नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी का कहा कि पंचायत के वार्ड 3 एवं 4 के जिन गरीबों ने राशन कार्ड के लिए वर्ष 2017-18 में अप्लाई किया था। प्रखण्ड से उनका राशन कार्ड बनने के पश्चात उन्हें राशन दिया जाएगा। वहीं राज्य सरकार के आदेश से जीविका दीदियों के सर्वेक्षण के पश्चात वैसे सभी छूटे हुए व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हें भी सरकारी सहायता दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से लॉक डाउन का उल्लंघन ना करने का अपील करते हुए कहा कि डीलर मदन राम राशन कार्डधारी को राशन वितरण कर रहे हैं। डीलर के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रत्येक दिन केवल 30 व्यक्तियों को राशन दिया जाएगा। इस विपत्ति की घड़ी में उन्होंने पंचायत वासीयों से धैर्य का परिचय देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पंचायत को भी सैनिटाइज किया जा चुका है।
कुल पाठक
शनिवार, 18 अप्रैल 2020
नवगछिया:ढोलबज्जा मवि खैरपुर कदवा के बगल लगवाया सब्जी की दुकानें GS NEWS
ढोलबज्जा : खैरपुर बाजार के साग-सब्जियों की दुकानों पर लग रहे भीड़ को कम करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन हो इसके लिए शनिवार को वहां के कुछ सब्जी दुकानों को मवि खैरपुर कदवा के बगल में लगवाया गया. यह काम वहां के युवाओं ने पंचायत के मुखिया अजय कुमार व कदवा थानाध्यक्ष के मदद से की. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- जबतक लॉक डाउन की स्थिति रहेंगे तबतक यहां सुबह-शाम दुकानें लगाई जायेगी ताकि सही से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
नवगछिया के लाल का कमाल : खरीक के अंकित कुमार ने बनाया नोबियन कोविड-19 एप GS NEWS
नवगछिया के खरीक बाजार के शंकर साह के पुत्र अंकित कुमार ने नोबियन कोविड-19 एप बनाया जिसमें अंकित कुमार ने जानकारी दिया कि यह एप्स मेरे द्वारा बनाया गया है यह एक मोबाइल एप है. जिसका नाम नोबियन कोविड-19 लाइव अपडेट है. इस एप के माध्यम से आप न केवल दुनिया का बल्कि अपने जिला में भी कोरोना से सफरिंग कर रहे लोगों की जानकारी पा सकते हैं अक्सर गूगल में जिला वाइज जानकारी पाने में दिक्कत होती है लेकिन इस एप्स ऐसा कोई प्रोब्लम नहीं होती है. इसके अलावा इस एप्स में हुमेन हेल्पलाइन नंबर, एनिमल हेल्पलाइन नंबर , लाइव वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन सिचुएशन रिपोर्ट इंडियन मैप के द्वारा जानकारी दी जाती है. इसके साथ-साथ कोविड 19 से जुड़ी आवश्यक जानकारी जैसे ओरिजिन और इसके प्रेवेंशन के बारे में भी जानकारी जान पाएंगे इतना ही नहीं कोरोना वायरस से सफर कर रहे लोगों का लाइव रिपोर्ट भी जान पाएंगे. जानकारी में बता दुं कि अंकित कुमार वर्तमान में आई आई आई टी गुवाहाटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में सेकंड ईयर का छात्र है. इसके लिए प्रवीण भगत, प्रवीण कुमार पिंकू, पंकज कुमार भारती, निरंजन साह, विशाल गुप्ता, डब्लू कुमार, प्रिन्स भारती, जेम्स फाइटर ,पारितोष गुप्ता, धर्मेद्र कुमार, सौगन्ध कुमार ने उज्वल भविष्य की शुभकामनायें एवं बधाई दिया.
नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहपुर इकाई के द्वारा बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ब्लीचिंग छिड़काव किया गया अभविप ने किया सैनिटाइज GS NEWS
नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहपुर इकाई के द्वारा बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ब्लीचिंग छिड़काव किया गया और सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के कार्यकर्ता गोपाल जी ने किया. इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, अनंत, विक्की चौधरी, हैप्पी, दिलखुश मिश्र, सुजीत राय, विक्की बाबा, टिंकू मिश्र, राजा कुमार भी मौजूद थे.
