कुल पाठक

बुधवार, 18 मार्च 2020

नवगछिया : खरीक से नाबालिग लड़की का अपहरण - दो युवक गिरफ्तार GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के नया टोला तेलघी से बाजार ट्यूशन पढ़ने गई एक नाबालिक लड़की को अपहर्ताओं ने अपहृत कर लिया इस संदर्भ में लड़की के पिता ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपित गौरव कुमार पिता शंकर ठाकुर साजन कुमार पासवान पिता प्रमोद पासवान साकिन खरीक बाजार को लड़की अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार की देर शाम अपहृत लड़की बरामद हो गई है.

नवगछिया : ढोलबज्जा अस्पताल में कोरोना वायरस जांच की नहीं है कोई सुविधा GS NEWS


नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ढोलबज्जा में नोबेल कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी की जांच पड़ताल के लिए कोई सुविधा नहीं है. एएनएम सोल्टी जयसवाल ने बताया कि- ढोलबज्जा अस्पताल में कोरोना के एक भी संदिग्ध रोगी अब तक नहीं मिला है. मंगलवार को 111 व बुधवार को 58 रोगी को देखकर दवाई देते हुए उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल में एक भी मास्क उपलब्ध नहीं है. सीबीसी मशीन भी सदर अस्पताल भागलपुर ले जाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जहां-तहां से मास्क का उपयोग कर रहे हैं. मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना व सरपंच मुरारी भारती ने बताया कि हर तरफ कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए ढोलबज्जा अस्पताल में भी वरीय पदाधिकारियों को व्यवस्था करानी चाहिए. ताकि रोगी को सदर अस्पताल पहुंचने में जाम जैसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े.

गोपालपुर : अपने दो अंधे पुत्रों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा विधवा ने दिया थाना में आवेदन GS NEWS

 गोपालपुर - थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी विधवा भोलिया देवी ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दोनो अंधे पुत्रों पर श्रीनट के बट से मार कर घायल करने का आरोप गाजो यादव व उसके दोनों पुत्रों मांगन यादव व भोलवा यादव पर लगाया है.अपने आवेदन में विधवा ने लिखा है कि दिन के एक बजे के करीब तीनों पिता पुत्र अपने हाथ में थ्रीनट लेकर गाली -गलौज करते हुए मेरे घर में घुसा और रंगदारी के रूप में दस हजार रुपये दो नहीं तो घर बार छोड कर भाग जाओ.रुपया देने से मना करने पर मेरे दोनों अंधे पुत्रों को थ्रीनट के बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.दोनों घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

गोपालपुर : पीएचसी गोपालपुर में कोरोना के इलाज की व्यवस्था नहीं GS NEWS


 गोपालपुर - महामारी का रूप ले चुके कोरोना के इलाज की कोई व्यवस्था पीएचसी गोपालपुर में नहीं है. दवा व मास्क,कैप व अप्रन वगैरह भी उपलब्ध नहीं है.कोरोना से जनजागरण हेतु पीएचसी में तीन बैनर लगाये गये हैं.कुछ स्वास्थ्य कर्मी व अन्य ग्रामीणों को मास्क लगाते देखा जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि सर्जेन्सी से आवश्यक दवाओं, उपकरण  मास्क , कैप व एप्रेन की माँग की है.दूसरी ओर ओपीडी में इलाज कर रहे डा मनोहर जायसवाल ने बताया कि सर्दी ,खाँसी व पेट संबंधी बीमारियों के मरीज इलाज हेतु यहाँ आ रहे हैं.

गोपालपुर : इलाज के अभाव में मारपीट में घायल ने घर में तोडा दम GS NEWS

गोपालपुर - समुचित इलाज के अभाव में थाना क्षेत्र के फकरतकिया बाबू टोला कमलाकुंड निवासी सुबध यादव ने बुधवार की सुबह को तोडा दम.जानकारी मिलते ही गोपालपुर व रंगरा पुलिस ने मृतक के घर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार पाँच मार्च को मकई के खेत में कीटनाशक के छिडकाव के कारण मृतक सुबोध यादव व उसके अपने भाई नरेश यादव में विवाद हो गया था. जिस काकण सुबोध यादव की पिटाई नरेश यादव व उसके परिजनों द्वारा किया गया था.मारपीट करने का मामला दोनों भाइयों के द्वारा एक -दूसरे पर कराया गया था.परन्तु इलाज कराने की सहमति पर दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर लिया गया.  गोपालपुर पुलिस ने ततकाल कार्रवाई कर नामजद आरोपित अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया.

