नवगछिया में सील रहने के बाद भी नियमों का उलंघन खुलेआम हो रहा है. राजेन्द्र कॉलोनी में मैदान के पास ही एक मंडी विकसित हो गयी है. इस नये बाजार में सब्जी, चाय पान से लेकर राशन तक मिल रहा है. दूसरी तरफ कॉलोनी की अधिकांश दुकानें खुलीं हैं. इधर नवगछिया बाजार के गौशाला रोड में भी कुछ किराना दुकानों को खोला जा रहा है. सुबह शाम बाजार में लोग निकल पड़ते हैं. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि शहर को सील होना 20 दिन से भी अधिक हो गया है ऐसे में कालाबाजरी, मुनाफाखोरी परवान पर है. प्रशासनिक पदाधिकारियों को अब सील हटा कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना चाहिये. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के इंतजाम के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
कुल पाठक
रविवार, 26 अप्रैल 2020
राजधर हत्याकांड सहित रंगदारी के दो मामले में कुख्यात छोटुवा को रिमांड पर लेगी गोपालपुर पुलिस GS NEWS
गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी राजधर यादव की हत्या के नामजद मुख्य आरोपित छोटुवा उर्फ पुरुषोत्तम यादव को गोपालपुर पुलिस रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ करेगी.मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी को मंगलवार की सुबह एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्त्व में मुठभेड के बाद कार्बाइन व उसके दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया गया था.बताते चलें कि चार अप्रैल की अहले सुबह को कुख्यात अपराधी छेटुवा ने अपने ग्रामीण राजधर यादव की हत्या किवाड तोड कर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी थी.इतना ही नहीं कुख्यात छोटुवा ने गोपालपुर के प्रमुख प्रतिनिधि से पाँच लाख रुपये की रंगदारी माँग कर सनसनी फैला दी थी.इस मामले में प्रमुख प्रतिनिधि के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में छोटुवा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.इसके पूर्व जल नल योजना का काम कर रहे ठेकेदार से भी अपने गुर्गे को भेज कर मोबाइल फोन से पाँच लाख रुपये बतौर रंगदारी माँगने का मामला स्वयं थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज किया गया था.इन सभी मामलों में पूछताछ हेतु कुख्यात छोटुवा को गोपालपुर पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की तैयारी कर रही है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि खरीक के जिला पार्षद गौरव राय के भाई सोनू राय की हत्या का आरोपित होने के कारण परबत्ता पुलिस भी छोटुवा को रिमांड पर लेगी तथा नवगछिया थाना में भी कई मामले दर्ज होने के कारण नवगछिया पुलिस भी उसको रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ करेगी.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया क् लॉक डाउन टूटने के बाद छोटुवा के मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत प्रतिदिन करवा कर जल्द ही सजा दिलवाने का कार्य किया जायेगा.
नवगछिया 23 अप्रैल को भेजे गए 33 लोगो के सेंपल की नहीं आई है रिपोर्ट 24 अप्रैल को भेजे गए 17 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, रविवार को सात लोगों का लिया गया सेंपल GS NEWS
नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के हरियो गांव की महिला को 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए भेज रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सात लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया. वहीं कोरोना मरीज के मिलने के बाद विभाग द्वारा 23 अप्रैल को संक्रमित मरीज के चेन में आए 30 लोग सहित कुल 33 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेज था उसकी रिपोर्ट रविवार को भी प्राप्त नहीं हो पाई है. जबकि 24 अप्रैल को भेजे गए कुल 17 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 23 एवं 25 को भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि रविवार को सात लोगों का सेंपल लिया गया है. 23 अप्रैल को भेजे गए सेंपल की रोपोर्ट नहीं आई है. 24 अप्रैल को भेजे गए सभी 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से भेजे गए कुल 56 लोगों की रिपोर्टिंग आनी शेष हैं.
नवगछिया:ढोलबज्जा के कदवा थाना क्षेत्र के प्रासपुर गांव में घायल गरुड़ का थानेदार ने कराया इलाज GS NEWS
नवगछिया:ढोलबज्जा के कदवा थान क्षेत्र के प्रासपुर गांव में रविवार को एक गरुड़ पेड़ से गिर कर घायल हो गया. घायल गरुड़ का बायां पैर टूट गया है. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलते ही कदवा ओपी थाना के पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल गरुड़ को उठाकर थाने ला उसकी प्राथमिक उपचार कर डाक्टर नगीना राय को सुपुर्द किया.
