कुल पाठक

शनिवार, 9 मई 2020

मॉनसून की दस्तक, बिहार के कुछ जिलों में 12 मई तक हो सकती है बारिश GS NEWS



बिहार के कई हिस्सों में मौसम में उतार चढ़ाव दिख रहा है। राज्य में तीव्र प्री-मॉनसून गतिविधियां चल रही हैं। पिछले 72 घंटों के दौरान, बिहार के कई जिलों में तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई है, जिसके कारण कई जगहों पर फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई लोगों की जान चली गई है।

 हालांकि शुक्रवार से मौसम शुष्क बना हुआ है, तेज हवा के साथ बादलों की आवाजाही जारी है। वहीं धूप-छांव सा मौसम बना हुआ है।
कृषि विज्ञान केंद्र बांका द्वारा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत कटोरिया प्रखंड के लिये कृषि मौसम सलाह बुलेटिन जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग द्वारा आगामी पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान में 9 से 12 मई तक हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। आगामी 9 व 10 को आसमान साफ रहेगा. जबकि 11 से 13 मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे।

शुक्रवार, 8 मई 2020

जो दवा नवगछिया में उपलब्ध नहीं, उसे दूसरे शहरों से ला कर दे रहे हैं गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य GS NEWS


नवगछिया -  गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य इन दिनों नवगछिया में लोगों को वैसे जरूरी दवाई की आपूर्ति कर रहे हैं जो नवगछिया के दवा दुकानों में उपलब्ध नहीं है. पुरानी बीमारी से ग्रसित कई ऐसे लोग हैं जिनका इलाज नवगछिया से बाहर  सिल्लीगुड़ी पटना जैसे अन्य  शहरों में चल रहा है. उनके चिकित्सकों द्वारा सलाह दिए गए  दवाएं नवगछिया में उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण लॉक डॉन के दौरान नवगछिया अनुमंडल के लोगों के लिए जरूरी दवा उपलब्ध करना भी एक बड़ी चुनौती है. बाबा गणिनाथ समिति के अध्यक्ष  पंकज कुमार भारती ने बताया कि नवगछिया में कई ऐसे लोग हैं जो कि पुरानी बीमारी मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि  बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका इलाज आसपास के शहरों में चल रहा है ऐसे लोग लगातार संस्था के प्रत्येक सदस्यों अपना समस्या बता रहे थे . उनकी समस्या को देखते हुए बाबा  गणिनाथ समिति के जांबाज कर्मठ सदस्य विशाल गुप्ता  ने ऐसे लोगों के लिए दूसरे शहरों से दवा मंगा कर उनके घर तक उपलब्ध करवा रहा है. अब तक करीब 500 लोगों के घर तक दवाओं की आपूर्ति कर दी गई है. जो दवाई नवगछिया शहर के दवाई दुकानों में उपलब्ध नहीं है । पंकज कुमार भारती ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए संस्था के द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर जारी कर सेवा दी जा रही है ।वहीं अरविंद साह एवं श्री भारती ने कहा कि संस्था के सदस्य प्रतिदिन लाॅक डाउन में  अपने से पका भोजन तैयार कर शहर में रोज 300 से अधिक  जरूरमंदो लोगों निःशुल्क  शुद्ध भोजन खिला रहे हैं. इस कार्य मे संस्था के अरविंद साह ,संदीप गुप्ता, विशाल गुप्ता, जितेन्द्र कुमार डब्लू,शशीशेखर, विवेकानन्द साह, धर्मेन्द्र कुमार, सुमित,नवीन, राम जी, नन्हे  की भागीदारी प्रशंसनीय है.

नारायणपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने किया सैनिटाइजर का छिड़काव GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव में शुक्रवार को छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष हेमन्त सिंह यादव के नेतृत्व में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया साथ ही गली मुहल्ले में छात्र राजद ने महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय घर में रहे सुरक्षित रहें बताया. एवं सेनिटाइजर से ग्रामीणों को हाथ धूलवाने का कार्य किया मौके पर  कमल यादव,निशांत यादव,वंशराज यादव ,छोटू यादव,अमीर यादव सहित अन्य छात्र राजद कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.

