नवगछिया : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश भर में लॉकडाउन है. लोग इस संक्रमण से बचने के लिए घर अंदर बने हूए है. इसी क्रम में श्रीशिवशक्तियोग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि वर्तमान समय संपूर्ण विश्व मानवता कोरोना वायरस से भया क्रांत है दुनिया भर के बड़े-बड़े शक्तिशाली और पूंजीपति देश भी शक्ति और धन के प्रताप और प्रभाव से इस कोरोना से लड़ने में अपनी असमर्थ प्रकट कर रहे हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अभी तक इसकी कोई दवाई भी ना बन सकी है . यह जंगल में आग की तरह फैलने वाली महा वैश्विक महामारी है विश्व के सभी देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री विश्व स्वास्थ संगठन एवं इस बीमारी की रोकथाम के लिए गए निर्देशों का पालन समस्त जनता हरसंभव कर रहे है. हर व्यक्ति मॉस , रुमाल गमछा से अपने मुंह को ढक कर रखें साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें सैनिटाइजर का उपयोग करें अपने आप को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने का प्रयास करें प्रति व्यक्ति सामने वाले से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरियां बनाए रखना सबसे उत्तम उपाय है किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ से बच कर अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें तभी इस बीमारी की श्रृंखला टूट सकती है और इसी से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है सूर्य की किरणों के तेज बढ़ने से महामारी की फैलने की गति की तीव्रता में कमी आएगी ऐसी उम्मीद की किरणें शवों पर दिखाई पड़ रही है इन्हीं सब कारणों से 1 दिन जनता कर्फ्यू लगा कर फिर से 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है विश्व मानवता की सुरक्षा भारत देश वासी बखूबी से भारत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं और करना भी चाहिए विश्व के तमाम देशों को भी सतर्क होकर प्रयास करना चाहिए . सब का परम धर्म और कर्तव्य है कोरोनावायरस से महामारी जैसी महाविनाश की भट्टी में जाने से रोकें तभी विश्व का कल्याण संभव है समस्त श्री शिवशक्ति योगपीठ परिवार का इस महा अभियान में राष्ट्र एवं विश्व परिवार के साथ हैं और सभी मांगों को इस पुनीत कार्य में शामिल होने का विनम्र आग्रह है हम आप सभी प्राकृति से छेड़छाड़ ना करने का संकल्प लेते हुए अपने अनेक दुर्लभ जीवों का अपना आहार न बनाने का वर्जन करते हुए भगवान भगवती से मन ही मन वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रार्थना करें .
कुल पाठक
सोमवार, 30 मार्च 2020
नवगछिया में छत पर हुआ चैती छठ , विडिओ कॉल कर रिश्तेदारों को दिलाया अर्घ GS
नवगछिया में नोवेल कोरोना को लेकर नगर के सत्संग भवन रोड की मालती देवी नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ का व्रत परबैतनी के रूप में की , इस बार उन्होनें नवगछिया गोपाल गौशाला में नहीं कर अपनें घर के छत पर की जिसमें महज परिवार के कुछ लोग ही थे । मौक़े पर उनके पुत्र आकाश कुमार नें बताया कि हर वर्ष चैती छठ में अपनें पूरे परिवार के परिजन शामिल होतें थे घर में त्योहार को लेकर भीड़ भरा रहता था लेकिन इस बार कोविड19 कोरोना महामारी को लेकर महज 3 - 4 जो परिवार के हैं वो ही सिर्फ़ शामिल हुए हैं अपनें परिवार के सभी लोगों को विडिओ कॉलिंग कर छठ पूजा में अस्तलचलगामी सूर्य को अर्घ दिलवाया हैं ।
मौक़े पर परबैतनी मालती देवी नें कहा कि नोवेल कोरोना वायरस जैसे महामारी से नवगाछिया सहित देशवासियों को बचाने के इस बार मैनें पूरी मन से आराधना की हैं बिहार सहित देश आज जिस परिस्थिति में गुजर रहा है जो काफी दुखद और चिंतनीय विषय है देश के आम आवाम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ निचले तबके के लोगों को सही से भोजन नहीं मिल पा रहा है लॉक डाउन जो सरकार के द्वारा देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए लगाया गया है उसमें तो समस्या लोगों को उत्पन्न हो ही रहा है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जब लोग घर में रहेंगे तो तभी देश और वह स्वयं सुरक्षित रहेंगे अपने को बचाना है और साथ-साथ देशवासियों को भी बचाना है।
