कुल पाठक

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

नवगछिया में लॉक डाउन को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आन लाइन क्लास की शुरूआत GS NEWS

 नवगछिया में लॉक डाउन को देखते हुए अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद ने अनुराधा कंप्यूटर सेंटर द्वारा नि:शुल्क आनलाइन कंप्यूटर क्लाश की शुरूआत की गयी. जानकारी दी गयी कि ऑन लाइन क्लास में निश्चित समय पर दिन भर में दो बार क्लास आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर अभविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, संस्था के निदेशक अरविंद कुमार, निलगेंद्र कुमार आदि अन्य भी मौजूद थे.

नवगछिया:इस्माईलपुर के विनीत हत्याकांड का आरोपी डॉक्टर पिंटू शर्मा गिरफ्तार GS NEWS


नवगछिया  : इस्माइलपुर के पुलकिया निवासी विनीत कुमार यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी डा पिंटू शर्मा को इस्माइलपुर पुलिस ने कटिहार पुलिस की मदद से कटिहार जिले के कोढ़ा से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी
मिली है कि पिंटू शर्मा अपने एक संबंधी के यहां छुप कर रह रहा था. मालूम हो कि विनीत की हत्या अपराधियों ने सोमवार को भागलपुर से लौटने के क्रम में कर दी थी. इस हत्याकांड में एक आरोपी दीपक शर्मा को पुलिस ने सोमवार
को ही गिरफ्तार कर लिया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इस्माइलपुर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है

अपराधियों के साथ नवगछिया पुलिस की मुठभेड़ रेगुलर कारबाईन के साथ दबोचा गया 50 हज़ार का इनामी बदमाश सुपारी किलर छोटुवा यादव गिरप्तार GS NEWS