नारायणपुर में स्कार्पियो के धक्के से महिला का पैर छतिग्रस्त , मायागंज रेफ़र GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर बुधवार की संध्या लगभर 6:30 बजे बिजली ग्रीड के पास नवगछिया की और से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो के धक्के बलाहा निवासी साधो यादव की पत्नी विमला देवी का दाहिना पेड़ कट कर अलग हो गया. मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी विमला को इलाज के लिए मधुरापुर बाजार अस्पताल पहुंचाया.प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया.ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी महिला को एन एच पार करने के दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही स्कार्पियो ने रोंदते हुए पसराहा की और निकल गई.

भागलपुर में मॉल व जिम 31 मार्च तक बंद, हर माह दो करोड़ रुपये का कारोबार होगा प्रभावित, भागलपुर में कुल छोटे-बड़े हैं 18 मॉल GS NEWS

भागलपुर में  कोरोना वायरस के कारण अब मॉल, जिम व स्वीमिंग पुल को प्रशासन ने 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश पर अमल होने के बाद भागलपुर के बाजार पर भी इसका असर पड़ेगा। मॉल व जिम में हर माह करोड़ों की कमाई होती है। कई मॉल में बाजार से कम दाम में सामान मिलते हैं। इसीलिए लोगों की भीड़ काफी जुटती है। 

सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि भागलपुर में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 18 मॉल हैं। जहां हर माह कम से कम दो करोड़ रुपये का कारोबार होता है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में लगभग 35 जिम हैं, जहां हर माह पांच लाख रुपये का कारोबार होता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण सरकार को ऐसा निर्णय लेना पड़ा है। हालांकि इससे आमलोगों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। बाजार में सभी सामान उपलब्ध हैं। 

आदेश मिलते ही बंद कर दिया जिम व मॉल

 शहर के एक प्रतिष्ठित जिम के ऑनर राजेश वर्मा ने बताया कि प्रशासन का आदेश अभी तक नहीं मिला है। जैसे ही आदेश मिल जायेगा जिम बंद कर दिया जायेगा। सरकार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण ऐसा निर्णय लिया है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिम में कोरोना वायरस को लेकर भी युवाओं को जागृत भी किया जा रहा था। दूसरी ओर एक मॉल के मैनेजर ने बताया प्रशासन का कोई आदेश फिलहाल नहीं मिला है। आदेश मिलते ही मॉल बंद कर दिया जायेगा।

भागलपुर जिलें में DM का आदेश - मरीजों की जांच के लिए अस्पतालों में फ्लू कार्नर स्थापित करें , नियम का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी GS NEWS


भागलपुर में नोवल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सभी अस्पतालों में फ्लू कार्नर स्थापित करना होगा। इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किया है। 

जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक, प्राचार्य,सदर अस्पताल के अधीक्षक,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सहित सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारी और निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक और अस्पताल के संचालक और प्रबंधकों को पत्र भेजकर कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार सभी अस्पतालों में फ्लू कार्नर स्थापित करना है। डीएम ने कहा है कि विदेश यात्रा के लौटने वाले या उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखते हुए समुचित इलाज एवं कम से कम 14 दिनों तक उसकी देखरेख करनी है। ऐसे व्यक्तियों के केस हिस्ट्री को सुरक्षित रखते हुए प्रतिवेदन सिविल सर्जन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि फ्लू कार्नर की स्थापना नहीं करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।

कर्मियों का रोस्टर बना
सरकारी कर्मी अब एक दिन छोड़कर कार्यालय आयेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों का रोस्टर बना दिया गया है। कर्मियों को इसकी सूचना भी दे दी गयी है। 

