कुल पाठक

रविवार, 19 अप्रैल 2020

नवगछिया के तुलसीपुर में पानी व्यवसाई के घर पर चढ़कर अपराधियों ने थ्रीनट सटाकर जान मारने का किया प्रयास, मांगी 50 हज़ार की रंगदारी,खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में मनचले अपराधियों ने पानी व्यवसायी अभिषेक राय के घर पर चढ़कर कनपटी में थ्रीनट सटा कर जान मारने का प्रयास किया.व्यवसाई ने झटके से कनपटी पर ताने थ्रीनट पर हाथ से झटका मारा जिससे अपराधी का थ्रीनट जमीन पर नीचे गिर गया और जब तक अपराधी दुबारा हमला करता तब तक पानी व्यवसायी घर की ओर भाग कर जान बचाने में सफल रहा.हमलावर अपराधी ने पानी व्यवसाई से 50000 रंगदारी की मांग की है.रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.इस संदर्भ में पानी व्यवसाई तुलसीपुर निवासी अभिषेक राय के बयान पर खरीक थाना में जानलेवा हमला करने और ₹50000 रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें तुलसीपुर  के चुन्नी महतो उर्फ बबलू महतो पिता स्व.भुसखारी महतो को नामजद किया है.मिली जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर का कुख्यात अपराधी चुन्ना सनगही अपने अन्य साथियों के साथ तुलसीपुर के पानी व्यवसाई अभिषेक राय पिता अशोक राय के घर पर हथियार लेकर चढ़ गया.उस समय अभिषेक अपने दरवाजे पर बैठा था.अचानक चुन्ना सनगही  ने अभिषेक राय की कनपटी पर थ्रीनट तान दिया. पानी व्यवसाई अभिषेक राय ने हिम्मत कर झटके से हाथ से थ्रीनट पर मारा जिससे थ्रीनट जमीन पर गिर गया.जब तक अपराधी जमीन पर से थ्रीनट उठाकर दोबारा गोली फायर कर जान मारने का प्रयास करता तब तक मौका देख कर पानी व्यवसाई जान बचाकर घर की ओर भागने में सफल रहा. आरोपित चुन्ना सनगही का अपराधिक इतिहास रहा है. पानी व्यवसाई के घर पर चढ़कर हमला करने से तुलसीपुर में दहशत है.इस संदर्भ में पीड़ित पानी व्यवसाई ने खरीक पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष एन. एस. चौहान ने ने कहा कि इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

नवगछिया के खरीक में डीलर से अनाज नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा GS NEWS


खरीक प्रखंड के ढोरिया दादपुर के बेरियाराही के के 20 लाभुकों ने अनाज नहीं मिलने पर हंगामा किया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार से इस बाबत शिकायत किया लाभुकों का कहना है कि हम लोग जब डीलर के समीप अनाज मांगने जाते हैं तो डीलर अनाज नहीं देते हैं और यह कहकर टाल मटोल करते हैं कि आपके हिस्से का अनाज उठाव नहीं किए हैं. इस बाबत लाभुकों का कहना है कि लॉक डाउन होने से घर में एक मुट्ठी अनाज नहीं है और अपने हिस्से की अनाज डीलर देने के लिए तैयार नहीं है ऐसे हालत में हम लोग अनाज के अभाव में भूखे मर जाएंगे. हंगामे की शिकायत मिलने पर बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित डीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

नवगछिया के पचगछिया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संभावित कोरोना में 2100 लोगों का हुआ स्क्रीनिंग GS NEWS