अपराधियों के साथ नवगछिया पुलिस की मुठभेड़  रेगुलर कारबाईन के साथ दबोचा गया 50 हजार का इनामी बदमाश सुपारी किलर छोटुवा यादव गिरफ्तार पुलिस ने भी की फायरिंग, एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी फरार पुलिस ने छोटुवा के दो सहयोगियों को भी किया गिरफ्तार नवगछिया एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई कई हत्याकांडों व जघन्य वारदातों में फरारी था शार्प शूटर छोटुवा नवगछिया के बाबा बिशु राउत सेतु पर पुलिस औरअपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने नवगछिया का इनामी बदमाश,सुपारी किलर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा निवासी पुरसोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा यादव को एक रेगुलर कारबाईन व असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया
है. पुलिस ने छोटुवा के दो सहयोगियों लत्तीपुर निवासी शातिर वरूंजय ठाकुर और रंगरा के भवानीपुर निवासी राजेश यादव को भी रंगे हाथ धर दबोचा है.जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना थी कि छोटुवा समेत उसके गिरोह के सदस्य मधेपुरा जिला से बाबा बिशु राउत सेतु के रास्ते नवगछिया आ रहा है.नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर पुलिस ने नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में तात्कालिक रूप से एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया. पुलिस की टीम जैसे ही बाबा बिशु राउत सेतु के पास पहुंची तो कदवा की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर कुल छ: अपराधी हथियार लहराते हुए आ रहे थे. पुलिस टीम के सदस्यों ने तत्काल अपना मोरचा संभाला और अपराधियों को रूकने का इशारा किया. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फिर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जबाव में अपराधियों पर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को धर दबोचा. जब पूछ ताछ की गयी तो इस बात का खुलासा हुआ कि दबोचा गया तीन अपराधी छोटुवा यादव, वरूंजय यादव और राजेश यादव है. पुलिस ने तीनों की तलाशी ली जिसमें  एक रेगुलर कारबाईन, दो देशी कट्टा, 9 एमएम का दस जिंदा कारतूस, 9 एमएम का तीन खोखा, 315 का 25 जिंदा कारतूस, दो बिंडोलिया, एक पल्सर मोटरसाईकिल को मौके पर ही जब्त कर लिया. तीनों अपराधियों से पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से सघन पूछ ताछ की है. तीनों की निशानदेही पर नवगछिया के विभिन्न क्षेत्रों से कई संदिग्ध लोगों को पूछ ताछ के लिए बुलाया गया. जानकारी मिली है कि सुपारी किलर छोटुवा ने पुलिस के समक्ष कई सफेदपोशों के राज उगले हैं. आये दिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई संभव है.पुलिस ने छोटुवा की निशानदेही पर कई संदिग्ध ठिकानों पर भी छापेमारी की है. पुलिस की टीम का नेतृत्व एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती कर रहे थे तो टीम में नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती व एसटीएफ टीम के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे.मालूम हो कि छोटुवा ने चार अप्रैल को ही लत्तरा गांव में राजधर यादव की हत्या कर दी थी तो पिछले वर्ष 17 अक्तूबर को परवत्ता थाना के जगतपुर गांव के पास हुई जिला पार्षद गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय की हत्या मामले में भी छोटुवा यादव मुख्य आरोपी था. भागलपुर के चर्चित धूरी यादव हत्याकांड में भी छोटुवा का नाम सुपारी किलर के रूप में सामने आया था तो इसी माह सात अप्रैल को छोटुवा के विरूद्ध रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था. जबकि नवगछिया के राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड,गिट्टी व्यवसायी ललन साह हत्याकांड, डब्लू यादव यादव आदि कई जघन्य वारदातों में भी छोटुवा यादव मुख्य आरोपी रहा है. पुलिस मान रही है कि पिछले पांच वर्षों से छोटुवा के गिरोह का मुख्य कार्य सुपारी किलिंग है.गिरफ्तार किये गये शातिर वरूणजय ठाकुर का भी पुराना और सक्रिय आपराधिक इतिहास रहा है.कहते हैं एसडीपीओ 50 हजार का इनामी अपराधी छोटुवा यादव की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस के लिए
बड़ी उपलब्धि है. छोटुवा समेत दोनों अपराधियों की आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है. सघन पूछ ताछ और निशानदेही पर छापेमारी जारी है.अपराधियों से बरामद हथियार व आपत्तिजनक वस्तुएं
1. एक रेगुलर कारबाईन
2. दो देशी कट्टा
3. 9 एमएम का दस जिंदा कारतूस
4. 9 एमएम का तीन खोखा
5. 315 का 25 जिंदा कारतूस
6. दो बिंडोलिया
7. एक पल्सर मोटरसाईकिल

नवगछिया के गोपालपुर पुलिस ने दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार GS NEWS


गोपालपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात को गश्ती के दौरान इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर स्थित स्पर संख्या छह एन के निकट बाइक जाँच के दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान तिनटंगा करारी के मनोहर यादव उर्फ मलोहरी यादव व अमरीश यादव के रूप में हुई. हत्या के नामजद चार आरोपितों बाबू टोला कमलाकुंड निवासी विरेन्द्र यादव, नरेश यादव ,रंजीत कुमार उर्फ कारे यादवव मंजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल में जरूरतमंदों के बीच किया गया निःशुक भोजन का वितरण, सामजिक संस्था आगे बढ़कर जरूर करें मदद : अश्वनी कुमार

नवगछिया के तेतरी पंचायत के जीरोमाइल क्षेत्र के कटाव विस्थापित के बीच भागलपुर की एक संस्था द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 500 लोगों के बीच शुद्ध भोजन का वितरण किया गया । मौक़े पर तेतरी निवासी शिक्षक अश्वनी कुमार नें बताया कि अभी लॉक डाउन में गरीब निसहाय के बीच खाने के लाले पड़े , सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को अभी आगे बढ़कर भोजन से सहयोग जरूर करनी चाहिए । 


मौके पर बमबम झा , साहिल कुमार , मदन झा , शिव कुमार झा, मृत्युंजय कुमार , रमन वत्स , श्याम झा  सहित कई अन्य थे ।