पहले दिन एडवाइजरी का पालन नहीं
मंगलवार को डीएम ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी किया था। लेकिन एडवाइजरी जारी होने के पहले दिन बुधवार को ही सरकारी कार्यालयों में इसका पालन नहीं किया गया। सभी सरकारी कार्यालयों के प्रवेश विन्दु पर थर्मल स्कैनर तथा हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा संचिकाओं को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय न भेजने और प्रवेश द्वार पर डाक प्राप्ति की व्यवस्था करने को कहा गया था। पानी, साबुन,सैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था करने को भी कहा गया था। बुधवार को किसी कार्यालय में व्यवस्था नहीं दिखी। केवल स्थापना शाखा के प्रवेश द्वार पर डाक प्राप्ति के लिए एक बॉक्स रखा गया था। कर्मचारियों ने बताया कि सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है। एक-दो दिन में व्यवस्था कर ली जायेगी। कार्यालयों में आम लोगों की उपस्थिति नगण्य रही। कर्मी भी कम संख्या में दिखे। दो बजे तक अधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण में जाने के चलते कार्यालय में नहीं थे।

भागलपुर : जगदीशपुर समपार पर ट्रैक्टर पलटा, इंटरसिटी रुकी सन्हौला-जगदीशपुर मार्ग पर टिकानी में है रैक प्वाइंट रेलवे लापरवाह, समपार पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी GS NEWS


सन्हौला जगदीशपुर मार्ग पर टिकानी रेलवे रैक प्वाइंट के समीप बने रेलवे समपार पर बुधवार को सिमेंट से लदी ट्रैक्टर समपार के बीचों बीच पलट गई। ट्रैक्टर पलटने के कुछ देर बाद भागलपुर की ओर से आ रही बांका राजेन्द्र नगर इंटरसिटी ट्रेन को करीब छह मिनट के लिए रेलवे कर्मियों को जगदीशपुर एवं टिकानी स्टेशन के बीच में रोकना पड़ा। ट्रैक पर से सीमेंट की बोरी हटाये जाने के बाद ट्रेन रवाना हुई। बता दें कि मंगलवार की रात में भी समपार के बीचों बीच ईंट लदा ट्रैक्टर पलट जाने से वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए रूक गया था। इतना ही नहीं समपार सड़क की जर्जर स्थिति रहने के कारण आये दिन बराबर दुर्घटनाएं हो रही है। उसके बाद भी रेलवे प्रशासन इस पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रही है। हालांकि लगातार दो दिनों मे दो ट्रैक्टर पलटने के बाद मामूली रूप से सड़क को दुरूस्त किया गया। वहीं पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, राजद नेत्री राबिया खातुन, भाजपा नेता रणवीर सिंह, जदयू नेता फुलेश्वर सिंह, प्रहलाद झा, धर्मेन्द्र महतो आदि ने बताया की सन्हौला मार्ग पर ट्रकों एवं यात्री वाहनों का काफी अधिक परिचालन बड़ गया है। रेलवे विभाग इस पर जल्द ओवर ब्रिज बनाकर लोगों की समस्या का निदान करें। या फिर कोला जगदीशपुर सड़क पर अंदर पास पुल का निर्माण करें ताकि छोटे छोटे वाहन एवं आम लोग उस रास्ते से अपना आवागमन सहीं से करें सकें।

भागलपुर के कहलगांव में पत्नी को दिया तीन तलाक, नाबालिग साली को लेकर जीजा फ़रार GS NEWS

भागलपुर जिले के  कहलगांव में पत्नी को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने, तीन तलाक देने और नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में कहलगांव थाना क्षेत्र के महिषामुंडा गांव के मो. सौकत की पुत्री बीबी नसीमा ने भागलपुर में डीआईजी से मिलकर अपनी व्यथा लिखित दी। इसके बाद डीआईजी की अनुशंसा पर बुधवार को कहलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

बीबी नसीमा ने आरोप लगाया है कि बेलदौर खगड़िया के मो. शाबिर से पांच साल पहले निकाह हुआ था। उसे दो बच्चे भी हैं। लेकिन पति समेत ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। छह मार्च को ग्रामीणों के समक्ष तीन तलाक दे दिया गया। उसके बाद पति ने दोनों बच्चों के साथ मुझे मायके पहुंचा दिया। 13 मार्च को पति रहे शाबिर ने मेरी 12-13 साल की बहन को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया। परिजनों ने जब पता करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उसने उक्त लड़की से शादी रचा ली होगी। बीबी नसीमा ने पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ कांड दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नवगछिया : शराब कारोबारी को छोड़ने के मामले में रंगरा थाने के तीन पुलिस पदाधिकारियों पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित GS NEWS