राजद ने नवगछिया कमेटी का विस्तार कर बनाए सम्मानित सदस्य GS NEWS



नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अगुवाई में नवगछिया कमेटी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष के रूप में शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू बाबू, अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, सुजीत मंडल, प्रदीप यादव, महासचिव के रूप में बबलू यादव, पवन यादव, रूपेश कुमार मंडल, विभूति भूषण, नरेंद्र कुमार, सचिव अजय सिंह, संजय कुमार यादव, मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी, राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल, धीरेंद्र प्रसाद यादव एवं मो गफ्फार को मनोनित किया गया। वहीं सम्मानित एवं आमंत्रित सदस्यों के रूप में पूर्व सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, अरुण कुमार यादव, कृष्ण देव यादव, जयप्रकाश यादव, जमुना प्रसाद यादव, उमेश प्रसाद यादव, अशोक कुमार यादव, प्रो रामदेव यादव, शंभू यादव, अधिवक्ता कैलाश यादव, राम पूजन यादव, नंदकिशोर यादव, अधिवक्ता दीप नारायण मंडल, राजकिशोर यादव, शैलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अशोक यादव, पूर्व प्रमुख रणविजय यादव, बैरिस्टर सिंह, किशोर कुमार सिंह यादव, सुभाष यादव, अधिवक्ता नंद लाल यादव, प्रतिमा सिन्हा, अभिलाषा कुमारी, शंकर दास, शहीद बैठा, नरेश सिंह निषाद, पंकज चौधरी, मो गफ्फार खान, अरुण पासवान, रामविलास सिंह एवं शंभू कुमार यादव को शामिल किया गया है.

नारायणपुर में जीविका ने खोला सब्जी दुकान GS NEWS

  नारायणपुर - प्रखंड के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर शुक्रवार को दोपहर बाद जीविका द्वारा सब्जी का दुकान गरीबी उन्मूलन अभियान के तहत प्रकाश जीविका सीएलएएफ अंतगर्त विकास ज्योति महिला ग्राम संगठन के द्वारा खोला गया.इसमें जीविका द्वारा संगठन को आर्थिक सहयोग दिया गया. सब्जी दुकान का संचालन जीविका दीदी पूजा कुमारी करेगी.जीविका द्वारा सब्जी दुकान का विधिवत संचालन करवाया गया.मौके पर प्रकाश महिला संकुल संघ के एसी सुमन कुमार सिंह, सीसी अनिल कुमार एवं जीविका के जेआरपी धर्मेंद्र शर्मा मौजूद थे.

नवगछिया में प्रो वीसी बनने पर खुशी GS NEWS


नवगछिया - प्रोफेसर अशोक ठाकुर को प्रो वीसी का प्रभार मिलने पर बनारसी लाल सराफ महाविद्यालय के बड़ा बाबू अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर सुबोध यादव, प्रोफ़ेसर दिनकर आचार्य, प्रोफेसर रामानंद सिंह, प्रोफेसर मानिक लाल चंद, प्रोफेसर रामचंद्र यादव, डोमन हरिजन, नगर भाजपा के महामंत्री प्रवेश कुमार यादव ने कहा कहा कि अशोक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों का विकास संभव है इसलिए सभी लोगों ने खुशी व्यक्त की है. इधर ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर , रामसेवक भगत, संतोष कुमार सिंह, ने बधाई दिया है. जेम्स फाइटर ने बताया कि अशोक कुमार ठाकुर सर शिक्षा विभाग में हर पद पर रहते अच्छे कार्य किए है. इसलिये उनसे काफी उम्मीदें है.

नवगछिया: भागलपुर भाजपा के मीडिया प्रभारी पर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज GS NEWS


नवगछिया  - भागलपुर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सह रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी निवासी रोशन सिंह के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बिहार के ही छपरा जिला के मांझी थाना अंतर्गत बिगहा गांव के निवासी सह रंगरा थाना के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक राजेश कुमार राम के लिखित बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी की गई है. रौशन सिंह द्वारा किया गया पोस्ट 4 मई का है जिसमें उन्होंने पूछता है भारत शीर्षक के माध्यम सफूरा जरगर और शहीन बाग से संबंधित कथित रूप से आपत्तिजनक सवाल खड़ा कर पोस्ट किया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि सोशल मीडिया देखने के क्रम में यह पोस्ट उनके संज्ञान में आया. इस पोस्ट के संदर्भ में उन्होंने वरीय पदाधिकारी से विचार-विमर्श भी किया और विचार-विमर्श के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष का कहना है कि उक्त पोस्ट दो संप्रदाय के बीच वैमनस्य एवं तनाव पैदा करने वाला है, जिससे सामाजिक सौहार्द का माहौल कभी भी बिगड़ सकता है. क्षेत्र से गुप्त सूचना प्राप्त हो रही है कि अन्य संप्रदाय के लोग इस विवादित पोस्ट पर आपत्ति जता रहे हैं एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने एवं सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन सकती है. रंगरा थाने में मामले की प्राथमिकी भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 153 ए, 295 ए 67 आईटी एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया. 
कहते हैं रौशन सिंह-
भागलपुर भाजपा के मीडिया प्रभारी रौशन सिंह ने कहा कि उन्होंने एक जायज सवाल खड़ा किया है. अब सवाल खड़े करने पर पुलिस बताएं संज्ञान लेने लगी लेकिन ऐसा सिर्फ एक ही पक्ष के लोगों के साथ किया जाता है जबकि दूसरे पक्ष के लोग कई तरह की आपत्तिजनक बातें स्पष्ट रूप से फेसबुक पर लिखते हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती है. फेसबुक से उक्त पोस्ट को उन्होंने इसलिए डिलीट कर दिया कि कुछ लोग कमेंट बॉक्स में गाली गलौज कर रहे थे.