नारायणपुर के भ्रमरपुर में जरुरतमंदों को दिया जा रहा है भोजन GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखण्ड के नगरपारा पुरव भ्रमरपुर पंचायत में, बाबा टोला परिवार के द्वारा ,वैश्विक महामारी कोविड-19 से त्रस्त जरूरतमंदों, दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह भोजन लॉकडाउन तक उपलब्ध कराया जाएगा। बाबा टोला सेवा रथ रोज पाँच सौ भोजन पैकेट जरूरतमंदों को  घरों तक पहुँचा रही है।

नवगछिया में लॉक डाउन में बॉडी गार्ड के साथ लाईसेंसी हथियार लेकर घूम रहे थे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

रणवीर कश्यप की रिपोर्ट

नवगछिया में  लॉक डाउन के बावजूद नवगछिया नगर पंचायत के मुख्यपार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अपने निजी अंगरक्षक के साथ लायसेंसी हथियार के साथ घूम रहे थे। इस बाबत नवगछिया थाने में पदस्थापित सअनि फागु राम के लिखित बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। श्री फागु राम का कहना है कि व्हाटशप पर उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें बिना किसी सोसल डिस्टेंसिंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि शहर में अपने अंगरक्षक के साथ घूम रहे थे और उनके अंगरक्षक के पास उनका लाइसेंसी हथियार था।

नवगछिया में जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण GS NEWS


नवगछिया के बाल- भारती, पोस्टऑफिस रोड में जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन वितरित किया गया।इस राहत सामग्री में चावल,दाल,मुड़ी,नमक,आलू,प्याज,साबुन,मास्क जरूरतमंद को दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.ए.के.केजरीवाल,डॉ.बी.एल.चौधरी,पवन सर्राफ,अजय कुमार रूंगटा,बिनोद खंडेलवाल,रमेश सर्राफ,मोहन लाल चिरानियाँ,नरसिंह चिरानियाँ,शिव कुमार पंसारी, बिनोद चिरानियाँ,गोपाल चिरानियाँ,मनोज सर्राफ,दीपक चिरानियाँ,सुभाष चन्द्र वर्मा,रमेश अग्रवाल,बाल कृष्ण पंसारी एवं बंटी मुनका  की भूमिका रही।

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

नवगछिया का शार्प शूटर छोटुवा यादव गिरफ्तारी की सूचना, पुलिस ने नहीं की है पुष्टि GS NEWS

नवगछिया - भागलपुर जिले में  कई चर्चित हत्याकांडों में फरार चल रहे मोस्ट नवगछिया जिला पुलिस का वांटेड गोपालपुर थाना के लत्तरा निवासी पुरषोत्तम कुमार यादव उर्फ छोटुवा यादव को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ अन्य अपराधी भी गिरफ्तार हुए है. यह भी बात सामने आई है कि पुलिस ने एक कार्बाइन के साथ कुछ असलहा और मोबाइल भी बरामद किया है.  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों छोटुवा यादव मधेपुरा और नवगछिया जिले के सीमा क्षेत्र में छुप कर रह रहा था. पिछले 4 दिनों से छोटुवा के संभावित ठिकाने को पुलिस ने घेर रखा था. अथक परिश्रम के बाद पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. गोपालपुर में राजधार यादव की हत्या के बाद छोटूवा की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस ने भी अत्यधिक दबिश दी थी. सूत्र बताते हैं कि छोटूवा को नवगछिया पुलिस मुख्यालय लाया गया है, जहां पुलिस के वरीय पदाधिकारी सघन पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक ना तो गिरफ्तारी की पुष्टि की है और ना ही पुलिस की किसी कार्रवाई की पुष्टि की है लेकिन देर शाम तक उम्मीद है कि नवगछिया की एसपी निधि रानी पीसी करेंगी. वैसे तो छोटुवा का आपराधिक इतिहास दस वर्ष पुराना है लेकिन राजद नेता बाहुबली विनोद यादव की हत्या के बाद छोटुवा इलाकाई अपराध जगत में एक बड़ा नाम बन गया. विनोद यादव हत्याकांड में करीब एक वर्ष बाद गिरफ्तार होने के बाद छोटुवा जब जमानत पर बाहर आया तो उसने कई चौकाउ हत्याकांडों और दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम दिया. इसी क्रम में जिलापार्षद गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय हत्याकांड में भी छोटुवा का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया. भागलपुर के चर्चित धूरी यादव हत्याकांड में भी छोटुवा का नाम सामने आया था. पिछले दिनों ही राजधर यादव हत्याकांड में भी छोटुवा और उसके पूरे गिरोह का नाम सामने आया था. छोटूवा की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने चैन की सांस तो ली है लेकिन लोगों को संशय है कि एक - दो साल में वह फिर बाहर आएगा और एक बार फिर अपना आतंक कायम कर लेगा. मालूम हो कि नवगछिया पुलिस ने छोटूवा को तीसरी बार गिरफ्तार किया है.

