कुल पाठक

रविवार, 31 मार्च 2019

⚡कोई नहीं पूरा कर सका रेलवे ओवरफुटब्रिज का कार्य ⚡अधूरा है नारायणपुर स्टेशन का ओवरफुटब्रिज

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) वर्षों से लोगों की माँग पर कटिहार - बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन पर रेलवे ओवरफुटब्रिज का कार्य प्रारंभ हुआ था लेकिन तीन सालों से कार्य अधूरा पड़ा है। कई नेता ने जनता को भरोसा भी दिलाया की काम पूरा होगा लेकिन कोई इस कार्य को पूरा नहीं कर सका है।लोगों को सिर्फ अस्वाशन का झुनझुना मिला। ओवरफुटब्रिज नहीं होने से लोगों को पटरी पार करने में परेशानी होती है।कई बार लोग हादसे का भी शिकार हुआ है। भाजपा के गया प्रसाद यादव  कहते हैं की जनता जनप्रतिनिधियों से उपेक्षित है।भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिभूषण उर्फ शोषण यादव ने कहा कि कोई भी इस कार्य को नहीं करवा सका है ।

नवगछिया : एसडीओ ने बुथ का किया निरीक्षण

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया) जेपी कॉलेज नारयणपुर सहित अन्य बुथों का रविवार को एसडीओ मुकेश कुमार ने निरक्षण किया.निरिक्षण के दौरान कॉलेज के बुथों पर पीएचडी विभाग द्वारा अस्थाई शोचालय एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई थी.विभाग के अभियंता को 24 घंटे के अंदर व्यवस्था करने का निर्देश दिया.नारायणपुर के भवानीपुर चौक पर निरिक्षण के दौरान एस एस टी द्वारा जॉच करते नहीं पाया गया.जिसको लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से जवाब मॉगा.मौके पर नारायणपुर, बिहपुर, खरिक बीडीओ एवं बिहपुर व भवानीपुर थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बल मौजूद थे.


नारायणपुर  में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न हुआ

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया): गायत्री प्रज्ञापीठ नारायणपुर में हो रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न हो गया ।विदाई समारोह के साथ शान्तिकुंज हरिद्वार के विद्वानों को हर्सोल्लास विदाई दी गई। नारायणपुर के परिजनों ने पुनः इस तरह के आयोजन का संकल्प लिया।साथ ही समाज मे सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण, व्यक्ति निर्माण, भाई चारा , विश्वबंधुत्व को बनाये रखने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त किया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रकांड विद्वानों में राजकुमार भृगु ,हरिकिशोर आचार्य ,भावसिंह तोमर ,कमल सिंह चौहान ,महेश तिवारी जी ने नारायणपुर के देवमयी जनता को इस भव्य ईश्वरीय आयोजन के लिए बहुत बहुत आभार प्रकट किए। बहुत संख्या में  देवतुल्य बहनों एवमं भाइयों ने यज्ञ कुंड में सुपारी ,नारियल देकर महापूर्णाहूती सम्पन्न किये। इसी के साथ लगातार आगे भी भव्य आयोजन करने की उम्मीद व्यक्त किया। शान्तिकुंज हरिद्वार की टोली को डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी, उपप्रमुख  अशोक कुमार यादव ,  भारतेंदु मिश्रा,संघ संचालक नारायणपुर  राजेन्द्र प्रसाद यादव,अधिवक्ता राजेश यादव ने विद्वानों को विदाई दिया। मौके पर चंदा देवी ,डॉ राजेश कुमार ,प्रीतम केशरी,मीरा देवी ,साधना देवी,आशा देवी ,मीना देवी,राजेश कुमार ,रमेश ,प्रेम यादव,पंकज कुमार  पिंकु, जितेंद्र कुमार सिंह,रविकांत शास्त्री,दीपक कुमार सिंह ,मदन  ,कंचन दीदी ,रविन्द्र यादव , प्रशांत कुमार,रामचन्द्र शर्मा ,जयप्रकाश गुप्ता ,शीला बहन, त्रिवेणी बहन ,अंजनी भारती,रविन्द्र कुमार ठाकुर ,कारे यादव आदि  श्रद्धालुगण मौजूद थे ।


