुमारी, नेहा कुमारी, लुसी कुमारी, आदि मौजूद थे


e

नारायणपुर : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के श्रद्धांजलि हेतु निकाला आक्रोश मार्च

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया) पुलवामा में वीर शहीद जवानों के श्रधांजलि के लिए प्रखंड के मदरसा मिन्नतुल उलूम नारायणपुर से आक्रोश जुलूस निकाला गया। जुलूस की अध्यक्षता हाजी सैयद साहब एवं अयूब अली ने किया गया। जिसमे मौजूद मदरसा के बच्चे व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मधूरापुर नारायणपुर होते हुए बलाहा पहुंची जहाँ से बापू द्वार चौक पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ हीं बैनर पर लिखा पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का का भाव व्यक्त किया गया। जुलूस का संचालन मुक्ति शाकिर, मुक्ति एबादुल्लाह दरभंगा, मो अयूब बद्रूल हक, समाजसेवी शकील अहमद उर्फ लल्लू भाई, वजाहद हुसैन, पंचायत समिति सदस्य गयास अली, समीद अली, मो जरीफ अली, मो इरशाद, राजा सहित काफी संख्या में आक्रोश जुलूस में भाग लिया। दूसरी ओर सेंट करेंस एंग्लो कम पब्लिक स्कूल नारायणपुर में प्राचार्य एसएन सिंह के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं के नें आक्रोश जुलूस निकाला। जुलूस बलाहा, नारायणपुर, मधूरापूर होते हुए शाहपुर चौहद्दी के रास्ते विद्यालय पहुंची। आक्रोश जुलूस में तीन सौ से अधिक छात्र छात्राएं  एवं शिक्षक शामिल हुए। सभी बच्चे पकिस्तान मुर्दाबाद के बारे लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे। मौके पर  एलएम अम्बासकर, एसएन सिंह ,मोना कुमारी, किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, मनोज सिंह, जीवन सिंह,रचना झा, कुंदन कुमार, प्रीतम रजक आदि थे। मंगलवार की शाम जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में  शहीदों  को शिक्षक, छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि दिया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र थे।




मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : सेंट कैरेन्स में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकला जुलूस

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) बुधवार को सेंट कैरेन्स स्कूल नारायणपुर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि विद्यालय में   शिक्षक,छात्रों ने दिया। छात्रों ने विद्यालय से गणेशपथ के रास्ते पाकिस्तानी विरोधी नारे  लगाते हुये  जुलूस भी निकाला। मौके पर  एलएम अम्बासकर, एसएन सिंह ,मोना कुमारी, किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, मनोज सिंह, जीवन सिंह,रचना झा, कुंदन कुमार, प्रीतम रजक आदि थे।


माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर नारायणपुर में उमड़ी भीड़

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर- प्रखंड के गंगा जहाज घाट नारायणपुर व बलाहा चकरामी गंगा घाट पर मंगलवार की अहले सुबह से ही माघी पूर्णिमा को लेकर महिलाओ, बालिका व श्नद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सीमावर्ती खगड़िया व मधेपुरा जिले से काफी संख्या में श्रद्वालुओं की भीड़ को लेकर बीरबन्ना चौक व नारायणपुर बसस्टैंड चौक पर भीड़ जुटी रही। वही सुबह से शाम तक मधूरापूर बाजार में महाजाम लगने से लोगों को भारी परेशानी हुई। मधूरापूर में सुबह से हीं रुक रुककर जाम लगी रही। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस बल गश्ती करते दिखे।

नारायणपुर : क्वार्टर फाईनल मैच में लत्तीपुर ने आरा को एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया)- सनलाइट स्पोर्टस क्लब के द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का पहला क्वाटरफाईनल मैच-लत्तीपुर बनाम आरा के बीच खेला गया।।
टाॅस जीतकर आरा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सभी विकेट खोकर 19.4 ओवर में 132 रन बनाया।जबाब में लत्तीपुर की टीम ने 9 विकेट खोकर 18.3 ओवर में हीं 133 रन बनाकर यह मैच 1 विकेट से जीत गयी।
मैन आफ द मैच  लत्तीपुर  के  राहुल को मिला।।
अम्पायर की भूमिका में प्रभाष एवं सोएब, स्कोरर समरजीत, कोमेंटेटर संजीव एवं जलाल।मौके पर भवानीपुर के मुखिया  सुनील कुमार पासवान, भूतपूर्व बी.ओ.  अखिलेश यादव एवं जयपुर चुहर पुरब के मुखिया प्रतिनिधि मो़ शकील अहमद मौजूद थे। इस पहला क्वाटर फाईनल  मैच  को सफल बनाने में इजहार अली , कफील अहमद, सुनील यादव, राजीव गुप्ता, मोअज्जम, विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजीव, जाबीर, दीपक, मनीष,  गुड्डु, अंकित, नौशाद, आशीष, अबुतालीब, विशाल, राजा, अब्दुल, समरजीत, मन्टु, एवं अजहर का योगदान  रहा।