रविवार, 29 मार्च 2020
नवगछिया : लाँक डाउन में जनता ने माना पुलिस वाले है देश के रियल हीरो GS NEWS
विशाल कश्यप की रिपोर्ट
भारत सहित आसपास के देशों में कोरोना वायरस कि माहमारी से कोहराम मचा हुआ। इस विकट स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने लाँक डाउन कर,नागरिकों से घर में रहने कि अपील की।जिसके बाद लोगों ने खुद को घरों में महफूज कर लिया।कारण एक दूसरो से दूरी बने रहे ओर वायरस कि वजह से किसी कि मौत नही हो।इस विकट परिस्थितियों में देश के हर राज्य के पुलिस प्रशासन ने रियल हीरो का काम किया है।एक ओर जहां लोग अपने अपने घरों में दुबके पडे हैं वही इन पुलिस एंव डाक्टरों के कंधो पर देश की हर एक नागरिक कि जिम्मेदारी हेतु ड्यूटी पर तैनात है।रात दिन लोगों की सेवा में लगे हैं। पुलिस प्रशासन अपनी जान एंव भूख कि प्रवाह किए बगैर फँसे लोगों को खाने के साथ साथ कुछ नगद मदद कर उनके मसीहा बन रहे।राहगीरों ने पुलिस प्रशासन का ये रूप देख माना कि ये सच मुच के "रियल हीरो" है।वहीं इस सब के बीच युवाओं ने बढ चढ कर यथा संभव फंसे लोगों को एंव आसपास के गरीब भूखे लोगों को खाना खिला रहे हैं।इस काम में भवानीपुर के युवा सद्दाम हुसैन, राजा झा, धर्मेंद्र यादव,उप मुखिया सुधीर यादव, व्यावसायि पवन गुप्ता,गोकुल यादव,उचित यादव, राँबिन कुमार, बिहार पुलिस राजेश शर्मा,एंव राजीव यादव के द्रारा खाना बना कर रिक्शा चालक,ठेला चालक,मजदूरों को घूम घूम कर उनके जगह तक पहुंचने का काम कर रहे हैं।इन लोगों ने बताया कि हमलोगों के द्रारा 10,15लोगो को खाना बाँटा जा रहा है जिससे कि हमारे आसपास रहने वाले लोगों कि भूखे से मौत ना हो। सद्दाम हुसैन ने बताया कि हमलोग का इंसानियत बनता है। कि हमलोग ऐसे विकट परिस्थिति में एक जूट होकर लोगों की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ओर इस कोरोना वायरस को हराकर इसे जड़ से खत्म कर दे।वही घमैन्द यादव ने कहा कि हमारे गांव के 100से अधिक लोग पंजाब के मणिमाजरा थाना क्षेत्र में फँसे हुए हैं उनके पास अब पैसे से लेकर राशन तक नहीं बचा है।उसको वहां से निकालने के लिए मणिमाजरा के सांसद एवं थानाध्यक्ष से बात की जा रही है जल्द ही उनको खाना एंव आने कि व्यवस्था की जाऐगी।
नवगछिया : अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने मुख्यमंत्री राहतकोष में दिये दो लाख 50 हजार रुपये GS NEWS
नवगछिया - वैश्विक आपदा कोरोना वायरस कोविद 19 के संकट की घड़ी में नवगछिया के रंगरा प्रखंड स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन की तरफ से मुख्यमंत्री राहतकोष में दिये दो लाख 50 हजार रुपये की साहायता राशि चेक के माध्यम से दिया है. अर्जुन मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष नीलम देवी और सचिव राजीव रंजन ने सरकार को उक्त रूपये बिहार के लाचार मजदूरों की सलामती के लिये खर्च करने की सलाह दी है. अर्जुन मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव राजीव रंजन ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये सबों को मदद के लिये आगे आना चाहिये. श्री रंजन ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सरकारें अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
नवगछिया में लोगों के घरों तक भोजन पहुंचा रहे हैं फाइटर जेम्स - अपना मोबाइल नंबर किया सार्वजनिक GS NEWS
नवगछिया में ताईक्वांडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स अपने मुहल्ले में लोगों के घर तक भोजन और राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. फाइटर जेम्स ने इस कार्य के लिये अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है. जेम्स ने कहा कि वैसे तो सुबह उठते ही वे यह पता लगाने का प्रयास करते हैं कि किनके घर मे चूल्हा जलने की स्थिति नहीं है. या फिर फोन करने पर वे मदद करते हैं. जेम्स ने अपना मोबाइल नंबर 6203207689 जारी किया है. जेम्स ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सुरक्षित करना और पेट भरना सबसे बड़ी समस्या है. सुरक्षा लोगों के खुद के हाथ मे तो भोजन के लिये नगर के सक्षम लोगों को जरूर आगे आना चाहिये.