नवगछिया:गोपालपुर विधानसभा प्रभारी बनने पर खुशी GS NEWS


नवगछिया - अर्जुन शर्मा के गोपालपुर विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर नवगछिया के भाजपा जदयू नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, जिला अध्यक्ष नवगछिया आदरणीय विनोद कुमार मंडल, भाजपा नगर अध्यक्ष कौशल कुमार जयसवाल, भाजपा नेता प्रवीण भगत, भाजपा नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, मुरारीलाल चिरानिया, प्रेम जयसवाल, गोपाल ताती, छोटू सिंह भदोरिया, अभिनंदन यादव, शंभू रजक, राजीव कुशवाहा, रंजीत कुमार, सूरज कुमार युवा युवा मोर्चा के के नगर अध्यक्ष नन्हे सिंह राजपूत, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सूरज कुमार झा, अनूप कुमार आदि लोगों ने कहा अर्जुन शर्मा शर्मा के बनाए जाने पर गोपालपुर विधानसभा और भी काफी मजबूत होगा आने वाले समय में भाजपा यहां से विधानसभा चुनाव जीतेगी.

नवगछिया में 33 लोगों का लिया गया जांच हेतु सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को कुल 33 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सेंपल में खरीक प्रखंड के अठनिया में पाए गए कोरोना मरीज के संपर्क चेन में आए कुल 19 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा किशनगंज में पाए गए कोरोना मरीज के चेन के बिहपुर प्रखंड के आठ लोगो का सेंपल जांच में गया है. इसके अलावा नारायणपुर प्रखंड के दो एवं नवगछिया प्रखंड के तीन एवं एक गोपालपुर प्रखंड के संदिग्ध व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में जिन व्यक्तयों का सेंपल लिया गया है उन सभी व्यक्तियों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के वार्ड में रखा गया है.

नवगछिया के भवानीपुर में देर रात लगी आग पर पाया काबू GS NEWS

 रंगरा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत गुमटी संख्या 10 के पास नीलेश यादव के घर में देर रात आग लग गई. आग लगते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना घर में सो रहे लोगों को दी. वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. नीलेश यादव की पत्नी रीमा देवी ने बताया कि घर में पति मौजूद नहीं थे. वह अकेली बच्चों के संग रात में सो रही थी. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया.

नवगछिया की खरीक में कोरोना मरीज के गांव अठनिया से 3 किलोमीटर का कंटेनमेंट जॉन बांस बल्ले से हुआ सील, एसडीओ ने किया माई किंग GS NEWS

 खरीक प्रखंड के अठनियां में नोएडा से आये 16 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है.कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव अठनियां से से तीन किलोमीटर परिधि में सभी सड़को को एहतियातन बांस-बल्ले से सील कर दिया गया है.गांव के किसी भी व्यक्ति को गांव से बाहर और बाहर के किसी भी व्यक्ति को  गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.कोरोना संक्रमित म मरीज के गांव अठनियां को केंद्र मानकर तीन किलोमीटर परिधि में आने वाले क्षेत्र को कॉन्टिनेंट जोन माना गया है और कॉन्टिनेंट जॉन से 7 किलोमीटर परिधि के क्षेत्र को वफर जोन मानकर वाहनों के परिचालन और बेवजह आम लोगों का सड़कों पर घूमने पर रोक लगा दी गई है.इस बाबत शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने आदेश जारी कर कंटेन्मेंट एरिया में सील किए गए सड़कों पर बैरिकेकेटिंग कर दंडाधिकारी को   बहाल कर दिया गया है.कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 34 लोगों को चिन्हित कर ब्लड सैंपलिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है. कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले ऐसे 34 लोगों को चिन्हित कर खरीक पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी के निर्देशन में तब तक आइसोलेशन के लिए रखा जाएगा जब तक उसका रिपोर्ट नेगेटिव ना आ जाए. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ऐसे मरीजों को होम क्वारन्टीन करने का निर्देश दिया है. इस बाबत शुक्रवार को एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों ने माइकिंग कर कोरोना पॉजिटिव पंचायत उस्मानपुर के लोगों को अपने अपने घरों में रहने का निर्देश दिया है .बेवजह सड़कों पर आने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने आदेश जारी कर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी खरीक को चिकित्सकों की टीम के साथ कंटेनमेंट जॉन में पड़ने वाले इलाके में रहने वाले लोगों का सर्वे रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा किया जाएगा रैपिड रिस्पांस टीम में एक स्वास्थ्य कर्मी और एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे रैपिड रिस्पांस टीम प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशन में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे और जरूरत पड़ने पर सैंपलिंग के लिए भेजा जाएगा.इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार और सीओ विनय शंकर पंडा ने बताया कि ,कंटेन्मेंट जोन में पड़ने वाले सभी सड़कों को सील कर दिया गया है.प्रखंड के तेरह पंचायतों को सेनेटाइज किया गया.कंटेन्मेंट जॉन और वफर जॉन में माइकिंग कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने का निर्देश दिया गया है.कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का ब्लड सैम्पलिंग के लिए भेजा गया है.खरीक पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले 16 लोगों का ब्लड सैंपलिंग के लिए भेजा गया है. जिनमें  छह लोग कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के हैं और 10 लोग पोंटिंग सेंटर के हैं.अन्य संपर्क में आने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है.शनिवार को रैपिड रिस्पांस टीम के स्वास्थ्य कर्मी आशा और आंगनवाड़ी सेविका घर-घर जाकर सर्वे का काम करेंगे और लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे शिकायत होने पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जाएगा.