 गोपालपुर - स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संभावित कोरोना मरीजों की खोज के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पीएचसी गोपालपुर के द्वारा दो चिकित्सा पदाधिकारियों व दो दर्जन से अधिक एएनएम द्वारा अलग -अलग टीम बनाकर पचगछिया के वार्ड नंबर 9 ,10,11 व 12 में घर -घर जा कर लोगों से कोरोना के लक्षण व बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी ली. बताते चलें कि दो -तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम को पचगछिया के इन वार्डों से लोगों ने घर -घर स्क्रीनिंग किये जाने से मना कर दिया. जिस कारण आज स्वये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार दल -बल के साथ पचगछिया पहुँचे थे. पचगछिया स्थित क्वारंटाइन केन्द्र पर उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह कर दिया गया था. आज भी कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम देख कर बगीचा चले गये थे. परन्तु पूर्व उप प्रमुख अयूब अली व अन्य समाजसेवियों द्वारा सहयोग किये जाने के कारण वार्ड संख्या नौ, दस, गयारह व बारह में लगभग 1200 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. यहाँ एक भी संदेहास्पद मामला नहीं मिला. उन्होंने बताया कि अबतक पाँच हजार से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है.बाकी बचे हुए लोगों का भी स्क्रीनिंग किया जायेगा

आगरा से 23 मजदूर पैदल पहुंचे नवगछिया के इस्माइलपुर, जांच उपरांत सबों को रखा गया क्वारंटीन सेंटर पर GS NEWS

 गोपालपुर - लॉक डाउन के बावजूद परदेश से प्रवासी मजदूरों के पैदल घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी के आगरा से 23 मजदूर पैदल ही अपने घर इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा पहुँच गये. इसकी जानकारी मिलने पर सभी मजदूरों का पीएचसी इस्माइलपुर में जाँच कर क्वारंटाइन हेतु मध्य विद्यालय इस्माइलपुर में भर्त्ती करा दिया गया. जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने बताया कि मजदूरों का वापस आना लगातार जारी रहने से ग्रामीणों में कभी -कभी डर समा जाता है. परन्तु अभी तक एक भी पॉजेटिव नहीं मिलने से राहत है.



नवगछिया : रंगरा के मदरौनी में पोखर में जहर देकर ₹2 लाख की मछली मार देने का आरोप, चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

 रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी में पोखर में जहर देकर मछली मार देने का आरोप लगाते हुए मदरौनी निवासी मुक्ति सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध रंगरा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. रंगरा थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में मुक्ति सिंह ने बताया है कि रंगरा प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा रंगरा प्रखंड अंतर्गत गिदराहा जलकर मेरे नाम से आवंटित किया गया है. इस बाबत समिति द्वारा मेरे नाम से रसीद भी निर्गत  किया किया गया है. पिछले गुरुवार को थाना क्षेत्र के सहौरा निवासी महानंद सिंह उर्फ मंटू सिंह ,शंकर सिंह रंजीत सिंह एवं राहुल सिंह राइफल गोली एवं हथियार के साथ पहुंचे और  धार में जहर देकर  की मछली को मार दिया. मछली की रखवाली कर रहे रंजीत मंडल ने जब इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने गोलियों से भून देने की धमकी दी. जब मैं  वहां पहुंचा तो देखा कि धार की सारी मछलियां मरी पड़ी हैं. इससे उन्हें ₹200000 का नुकसान हुआ है. इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है दोषियों  के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नवगछिया - सील का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - अगले आदेश तक नहीं हटेगा सील, पढिये पूरी ख़बर GS NEWS


नवगछिया शहर में प्रशासन द्वारा किया गया सील 20 अप्रैल को समाप्त नहीं होगा. सील की कार्रवाई अगले आदेश तक जारी रहेगी. शहर के सील के दौरान नियमों के उल्लंघन करने वालो पर प्रशासन स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने नवगछिया शहर को सील के समाप्त किए जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि वर्तमान में नवगछिया शहर में पूर्व के तरह सील अगले आदेश तक जारी रहेगा. तत्काल अभी तक सील को लेकर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है.