ऋषव मिश्रा कृष्णा
मुख्य संपादक GS NEWS

विनीत हत्याकांड : छात्र मनीष हत्याकांड का नामजद अभियुक्त था ग्रामीण चिकित्सक, डेढ़ माह पहले जमानत पर आया था बाहर GS NEWS

विनीत हत्याकांड : छात्र मनीष हत्याकांड का नामजद अभियुक्त था ग्रामीण चिकित्सक, डेढ़ माह पहले जमानत पर आया था बाहर मृतक ग्रामीण चिकित्सक विनीत कुमार यादव छात्र मनीष कुमार हत्याकांड का नामजद अभियुक्त रहा था। उक्त हत्याकांड के प्रतिशोध में हत्या करने की बात  सामने आई है। मालूम हो कि 23 जून वर्ष 2019 को गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद घर से पिंटू शर्मा अपने पुत्र मनीष कुमार को स्कूल के हॉस्टल छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने पिंटू शर्मा पर जानलेवा हमला किया था। यइस घटना के दौरान पिंटू शर्मा भाग कर अपनी जान बचा ली थी लेकिन अपराधियों ने मनीष को सर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दिया था। इस हत्याकांड में विनीत जेल भी गया था। वह डेढ़ माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। बताया जाता है कि पुत्र के हत्या के प्रतिशोध में पिंटू शर्मा ने अपराधियों के साथ मिलकर विनीत कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है।

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, बिना पोस्टमार्टम के ही शव के लेजाने किया प्रयास GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, बिना पोस्टमार्टम के ही शव के लेजाने किया प्रयास अपराधियों द्वारा विनित यादव की हत्या कर दिए जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस घर ले जाने लगे। इस दौरान परिजनों ने इस्माईलपुर पुलिस जमकर अपनी भड़ास निकाली और शव को लेकर अस्पताल के गेट के बाहर निकल गए। बिना पोस्टमार्टम के शव को ले जाने की सूचना मिलने पर नवगछिया, कदवा, परबत्ता, गोपालपुर थानाध्यक्ष सहित बीएमपी के जवान मौके पर पहुचे। परिजनों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही अपराधियों ने विनित की हत्या की है। टून्ना यादव ने बताया कि अगस्त माह में उन पर भी जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में इस्माईलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है।अपराधियों ने उसे भी गोली मारी थी लेकिन मै बच गया। इस घटना में मुकेश यादव, पप्पू यादव, चंदन यादव सहित अन्य अपराधी शामिल थे।पुलिस द्वारा  घटना के बाद अब तक इन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण ही उन लोगों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। अगर अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाती तो विनित की जान नहीं जाती। पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को शांत करअस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। देर शाम शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया।