नारायणपुर में संत रविदास की जयंती मनाई

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में छात्र अजय रविदास के नेतृत्व में संत समाज के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। अनुसूचित जाति टोला नारायणपुर से बस स्टैंड होते हुए पूरा नारायणपुर ग्राम भ्रमण किया। मौके पर अजय रविदास ने कहा कि संत रविदास ने मानवता पर जोर देकर कहे थे कि जाति-जाति में जाति है, जो केतन के पात रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति ना जात।
हम मनुष्य हर एंगल से एक ही है। आयोजक आर्दश युवा क्लब नेहरु युवा केंद्र भागलपुर
मौके पर रामदेव रविदास, सज्जन रविदास, जितेंद्र रविदास, लव कुमार, भीखन रविदास, शिक्षक सुधांशु कुमार, सुलोचना देवी, कुंदन देवी, नवीन कुमार, मिथुन यादव सहित सैकड़ों रविदास समाज व संत मत के लोग मौजूद थे।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

⚡हेपेटाइटिस बी,पीलिया से अब नहीं जाएगी जान - वैद्य ताहिर मस्तान⚡प्राचीन चिकित्सा पद्धति जड़ी-बूटी द्वारा होता है ईलाज

विज्ञापन : राजेश भारती नारायणपुर
--------------------------------------
नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के मधुरारपुर गाँव का सत्तर वर्षीय वैद्य ताहिर मस्तान एन्ड सन्स  पच्चीस सालों से जड़ी-बूटी द्वारा  हेपेटाइटिस बी (एक्यूट), खूनी या वादी बबासीर का ईलाज कर रहे हैं। वैद्य ताहिर बताते हैं कि जोंडिस(BLURIBEN) वाले वैसे रोगी जिसके लीवर में सूजन (SGOT, SGPT) है। इसका भी जड़ी बूटी से समुचित ईलाज किया जाता है। गैस्टिक, ल्यूकोरिया,महावारी का भी ईलाज प्राचीन  चिकित्सा पद्धति जड़ी बूटी से करते हैं। निःसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति भी जड़ी बूटी से संभव है। वैद्य ताहिर मस्तान  नारायणपुर रेलवे स्टेशन के सामने,जेपी कॉलेज रोड में इंडेन गैस एजेंसी के सामने, नाथ बाबा मंदिर बरगद पेड़ के नजदीक अपने आवास मधुरारपुर पर लोगों को इस प्रकार की सेवा देते हैं। सुविधा के लिये वैद्य ने 9931398515,8229826309  मोबाइल नंबर भी दिया है। वैद्यजी बताते हैं की जड़ी बूटी से ईलाज करना एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो कठिन, असाध्य रोगों को समाप्त करने में कारगर है। वैद्य ताहिर ने बताया कि जोंडिस (पीलिया) होने पर लोगों को ठंडा भोजन अमरूद, खीरा, दही, केला, कद्दू, ईख का जूस, ठंडा पेय तरल पदार्थ नहीं खाना है। यह खाने से पीलिया बढ़ सकता है और रोगी हेपेटाइटिस बी का शिकार हो जाएगा।


Super exclusive Khabar ⚡खरीक में उपज रहा है स्ट्राबेरी ⚡तीन किसान ने शुरू किया स्ट्राबेरी की खेती ⚡स्ट्राबेरी की लाली से दूर होगी किसान की कंगाली

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की स्ट्राबेरी पर आधारित स्पेशल रिपोर्ट

