कुल पाठक

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

नवगछिया कोरोना पॉजिटिव मामला : बिहपुर के हरियो पहुँचें SDO - SDPO सील का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश GS NEWS


नवगछिया अनुमण्डल के बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत में एक 19 वर्ष की महिला का कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होनें के बाद अनुमण्डल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी हैं । आज गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार,  नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती अपनें दल बल के साथ मौक़े पर पहुँचें ।

जहां पहलें SDO, SDPO नें सील का किया निरीक्षण वहीं मौक़े पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार नें बताया कि बिहपुर के हरियो के 3 किलोमीटर की क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं । हरियो महेशपुर में आवागमन पर पूरी तक रोक लगा दी गयी हैं सील में  गांव के सभी दुकान व भीड़ वाले सभी स्थान बंद रहेंगें साथ ही  घर से बाहर निकलने पर  कड़ी कार्रवाई की जाएगी । 


ग्राउंड रिपोर्ट :  रणवीर कश्यप

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

बिग फैन फैमिली : GS NEWS को प्रमोट करने के लिए खैरपुर कदवा के देव जयसवाल नें पृथ्वी दिवस के पोस्टर को 100 लोगों के साथ लगाया व्हाट्सएप स्टेटस, चैनल करेगा उपहार से सम्मानित


सोशल मीडिया वेब पोर्टल की दुनिया में बिहार सहित बंगाल उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित कई राज्यों में जीएस न्यूज़ का लगातार दबदबा बढ़ता जा रहा है इसी बीच भागलपुर जिला अन्तर्गत नवगछिया के खैरपुर कदवा बाज़ार  निवासी देव जयसवाल  ने GS NEWS को प्रमोट करने के लिए अपने पूरे परिवार रिश्तेदारों के साथ मिलकर बीते 22 अप्रैल 2020 को पृथ्वी दिवस के पोस्टर को व्हाट्सएप स्टेटस में लगाया। 
 

बताते चलें कि GS NEWS द्वारा जारी पोस्टर बैनर को देव जयसवाल के पूरे परिवार मित्र और रिश्तेदार ने मिलकर अपने स्टेटस पर लगा कर चैनल को प्रमोट किया इसकी जानकारी न्यूज़ चैनल को मिलने के बाद चैनल के मनोरंजन कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष रंजन चौधरी एवं धीरज शर्मा द्वारा इसकी घोषणा की गई है । 


दूरभाष पर देव नें बताया कि  जीएस न्यूज़ को आगे बढ़ाने में हमारे परिवार का पूरा प्रयास जारी है हम लोग कहीं रहते हैं तो जीएस न्यूज़ के पाठक होने के नाते समाचार खबरों को अग्रसारित भी करते हैं और हमें बहुत पसंद भी आता है वही इस बाबत जीएस न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष रंजन चौधरी ने कहा कि जल्द ही इन सबों को उपहार से सम्मानित किया जाएगा ।

नारायणपुर में छेड़खानी व मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार GS NEWS

 नारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में छेड़खानी व मारपीट के आरोपी वारंटी मधुरापुर निवासी विशाल यादव को भवानीपुर पुलिस के कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि अनिल रविदास ने पुलिस बल की मदद से गुप्त सुचना पर बुधवार की संध्या गिरफ्तार किया.आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेजा जाएगा.

नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 किनारे नारायणपुर के सफलता संकुल महिला जीविका कार्यालय परिसर में प्रदान संस्था और जीविका के द्वारा नगरपारा प्रदान संस्था द्वारा जरूरतमंद जीविका दीदी राशन वितरण के दौरान पहुंची अपार भीड़ सोशल डिस्टैंस की उड़ी धज्जियां GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 किनारे नारायणपुर के सफलता संकुल महिला जीविका कार्यालय  परिसर  में प्रदान संस्था और जीविका के द्वारा नगरपारा पुरब, नगरपारा उत्तर,नागरपारा दक्षिण पंचायत के चार सौ जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न वितरण किया गया. खाद्यान्न लॉक डाउनलोड होने को दौरान लोगों को भोजन में उत्पन्न हो रही समस्या के कारण दिया जा रहा था कि अचानक विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांवों की महिलाओं की अपार भीड़ जुट गई. सोशल डिस्टैंस की धज्जियां उड़ती देखा गया. जीविकाकर्मी की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनि गणेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,अभाविप के सुमित यादव के सहयोग से खाद्यान्न वितरण कराकर बंद करवाया गया. इस दौरान महिलाओं की लंबी भीड़ लगी रही. मौके पर प्रदान के संतोष मंडल, जीविका के उत्तमानंद भारती, सपना कुमारी, जेआरपी धर्मेंद्र शर्मा, जयकांत यादव, गौतम गोविंद मंडल, उत्तम कुमार, श्यामानंदन दास, भरत कुमार सहित कई जीविका दीदी का सराहनीय सहयोग रहा. जीविका के बीपीएम ने बताया कि वितरण की सुची जीविका दीदी के द्वारा तैयार किया गया था.

नवगछिया के बिहपुर के हरियो मेंं एक कोरोना संक्रमित मरीज की हुई पुष्टि, महिला के दिल्ली से आने की सामने आ रही बात, परिजनों का कहना है घर मे ही रहती थी महिला GS NEWS


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत महेशपुर गांव की एक 19 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके में खलबली मच गई है. महिला का सेंपल मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लिया गया था. सेंपल लेने के बाद सेंपल को जांच के लिए भेजा गया था. महिला के साथ कुल सात लोगो का सेंपल जांच में भेजा गया था. बुधवार को महिला की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया जाता है कि बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर बिहपुर पुलिस के सहयोग से महिला को एम्बुलेंस से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उसकी जांच की गई. इस दौरान बिहपुर प्रखंड  के तीन लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया था. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  कोरोना पोजेटिव पाई गई महिला का ट्रैवलिंग हिस्ट्री रही है. कुछ दिन पहले ही महिला दिल्ली से गांव आई थी. जांच कराने के लिए जब वह आई थी तो उनके साथ एक बालक और एक महिला थी. बताया जाता है कि जांच कराने के बाद महिला ने वहां पर दो लीटर का माजा एवं एक गुड्डे बिस्किट मंगई और वही पर तीनों मिलकर खाने लगे. अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे मना भी किया गया लेकिन उसका उसपर कोई असर नहीं पड़ा. अस्पताल सूत्रों से यह भी पता चला कि महिला में कोरोना जैसे कोई सिम्टम्स भी नहीं दिख रहे थे. इधर से पीड़ित महिला के परिजनों दिल्ली से आने की बात को खारिज कर दिया है. उनलोगों कहा कहना है कि दिल्ली से आने वाली बात की अफवाह फैलाई गई है. परिजन बताते है कि महिला घर मे ही रहती थी. वह कहीं गयी भी नहीं यही. पीड़िता के परिजनों कहा  कहना है कि महिला एक सप्ताह से सर्दी खाशी व फिवर से ग्रशित थी. जिसका इलाज के लिए इधर उधर भटक चिकित्सक के पास जा रही थी. बुधवार के दिन अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया इलाज कराने गयी थी. जहाँ उसका सैपल लिया गया था. परिजन बताते है की मेरे घर से कोई भी आदमी बाहर से नहींं आया हैंं. हम सब घर मेंं ही रह कर खेती व मजदुरी कर अपना जिवन यापन करता है. मुझे समझ मे नही आ रहा हैं कि मेरे परिवार यह बीमारी कैसे पहुची. मरीज के परिजनों एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी में हो रही भिन्नता इस परिस्थिति में चिंता जनक स्थिति की ओर इशारा करती है साथ ही  अस्पष्ट जानकारी नवगछिया प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.पीड़ित महिला को इलाज के लिए भेजने से परिजन कर रहे है इंकार, कर रहे हैं हंगामा.महिला की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिला को देर रात एम्बुलेंस महिला को इलाज के भागलपुर मायनगंज अस्पताल ले जाने के लिए पहुची. एम्बुलेंस के पहुचने पर महिला के परिजनों एवं पीड़ित महिला ने इलाज में जाने से इंकार कर दिया.  जिससे पिछले दो घंटे से एम्बुलेंस पीड़ित महिला के गांव में उसके घर के समीप खड़ी है. परिजन व पीड़ित का कहना है कि रिपोर्ट दिखाई तब ही वह जाएंगी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुची हुई थी और संक्रमित मरीज को भेजने की दिशा में पहल कर रही थी. खबर लिखने तक पीड़ित महिला को ले जाने के लिए आया एम्बुलेंस गांव में ही खड़ी थी.

नवगछिया महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण क्षेत्र की जिलापार्षद प्रधानमंत्री से की किसानों का कर्ज माफ करने की मांग मायूस हैं किसान, फूट फूट कर रो रहे हैं - किसान GS NEWS

 नवगछिया महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण क्षेत्र की जिलापार्षद कुमकुम देवी ने नवगछिया में आंधी पानी में फसल तबाह होने से बर्बाद हो गए बिहपुर विधानसभा समेत नवगछिया के किसानों का कर्ज माफ करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. कुमकुम देवी ने कहा कि इलाके में बड़ी संख्या में किसानों ने बैंकों से कर्ज लेकर इस बार मक्के की खेती की थी. आंधी में फसल तबाह हो जाने के बाद  यहां के किसान कर्ज देने की स्थिति में नहीं है. जिला पार्षद ने कहा कि केंद्र सरकार के तरफ से भी यहां के किसानों को समुचित रूप से मुआवजा मिलना चाहिए ताकि जिन किसानों ने सेठ साहूकारों से कर्ज लेकर खेती की है वह भी बच सके. जिला पार्षद कुमकुम देवी ने कहा कि उन्होंने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव जाकर किसानों की स्थिति से रूबरू हुई है. कई ऐसे भी किसान हैं जो फसल तबाह होने के बाद फूट-फूट कर रो रहे हैं तो अधिकांश किसान काफी मायूस है और इन दिनों कुछ बोल पाने की भी स्थिति में नहीं है. अगर किसानों को समुचित रूप से मुआवजा नहीं मिला और बैंकों से लिए गए कर्ज की माफी नहीं हुई तो यहां के किसानों को रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिए देश के अन्य शहरों में पलायन करना पड़ेगा.  भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य गगन चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए यह समय और विपत्ति वाला है इसलिए हर व्यक्ति को किसानों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.

नवगछिया पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छोटुवा से की गयी पूछ- ताछ में छोटुवा ने कई चौकानें वाले का किया हैं खुलासा GS NEWS


ऋषव मिश्रा "कृष्णा", मुख्य सम्पादक GS NEWS


नवगछिया पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छोटुवा से की गयी पूछ ताछ में छोटुवा ने कई  चौकाउ खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि छोटूवा ने इनदिनों मकंदपुर गांव के एक बड़े व्यवसायी की सुपारी लेकर रैकी का काम भी शुरू कर दिया था. यह भी बात सामने आयी है कि अगर दो चार दिन वह गिरफ्तार नहीं होता तो निश्चित रूप से छोटुवा बड़े वारदात को अंजाम देता. पुलिस सूत्रों के अनुसार छोटुवा ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि पिछले दिनों उसने कटाव निरोधी कार्य कर रहे ठेकेदार से भी पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. गोपालपुर के एक प्रतिनिधि से भी पांच लाख रंगदारी मांगने की बात छोटुवा ने स्वीकार किया था. इधर छोटुवा द्वारा रेगुलर कार्बाइन कटिहार के सोनू से दो लाख में खरीदने की बात पर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दिया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर यह कार्बाइन उक्त व्यक्ति के पास आया कहां से, इसके लिये कटिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. छोटुवा से पूछताछ के क्रम में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इलाके के सफेदपोशों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ था. इन्हीं सफेदपोशों के माध्यम से उसे सुपारी मिलती थी और पैसे भी. छोटुवा कभी भी बातचीत का साक्ष्य नहीं छोड़ता है. बातचीत के लिये वह सामान्य कॉलिंग के बजाय व्हात्शाप से ऑडियो कॉलिंग करता था. रंगदारी के लिए भी वह व्हात्शाप कॉलिग का ही प्रयोग करता था. पुलिस ने बताया कि सारे मामलों की छानबीन शुरू कर दी गई है हो सकता है आए दिन कुछ सफेदपोश लोगों पर भी कार्रवाई हो. मालूम हो कि नवगछिया में आतंक का पर्याय बन चुके छोटुवा पर 50 हजार का इनाम था. सिर्फ नवगछिया पुलिस जिले में उसपर जघन्य वारदातों के 24 मामले दर्ज हैं. जिसमें डब्लू यादव हत्याकांड, सोनू राय हत्याकांड, कुर्सेला के भट्ठा व्यवसायी हत्याकांड, लालन साह हत्याकांड सोनू राय हत्याकांड, विनोद यादव हत्याकांड, राजभर यादव हत्याकांड प्रमुख हैं.फायरिंग के दौड़ान भागे तीन अपराधी चिन्हित पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में भाग गए एक मोयरसाइकिल पर सावर तीन अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. तीनों अपराधियों में मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र के सपरदह गांव के निवासी विभीषण सिंह का पुत्र वरुण कुमार, गोपालपुर के लत्तरा निवासी राहुल यादव उर्फ फैशन यादव, पचगछिया निवासी साजन सिंह है. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सबों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दूसरी तरफ वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छोटुवा के विरूद्ध जघन्य मामलों में स्पीडी ट्रायल चलावाने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है.मेडिकल जांच और स्क्रीनिंग के बाद जेल भेजे गए तीनों अपराधी  कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गये तीनों अपराधियों पुरसोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा, वरुणजय ठाकुर और राजेश यादव का स्क्रीनिंग के बाद मेडिकल चेकअप किया गया फिर अनुमंडलीय अस्पताल के  चिकित्सकों द्वारा आश्वस्त किये जाने के बाद तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से सबों को जेल भेज दिया गया.