नवगछिया में सीएनजीएन ने ब्लीचिंग पाउडर और सेनीटाइजर का किया छिड़काव GS NEWS
नवगछिया में सामाजिक संस्था सीएनजीएन ने रविवार को नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 और 21 में सैनिटाइजर और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी वार्डों में चलाया जाएगा. इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्रीधर कुमार, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता, पीयूष कुमार, शिव शक्ति समीर, काशी गुप्ता प्रमोद यादव,पुलकित मंडल,सन्तोष गुप्ता और अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
नवगछिया के पांच लोग होम कवारेन्टाइन, नगर पंचायत ने दी घर में रहने की सलाह GS NEWS
नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर के पांच लोगों को होम कवारेन्टाइन घोषित करते हुए सबों के घर पर एक इश्तेहार चिपकते हुए लॉक डाउन तक घर के अंदर रहने, खुद भी बचने और औरों को भी बचने की सलाह दी है. होम कवारेन्टाइन घोषित किये गये लोगों में कुल तीन घरों के पुरूष सदस्य और दो महिला सदस्य हैं.
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सौ से अधिक लोगों की जांच GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में रविवार को भी सौ लोगों की जांच की गयी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में स्थाई रूप से कोरोना संदिग्ध लोगों का प्राथमिक जांच किया जा रहा है तो रविवार से चलंत जांच की व्यवस्था भी की गयी है.
नवगछिया : सब्जी मंडी में लगनें वाले भीड़ को लेकर दो स्थानों पर बनाया गया सब्जी बिक्री केंद्र GS.NEWS
नवगछिया - लॉक डाउन के बाद नवगछिया सब्जी मंडी में लग रही भीड़ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने स्टेशन रोड से सब्जी मंडी को हटा कर दो जगहों राजेन्द्र काॅलनी मैदान एवं हाई स्कुल के मैदान में शिप्ट करने का निर्णय लिया है. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार एव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने इसके लिये पहल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है. राजेन्द्र कॉलोनी में सब्जी मंडी लगाने के लिये जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों से बातचीत भी की गयी है. रविवार को नवगछिया स्टेशन रोड में दुकान लगाने वाले सब्जी दुकानदारों को दोनों जगहों में से एक जगह पर अपनी मर्जी से दुकान लगाने का निर्देश भी दिया जा चुका है. जानकारी दी गयी है कि नवगछिया स्टेशन रोड से हटा कर सब्जी मंडी को दो भाग में विभक्त कर देने से एक साथ लोगों की अत्यधिक भीड़ भी जमा नहीं होगी और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा सकेगा. नवगछिया के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र के इलाके रंगरा और गोपालपुर प्रखंड के लोगों के अलावा हरनाथचक के लोग हाई स्कूल के ग्राउंड में लगने वाले सब्जी मंडी में खरीददारी करेंगे तो नवगछिया के पश्चिम और दक्षिण इलाके नवगछिया ग्रामीण और शहर के लोगों को राजेंद्र कॉलोनी के मैदान में सब्जी खरीदने में सहूलियत होगी. लॉक डाउन के बाद देखा जा रहा था कि सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक नवगछिया स्टेशन रोड में लगने वाली सब्जी मंडी में आम दिनों की तरह ही लोग सब्जी की खरीदारी करते थे और सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं करते थे. नवगछिया के स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम को सराहनीय बताया है. स्थानीय लीगों और जनप्रतिनिधियों ने दोनों जगह पर जाकर स्थल का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में पार्षद प्रतिनिधि मनीष सिंह, पंकज कुमार भारती, विशाल गुप्ता, डब्लू कुमार, सुमित कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, पंकज गुप्ता, रामचन्द्र झा, सुनील कुमार, संजय चौधरी, घनश्याम यादव , एवं अन्य लोग मौजूद थे.