 ----------------------------------------
पुलिस जिला नवगछिया के खरीक प्रखंड के उस्मानपुर गाँव में तीन किसान खगेश मंडल, विकास मंडल, धनंजय मंडल ने करीब पांच कट्ठा की जमीन पर स्ट्राबेरी की खेती में सफलता पाया है। किसानों ने बताया कि स्ट्राबेरी की लाली से हमलोगों की कंगाली दूर होगी। क्योंकि कम  समय में यह ज्यादा आमदनी देता है।किसान खगेस मंडल ने बताया की सबौर कृषि विश्वविद्यालय से पांच धूर जमीन पर  चार सौ अठासी पौधा खेत में लगाने के लिए दिया था। विवि से इसकी खेती करने का तरीका भी बताया था।पौधा लगाने से फलने तक लगातार खेत में आकर विवि के वैज्ञानिक,कृषि विशेषज्ञों ने फसल में आवश्यक सिंचाई आदि के बारे में जानकारी दिया। किसान विकास मंडल, राजेंद्र मंडल खेत आकर कहा था की इस क्षेत्र का वातावरण और मिट्टी स्ट्राबेरी के लिए अनुकूल है। कम मेहनत से इसे उगाया जा सकता है।प्रयोग के तौर पर किसानों ने स्ट्राबेरी लगाया जो सफल  रहा। राजेंद्र मंडल ने कहा कि इससे मुनाफा हो रहा है। नवंबर माह में पौधा लगाया गया था जो फरवरी से फलने लगा। अब तो पक कर लाल भी हो गया है। किसान  भवेश मंडल ने बताया कि सबौर कृषि विवि  से आकर स्ट्राबेरी तोड़कर ले जाते हैं। अभी तक में चार किलो का करीब बारह सौ रुपये दिया गया है। किसान इसे कम लागत पर कम मेहनत करके अच्छा मुनाफा कमा रहा है।


 जानिए स्‍ट्रॉबेरी के फायदे और नुकसान के बारे में - यह एक पौधा है जिसका फल बहुत ही स्‍वादिष्‍ट और हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होता है। स्‍ट्रॉबेरी के पत्‍तों और फलों का उपयोग कर दवाएं बनाई जाती है। इस कारण स्‍ट्रॉबेरी को आयुर्वेदिक औषधी भी माना जाता है। स्‍ट्रॉबेरी में विटामिन ए,सी, डी, ई, के, विटामिनबी वन, बी टू, बी तीन, बी बारह, आयरन, कैल्शियम, मैग्‍नीशियम, सोडियम, और बहुत से पोषक तत्‍व उपलब्‍ध होते है।


इसका सेवन करने से स्‍वशन संबंधी बीमारी, गठिया, कैंसर, दिल संबंधी रोग, पीलिया आदि धातक बीमारीयों की रोकथाम की जा सकती है। स्‍ट्रॉबेरी खून को साफ कर चयापचय को बढ़ाता है। यह मासिक धर्म में भी लाभदायक है। एंटीऑक्‍सीडेंट और पॉलीफेलॉल स्‍ट्रॉबेरी में अच्‍छी मात्रा में उपलब्‍ध होते है। ये घटक दिल के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देते है, और कई प्रकार के कैंसरों को रोकने में मदद करते है। विटामिन सी होने के कारण यह त्‍वचा संबंधी स्‍वास्‍थ्‍य को भी बढ़ावा देता है। इसमें उपस्थित फाइबर पाचन क्रिया को मजबूत कर वजन को कम करने में सहायक होता है। स्‍ट्रॉबेरी के बहुत सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ है।स्ट्राबेरी से सौंदर्य प्रसाधन सामग्री भी बनता है।


नारायणपुर ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल  भमरपुर में मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनिंग का उद्धघाटन,⚡लड़कियाँ मार्शल आर्ट में होगी दक्ष : डॉ चंदन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
⚡मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू
⚡लड़कियाँ मार्शल आर्ट में होगी दक्ष : डॉ चंदन


नारायणपुर(नवगछिया)ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल  भमरपुर में मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनिंग का उद्धघाटन कोसी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश यादव , भ्रमरपुर के समाजसेवी मुन्ना मिश्र और विद्यालय के प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया। प्रशिक्षक चंदन कुमार है। जिसमें डॉ नीतेश ने कहा कि सरकार की ये अच्छी पहल है, लड़किया स्वाबलंबी होगी। आज के समय मे वह डटकर किसी से भी मुकाबला करेगी। मुखिया मुन्ना मिश्र ने कहा कि प्राचार्य की देख रेख में विद्यालय सुचारू रूप से चल रहा है पंचायत स्तर पर जो भी लाभ विद्यालय को मिलेगा मैं दूंगा। प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने कहा कि नारी शक्ति कलयुगे।आज नारी का लोहा समस्त संसार जानता है नारी का सशक्त होना आवश्यक है अतः सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम विद्यालय के लिए अपनाई गई है उसके तहत बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राचार्य ने विद्यालय सम्बंधित भी विभिन्न समस्याओं को प्रतिनिधियों को अवगत कराया। मंच संचालन मुरलीधर शर्मा ने किया। मौके पर शिक्षक प्रमोद साह, बिमलेश झा, काजल झा, प्रबीन कुमार, मुकेश कुमार, अभिमन्यु, नितेश, इन्द्रनारायण मेहता, अरविंद ठाकुर, पवन कुमार, सोनिया रोज, ओमप्रकाश, अंजू चौधरी आदि उपस्थित थी।