नवगछिया  - पिछले महीने रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान रंगरा पुलिस द्वारा देसी शराब बनाने का मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था. मौके से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरणों के अलावे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया था. शराब बरामदगी के दौरान पुलिस ने 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी को पुलिस द्वारा रंगरा थाना लाया गया था. बताया जा रहा है कि एक आरोपी को रंगरा पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया जबकि गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति को रंगरा थाना अध्यक्ष एसएन झा ने बिना वरीय पदाधिकारियों को सूचित किए छोड़ दिया. इसकी सूचना जब नवगछिया एसपी निधि रानी को मिली तो उन्होंने घटना की जांच कराई. जांच के क्रम में तत्कालीन प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन झा, केस के आईओ राज किशोर प्रसाद एवं रात्रि गस्ती के इंचार्ज अखिलेश राय की भूमिका संदिग्ध पाई गई. जिसके आधार पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया.

नवगछिया : दोस्त ने दोस्त के चेकबुक पर जाली हस्ताक्षर कर लाखों उड़ायें , थाने में आवेदन GS NEWS

विशाल  कश्यप की रिपोर्ट

नवगछिया के रंगडा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निवासी शिवम कुमार यादव पिता सुशील यादव के पुत्र ने अपने ही एक मित्र द्रारा खाता संख्या  463010110015145 से चेक द्रारा फजी हस्ताक्षर कर दो बार में अलग अलग तारीख में कुल एक लाख दस हजार रुपए की निकासी की गई। शिवम कुमार ने बात चीत के दौरान बताया कि नवगछिया बाजार निवासी मित्र अफरीदी खान पिता पप्पू खान मुमताज मुहल्ला टावर के समीप उसका घर एंव दुकान है। शिवम कुमार एंव अफरीदी खान दोनों आपस में गहरे मित्र थे। और एक दूसरे के साथ कही कही काम से आना जाना भी हुआ करता था।संयोग बस 06.03.2020 शुक्रवार को भी ये दोनों एक साथ एक ही बाईक पर सवार होकर नवगछिया बस स्टैंड स्थित टैक्टर शोरूम पर टैक्टर खरीदारी करने गए थे। जब दोनों शोरूम के अंदर प्रवेश कर मैनेजर से बात कर रहे थे तो उसी दौरान शिवम कुमार को शोरूम को गाड़ी निकालने के लिए चेक देने कि आवश्कता पडी तो उन्होंने अपने मित्र अफरीदी खान को बाईक कि डिक्की से चेक लाने को कहा फिर उसके बाद 8चेक शोरूम को देने के बाद शेष बचे चेक को बाईक कि डिक्की में वापस रख देने को कहा। बस  मौका पाकर अफरीदी ने चेकबुक से दो चेक हस्ताक्षर किया हुआ और  दो बिना किसी हस्ताक्षर वाला चेक का फाड़ कर,चेक बुक को डिक्की में वापस रख दिया।कुछ दिनों बाद बैंक आँफ इंडिया कि भवानीपुर शाखा से पहली बार 13.03.2020 को दस हजार रुपए की निकासी की गई। जिसका मैसेज मेरे खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आया तो ही। शिवम ने सोचा कि टैक्टर शोरूम वाले ने निकासी की होगी, लेकिन जब सोमवार को शोरूम पर पहुंच कर दस हजार चेक से निकालने की बात बताई तो उनलोगों ने ऐसे किसी चेक से रकम निकालने कि बात से साफ साफ इंकार किया।शोरूम कमी से बात करने के क्रम  में ही मेरे मोबाइल नम्बर पर मेरे खाता से चेक बुक द्रारा फिर से दोबारा एक लाख निकासी किये जाने का मैसेज आया, तो मैंने शोरूम कमी को भी मैसेज दिखाया तब उन्होंने भी कहा कि हाँ एक लाख रूपये कि निकासी हुई है। तो मैं वहां से बैंक आँफ इंडिया भवानीपुर शाखा में गया। जब बैंक के कमी से पूछा तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में फुटेज दिखाया गया जिसके बाद मैने अपने मित्र अफरीदी पहचान लिया ओर देखा कि पैसा निकासी कर ले जा रहा था । जिसके बाद मैं फोन कर उसे झूठ बोल गाड़ी पर बिठा कर सीधे बैंक लेते आया। उसके बाद शिवम ने अफरीदी को बैंक मैनेजर के हवाले कर थाने में सूचित करने को कहा। जिसके बाद सभी बैंक कमी के सामने अफरीदी ने दो बार पैसे निकालने की बात स्वीकार की एंव एक लाख घर पर  रखने कि बात बताई। जिसके बाद एक बैक कमी दीपक कुमार  एंव बैंक में तैनात चौकीदार कैलाश दास अफरीदी के घर पर पहुँचे तो अफरीदी ने घर में रखा एक लाख रुपये को लाकर बैंक कमी के हाथो में दे दिया। जिसके बाद अफरीदी को छोड दिया गया। वही इस मामले में शिवम कुमार ने बताया कि चौकीदार ने कुछ रुपए लेकर उस लडके को छोड़ दिया।शिवम ने बताया कि वुधवार को इस घटना को लेकर रंगडा थाने में आवेदन दे दिया गया है।अभी इस बारे में थानाध्यक्ष से बात नही हो सकी है।