20 अप्रैल यानी आज हट जाएगा नवगछिया शहर का सील ! - 15 दिनों से नवगछिया में कर्फ्यू जैसे हालात, चोरी छुपे मूल भूत सुविधाओं को जुटाने की जद्दोजहद करते करते उकता गए हैं लोग GS NEWS

एक कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद नवगछिया शहर समेत तीन किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया गया था. 4 अप्रैल को एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई थी और 5 अप्रैल को नवगछिया शहर के सभी गलियों में बेरिकेटिंग लगा दिया गया. हर एक चौक चौराहे और लोगों के घरों के आगे पुलिस की तैनाती कर दी गई. हालात कर्फ्यू जैसे हो गए. 20 अप्रैल को नवगछिया शहर का सील होना 15 दिन हो जाएगा. ऐसे में जब प्रधानमंत्री घोषणा कर चुके हैं कि लॉक डाउन में पूरे देश में कुछ ढीलाही दी जाएगी तो तो शहर वासियों को उम्मीद है कि कम से कम नवगछिया शहर से कर्फ्यू जैसे हालात समाप्त हो जाएंगे. क्योंकि एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद कुल 72 लोगों की सैंपलिंग की गई. जिसमें यह पता चला कि नवगछिया में और ज्यादा को रोना पॉजिटिव मरीज नहीं है क्योंकि संक्रमित व्यक्ति का एक भी चेन सामने नहीं आया. इधर नवगछिया के बड़ी संख्या में लोगों का कहना है कि वे लोग चोरी छुपे मूलभूत सुविधाओं को जुटाने की जद्दोजहद करते करते उकता गए हैं. राशन की होम डिलीवरी समुचित रूप से नहीं हो पा रही है अगर हो भी रही है तो चीजों के मूल्य अनावश्यक रूप से बढ़ गए हैं. सब्जियों के मूल्य में भी काफी इजाफा हुआ है प्रति किलो 20 से ₹30 सब्जियों के मूल्य अधिक वसूले जा रहे हैं. पानी भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लोग इलाज के लिए आसानी से दूसरे शहरों में भी नहीं जा पा रहे हैं यहां तक कि नवगछिया सरकारी अस्पताल या निजी अस्पतालों में भी इलाज के लिए जाना मुश्किल है. नवगछिया शहर के लोगों की मांग  है कि 20 अप्रैल से नवगछिया में कर्फ्यू जैसे हालात समाप्त कर दिए जाय और सख्ती से सिर्फ लोक डाउन का पालन कराया जाय. इधर प्रशासनिक सूत्रों से पता चला है कि नवगछिया से सील तभी हटेंगे जब चिकित्सकों के साथ वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी नवगछिया में कोरोना संकट के हालात की समीक्षा करेंगे. उम्मीद है अगला 24 घंटा नवगछिया के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा.


लगातार 20 दिनों से नवगछिया शहरवासी नवगछिया शहर में अपने-अपने घरों में बंद हैं बताते चलें कि का 4 अप्रैल को नवगछिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया शहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया वही अत्यावश्यक सेवा दूध पानी मेडिकल की होम डिलीवरी सेवा प्रारंभ कर दी गई लेकिन 20 दिन पूरे होने के बाद लोगों की आस टुटनें लगी है