नवगछिया:कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए श्री श्याम भक्त मंडल न्यास नवगछिया द्वारा माक्स का वितरण किया गया GS NEWS


नवगछिया - कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए श्री श्याम भक्त मंडल न्यास नवगछिया के द्वारा नवगछिया बाजार में भारतीय स्टेट बैंक महाराज जी चौक, इलाहाबाद बैंक, आदर्श थाना नवगछिया आदि जगहों पर नागरिकों के बीच माक्स का वितरण किया गया. इस अवसर पर कतार में खड़े लोगों का सैनिटाइजर से हाथ धुलवाते हुए लोगों से आग्रह किया गया कि सैनिटाइजर का उपयोग करें कोई भी समान छूने के पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ अवश्य करें. लोक डाउन का पालन करें और अपने घर में रहें. तभी हम लोग करोना वायरस की महामारी से बच सकेंगे. अपने आसपास साफ सफाई रखें. इस कार्यक्रम में श्री श्याम भक्त मंडल न्यास के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, कोषाध्यक्ष संदीप चिरानिया, उपसचिव वरुण केजरीवाल, विनय केजरीवाल, रॉकी भरतीया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया,  अरूण यादुका, मनोज चौधरी  रूपेश रुंगटा, नंदलाल तिवारी आदि थे.

कटिहार :- कुर्सेला में नाव पलटने से 7 लोग लापता हुए थे जिसमें 3 का शव बरामद 4 अभी भी लापता, तलाश जारी GS NEWS

इस हादसे में 7 लोग लापता हो गए थे, वहीं कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. इस हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की छानबीन में जुटे हुये हैं.

कटिहार: गुरूवार की शाम कुर्सेला में हुये नाव हादसे में SDRF ने दो और शवों को गंगा नदी से बरामद कर लिया है. गुरूवार की देर रात स्थानीय लोगों ने एक शव बरामद किया था. नाव हादसे में लापता हुए 7 लोगों में से अबतक कुल 3 शव बरामद किये जा चुके हैं.
तीन शवों की पहचान अमरून खातून (45 साल), मो. शाहरुख (12 साल) और मो. अमन (7 साल) के रूप में की गई है. SDRF की टीम बाकी लापता लोगों के शव को ढूंढने में देर शाम तक जुटी रही. बता दें कि गुरुवार की शाम कुर्सेला प्रखंड के दियारा क्षेत्र से दो नाव पर सब्जी और तरबूज लेकर लौट रहे कई किसान और सब्जी विक्रेता तेज आंधी और तूफान की चपेट में आ गए और बीच नदी में ही दोनों नाव पलट गये.4 लोग अभी भी लापता
इस हादसे में 7 लोग लापता हो गए थे, वहीं कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. इस हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की छानबीन में जुटे हुये हैं. गुरुवार की रात एक महिला का शव बरामद किया गया था, वहीं शुक्रवार को दो बच्चों के शवों को बरामद किया गया. वहीं 4 लोग अभी भी लापता हैं और उनकी खोजबीन जारी है.डीएम ने कही मुआवजे की बात
घटना के बाद कटिहार डीएम कवंल तनुज ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है. वहीं स्थानीय राजद विधायक नीरज यादव ने मृतक के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का काम करेंगे. साथ हीं अभी भी लापता 4 लोगों के परिजनों को धैर्य रखने को कहा है.