शनिवार, 30 मार्च 2019

नवगछिया के बीडीओ पर प्रताड़ना का लगा आरोप, सहायक महिला फूट-फूट कर रोई

Gosaingaon Samachar
विहान सिंह राजपूत की ख़बर 

नवगछिया प्रखंड आपूर्ति कार्यालय की सहायक ने बीडीओ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुऐ अनुमंडल पदाधिकारी से शनिवार को शिकायत की है ।

इसके बाद सभी कार्यपालक सहायको के साथ एसडीओ से महिला गई । उसने रोते हुऐ बताया कि 30 मार्च को बीडीओ द्वारा कार्यालय में बुलाकर डाँट फटकार कर अपमानित किया गया । बोला गया कि आपके द्वारा  राशन कार्ड का काम नही किया जाता है ,मैनें बताया कि आपूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड का कोई योगदान नही हैं । यह बीडीओ के स्तर से होना है ,इस बात पर वे भड़क गए और तरह - तरह का आरोप लगाने लगे । कार्यालय के कर्मी गोपाल कुमार राशन कार्ड बनने के बाद लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना आपूर्ति पदाधिकारी का काम है ,बीडीओ के इस व्यवहार से सभी सहायक एकजुट होकर एसडीओ से गुहार लगाने पहुँचे थे , एसडीओ ने आवेदन के आलोक में जाँच करवाने का आश्वासन दिया ।


नवगछिया : मारवाड़ी विवाह भवन में महागठबंधन की बैठक आयोजित

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में महागठबंधन राजद की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल उपस्थित हुए। बैठक में महागठबंधन के सभी नेताओं ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया। आगामी 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि 5 साल में विधायक एक बार भी अपने क्षेत्र घूमने नहीं जाते हैं। उनसे कोई विकास संबंधी बातें क्यों नहीं पूछते। चरित्र, चाल-चलन,एवं चेहरे के हिसाब से मुझ में कोई दाग नहीं है। पूर्व सांसद और मुझ में अंतर आकलन करके देख ले। मैं अपने क्षेत्र में 16 घंटे काम करता हूं। निश्चय ही कुछ काम अधूरा रह गया है। जिसे मैं अवश्य पूरा करूंगा। भवानीपुर से साधु पुर तक की सड़क प्रक्रिया निविदा प्रकरण पूरा करवाकर सड़क का निर्माण जल्द ही पूरी करवाने को संकल्पित हूं। उन्होंने महागठबंधन के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु कमर कस लें। हमारी लड़ाई भाजपा और जदयू से है। जिसे हमें भूलना नहीं है। हमें किसी के बहकावे में आकर अपनी मजबूती को कम नहीं करना है। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए भागलपुर राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा बैठक संबोधित करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को लालटेन छाप का बटन दबाकर वर्तमान सांसद को पुनः जिताने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश कुमार साहू ने किया मौके पर कृष्ण देव यादव, राजकिशोर यादव, शंकर सिंह अशोक, राजकुमार प्रसाद, बटेश्वर मंडल, प्रमोद यादव, तनवीर बाबा, बसंत झा, अजहर आलम, बम बम झा, ऋषि चौधरी, बैजनाथ यादव, इंद्रदेव प्रसाद सिंह, सीताराम अग्रवाल, संजय यादव, मनोज यादव, प्रमोद चौबे, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव, संजय मंडल, शैलेश यादव, विभूति भूषण, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार, रतन मंडल, महेश वर्मा सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।


बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया द्वारा चाय और शीतल जल का सेवा शिविर 