शनिवार, 25 अप्रैल 2020
नारायणपुर पीएससी में दो व्यक्ति का हुआ स्वास्थ्य जांच GS NEWS
नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को चंडीगढ़ से पैदल आए मनोहरपुर निवासी दो व्यक्ति का स्वास्थ्य जॉच पीएचसी के डॉ विनोद कुमार ने किया.पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया गया जॉच के दौरान किसी में कोरोना का लक्ष्ण नहीं पाया गया.लेकिन दोनों को 14 दिनों तक घर में रहने का सलाह दिया गया.
नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के कोसी धार में मछुआरे ने पकड़ी 70 किलो की मछली GS NEWS
नवगछिया : धरती, आकाश और जल में कई तरह के जीव-जंतुओं और पंक्षियों का वास होता है. कई जीव अपने आकार से सबको आश्चर्यचकित कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिला के नवगछिया में सामने आया है. मामला यह है की नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में कोसी नदी की धार में एक मछुआरा मछली मार रहा था. इस बीच उसके जाल में 70 किलो की एक मछली फंस गयी. जिसे गाडी पर लादकर मछुआरा अपने घर आ गया. इस मछली को देखने के लिए वहाँ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सभी लोग उत्सुक होकर मछली को देखने लगे. बाद में लॉक डाउन में लोगों की भीड़ न जमा हो सके.
नवगछिया से 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा, पूर्व में भेजे गए सैंपल कि नहीं आई हैं रिपोर्ट GS NEWS
नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ गांव में 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदिग्ध की जांच कर रही है. शनिवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कुल 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच के लिए सेंपल लेने के बाद सभी लोगों को नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. मालूम हो कि नवगछिया में चार अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था. दूसरा संक्रमित मरीज 22 अप्रैल को पाया गया. पहले संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 21 अप्रैल तक 84 लोगों का जांच किया गया. जांच के बाद 22 अप्रैल को एक मरीज पोजेटिव पाई गई. 22 अप्रैल के बाद से पहले दिन 33 दूसरे दिन 21 एवं शनिवार को कुल 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद जिन लोगो का सेंपल भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट अप्राप्त है. शुक्रवार को 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.
नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी भाजपा नेता ने किया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण GS NEWS
नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा के नेतृत्व में भागलपुर जिला के नवगछिया इलाके में विभिन्न जगहों पर ट्रिपल लेयर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला मंत्री प्रणब दास, तिलकामांझी मंडल उपाध्यक्ष सुमन भारती, भाजपा नेता अमित कुमार सरस्वती, अनिल कुमार तिवारी, अमित कुमार सिंह, चंदन झा उपस्थित थे. इंदु भूषण झा ने कहा कि कोरोना वायरस के महामारी के दौर में भारतवर्ष के तमाम नागरिक अपने देश का साथ दें और कोरोना वायरस से डटकर सामना करें सतर्क रहें. सावधान रहें एवं इस मुश्किल घड़ी में बिल्कुल भी ना घबराए. प्रधानमंत्री सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हर तरह की मदद पहुंचाने के लिए हर वक्त तत्पर है. उन्होंने परशुराम जयंती एवं पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी.
नवगछिया के लक्ष्मीपुर में छत से गिरने से युवक घायल प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर GS NEWS
नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में छत पर गेहूं पसारने के दौरान लक्ष्मीपुर निवासी शैलेश यादव घायल हो गया है. जिसे परिजनों इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया
नवगछिया:गोपालपुर में हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का मुख्य अभियंता ने दिया निर्देश GS NEWS