नवगछिया के जीबी कॉलेज के छात्रों को शिक्षक वाट्सएप ग्रुप बनाकर करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई GS NEWS
नवगछिया के जी बी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं की पढ़ाई लॉक डॉन की स्थिति में बाधित ना हो इसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. नवगछिया जी बी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डॉन की स्थिति में सभी छात्र एवं शिक्षक अपने अपने घरों में बंद हैं. महामहिम कुलाधिपति महोदय के निर्देशानुसार शैक्षणिक क्षति को कमतर करने के लिए महाविद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पठन-पाठन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपने अपने विषय से संदर्भित प्राध्यापकों से सहायता प्राप्त कर रहे हैं.
प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों का वाट्सएप नवर भी जारी किया है। उन्होंने
हिंदी विषय के लिए
डॉ आशा जायसवाल 8210121274,
डॉ कुमार मनीष 7549253375,
इतिहास विषय के लिए
प्रो ए के सिन्हा 9931299878,
प्रो विभांशु मंडल 9934892757,
डॉ रणजीत कुमार 8651025882,
राजनीतिक विज्ञान के लिए
डॉ राज कुमार प्रसाद 8271952673,
डॉ अरुण कुमार 6203540053,
अर्थ शास्त्र के लिए
डॉ दिव्य प्रियदर्शी 9122365638,
डॉ एम क्यू होदा 8651332270,
डॉ उमाशंकर भारती 8540065584,
दर्शन शास्त्र के लिए
डॉ मनोज कुमार 6202182437,
अंग्रेजी विषय के लिए
डॉ राजेंद्र सिंह 9955510831,
डॉ राजीव रंजन पोद्दार 9430427009,
गणित विषय के लिए
डॉ कलाधर मंडल 9934995609,
प्रो अमित कुमार आलोक 9315881192,
डॉ ए जामा 6201041510,
जीव विज्ञान के लिए
डॉ फिरोज अहमद 9431871647,
डॉ राघवेंद्र प्रताप 8789314180,
वनस्पति विज्ञान के लिए डॉ दिलीप कुमार दास 9631764489,
रसायन विज्ञान के लिए दो
उषा शर्मा 7979977002,
डॉ राजेंद्र यादव 99551031290,
भौतिक विज्ञान के लिए
प्रो मोसर्रात हुसैन 7766896720,
डॉ शंकर प्रसाद 8294565898,
ऊर्दू के लिए डॉ मो अजहर अली 9570729522 का वाट्सएप नम्बर जारी किया है. उन्होंने कहा कि सभी छात्र निम्नांकित प्राध्यापकों से शैक्षणिक सहयता प्राप्त कर सकते हैं.
नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप मोटरसाइकिल सवार ने आठ वर्षीय बच्ची का किया अपहरण, थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी, छानबीन में जुटी पुलिस GS NEWS
नवगछिया - इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप शनिवार को एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने दोपहर बाद इस्माइलपुर निवासी राजकुमार यादव की आठ वर्षीय बच्ची प्रियांशु कुमारी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है. घटना की बाबत परिजनों ने इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आस पास के सभी थानों में वायरलेस करते हुए बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिये छानबीन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार लापता बच्ची अन्य चार बच्चियों के साथ प्रखंड मुख्यालय के पास ही खेल रही थी. तभी मौके पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और प्रियांशु को कुरकुरे खाने को दिया. कुछ देर बात चीत करने के बाद उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और उसके हाथों को यह कह कर बांध दिया कि मोटरसाइकिल से वह गिर नहीं जाए इसलिये उसे बांधा जा रहा है. उसके साथ खेल रही बच्ची यह देख प्रियांशु के घर उसकी मां को कहने चली गयी और इधर मोटरसाइकिल सवार बच्ची को लेकर फरार हो गया. लापता बच्ची की मां मंजूला देवी ने कहा कि उसके पति राजकुमार यादव पुणे में रहकर मजदूरी करते हैं और लॉक डाउन में वहीं फंस गए हैं. कुछ देर पहले ही उसकी पुत्री खेलने गयी थी. उसके साथ खेलने वाली बच्चियों ने जब उसे सूचना दी तो कह दौड़ कर वहां गयी लेकर अपराधी उसके बच्चे के लेकर भाग गए थे. मंजूला देवी किसी अनहोनी की आशंका से सहमी हुई थी. वह बार बार पुलिस और ग्रामीणों से गुहार लगा रही है कोई उसकी पुत्री को ढूंढ कर ला दे. प्रियांशु का एक भाई उससे बड़ा है. घटना के वक्त वह घर पर ही था. इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि मामले में छापेमारी की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द से जल्द बच्ची की सकुशल बरामदगी कर की जाएगी.