Gosaingaon Samachar

पूर्वांचल बिहार झारखण्ड मध्यदेशीय वैश्य सभा गालिमपुर बरियारपुर का165 वां अधिवेशन धूम धाम से मनाया गया ।जिसमें बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया द्वारा चाय और शीतल जल का सेवा शिविर लगाया गया।इस कार्यक्रम में कई राज्यों से हलवाई समाज के  लगभग  लाखो की संख्या में  श्रद्धालुओं की  भीड़ उमर परी।बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के कार्यकर्ता ने अपना बहुमूल्य योगदान देकर शिविर को सफल बनाया ।जिसमे इस समिति के  संरक्षक चन्द्रगुप्त साह  ,निरंजन साह,शंकर साह,अध्यक्ष पंकज कुमार भारती,संयोजक राज कुमार साह,सचिव विष्णु कुमार , विवेकानंद कुमार,धर्मेन्द्र कुमार, रंजीत साह,राकेश बजरंगी,गोपी साह, विशाल कुमार, अरविन्द कुमार, सुमित कुमार, उदय गुप्ता एवं अन्य सभी सदस्य मौजूद थे।इस शिविर में सभी सदस्य अपने ड्रेस कोड में थे जो शिविर को आकर्षक बना रहा था ।


सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा तृतीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का वार्षिक महोत्सव प्रीत के रंग सांवरे के संग का भव्य आयोजन आगामी दो-तीन अप्रैल

Gosaingaon Samachar

नवगछिया  श्री गोपाल गौशाला में सज रहा है श्री श्याम खाटू वाले का 30 फीट ऊंचा भव्य दरवार नवगछिया में सज रहा है श्री श्याम खाटू वाले का भव्य दरवार सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा तृतीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का वार्षिक महोत्सव प्रीत के रंग सांवरे के संग का भव्य आयोजन आगामी दो-तीन अप्रैल को श्री गोपाल गोशाला नवगछिया में किया जा रहा है  इस कार्यक्रम में नवगछिया एवं बंगाल के कारीगरों द्वारा बाबा का 30 फीट ऊंचा भव्य दरबार बनाया जा रहा है जिसकी भव्यता को देने के लिए बंगाल के कारीगरों द्वारा  फूलों से सजाया जाएगा एवं न्यू जलपाईगुड़ी से बाबा के शीशा को ला श्री श्याम खाटू वाले की  पूजा अर्चना की जाएगी एवं बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा  श्री श्याम प्रभु को रिझाया जाएगा श्री श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए भारत के सुप्रसिद्ध गायक श्री संजय मित्तल (कोलकाता )श्रीमती केमिता  राठौर (उदयपुर )श्री कुंदन मिश्रा (मुंबई ) रेशमी शर्मा (पटना) श्री आकाश परिचय( गिरिडीह) श्री धीरज राजपूत कटिहार श्री रवि शर्मा (सहरसा) श्री तरुण  मारोदिया (दरभंगा) गंगा भैया एंड म्यूजिकल ग्रुप (कोलकाता) एवं स्टार  डांस ग्रुप( कोलकाता) आ रहे है इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य दरबार इत्र की वर्षा अलौकिक शृंगार फूलों की होली अखंड ज्योति दिव्य दर्शन मनमोहक नृत्य नाटिका विशाल भंडारा सवामणि प्रसाद भजन गंगा भव्य निशान यात्रा महा छप्पन भोग यात्रा एवं सवामणि प्रसाद  ह्रै सांवरिया सरकार के सदस्य विकास चिरानिया ने बताया कि 2 अप्रैल को बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में बाबा के भव्य दरबार में चढ़ाई जाएगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के मुकेश चिरनिया,समीर गुप्ता, गोरव यादुका  शिवम शर्राफ राहुल यादुका  विकास  चिरानियां रंजीत जसवाल अशोक केडिया यस केडीया राज चौधरी पारस खेमका मयूर केजरीवाल पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं इस कार्यक्रम को लेकर नगर में जगह-जगह पोस्टर बैनर भी लगाए जा रहे हैं