नवगछिया के घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत GS NEWS
नवगछिया के नया टोला निवासी गुलशन कुमार उर्फ गुड्डू की मौत आज पटना मे इलाज के दौरान हो गई मालूम हो कि राजेंद्र कॉलोनी में अपराधियों ने गुलशन पर गोली चलाई थी जिसका इलाज मायागंज के बाद पटना में चल रहा था कुछ देर पहले इलाज के दौरान उसकी मौत पटना में हो गई। हमारे संवाददाता के द्वारा हर समय इस घटना पर करि नजर राखी जा रही थी।मौत की खबर सुनते ही पूरा शहर शोक में है, घर में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम पटना अस्पताल में कर दिया गया है। परिजन शव को लेकर नवगछिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
नवगछिया में सपत्नीक वार्ड पार्षद बाँट रहें राहत सामग्री GS NEWS
नवगछिया के समाजसेवी साहू वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने अपने वार्ड संख्या 16 में अखिल भारतीय कर्फ्यू में नवगछिया की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सैकड़ों लोगों के बीच जरूरतमंद वाली सामान का वितरण किया ।
वहीं मौके पर सैकड़ों परिवार को राहत सामग्री बांटी गई इस कार्य के लिए नवगछिया के कई गणमान्य लोगों ने भी वार्ड पार्षद के कार्यों को सराहा ।
मौके पर वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जनता का सेवा करना परम कर्तव्य है मैं भी आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए तैयार हूं उन्होंने कहा कि नवगछिया अनुमंडल सहित गोपालपुर विधानसभा व भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए और राशन व जरूरत की सामान को घर-घर पहुंचाने का कार्य करना चाहिए मौके पर वार्ड पार्षद की पत्नी रश्मि रथी ने भी कई दर्जन महिलाओं को कई तरह की राहत सामग्री का वितरण किया ।
शनिवार, 28 मार्च 2020
कोरोना को लेकर संवेदनशील दिख रही गांव की महिलाएं-महिलाएं लोगों से घरों में ही रहने को कर रही है प्रेरित-टीवी, इंटरनेट, लूडो, शतरंज और अंताक्षरी से कर रही मनोरंजन-घर की छतों से ही हो रहे है पड़ोसियों से दीदार और बातें GS NEWS
मुंगेर/28 मार्च। कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनियां के लोग चिंतित है। इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे सरकार ने एहतियात कदम उठाते हुए लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे में गांव और शहर की सड़कें और गलियां सूनी पड़ी है। ग्रामीण बाहर से आने वाले लोगों की पहचान होते ही फौरन मुखिया और थाने को इसकी सूचना देते हैं। पिछले चार दिनों से शाम 7 बजते ही शहर और गांव में ऐसा लगता है मानो रात के 11-12 बज रहे हो। ऐसे में जहां पुरुष लॉकडाउन के महत्व को समझ रहे वहीं गांव और शहर की महिलाएं भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर संवेदनशील दिखती है। घर के कोई सदस्य या बच्चे घर से अगर निकलने की कोशिश करते है तो घर में मौजूद महिलाएं उन्हें रोकती है। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देती है और साफ-सफाई पर विशेष ख्याल देने की बात करती है।
गांव की महिलाएं लॉकडाउन का कर रही है पालन :
अब जब 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है ऐसे में कामकाज के बाद महिलाएं घर में बैठे-बैठे बोर नहीं हो इसके लिए अपने घर के दरवाजे पर ही बच्चों के साथ मनोरंजन कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान का समर्थन करती हुई बकरी गांव की मालती देवी और धपरी की उर्मिला देवी ने कहा कि इस समय हम सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए। वही जमालपुर की बेबी कुमारी ने कहा कि पड़ोस की महिलाएं भी दूसरे घरों में संक्रमण को रोकने चलते नहीं जा रही.ऐसे में गप-शप भी बंद है और गांव व मोहल्ले की गतिविधियों भी अपनी छतों से देख रही है। गांव की महिलाएं कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का पालन करती दिख रही है। लोग घरों में रहकर खुद को कोरोना से बचा रहे हैं।
व्वाट्सएप पर मैसेज भेजकर भी किया जा रहा जागरूक