नारायणपुर : देश में लॉकडाउन पर शिक्षित बेरोजगार युवा सब्जी बेचकर चला रहे हैं जीविका GS NEWS
नारायणपुर - देश में लॉकडाउन लागू होने पर क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगार गरीब युवकों के सामने समस्या हो गई है.जिसको लेकर नारायणपुर निवासी युवा दीपक साह पान के दुकान से घर की जीविका चलाया करता था तो परशुराम पोद्दार गॉव घुमकर साइकिल से कपड़ा बेचा करता था.लॉक डाउन से दीपक का पान दुकान बंद हो गया, परशुराम के कपड़े का व्यवसाय बंद हो गया अपने परिवार का जीविका चलाने के लिए नारायणपुर बस स्टैंड चौक पर बिहपुर के लत्तीपुर एवं कटिहार से सब्जी लाकर खुदरा में बेचकर अपनी जीविका चला रहे हैं.दीपक बीए पास बेरोजगार है जिसने कहा की सब्जी की बिक्री से आमदनी कम हो रही है.
नारायणपुर : कोराना महामारी के कारण ग्रामीण बैंक कर्मी ने जरूरतमंदों के बीच किया खाधान्न वितरण GS NEWS
नारायणपुर - कोराना महामारी के कारण लॉकडाउन होने के कारण दिहारी मजदुर,महादलित के बीच दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के सांनिध्य में शनिवार को ग्रामीण बैंक के कई शाखा प्रबंधक एवं कर्मी द्वारा सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमा, गनौल, नवटोलिया में जरुरत मंद लगभग दौ सौ लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरण किया. मौके पर भागलपुर क्षेत्रिय कार्यालय प्रतिनिधि अभय शंकर तिवारी एवं सुर्यप्रकाश,नवगछिया शाखा प्रबंधक अभिषेक चौधरी,नारायणपुर शाखा प्रबंधक रवि चंन्द्रा,बैंक कर्मी अंकित सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि रंधीर मंडल,कुमार गौरव,रमण राजी,गुडलक, पंकज, घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा.दुसरी और महिला कॉलेज भ्रमरपुर परिसर में मॉ दुर्गा यूथ क्लब एवं वेटरन्स इंडिया भागलपुर के द्वारा संयुक्त रूप से लगभग दौ सौ गरीब जरूरत मंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरित किया गया.आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, सरसों तेल, आलू-प्याज, हल्दी, सोयाबीन, साबुन वितरण किया गया. राशन क्रय हेतु सामुहिक रुप से सहयोग राशि एकत्रित कर भ्रमरपुर में वितरण किया गया.मौके पर क्लब के कन्हैया झा,प्रसन्न झा,अमित कुमार,सौरभ कुमार उर्फ झुन्ना,नवनीत झा, गौतम मंडल, गौरव, रौनक, आशीष, नीतीश, तनय सहित वेटरन्स इंडिया के उपाध्यक्ष नीतेश चौरसिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, हैप्पी आनंद भारद्वाज, मनोहर झा, सौरभ,प्रतीक,छोटू सहित अन्य युवा कार्यकर्ता का सराहनीय योगदान रहा.
कोरोना महामारी को लेकर 19 दिनों से नवगछिया शहर है सील, घरों में बंद है लोग GS NEWS
नवगछिया में कोरोना महामारी को लेकर 22 मार्च से पूरे देश मे लोकडॉन लागू है. चार अप्रैल को नवगछिया शहर में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद से नवगछिया शहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पांच अप्रैल के बाद से अबतक 19 दिन बीत चुके है. प्रशासन द्वारा सील लागू है शहर की सभी दुकानें एवं निजी स्वास्थ्य सेवा भी बंद है. हालांकि सील किए जाने के बाद से प्रशासन द्वारा लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर खाद्य पदार्थ, दवाई, दूध पानी, सब्जी आदि के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की है. जिससे लोगो के घर पर ही खाद्य सामग्री व अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो रही है. ऐसे स्थिति में लोगो की असुविधा भी हो रही है लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोग अपने घर मे रहे कर प्रशासन के द्वारा लगाए गए सील का पालन भी कर रहे है. लेकिन 19 दिन बीत जाने के बाद अब शहर के लोग प्रशासन द्वारा सील के समाप्त होने की आशा देख रहे है. शहर के लोगों का कहना है कि सील समाप्त होने के बाद दुकानें खुलेंगी तो कुछ राहत मिलेगी. जरूरी के समान लोगो को आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे. इधर सरकार के द्वारा तीन मई तक लोकडॉन टू लागू कर दिए जाने के बाद पुलिस स्तर से सख्ती बढ़ा दी गई है. नवगछिया में लगाए गए सील को लेकर अनुमंडल प्रशासन जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार कर रही है. हालांकि संभावना व्यक्त की जा रही है की 20 अप्रैल के बाद शहर के सील को लेकर प्रशासन स्तर से कोई निर्णय आ सकता है.
नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा के सिमरिया 6 लीटर देसी शराब के साथ रंगरा पुलिस ने दो कारोबारी को किया गिरफ्तार GS NEWS
नवगछिया - रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा के सिमरिया गांव से शनिवार को रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान छ लीटर देसी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा पुलिस रंगरा थाना कांड संख्या 15/19 के एक पुराने मामले को लेकर सिमरिया गांव के अभिनंदन मंडल के घर छापेमारी करने के लिए गई थी छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभिनंदन मंडल के घर से 6 लीटर देसी शराब बरामद किया. छापेमारी के बाद अभिनंदन मंडल और उनके भाई आशीष मंडल को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020
नवगछिया में चल रही आस्था रोजगार एंव उधार संस्था सचिव ने आमलोगों से कि दान करने कि अपील GS NEWS
लॉक डाउन के बाद नवगछिया में दिहाड़ी मजदूर व असहाय के बीच खाने के लाले पड़े हैं भूख से लोगों का बुरा हाल है वहीं इसके मद्देनजर नवगछिया में रोटी सहायता समूह की शुरुआत की गई है रोटी सहायता समूह का संकल्प है कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे इसको लेकर लगभग दर्जनों युवा अपने मोटर बाइक से शुद्ध भोजन निस्सहाय गरीब व जरूरतमंद के बीच घर पर पहुंचाते हैं बताते चलें कि इसको लेकर नवगछिया के बाजार समिति में स्थल पर युवाओं द्वारा कारीगर से खाना बनवाया जाता है खाना तैयार होने के बाद उसकी पैकिंग कर उक्त स्थानों पर भेजा जाता है मौके पर संस्था के पवन गुप्ता ने बताया कि यह उनका कार्य भी अनवरत लॉक डाउन में चलता रहेगा दाताओं की संख्या बढ़ने पर वह इन्हें इसे नियमित भी करना चाहते हैं वही मौके पर धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुंशी यादव ने कहा कि उन्होंने अपने संस्था के मोबाइल नंबर को जारी कर दिया है अगर आस पड़ोस में कोई गरीब भूखा हो तो इसकी जानकारी हमें मोबाइल नंबर 9135209137, 799118767 पर दे सकते हैं हमारे युवा वर्ग पहुंचकर उसकी मदद करेंगे ।
वहीं पत्रकार सह आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने कहा कि प्रतिदिन,1200से 1500 सौ लोगों को होमडिलवरी कर भोजन बाँटा जा रहा है। हर दिन पचास से सौ लोगो कि संख्या बढती जा रही है। सचिव कश्यप ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इच्छा अनुसार हमारी संस्था को दान देना चाहते है। वैसे व्यक्ति हमारे मो0न0 9117801200 पर सम्पर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या एचडीएफसी a/c 50100300077224 एंव पेटीएम 7979827706 के a/c पर भी दान कर सकते हैं। जिससे संस्था ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों की भूख मिटाने में मदद मिलेगी । यह आयोजन आस्था रोजगार एवं उधार संस्था के सौजन्य से वर्तमान में चल रहा हैं।
नवगछिया में मक्के की फसल क्षतिग्रस्त होने के बाद किसान मायूस - किया मांग, किसानों की सुध ले प्रशासन कृषि पदाधिकारी ने लिया क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा GS NEWS
नवगछिया - बुधवार सुबह आयी आंधी में बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त होने के बाद विकट परिस्थिति से जूझ रहे किसानों को अब तक किसी तरह का आश्वासन तक नहीं मिला है. मालूम हो कि नारायणपुर से लेकर रंगरा तक मक्का किसानों को व्यापक रूप से नुकसान झेलना पड़ा है. अधिकांश जगहों पर मक्के की फसल जमीन पर आ गयी है. किसानों ने नवगछिया में इस बार बड़े पैमाने पर मक्के की खेती की थी. इसका कारण था कि पिछले वर्ष मक्के के मूल्य में अप्रत्याशित उछाल आया था और बाजार में मक्का का मूल्य ₹2400 प्रति कुंतल से भी अधिक हो गया था. पिछले वर्ष मक्के का अच्छा बाजार देख कर इस बार किसान काफी उत्साहित थे और बड़े पैमाने पर मक्के की बोआई की. जानकार बताते हैं कि इस बार 90 फीसदी रबी खेतों में मक्के की बोआई की गयी थी. धरहरा गांव के किसान सह किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि लॉक डाउन में किसानों की स्थिति काफी खराब थी लेकिन मक्के की फसल की अच्छी वृद्धि देख किसान खुश थे कि निश्चित रूप से लॉक डॉन की भरपाई इस बार मक्के की फसल से हो जाएगी लेकिन प्रकृति की मार ने किसानों के मंसूबे को चौपट कर दिया. ऐसी स्थिति में अगर किसानों को सरकार और प्रशासन द्वारा मदद नहीं किया जाएगा तो किसानों की आर्थिक स्थिति अराजक हो जाएगी. और किसान अगली बार बोआई करने में भी सक्षम नहीं हो पाएंगे. भाजपा नेता गुलाबी सिंह, आजाद हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा के जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह, नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि ने सरकार से जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किसानों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.