नारायणपुर : सांड के आतंक से परेशान

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट 

नारायणपुर (नवगछिया) :प्रखंड के नगरपारा बहियार में सांड के आतंक से किसान भयभीत है। सांड ने नगरपारा के लाल सिंह, राजीव मंडल, चुल्हाय राम,मुन्नी कुमारी,सुधा देवी,प्रभु पासवान, रवि कुमार  सिंह को जख्मी कर दिया है।

नारायणपुर : छात्र जदयू ने जेपीकॉलेज में लगाया सहायता टूल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया)सोमवार को छात्र जदयू ने जेपी कॉलेज नारायणपुर इकाई के अध्यक्ष अजित कुमार के नेतृत्व में सहायता केंद्र का टूल लगाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा में हुए अमर शहीद को भावपूर्ण श्राद्धजली देकर किया गया।उद्यघाटन छात्र जदयू के विवि महासचिव अजय रविदास व पंसस भवानीपुर रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।जिसमें 52 छात्रों का सहायता किया गया।मौके पर प्रदीप कुमार,विजय कुमार,निभाष कुमार,निशा कुमारी आदि मौजूद थे।

नारायणपुर : जीविका ने मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया):जीविका नारायणपुर ने मशरूम के उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जीविका कार्यालय में सोमवार को किया । जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने प्रशिक्षण दिया। मशरूम की खेती किस सीजन में करनी चाहिए आउट ऑफ सीजन में इसका कैसे रखरखाव करना चाहिए एवं इसकी मार्केटिंग कहां करनी चाहिए इन सब के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर जीविका के कृषि प्रबंधक दीपक कुमार ने मशरूम से होने वाले फायदे के बारे में बताया। दीपक कुमार के अनुसार मशरूम एक पौष्टिक सब्जी है जिसमें आयरन और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीएन विहंगम ने बताया कि आने वाले दिनों में नारायणपुर को मशरूम हब के नाम से जाना जाएगा। जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक उत्तम आनंद भारती ने बताया कि अभी रोस्टर मशरूम की खेती कराई जा रहे हैं आने वाले दिनों में इनकी एक और प्रजातियां बटन मशरूम की खेती करने का प्लान है। कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने बताया कि सबौर केंद्र में मशरूम उत्पादन पर एक महीने का निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वीआरपी जयकांत यादव, संकुल संघ के मीडिया प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि गरीब महिलाएं मशरूम का खेती करके अपने जीविकोपार्जन को सुदृढ़ कर सकती हैं इस अवसर पर ग्राम साधन सेवी जयकांत यादव सुधीर कुमार नवल किशोर चौरसिया अजय कुमार शाह भरत कुमार शांति देवी आदि उपस्थित थे ।


नवगछिया में अपराधी बेलगाम , NH31 पर हथियार के बल लूटे पचास हजार रुपया , ट्रक चालक को मारी गोली

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला में अपराधी के मनोबल बढ़ गए हैं आए दिन लगातार अपराधियों द्वारा बड़े-बड़े घटना को अंजाम दिया जाने लगा है इसी क्रम में
नवगछिया NH 31 के समीप   रविवार देर रात के एक बजे करीब जाम में फंसे उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक को अपराधियों ने हथियार के बल से पचास हजार रूपया लूट लिये ,चिल्लाने पर बायें हाथ में गोली मार दी । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची रंगरा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को देर रात उपचार के लिऐ नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया , जहाँ गंभीर रुप से घायल ट्रक चालक सौरभ सिंह को मायागंज रेफर कर दिया ।

वहीं अपराधियों के गोली से  गभीर रूप से घायल ट्रक चालक सौरभ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोण्डा के शाकीपुर का रहने वाला हूँ ,  मंगलवार शाम पाँच बजे पूर्णिया गुलाबबाग से पटवा लोड करके कलकत्ता के लिऐ निकले थे ,रंगरा समीप पहुँचते ही जाम में फंस गये , जाम देखने के लिऐ ढ़ावा के पास रात के एक बजे करीब ट्रक से नीचे उतरे थें ,इसी दौरान तीन के संख्या में काला नाकाब पहने अज्ञात अपराधी ट्रक चालक से पैसा छीन रहे थे , अपराधियों ने पीछे से पकड़ लिया और हथियार दिखाकर कर जेब से पचास हजार रूपया सहित मुबाईल छीन लिया , जब अज्ञात अपराधियों से पैसा वापस देने बोले तौ बायें हाथ में गोली मार दी , कैसे भी जान बचाकर भागें , ट्रक के चालकों के मदद से प्रशासन को सूचना दी गई , जिसके बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया , जहाँ उपचार कर स्थिति गंभीर देखकर मायागंज रेफर कर दिया गया जहां इलाज जारी हैं ।