नवगछिया : ढोलबज्जा कदवा के तीनों पंचायतों कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा में, रविवार की रात आई आंधी तूफ़ान से 200 एकड़ मक्के की फसल बर्बाद GS NEWS

 ढोलबज्जा : कदवा के तीनों पंचायतों कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा में, रविवार की रात आई तेज आंधी-बारिश से वहां के करीब दो सौ एकड़ में लगी मक्के की फसल बर्बाद हो गई है. कृषि सलाहकार बालमुकुंद कुमार मंडल ने बताया कि- आंधी बारिश से ढोलबज्जा में 50, खैरपुर कदवा में 100 व कदवा दियारा पंचायत में भी 100 मिलाकर करीब दो सौ एकड़ मक्के की फसल क्षति होने की आकलन की जा रही है. नवगछिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि- आंधी-बारिश से हुई फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 22 अप्रेल तक मौसम खराब रहने की अनुमान है. इसलिए उसके बाद हीं किसानों के क्षतिपूर्ति की सारी रिपोर्ट तैयार कर जिला को भेज उचित मुआवजे के लिए अनुशंसा कराई जाएगी.

नवगछिया के छोटी परबत्ता के जहाजबा घाट के पास अपराधियों ने पुरानी दुश्मनी में भागलपुर से घर लौट रहे ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या GS NEWS


नवगछिया :इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता के जहाज घाट के पास सोमवार को घात लगाए बैठे अपराधियों ने इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के फुलकिया निवासी ग्रामीण चिकित्सक विनीत कुमार यादव 38 वर्ष उपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है।अपराधियों ने उसके चेहरे पर  दो गोली मारी है। चहरे पर गोली लगने के बाद विनीत कुमार यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना को छह की संख्या में आए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है।अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक की उस समय गोली मारकर हत्या की है जब वह भागलपुर से  अपने चचेरे भाई मुन्ना यादव के साथ अपने घर फुलकिया लौट रहा था। अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर गोली बारी करते हुए मौके से फरार हो गए। हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। घटना की मिलने पर मौके पर पहुंची इस्माईलपुर पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा भी बरामद किया है। ग्रामीण चिकित्सक के साथ चल रहे हैं चचेरे भाई टुन्ना यादव ने बताया कि बीते वर्ष अगस्त माह में भी उन सभी अपराधियों ने मेरी हत्या करने की नियत से गोली मारी थी। लेकिन गोली मारने के बाद भी मै बच गया। उन्होंने कहा कि सोमवार को भी गोली से हुए घाव का बैंडेज कराने के लिए विनीत के साथ भागलपुर गए थे।भागलपुर से घाव को डॉक्टर से दिखाकर मरहम पट्टी करा के तीन बजे के आसपास लौटने के क्रम में जब छोटी परबत्ता के पास जहाजवा घाट के पास स्थिति पुलिया के पास पहुचे तो घाव में जर्क न लगे इस लिए मैं गाड़ी से नीचे उतर गया और वहीं पर लघुशंका करने लगा। इसी दौरान विनीत मोटरसाइकिल लेकर  आगे बढ़ गया। विनीत के आगे बढ़ने के साथ ही अपराधियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और उसे गोली मार दी। जब मैंने पीछे से अपराधियों को गोली मारते देखा तो हल्ला किया। तो वे लोग  वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों में  इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी पिंटू शर्मा,  दीपक शर्मा, मुकेश यादव, पप्पू यादव, बलवा यादव एवं चंदा यादव था। सबसे पहली गोली पिंटू शर्मा ने मारी और दूसरी गोली दीपक शर्मा ने मारी है। इसके बाद में भी मक्के के खेत की तरफ भाग गया और सभी अपराधी भी गोली फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इसके कुछ देर बाद वापस आकर फिर मेने जब देखा तो विनीत की मौत हो चुकी थी। नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि हत्या के प्रतिशोध में अपराधियों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के संदर्भ में इस्माईलपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। नामजद अभियुक्त में पुलिस ने एक अभियुक्त दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।