लेखनी : ऋषव मिश्रा कृष्णा 
            मुख्य संपादक GS NEWS

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

नवगछिया में दो संदिग्ध का सेंपल गया जांच में, स्वास्थ्य टीम ने 5340 घर मे 2982 लोगो का किया सर्वे - नवगछिया में अबतक 73 लोगो की हो चुकी है जांच, 71 का रिपोर्ट निगेटिव, दो की नहीं आयी है रिपोर्ट GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  शनिवार को कोरोना के दो संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. सेंपल लेकर जांच के लिए आर एम आर आई सेंटर पटना भेज दिया गया गया है. पिछले दिनों जांच में भेजे गए एक संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से रिलीज कर होम कोरनटाइन कर दिया गया है. शनिवार को जिन दो लोगों का सेंपल भेजा गया है वे दोनो नवगछिया प्रखंड को कदवा क्षेत्र के है. दोनों का सेंपल लेने के बाद उसे अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में रखा गया है. मालूम हो कि चार अप्रैल को नवगछिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक 73 लोगो की जांच कर चुकी है जिसमे 71 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. दो लोगों की जांच रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घोषित किए गए कोरनटाइन जॉन में स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. कोरनटाइन जॉन की स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरे नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में स्वास्थ्य टीम के द्वारा सर्वे का कार्य सुरु कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग की 77 टीमें सर्वे का कार्य कर रही है. सभी टीमों ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत में  5340 घरों के 29482 लोगों का सर्वे किया है. टीम को आठ दिनों के अंदर अंदर पूरे प्रखंड के सर्वे का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार को दो लोगो का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य टीम के द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है.

नवगछिया के भवानीपुर पंचायत के मुखिया ने किया अपील GS NEWS


नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी का कहा कि पंचायत के वार्ड 3 एवं 4 के जिन गरीबों ने राशन कार्ड के लिए वर्ष 2017-18 में अप्लाई किया था। प्रखण्ड से उनका राशन कार्ड बनने के पश्चात उन्हें राशन दिया जाएगा। वहीं राज्य सरकार के आदेश से जीविका दीदियों के सर्वेक्षण के पश्चात वैसे सभी छूटे हुए व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हें भी सरकारी सहायता दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से लॉक डाउन का उल्लंघन ना करने का अपील करते हुए कहा कि  डीलर मदन राम राशन कार्डधारी को राशन वितरण कर रहे हैं। डीलर के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रत्येक दिन केवल 30 व्यक्तियों को राशन दिया जाएगा। इस विपत्ति की घड़ी में उन्होंने पंचायत वासीयों से धैर्य का परिचय देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पंचायत को भी सैनिटाइज किया जा चुका है।

नवगछिया:ढोलबज्जा मवि खैरपुर कदवा के बगल लगवाया सब्जी की दुकानें GS NEWS

ढोलबज्जा : खैरपुर बाजार के साग-सब्जियों की दुकानों पर लग रहे भीड़ को कम करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन हो इसके लिए शनिवार को वहां के कुछ सब्जी दुकानों को मवि खैरपुर कदवा के बगल में लगवाया गया. यह काम वहां के युवाओं ने पंचायत के मुखिया अजय कुमार व कदवा थानाध्यक्ष के मदद से की. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- जबतक लॉक डाउन की स्थिति रहेंगे तबतक यहां सुबह-शाम दुकानें लगाई जायेगी ताकि सही से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

नवगछिया के लाल का कमाल : खरीक के अंकित कुमार ने बनाया नोबियन कोविड-19 एप GS NEWS

नवगछिया के खरीक बाजार  के शंकर साह के पुत्र अंकित कुमार ने नोबियन कोविड-19 एप बनाया जिसमें अंकित कुमार ने जानकारी दिया  कि यह एप्स मेरे द्वारा बनाया गया है यह एक मोबाइल एप है. जिसका नाम नोबियन कोविड-19 लाइव अपडेट है. इस एप के माध्यम से आप न केवल दुनिया का बल्कि अपने जिला में भी कोरोना से सफरिंग कर रहे लोगों की जानकारी पा सकते हैं अक्सर गूगल में जिला वाइज जानकारी पाने में दिक्कत होती है लेकिन इस एप्स ऐसा कोई प्रोब्लम नहीं होती है. इसके अलावा इस एप्स में हुमेन हेल्पलाइन नंबर, एनिमल हेल्पलाइन नंबर , लाइव वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन सिचुएशन रिपोर्ट इंडियन मैप के द्वारा जानकारी दी जाती है. इसके साथ-साथ कोविड 19 से जुड़ी आवश्यक जानकारी जैसे ओरिजिन और इसके प्रेवेंशन के बारे में भी जानकारी जान पाएंगे इतना ही नहीं कोरोना वायरस से सफर कर रहे लोगों का लाइव रिपोर्ट भी जान पाएंगे. जानकारी में बता दुं  कि अंकित कुमार  वर्तमान में आई आई आई टी गुवाहाटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में  सेकंड ईयर का छात्र है. इसके लिए प्रवीण भगत, प्रवीण कुमार पिंकू, पंकज कुमार भारती, निरंजन साह, विशाल गुप्ता, डब्लू कुमार, प्रिन्स भारती, जेम्स फाइटर ,पारितोष गुप्ता, धर्मेद्र कुमार, सौगन्ध कुमार ने उज्वल भविष्य की शुभकामनायें एवं बधाई दिया.

नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहपुर इकाई के द्वारा बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ब्लीचिंग छिड़काव किया गया अभविप ने किया सैनिटाइज GS NEWS


नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहपुर इकाई के द्वारा बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ब्लीचिंग छिड़काव किया गया और सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के कार्यकर्ता गोपाल जी ने किया. इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, अनंत, विक्की चौधरी, हैप्पी, दिलखुश मिश्र, सुजीत राय, विक्की बाबा, टिंकू मिश्र, राजा कुमार भी मौजूद थे.

नवगछिया के जीबी कॉलेज के छात्रों को शिक्षक वाट्सएप ग्रुप बनाकर करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई GS NEWS

नवगछिया के जी बी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं की पढ़ाई लॉक डॉन की स्थिति में बाधित ना हो इसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. नवगछिया जी बी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डॉन की स्थिति में सभी छात्र एवं शिक्षक अपने अपने घरों में बंद हैं. महामहिम कुलाधिपति महोदय के निर्देशानुसार शैक्षणिक क्षति को कमतर करने के लिए महाविद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पठन-पाठन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपने अपने विषय से संदर्भित प्राध्यापकों से सहायता प्राप्त कर रहे हैं.

प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों का वाट्सएप नवर भी जारी किया है। उन्होंने 

हिंदी विषय के लिए 

डॉ आशा जायसवाल 8210121274, 
डॉ  कुमार मनीष 7549253375, 

इतिहास विषय के लिए 
प्रो ए के सिन्हा 9931299878,
प्रो विभांशु मंडल 9934892757, 
डॉ रणजीत कुमार 8651025882, 

राजनीतिक विज्ञान के लिए 
डॉ राज कुमार प्रसाद 8271952673, 
डॉ अरुण कुमार 6203540053,

अर्थ शास्त्र के लिए 
डॉ दिव्य प्रियदर्शी 9122365638,
डॉ एम क्यू होदा 8651332270,
डॉ उमाशंकर भारती 8540065584,

दर्शन शास्त्र के लिए 
डॉ मनोज कुमार 6202182437, 

अंग्रेजी विषय के लिए 
डॉ राजेंद्र सिंह 9955510831, 
डॉ राजीव रंजन पोद्दार 9430427009,

गणित विषय के लिए 
डॉ कलाधर मंडल 9934995609, 
प्रो अमित कुमार आलोक 9315881192, 
डॉ ए जामा 6201041510,

जीव विज्ञान के लिए 
डॉ फिरोज अहमद 9431871647, 
डॉ राघवेंद्र प्रताप 8789314180, 

वनस्पति विज्ञान के लिए डॉ दिलीप कुमार दास 9631764489, 

रसायन विज्ञान के लिए दो 
उषा शर्मा 7979977002, 
डॉ राजेंद्र यादव 99551031290, 

भौतिक विज्ञान के लिए 
प्रो मोसर्रात हुसैन 7766896720, 
डॉ शंकर प्रसाद 8294565898, 

ऊर्दू के लिए डॉ मो अजहर अली 9570729522 का वाट्सएप नम्बर जारी किया है. उन्होंने कहा कि सभी छात्र निम्नांकित प्राध्यापकों से शैक्षणिक सहयता प्राप्त कर सकते हैं.