नवगछिया : मुफ्त एक्यूपंक्चर उपचार शिविर का आयोजन आज   

Gosaingaon Samachar
                                         
 बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा नवगछिया के तत्वाधान में आज रविवार  को बाल भारती, पोस्ट आफिस रोड में मूफ्त एक्यूपंक्चर उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शाखा के सचिव विनोद केजरीवाल ने बताया कि चेन्नई के सुप्रसिद्ध हीलर बी०ओम प्रकाश हर प्रकार के रोगों का बिना दवा के स्पर्श से सूई रहित मूफ्त उपचार करेगें। मौके पर शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष दयाराम चौधरी, विश्वनाथ यादुका, कोषाध्यक्ष प्रमोद केडिया, संयुक्त सचिव संतोष यादुका, सह कोषाध्यक्ष सुरेश हिसारिया,  मिडिया प्रभारी अशोक कुमार केडिया, कमलेश अगरवाल  बिनय सर्राफ शम्भु रूगाँटा  व अन्य उपस्थित थे।


नवगछिया : गायत्री महायज्ञ  के तीसरे दिन विभिन्न संस्कारों को पुनर्जीवन मिला

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

   
    नारायणपुर(नवगछिया) गायत्री प्रज्ञापीठ नारायणपुर में हो रहे महायज्ञ में परिजनों में संस्कारों के प्रति काफी उत्सुकता देखी जा रही है।भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति है वह संस्कारों में विश्वास करती है।हमारी संस्कृति का मानना है कि जीवन मे किया गया कर्म जन्म जन्मान्तरों तक साथ रहता है।अखिल विश्व गायत्री परिवार का जयघोष 21वीं सदी उज्ज्वल भविष्य के आधार परक कार्यक्रम  के सूत्रधार शान्तिकुंज हरिद्वार के प्रकांड विद्वानों में राजकुमार भृगु ,हरिकिशोर आचार्य ,भावसिंह तोमर ,कमल सिंह चौहान ,महेश तिवारी  ने संस्कार परम्परा को पुनर्जीवित करने की सामयिक आवश्यकता बताया।विद्वान मनीषियों ने बच्चों को संस्कार वान बनाने के लिये।आज के वैज्ञानिक युग मे गर्भधारण संस्कार , विद्यारम्भ संस्कार ,जन्मदिन संस्कार उपनयन संस्कार,विवाह संस्कार ,दीक्षा संस्कार पर वैज्ञानिक दृश्टिकोण से उद्बोधन दिए।आज के महायज्ञ में विद्यारम्भ ,उपनयन ,दीक्षा संस्कार हुए। चारों तरफ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। बहुत संख्या में  देवतुल्य बहनों एवमं भाइयों ने विभिन्न संस्कार कराए।व्यवस्था बनाने में डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ,चंदा देवी ,डॉ राजेश कुमार ,प्रीतम केशरी,मीरा देवी ,साधना देवी,आशा देवी ,राजेश कुमार ,रमेश भाई साहब ,प्रेम यादव,कंचन दीदी ,रविन्द्र यादव ,प्रमोद शर्मा ,जयतोष,रामचन्द्रशर्मा ,जयप्रकाश गुप्ता ,शीला बहन, त्रिवेणी बहन आदि ने संस्कार परंपरा में आस्था व्यक्त किया।