जिला कृषि पदाधिकारी ने क्षतिग्रस्त फसलों का लिया जायजा भागलपुर के जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने शुक्रवार को नवगछिया इलाके में आई आंधी पानी से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा अपने चार चक्का वाहन से लिया है. नवगछिया में उन्होंने GS NEWS को बताते हुए कहा कि कोसी पार के इलाके कदवा खैरपुर में क्षति नहीं हुई है. जबकि कोच्चि इस बार नवगछिया और आसपास क्षेत्रों में मक्के की अच्छी प्रगति थी लेकिन आंधी पानी में फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा कि या रिपोर्ट विभागीय पदाधिकारी और जिलाधिकारी को दिया जाएगा.
नवगछिया में चल रहा रोटी सहायता समूह प्रतिदिन दो समय गरीब असहाय व जरूरतमंद के घर पर पहुंचाया जा रहा शुद्ध भोजन GS NEWS
लॉक डाउन के बाद नवगछिया में दिहाड़ी मजदूर व असहाय के बीच खाने के लाले पड़े हैं भूख से लोगों का बुरा हाल है वहीं इसके मद्देनजर नवगछिया में रोटी सहायता समूह की शुरुआत की गई है रोटी सहायता समूह का संकल्प है कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे इसको लेकर लगभग दर्जनों युवा अपने मोटर बाइक से शुद्ध भोजन निस्सहाय गरीब व जरूरतमंद के बीच घर पर पहुंचाते हैं बताते चलें कि इसको लेकर नवगछिया के बाजार समिति में स्थल पर युवाओं द्वारा कारीगर से खाना बनवाया जाता है खाना तैयार होने के बाद उसकी पैकिंग कर उक्त स्थानों पर भेजा जाता है मौके पर संस्था के पवन गुप्ता ने बताया कि यह उनका कार्य भी अनवरत लॉक डाउन में चलता रहेगा दाताओं की संख्या बढ़ने पर वह इन्हें इसे नियमित भी करना चाहते हैं वही मौके पर धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुंशी यादव ने कहा कि उन्होंने अपने संस्था के मोबाइल नंबर को जारी कर दिया है अगर आस पड़ोस में कोई गरीब भूखा हो तो इसकी जानकारी हमें मोबाइल नंबर 9135209137, 799118767 पर दे सकते हैं हमारे युवा वर्ग पहुंचकर उसकी मदद करेंगे ।
वहीं पत्रकार सह आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने कहा कि प्रतिदिन,1200से 1500 सौ लोगों को होमडिलवरी कर भोजन बाँटा जा रहा है। हर दिन 100लोगो कि संख्या बढती जा रही है। अपील कर कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर हमारी इस संस्था को डोनेट कर हमें सहयोग करना चाहते हैं। तो जिनसे जो बन पडता है।वइंसानियत संस्था की तरफ से चलाई गई रोटी सहायता समूह मिशन में हमें तरफ लिए आम लोगों से हाथ जोड़ कर मदद की अपील करते हुए जिनसे जो बन पडता है।वो मदद कर सकते हैं। सचिव कश्यप ने सबो से निवेदन कर इस विकट स्थिति में जाति धर्म छोड एक जुट हो संस्था कि एक दूसरो के सुख दुःख में सजिसके लिए मोबाइल नंबर,अकाउंट के साथ भी जारी किया गया है। जिसके लिए रोटी सहायता समूह के 9117 801200 पर संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन आस्था रोजगार एवं उधार संस्था के सौजन्य से वर्तमान में चल रहा। नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाईन के नजदीक भोजन बनाया जा रहा, भोजन बनाने में श्रमदान करे ।हमारी एकता ही हमारी पहचान है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)