नवगछिया - डिवाइन विजन एनजीओ के तत्वावधान में नवगछिया नगर पंचायत स्थित नया टोला कार्यालय में करीब एक सौ जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया. जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री चावल 10 केजी, दाल 2 केजी ,आटा 5 केजी, करू तेल 1 लीटर, साबुन पांच पीस ,सर्फ 2 केजी , साबुन 5 पीस बिस्किट 5 पैकेट, कुरकुरे 5 पैकेट, आलू 3 केजी, प्याज एक केजी, हल्दी मसाला आदि समान मुहैया कराया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, संस्था के चेयरमैन शशिकांत शाह, सचिव अरविंद कुमार यादव, गौतम यादव, जेम्स फाइटर, वरुण कुमार, वीरेंद्र साह, पार्षद प्रतिनिधि विनोद भगत, मोनी गुप्ता, पिंटू यादव, चंदन कुमार, मिथुन महुआ मौजूद
कुल पाठक
शनिवार, 25 अप्रैल 2020
नवगछिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न विधाओं के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 5 मई तक, प्रतिभागियों के लिए व्हाट्सएप नंबर किया जारी GS NEWS
नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया द्वारा लॉकडाउन के दौरान छात्र - छात्राओं के लिए 27 अप्रैल से पांच मई तक ऑनलाइन प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिभा प्रदर्शन में देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ, भाषण, पोस्टर मेकिंग, एवं मेहंदी प्रतियोगिता सम्मिलित है. अभविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने बताया कि एबीवीपी द्वारा इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लॉकडाउन जैसी विपरीत परिस्थिति में छात्र - छात्राओं का कौशल विकास करना एवं उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है, इस प्रतियोगिता में छात्र - छात्राएं अपनी प्रतिभा का ऑन लाइन प्रदर्शन करेंगे. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार दिया जायेगा और सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम प्रमुख आकांक्षा चौधरी एवं सह प्रमुख अंजलि भारती को बनाया गया है. नृत्य, गीत , भाषण एवं कविता पाठ का वीडियो अधिकतम 5 मिनट का बना कर भेजना है. पोस्टर एवं मेहंदी की फोटो खींच कर भेजना है. प्रस्तुति के साथ अपना नाम, विद्यालय - महाविद्यालय एवं क्लास लिख कर भेजना है. इसके लिये परिषद की ओर से व्हात्शप नंबर 8002573183 जारी किया गया है.
नवगछिया में कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित - एसडीओ ने कहा लॉक डॉन का करें पालन बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले GS NEWS
नवगछिया - कोरोना संकट में रात दिन एक पर अपनी ड्यूटी करने वाले योद्धाओं को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद कुमकुम देवी के संयुक्त नेतृत्व में अंगवस्त्रम और प्रमाण पत्र देकर शनिवार को सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने वाले पदाधिकारियों में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र कुमार भारती, नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीत कुमार सुमन, आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल के कार्यालय सहायक दीपक कुमार, रोजाना फेसबुक लाइव के माध्यम से घंटों कोरोनावायरस जागरूक गीतों का प्रसारण करने वाले गायक मिथुन महुआ, अनुमंडल के कई पत्रकार भी थे. इस मौके पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें और लोगों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े यह उनका यही है और इस कार्य में वे इन दिनों लगे हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर पहने और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर में रहकर ही लॉक डाउन का पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें. सम्मानित होने के क्रम में नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती में कहां की निश्चित रूप से कोरोना से जंग हम लोग जीत जाएंगे. क्योंकि इस जंग में जनता का बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने भी लोगों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की. इस अवसर पर नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया नगर पंचायत में किसी भी व्यक्ति को भोजन का अभाव नहीं हो इसका वह पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं. यही कारण है उन्होंने इन दिनों वे दिन रात लोगों के बीच जा रहे हैं. जगह-जगह हुए सम्मान समारोह में गायक मिथुन महुवा ने अपनी प्रस्तुति दी और गीतों के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन का पालन करने और घरों में ही रहने की सलाह दी. इस अवसर पर भाजपा नेत्री कुमकुम देवी ने कहा कि कोरोना योद्धा के मेहनत के कारण ही वे लोग सुरक्षित हैं इसलिए हर समाज को ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए. भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि हमारे योद्धा अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह डटे हुए हैं उससे लग रहा है निश्चित रूप से हम लोग अपने पुराने दिनों में लौटेंगे एक बार फिर से वही हवा होगी और वही फिजा होगी. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद कुमकुम देवी, भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य गगन चौधरी, फाइटर जेम्स, गायक मिथुन महुवा, विजय आनंद आदि अन्य भी थे.