नवगछिया:गोपालपुर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे व अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने शनिवार की दोपहर को गंगा नदी में विक्रमशिला सेतु के डाउनस्ट्रीम में इस्माइलपुर -बिंद टोली व झल्लू दास टोला में विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया.कटाव निरोधी कार्यों की धीमी गति देख कर उन्होंने विभागीय अभियंताओं व ठेकेदारों को कडी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में 15 मई तक गुणवत्तापूर्ण कार्य कर कटाव निरोधी कार्यों को पूरा करें.उन्होंने मजदूरों की संख्या बढा कर युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया.बताते चलें कि गंगा नदी स्पर संख्या पाँच से लेकर नौ तक सुरक्षात्मक बाँध के निकट पहुँच गई है.जिस कारण आने वाले दिनों में कटाव के कारण स्थिति काफी विकट होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है.जल संसाधन विभाग के बाढ कैलेन्डर के अनुसार हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य को पूरा किया जाना जरूरी बताया गया है.क्या सब होना है कार्य- स्पर संख्या चार एन वन से स्पर संख्या चार एनटू तक बाँस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. स्पर संख्या चार एनटू से स्पर संख्या पाँच तक बांस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. स्पर संख्या पाँच के डाउन स्ट्रीम में गेवियन कार्य स्पर संख्या पाँच एन वन से पाँच एन टू तक बोल्डर से जीर्णोद्धार कार्य. स्पर संख्या पाँच एन टू का जीर्णोद्धार बोल्डर से स्पर संख्या पाँच एन टू से स्पर संख्या छह तक बाँस बल्ला गाड कर गेवियन कार्य. स्पर संख्या छह का जीर्णोद्धार बोल्डर से तथा स्पर संख्या छह से छह एन तक बोल्डर से जीर्णोद्धार कार्य. स्पर संख्या नौ का जीर्णोद्धार कार्य बोल्डर से तथा रंगरा प्रखंड के ञानी दास टोला से झल्लू दास टोला तक बांस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. बताते चलें कि पहली बार कटाव की भयावहता को देखते हुए इस बार बाँस बल्ला गाडकल गेवियन कार्य यहाँ करवाया जा रहा है. यह तकनीक यहाँ कितना कारगर होगा. यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.मिली जानकारी के अनुसार निविदा के द्वारा दो ठेकेदारों से यहाँ कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. मौके पर सहायक अभियंता ई रमेश साह, कनीय अभियंता ई राजेन्द्र सिंह,ई अनिल कुमार, ई मुरारी कुमार व ई अम्बिका साह की मौजूदगी देखी गई
नवगछिया:बिहपुर महंत स्थान चौक NH31 के पास साइकिल पर लिफ्ट देकर महिला को बगीचे में ले जाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी गिरफ्तार GS NEWS
नवगछिया : भागलपुर जिले के अकबर नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ बिहपुर थाना क्षेत्र के महंथ स्थान चौक एनएच 31 के किनारे आम बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला के बयान पर नवगछिया महिला थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला थाना ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर तेलघी टोला निवासी बुद्धन मंडल है. नवगछिया महिला थानाध्यक्ष स्वेता कुमारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल जांच भी करवाया गया है. प्राथमिकी में दिए आवेदन में महिला ने बताया है कि पति से विवाद होने के बाद वह शुक्रवार को अपने घर से मेयके के लिए निकली थी. महिला का मेयका खगड़िया जिला में पड़ता है. महिला ने पुलिस को बताया कि भगालपुर में एक मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर बिहपुर पहुची. बिहपुर पहुचने के बाद उन्होंने एक साइकल सवार से लिफ्ट लिया और कहा कि नारायणपुर में उसका रिश्तेदार रहता है वह उसे नारायणपुर छोड़ दे. साइकिल सवार ने महिला को साईकिल पर घुमाते रहा और संध्या समय महंथ स्थान चौक के पास स्थित एक बगीचे में लेजाकर जबरस्ती दुष्कर्म किया. हल्ला करने पर वहां लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और इस दौरान ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद युवक की पहचान बुद्धन मंडल के रूप में किया ।
नवगछिया में परशुराम जयंती का आयोजन अपने-अपने घरों में जलाया दीया और मोमबत्ती GS NEWS
नवगछिया- लॉक डाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया के सदस्यों ने अपने-अपने घरों में दीया और मोमबत्ती जलाकर परशुराम जयंती मनायी गयी. संघ के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम तीव्र क्रोध के लिए प्रचलित हैं. पौराणिक कथा के अनुसार एक बार जब भगवान परशुराम जी देवों के देव महादेव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे तो भगवान गणेश जी ने उन्हें भगवान शिव से भेंट करने से रोक दिया. इस बात से क्रोधित होकर उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया. इसके बाद से ही भगवान गणेश एकदंत कहलाने लगे. वहीं जिलाध्यक्ष ललीत झा, नंदलाल तिवारी, पंडित शैलेश झा, पंडित अश्विनी झा, नीरज झा, श्रीधर महाराज, राम पाठक, प्रशांत झा, हिमांशु शेखर झा, केशव पांडेय, प्रमोद चौबे, विभाष कुमार, पंडित विश्वंभर झा सहित सभी सदस्यों ने परशुराम जयंती अपने अपने घरों में मनाते हुए विश्व कल्याण की कामना की. जिलाध्यक्ष ललित झा ने कहा कि लाॅक डाउन समापन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई ब्राह्मणों को सम्मानित किया जाएगा.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)