नवगछिया : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुरू

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण  शुरु हुआ। विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार, पीएचसी नारायणपुर के डॉक्टर विनोद कुमार, वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद मेराज आलम, संजीव कुमार झा, स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद,  स्काउटर आशुतोष दुबे एवं मोहम्मद पैगाम आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्काउट गाइड 150 छात्र-छात्राओं ने भाग टोली विधि द्वारा अलग-अलग कार्य बांटा गया। प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्काउट मात्र एक ऐसी संस्था है जो आज के परिवेश में प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिए जड़ी बूटी एवं आरक्षण का काम करती है। प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद एवं मोहम्मद पैगाम आलम ने पायोनियर रिंग, प्राथमिक चिकित्सा, मानचित्र, तर्क लगाना एवं कई तरह के तकनीकी जानकारी देने की बात कही। वहीं टीम के लीडर अनुष्का संगम, श्वेता कुमारी, वीणापानी, श्रुति कुमारी, सोनी कुमारी, सौरभ राज, आलोक रंजन ने बढ़कर  एक से एक रंगीली, गुलदस्ता, बैज बैनर, और रिपोर्ट कार्ड बना कर प्रस्तुत किया।


नारायणपुर : बेलगाम मैक्सीमो पीकअप ने रेलवे फाटक तोड़ा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन के पूर्वी समपार पर शनिवार दोपहर बारह बजे के बाद एक बेलगाम मैक्सीमो पीकअप गाड़ी चालक ने कानून को धता बताते हुए जब 5909 अप अवध असम ट्रेन जा रही थी। वहीं केबिन मैन वासुकी कुमार ने फाटक गिरा दिया जिसके तुरंत बाद पीकअप चालक बलराम कुमार ने जोरदार धक्का मारकर रेलवे फाटक को तोड़ दिया। जिससे रेलवे का फाटक टूटकर  दो खंड में बंट गया। वहीं बिहपुर आरपीएफ जवान ने खदेड़कर चालक को पकड़ लिया और गाड़ी को जब्त कर बिहपुर आरपीएफ थाना लाया गया। इस बारे में बिहपुर आरपीएफ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार नें बताया की 14 अभिलेख 19 , अण्डर सेक्शन 160 टू रेलवे एक्ट के विरुद्ध चालक बलराम कुमार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। बताया की रविवार को चालक को जेल भेजा जाएगा।


नारायणपुर : आशाटोल में निःशक्त छात्रों के अभिभावकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) मध्य विद्यालय आशाटोल में निःशक्त छात्रों के अभिभावकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण कृष्णादुबे, रामानंद साह ने दिया । मौके पर सरपंच अमित शर्मा, प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा, पंकज कुमार, पंकज कुमार पिंकू  आदि थे।

नवगछिया : 460 अंक प्राप्त कर इंटर साइंस में सायला खान बनी जिले की तीसरी टॉपर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के बलाहा निवासी कपड़ा सिलाई कटाई का कार्य दिल्ली में करने वाले दर्जी मो.ग्यास अली की पुत्री जे पी कॉलेज नारायणपुर की इंटर साइंस की छात्रा सायला खान 460 अंक लाकर जिले में तीसरा टॉपर बनी.सायला भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के नारयणपुर प्रखंड की एक मिशाल हैं जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन से मैट्रिक की परीक्षा में भी जिले में दुसरी टॉपर बनी थी. सायला अपनी मॉ गुलशन आरा पिता ग्यास अली,भाई दिलदार खान व बहन गुलफशां,कहकशां एवं शिक्षकों को हमेशा उत्तप्रेरित व हौसला अफजाई करने का श्रेय बताया. जिसके चलते हमेशा अव्वल करने की जिज्ञासा रहती है वहीं सायला ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परिक्षा में बहुत ही कम अंक मिलने के कारण बिहार के टॉप टैन से पीछे रह गई. सायला को जिले का तीसरे टॉपर बनने पर प्राचार्य डा.राजवंश यादव, नवोदय प्राचार्य डा.ब्रजेश कुमार, जिलापार्षद उषा मिश्रा, प्रमुख रिंकू यादव,पुर्व प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया तनीशी सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि मो.मुन्ना अली  सहित अन्य ने बधाई दी है.वहीं शायला के परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशियॉ बॉटी.