नवगछिया के तेतरी गांव में कपड़ा सिलवाने में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज GS NEWS
नवगछिया के तेतरी गांव में दो पक्षों के बीच कपड़ा सिलवाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों से छः से अधिक लोग घायल हो गये. सबों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. घटना की बाबत दोनों पक्षों से नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मो कुदूस ने नक्कू झा, मदन झा, मिठुआ, श्रीनिवास झा, विजय झा, सुमन झा, रमण झा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है तो मदन झा ने मो खुदीश, मो शमशेर, मो कलीम, मो आफताब, मो नसीर के विरूद्ध पथराव कर घायल और बेहोश कर देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020
नवगछिया में अब तक 138 लोगों का लिया गया है सैंपल, एक की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव GS NEWS
नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच लगातार की जा रही है. शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कुल 21 संदिग्ध लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए लोगों में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए एक निजी चिकित्सक सहित हरिओ गांव के लोग शामिल है. इसके अलावा छह व्यक्ति जो नेपाल से आए हैं. उन सभी व्यक्तयों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. संध्या समय सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए आर एम आर आई सेंटर पटना भेज दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिन लोगों का सैंपल जांच के लिया गया है. उन सभी लोगों को नवगछिया मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 21 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है एवं सभी लोगों को कोरनटाइन सेंटर में रखा गया. मालूम हो कि बिहपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पहले दिन 33 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें संक्रमित मरीज के परिजन सहित स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक शामिल थे. वहीं नवगछिया प्रखंड के तीन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. खबर लिखे जाने तक गुरुवार को जांच में लिए गए लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई थी. मालूम हो कि बिहपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब तक 54 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को जांच में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.
नवगछिया में अबतक 138 लोगों का लिया गया है सेंपल, एक की रिपोर्ट आई है पोजेटिव चार अप्रैल को नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोरोना कलेक्शन सेंटर की स्थापना की गई थी. कोरोना कलेक्शन सेंटर के स्थापना के बाद अब तक नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कुल 138 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसमें 84 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जांच रिपोर्ट में 83 लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि एक बिहपुर के हरिओ गांव की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
नारायणपुर : कोरोना वायरस के कारण करीब तीन सौ परिवारों के बीच जीविका द्वारा जरुरतमंदों को किया खाद्यान्न वितरण GS NEWS
नारायणपुर - कोरोना वायरस के कारण करीब तीन सौ परिवारों के बीच शुक्रवार को खाद्य सामग्री एवं सैनिटाइजेशन का वितरण दुसरे दिन नागरपाराउत्तर,नागरपारा दक्षिण,नागरपारा पूरब, भववानीपुर, मधुरापुर के दलित, महादलित परिवारों को प्रदान संस्था और अजीम प्रेमजी फिलांथोपिक इनिसिएटिव (एपीपीआई) के द्वारा आर्थिक सहयोग से जीविका की मदद से वितरण किया गया.मौके पर प्रदान संस्था के संतोष एवं जीविका कर्मी गौतम कुमार, जेआरपी धर्मेंद्र कुमार,उत्तम कुमार,भरत कुमार सुधीर कुमार, जयकांत यादव आदि ने महादलित एवं अत्यंत गरीब परिवारों की सूची तैयार कर राहत सामग्री को वाहन से उसके घर तक पहुंचाया.इस कार्यक्रम में नागरपारा उत्तर में 34,भवानीपुर में 60, नागरपारा पूरब भ्रमरपुर में 60,मधुरापुर में 34 एवं नगरपारा के 136 परिवारों को घरों में जाकर वितरण किया गया.खाद्यान्न में प्रत्येक परिवार को चावल, सरसों तेल, दाल,साबुन,हल्दी,नमक पानी का बोतल दिया गया.
नवगछिया में राशन वितरण को लेकर बैठक आयोजित GS NEWS
नवगछिया नगर पंचायत में एक सौ लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण को लेकर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के नेतृत्व में बैठक कर 100 जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर डिवाइन विजन एनजीओ के सचिव अरविंद कुमार यादव, गौतम यादव, वरुण कुमार, गायक मिथुन महुआ, वार्ड पार्षद विनोद भगत, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव आदि अन्य भी थे. वितरण रविवार को नवगछिया नया टोला एनजीओ ऑफिस में किया जाएगा. वितरण कार्यक्रम में प्रति व्यक्ति 10 केजी चावल, चना के दाल 5 केजी, करू तेल 1 केजी, डिटर्जेंट एक केजी, साबुन लक्स दो पीस, बिस्किट 5 पैकेट, नमक 2 केजी, मास्क 5 पीस, हल्दी मसाला, दालमोठ आदि का वितरण होना है
नवगछिया : कोरोना महामारी में अपना जीवन खतरे में डाल कर लोगों की सेवा कर रहे कोरोना के योद्धाओं को किया सम्मानित GS NEWS
नवगछिया : कोरोना महामारी में अपना जीवन खतरे में डाल कर लोगों की सेवा कर रहे कोरोना के योद्धाओं को खरीक दक्षिण क्षेत्र के जिला पपरिसद सदस्य सह भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमकुम देवी एवं भाजपा नेता सह समाजसेवी गगन चौधरी ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने ने बैंक कर्मचारियों, स्वस्थ कर्मचारियों एवं पुलिस अधिकारियों का जनता के प्रति कृत्यगता को देखते हुए अंगवस्त्र एवं धन्यवाद पत्र देकर धन्यवाद एवं कृत्यगता व्यक्त किया.