हवेली खड़गपुर के धपरी गांव की वार्ड पार्षद हेमलता केसरी और उषा देवी बताती हैं कि महिलाओं के बीच कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं जा रही है। जागरूकता के साथ-साथ बेवजह तनाव में लोग न रहे इसके लिए व्वाट्सएप पर मैसेज भेजकर भी जागरूक किया जा रहा है। वही धपरी के मुखिया विभाष चंद्र निराला ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इसकी सूचना प्रशासन को हर दिन दी जाती है। ताकि जरूरत पड़ने पर संदिग्ध लोगों की जांच हो सकें।
टीवी सीरियल, लूडो और शतरंज में बच्चे हैं मशगूल
घर के कामकाज के बाद घर में ही परिवार की अन्य महिला सदस्य और बच्चियों के साथ टीवी पर शुरू हुए रामायण, देश-विदेश में कोरोना से जुड़े समाचार, फिल्म आदि देखकर मन बहला रही है तो कई महिलाएं और बच्चियां घर में लूडो, शतरंज और अंताक्षरी से मनोरंजन कर रही है। ऐसी स्थिति अब इन महिलाओं के दिनचर्या में शामिल होने लगा है। कोरोनोवायरस संक्रमण को लेकर ग्रामीण इलाके के लोग जागरूक दिख रहे हैं। लोग घरों में रहकर खुद को कोरोना से बचा रहे हैं।
अपने छत से दूसरे पड़ोसियों का ले रही हाल
इधर शाम ढलने के साथ शोर-गुल भी थम जा रहे है। शाम में पड़ोस की महिलाएं भी एक दूसरे के घर नहीं आ रही। शाम के वक्त अपने-अपने छतों पर लोगों की अच्छी खासी चहल-पहल देखी जा रही है। पड़ोस की महिलाओं से बातचीत का सिलसिला भी एक छत से दूसरे छत तक होती दिखती है। छतों पर हो रहे बातचीत से घर में बनाए गए व्यंजन और कार्य की चर्चा हो रही है। लेकिन वहां भी कोरोना की चर्चा पीछा नहीं छोड़ रहा। कोरोना वायरस फैलते संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की बात कहती हैं।
शुक्रवार, 27 मार्च 2020
नवगछिया में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया की हुई एक अहम बैठक GS NEWS
नवगछिया - क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लिया गया कई निर्णय इसकी जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने दी. सभी सदस्य सोशल डिस्टेंसिग के साथ मास्क पहने हुए थे एवं सेनेटाइजर से हाथ पोछने के बाद ही बैठक की शुरुवात की थी.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि कोरोना वायरस आज भारत ही नहीं पूरे विश्व को अपने चपेट में लिया हुआ है इस विपत्ति काल में हम लोगों को गरीब निःसहाय लोगों के लिए जो भूखे प्यासे रह रहे हैं उन लोगों को नवगछिया की अग्रिम संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा सत्तू मुड़ी दालमोट नमक साबुन आदि का वितरण किया जाएगा. जिससे निःसहाय लोगों को भोजन प्राप्त हो सके. साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देते हुए संस्था द्वारा रविवार को नगर में ब्लीचिंग पाउडर एवं सैनिटाइजर से छिड़काव किया जाएगा. संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने सरकार से आग्रह किया है कि मिडिल क्लास के व्यवसाई के लिए भी ध्यान देना चाहिए जो अपना व्यवसाय को बंद किए हुए हैं उन्हें भी सरकार द्वारा मदद की आवश्यकता है उन्होंने नगर के नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने घर में रहे बहोत जरूरी हो तो ही बाजार करने के लिए निकले और बाजार कर वापस अपने घर में ही रहे. बताते चलें कि जब-जब समाज में किसी तरह की विपत्ति आती है तो नवगछिया की अग्रणी संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया समाज में लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है आज भारतवंशी जिस विपत्ति से गुजर रहे है इस विपत्ति काल में समाज की सभी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है. इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, संयोजक श्रीधर शर्मा, सचिव राजीव गुप्ता, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया, समीर गुप्ता, राकेश चिरानिया, सूचित गाड़ोदिया इस बैठक में उपस्थित थे. संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि सामाजिक जरूरत पर संस्था की बैठक अब सोशल साइट व्हाट्सअप्प कॉलिंग पर ही होगी.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)