पूछें जाने पर शाखा प्रबंधन नें बताया कि पैसे की रिकवरी हो गयी हैं दोनों से लिखित रूप से आवदेन ले लिया हैं मामले को बैंक में सुलझा दिया गया है और  मामले को खुद से निरीक्षण किया हैं ।

मुंगेर : कोरोना वायरस से भागने की नहीं लड़ने की है जरूरतसाफ सफाई से कोरोना वायरस रहेगा कोसों दूरजिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्क GS.NEWS

मुंगेर : 18 मार्च। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार और सजग है। जिले में अब तक एक भी कोरोना वायरस के मरीज नहीं मिले हैं।  सदर अस्पताल के 6 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कोरोना वायरस से लोगों को भागने की नहीं लड़ने की जरूरत है। साफ सफाई व सतर्कता बरतने से इस वायरस से बचा जा सकता है। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी चल रही है कुछ वादों में आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो चुका है। आशा कार्यकर्ता भी लोगों के घरों तक जाकर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बता रही हैं। शहर के चौक चौराहों पर कोरोना वायरस से बचाव संबंधी पोस्टर लगाए जा रहे हैं। वही सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी हालात से निपटने के लिए विभाग तैयार हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर नए अधिनियम के तहत प्रखंड स्तर पर भी नोडल पदाधिकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वही मुंगेर रेलवे स्टेशन और जमालपुर रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की जांच की जा रही है। जमालपुर स्टेशन पर कर्मचारियों और यात्रियों के बीच मास्क का वितरण किया गया।

जिले के दो प्रखंडों में बन चुका है आइसोलेशन वार्ड

जिले के 9 प्रखंडों में से 2  प्रखंड तारापुर और संग्रामपुर में आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार है। बाकी प्रखंडों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी है। सदर अस्पताल में छह बेड का आइसोलेशन वार्ड पहले ही बनकर तैयार हो चुका है। आइसोलेशन वार्ड में पीपीटी किट, एन 95 मास्क मौजूद है। कोरोना वायरस के मरीज से कैसे निपटना है इसके लिए प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है।

कोरोना वायरस कोविड 19 कैसे फैलता है? 

जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं. इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं.

संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं.

अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के यह है लक्षण

इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस उसके फेफड़ों में संक्रमण करता है. इस कारण सबसे पहले बुख़ार, उसके बाद सूखी खांसी आती है. बाद में सांस लेने में समस्या हो सकती है।

वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखना शुरू होने में औसतन पाँच दिन लगते हैं। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायरस के शरीर में पहुंचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिनों तक का समय हो सकता है।

कोरोना वायरस उन लोगों के शरीर से अधिक फैलता है जिनमें इसके संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं।