कुल पाठक

शनिवार, 9 मई 2020

नवगछिया में भाजपा द्वारा निःशक्त लोगों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण GS NEWS

नवगछिया : भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जिलापरिषद सदस्य कुमकुम देवी की नेतृत्व में शुक्रवार को खरीक प्रखंड के गोटखरिक पंचायत के गनेशपुर में निःशख़्त लोगों के बीच राहत का वितरण किया गया. ज़िला अध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व मुखिया देवेन्द्र यादव, आलोक चौरसिया, गगन चौधरी आदि अन्य मौजूद थे.

नवगछिया : खरीक के सात एवं रंगरा के तीन का लिया गया सेंपल GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में शनिवार को कुल दस लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सेंपल में खरीक प्रखंड के आठ लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि रंगरा प्रखंड के तीन लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में जिन व्यक्तयों का सेंपल लिया गया है उन सभी व्यक्तियों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के वार्ड में रखा गया है. शुक्रवार को जिन लोगों का सेंपल लिया गया है उनकी रिपोर्ट अबतक नहीं आई है.

नवगछिया में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा दिन रात कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे मीडियाकर्मियों को किया गया सम्मानित GS NEWS

नवगछिया में  क्लीन नवगछिया - ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने  संयोजक श्रीधर शर्मा  के नेतृत्व में नवगछिया के मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र देखकर  सम्मानित किया गया  और कहां कि आज  इस महामारी में भी यह मीडिया कर्मी  अपनी जान जोखिम में डालकर भी हम लोगों को देश विदेश की सारी जानकारी  घर बैठे दे रहे हैं  ऐसे में  हम लोगों का दायित्व बनता है कि हम लोगों  भी ऐसे मीडिया कर्मी को का सम्मान करें इसी क्रम में आज मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया इस  पर मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों में अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, श्रीधर शर्मा, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया राकेश चिरानिया  सुमित भगत लोकेश अग्रवाल रवि साह संदीप चिरानिया विक्रम शर्मा आदि अन्य भी थे.

नारायणपुर में लॉकडाउन अवधि का प्राइवेट विद्यालय नहीं लेगें छात्रों से शुल्क GS NEWS

नारायणपुर - महामारी कोरोना संक्रमण के कारण पुरे भारत देश में लॉकडाउन लागू किया गया है.लॉकडाउन में भागलपुर जिलापदाधिकारी द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा है कि संस्थान के संचालक छात्र या अभिभावक पर लॉकडाउन में बंदी रहे विधालय से छात्र या उनके अभिभावक पर दवाब नहीं बनायेगें. नारायणपुर में इस लॉकडाउन अवधि का निजी विद्यालय द्वारा छात्रों से शुल्क नहीं लिया जाएगा ऐसा बिहार सरकार ने निर्देश दिया है.महर्षि मेंही आवासीय विद्यालय पहाड़पुर के प्राचार्य अंकज शर्मा ने कहा कि मैं लॉकडाउन अवधि का शुल्क किसी भी छात्र से नहीं लूंगा.जबकि सनसाइन पब्लिक स्कूल नारायणपुर के प्राचार्य मनोज कुमार यादव एवं इआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर के शंकर गुप्ता, सेंट कैरेन्स के संचालक एलएम अंबास्कर,अंजलि इंटरनेशनल स्कूल नारायणपुर के प्राचार्य विवेक कुमार ने कहा कि प्राइवेट विद्यालय संघ के निर्देश की प्रतीक्षा है.अंजली इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य विवेक कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि कर्मचारी का वेतन नहीं रोकना है दूसरी तरफ की छात्रों से लॉकडाउन अवधि का शुल्क नहीं लेना है.इधर जिलाधिकारी कार्यालय से निजी,सरकारी विद्यालय के लिए पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन की अवधि का शुल्क लेने के लिए छात्र या अभिभावक पर दबाव नहीं देना है.शिक्षा विभाग के वरीय  बीआरपी मिथिलेश कुमार यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन की अवधि का शूल्क निजी विद्यालय छात्रों से शुल्क नहीं ले सकता है.लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी व विधालय के प्राधानाचार्य के साथ शूल्क को लेकर बैठक किया जाएगा.क्योंकि सभी लोगों का आर्थिक नुकसान हो रहा है एक दुसरे को समाजिक वैमस्यता बना कर सहयोग करने की जरुरत है.