नवगछिया :कोरनटाइन सेंटर में रह रहे लोगो ने कहा गुरुवार की रात पूर्ण रूप से नहीं मिला भोजन GS NEWS
नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय स्थित कोरन टाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने परिपूर्ण भोजन नहीं मिलने की बात कही है. सेंटर में रह रहे लोगो ने कहा कि गुरुवार की रात को चावल दाल भोजन में दिया गया था. प्रशासन द्वारा जितना भोजन लाया गया था वह सभी लोगों को पूरा नहीं हो पाया. बाद में दो किलो चुरा लाकर दिया गया. हम लोगों ने चुरा खाकर अपना पेट भड़ा. वहीं लोगों ने कहा कि यहां पर पानी की भी समस्या है. इधर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि भोजन की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कोरनटाइन सेंटर में की जाती है. उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात को भोजन की आपूर्ति में कुछ परेशानी आई थी. इसका कारण रहा था कि सैंपल जितने लोगों का लिया गया वह एक साथ जानकारी नहीं मिली थी. जिसके कारण कुछ परेशानी हुई थी. शुक्रवार से लोगों को तीन टाइम भोजन मिल रहा है. होटल से भोजन बनवाकर लोगों को उपलब्ध करा जाएगा कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो इस संदर्भ में वह अपने स्तर से भी जांच करेंगे. मालूम हो कि नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के कोरनटाइन सेंटर में कुल 54 लोगों को रखा गया है. 54 लोगों में गुरुवार को सेंपल लिए गए 33 एवं शुक्रवार को 21लोगों को रखा गया है.
नारायणपुर प्रखंड के नगड़पारा में समाजसेवी द्वारा साबुन वितरण GS NEWS
नारायणपुर - प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के महादलित मुहल्ले के वार्ड संख्या सात के मल्लिक टोला तथा वार्ड संख्या एक के रजक टोला,वार्ड संख्या पॉच के शर्मा टोला में शुक्रवार को समाजसेवी संस्था के सुमित यादव के नेतृत्व में प्रत्येक घरों में दो-दो पीस पतंजलि का साबुन वितरण किया गया.मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अजय रविदास,भवानीपुर पं.स.स.रमेश कुमार रविदास,मिथुन पासवान,चंदन ठाकुर सहित अन्य युवाओं का सराहनीय सहयोग दिखा.
नारायणपुर : पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बृक्षारोपण किया GS NEWS
नारायणपुर - पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को महवागढ रैन बसेरा के पास प्रमुख प्रतिनिधित्व मंटु यादव के नेतृत्व में फलदार बृक्षों को लगाया व उन्होंने कहा कि लोगों को फलदार एवं छायादार बृक्ष लगाना चाहिए. मौके पर शिक्षक चेतन परदेशी, उदय शर्माअधिवक्ता अशोक यादव, प्रमोद शर्मा, अशोक सम्राट सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
नवगछिया में बैंक कर्मियों ने जुटाए अपने पॉकेट खर्च, 50 जरूरतमंदों के बीच बांटे खाद्य सामग्री GS NEWS
कोरोना महामारी में लगातार लोक डाउन की स्थिति और बढ़ते दिवस को लेकर ग्रामीणों क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को खाने के लाले पड़ने लगे हैं इसी बीच नवगछिया में बैंककर्मियों का एक नया चेहरा नजर आया है जहां अनुमंडल के बैंक ऑफ इंडिया भवानीपुर शाखा के कर्मियों ने अपने पॉकेट खर्च के रुपए को जमा कर राहत सामग्री खरीद कर 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच बांटा है मौके पर शाखा के प्रबंधक इमरान खान ने बताया कि बैंक में उन लोगों को तो पैसा दिया जाता है जिनके खाते में राशि रहती है लेकिन बहुत सारे ऐसे ग्राहक आते हैं जिनके खाते में राशि नहीं है और खाने के लाले पड़े हैं स्थिति को देखते हुए बैंक कर्मियों ने आपस में विचार किया व अपने पैसे जुटाकर राहत सामग्री खरीद कर 50 से अधिक जरूरतमंद के बीच चावल,दाल, चूड़ा, नमक, सरसों तेल, चीनी, चाय सहित कई सामग्री से बना पैकेट को बांटा । मौके पर शाखा प्रबंधक मो० इमरान खान, बैंक कर्मी कुमार वैभव दीपक कुमार अंजू कुमारी यश कुमार अखिलेश रंजन, निरंजन कुमार दास, अरुण कुमार सिंह, तजुद्दीन, गौतम कुमार उपस्थित थे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)