नवगछिया के बिहपुर में प्रखंड के हरियो पंचायत के 3 किलोमीटर का एरिया होगा सील, SDO के निर्देश पर देर रात सील करने में जुटे पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी GS NEWS


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत के महेशपुर गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन इलाके को सील करने की तैयारी में जुट गई है. कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बिहपुर बीडीओ, सीओ एवं बिहपुर थाना एवं झंडापुर थानाध्यक्ष को तत्काल इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कोरोना के रूल के हिसाब से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. एसडीओ के निर्देश पर देर रात ही  पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी इस तैयारी में जुट गए हैं. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि जहां पर कोरोना पीड़ित मरीज मिला है. उस जगह से  3 किलोमीटर के दायरे को सील करने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन स्तर से सील करने के स्थल को भी चिन्हित कर लिया गया. देर रात से ही प्रशासन द्वारा सील किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. एसडीओ ने कहा कि सील किए गए तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कोरनटाइन जोन घोषित कर दिया गया है. उस क्षेत्र में आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. सील किए गए क्षेत्र में कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी. एसडीओ ने सभी लोगों घर में रहने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा कि अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में घर से निकल बाहर निकलने वालों के विरुद्ध प्रशासन स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. देर रात प्रशासन द्वार कोरनटाइन एरिया को सील किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी.

नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस नोट और मोबाइल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों और मीडिया कर्मी को दी जानकारी मकई फसल के नुकसान पर प्रति हेक्टेयर 13500 केले के लिए प्रति हैक्टेयर 18000 एवं अन्य फसल के लिए 6800 रुपए, मुआवजा GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने बीते दिनों नवगछिया में आंधी एवं तूफान से किसानों का नुकसान के बारे में बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार को दूरभाष के माध्यम से पूर्व में ही जानकारी दिया गया था. जिसके आलोक में मंत्री ने दूरभाष के माध्यम से भागलपुर जिले के लिए किसानों को राहत देने की बात कही है. मकई फसल के नुकसान पर प्रति हेक्टेयर ₹13500 केले के लिए प्रति हेक्टेयर ₹18000 जिले में अन्य फसल के लिए 6800 की राशि  स्वीकृत की गई है 94% गेहूं की कटनी हो चुकी है. इसलिए गेहूं के फसल पर कोई अनुदान नहीं है. ओलावृष्टि से हुए नुकसान को कृषि इनपुट अनुदान के तहत किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा.जिलाध्यक्ष ने इलाके के प्रमुख किसानों को मोबाइल कांफ्रेंस के माध्यम से सूचना दी है. इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री विजय सिंह कुशवाहा, युवा मोर्चा के सूरज कुमार झा, नगर मंत्री सनी कुमार मौजूद थे.


नवगछिया में शिव शक्ति योगपीठ के कार्यकर्ताओं ने छह सौ घरों में पहुंचाया राशन सामग्री GS NEWS

नवगछिया - शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में  नवगछिया अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों अलग अलग  जगहों पर अत्यंत जरूरतमंद लोगों को 600 पैकेट राशन सामग्री चावल, दाल, आटा, नमक, आलू प्याज, सरसों तेल, साबुन, चना, चुरा, मास्क का वितरण शिव शक्ति योग पीठ के कार्यकर्ताओं ने किया. यह सामग्री नवगछिया अनुमंडल के खगरा, साहू परबत्ता, गरैया समेत इर्द-गिर्द क्षेत्रों में बांटा गया. कल बचे अन्य जगहों पर भी वितरण की जाएगी जिसकी तैयारी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है.

नवगछिया में समाजसेवियों द्वारा प्रतिदिन बांटा जा रहा है राहत सामग्री GS NEWS



समाजसेवियों द्वारा प्रतिदिन बांटा जा रहा है राहत सामग्री 
विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष समाजसेवी प्रवीण भगत जी के नेतृत्व में बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिषद एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के युवा साथियों के साथ मिलकर  नवगछिया नगर पंचायत के विभिन्न जगहों पर राशन कार्ड से बंचित अत्यन्त जरूरमंद सेकड़ों  लोगों के घर घर जाकर राशन सामग्री वितरण किया. इस कार्य में विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत प्रह्लाद यादव, शुभम कुमार, गौरव, मनीष, बाबा गणिनाथ सेवा समिति  के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, विवेकानंद साह, डब्लू गुप्ता, शशीशेखर, कौशल जयसवाल, दीपक कुमार लगे हुए हैं.

नवगछिया:ढोलबज्जा के कदवा के कोसी नदी में डूबने से बालक की हुई मौत GS NEWS

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्तिकनगर कदवा निवासी वासुदेव राम के पुत्र श्रृतिक कुमार (5) की मौत बुधवार को कोसी नदी के मारा धार में डुबने से हो गई. बालक का शव कंचनपुर कदवा के कोसी धार में चचरी पुल के समीप खेल रहे वहां के कुछ बच्चे ने तैरते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके बाद कंचनपुर कदवा निवासी जवाहर मंडल के साथ अन्य ग्रामीणों की मदद मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया.  जानकारी मिली है कि बालक का माता पिता मकई का भुट्टा छिलनी करने गये थे. पुत्र के मौत की खबर सुनते हीं परिजन मौके पर जब पहुंचे तो अपने बच्चे का शव देख माता पूनम देवी और पिता
पिता बासुदेव राम चित्कार कर बेसुध हो जा रहे थे. अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुढ़ा हाल था. परिजनों ने बताया कि- दिन के करीब 12:00 बजे माता-पिता अपने खेत में मक्के की छिलनी करने गया था. इसी बीज श्रृतिक गांव के कुछ लड़कों साथ कोसी धार के तरफ खेलने चला गया था. जहां डुबने से उसकी मौत हुई. बच्चे का शव कार्तिकनगर कदवा धार से करीब एक किमी दूर कंचनपुर कदवा नदी के धारा में बह कर चला गया था. जहां से शव निकाला गया. श्रृतिक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. घटना की सूचना मिलते ही कदवा ओपी पुलिस के साथ एएसआई दयानंद सिंह व नदी थाना प्रभारी मोहम्मद महताब ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.

नवगछिया के रंगरा में अज्ञात कारणों से तीन सूअरों की मौत, अनजान बीमारी के खौफ से इलाके में मचा हडकंप GS NEWS


नवगछिया  - रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा पंचायत के पुवारी टोला में राकेश ठाकुर के घर के समीप एक के बाद एक तीन सूअरों की अज्ञात कारणों से  मौत हो गई. एक साथ तीन तीन सूअरों की मरने की खबर फैलते ही अनजान बिमारी के खौफ से आसपास के इलाके के  लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों सूअरों के मुंह से झाग निकल रहा है. घटना की जानकारी लोगों के द्वारा रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी शिल्पी कुमारी वैध को दिया गया. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को इस घटना की जानकारी दी गई है. घबराने की कोई बात नहीं है. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे रंगरा में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. सूअरों  की मरने की सही सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम ने तीनों मृत सूअरों का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मेडिकल टीम के डॉक्टर गोपाल कुमार ने बताया कि सूअर के मरने का कारण कोई बीमारी या कोई वायरस नहीं है, बल्कि जहर खाने के कारण तीनों सूअरों की मौत हुई है. डॉ गोपाल ने आगे बताया कि जहर खाने के कारण इनके इंटरनल ऑर्गन का रंग नीला पड़ गया है जिससे साफ होता है कि इनकी मौत जहर खाने के कारण ही हुई है। वहीं दूसरी ओर लोगों ने बताया कि सभी सूअर भोजन की तालाश में बैहयार की तरफ गए थे. वापस आने पर सभी सूअरों की मौत हो गई.