नवगछिया बाजार में उमड़ रही भीड़ - लॉक डाउन सिर्फ छोटे दुकानदार के लिए GS NEWS

 नवगछिया में लॉक डाउन सिर्फ नाम का रह गया है. नवगछिया बाजार की मौजूदा स्थिति को देख कर कोई भी यह उम्मीद नहीं लगा सकता है कि पिछले दिनों इसी नवगछिया में पहला कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद 28 दिनों तक सील कर दिया गया था. नवगछिया में इनदिनों हर तरह की दुकानें खुल रही हैं. कपड़ों से लेकर जूते चप्पल और पूजा पाठ से लेकर श्रृंगार सामग्री की दुकानें भी दिन में खुली रहती है. शनिवार को भी नवगछिया बाजार में लोगों की अत्यधिक आवाजाही होने से दिन भर रह रह कर जाम की स्थिति बनती रही.छोटे दुकानदार कर रहे हैं लॉक डाउन का पालन नवगछिया बाजार में छोटे दुकानदार लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं. सड़क किनारे पान, चाय की दुकानें, ठेले पर चलने वाली नाश्ते की दुकानें और सड़क किनारे चटाई पर सामान बेचने वाले दुकानदार अपना दुकान बंद ही रख रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे दुकानदारों के साथ पुलिस भी सख्त व्यवहार करती है जबकि बड़े दुकानदारों की पुलिस टोह भी नहीं ले रही है. छोटे दुकानदारों को भी दुकान खोलने का मिले आदेश आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जब बड़े दुकानदार दुकान खोलते ही हैं तो और लॉक डाउन का किसी तरह से पालन नहीं होता है. ऐसी स्थिति में रोजाना 200 से ₹300 कमाने वाले छोटे दुकानदारों को भी दुकान खोलने का आदेश प्रशासन को देना चाहिए ताकि ऐसे लोगों की भी रोजी रोटी चल सके. भाकपा माले के नेता गौरीशंकर ने कहा कि प्रशासन की यह दो रंगी की नीति नहीं चलने वाली है. कानून और नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए. जब बड़े लोग कमाते हैं तो छोटे लोगों को भी कमाने का पूर्ण अधिकार है.

DM ने दी जानकारी :- जमुई में लौट रहे मजदूरों के सैंपल भेजें जा रहे है जांच के लिए GS NEWS



डीएम ने कहा कि जिले में पहुंच रहे प्रवासियों का रैंडम सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब बिना लक्षण वाले व्यक्तियों का भी सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा जायेगा.

जमुई: केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर प्रवासियों का हर रोज बिहार आना जारी है. अब तक देश के विभिन्न राज्यों से जमुई जिले के कुल 15 प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर रखा गया है. गुरुवार को सूरत से लौटने वाले 21 प्रवासियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. वहीं शुक्रवार को झाझा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले 22 प्रवासियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
जमुई जिले में कोरोना संक्रमण की जांच अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है. प्रवासियों की सैंपल रिपोर्ट जमुई के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगे की रणनीति तय करेगा. 
कोविड-19 को लेकर

 जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले को कोविड-19 से बचाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. जमुई डीएमजिले में 58 क्वॉरेंटाइन सेंटर

डीएम ने कहा कि जिले में पहुंच रहे प्रवासियों का रैंडम सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब बिना लक्षण वाले व्यक्तियों का भी सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा जायेगा. अभी तक जिले में क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 52 थी, जिसे बढ़ाकर 58 कर दिया गया है. इन सभी सेंटर्स पर 4900 लोगों को रखने की क्षमता है.

प्रवासी मजदूरों के रेल भाड़ा को लेकर दिल्ली और बिहार सरकार आमने सामने GS NEWS


प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बीच दिल्ली और बिहार सरकार के मंत्री के बीच भाड़े को लेकर विवाद शुरू हो गया है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर ये दावा किया कि दिल्ली सरकार बिहार आने वाले मजदूरों से रेल भाड़ा नहीं ले रही है। यही नहीं उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिहार समेत संबंधित राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी लेकिन किसी भी सरकार ने भाड़ा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी और न ही दिल्ली सरकार के उस चिट्ठी का कोई जवाब दिया।

शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री और दिल्ली प्रभारी संजय झा ने मीडिया में यह बयान दिया कि दिल्ली सरकार बिहार से आने वाले प्रवासी मजदूरों का रेल भाड़ा बिहार सरकार से मांग रही है। संजय झा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिहार के आपदा विभाग को पत्र लिखकर ट्रेन का भाड़ा मांगा है। उन्होने कहा कि बिहार सरकार दिल्ली सरकार को कोई भी पैसा रिम्बर्स नहीं करेगी क्योकि बिहार में प्रवासी मजदूर को लेकर पहले ही नीतीश कुमार की सरकार ने तय कर रखा है कि जो मजदूर दो हफ्ते का कोरेंटाइन पूरा कर लेंगे उन्हे बिहार सरकार भाड़ा और अतिरिक्त पैसा देगी।

संजय झा के बयान पर दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने पलटवार करते हुए कहा कि ये सच है कि दिल्ली सरकार ने बिहार सरकार को पत्र लिखा था जिसका बिहार सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। गोपाल राय ने कहा कि ये भी सच है कि दिल्ली सरकार ने अपने पैसे से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए 1200 प्रवासी मजदूरों के ट्रेन का भाड़ा दिया है।
दिल्ली चुनाव के बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूरों के भाड़े को लेकर दिल्ली सरकार और बिहार सरकार के बीच ठन गई है। दोनों सरकार के मंत्री भाड़े को लेकर एक दूसरे की सरकार पर सवाल उठा रहे है।

कोरोना संकट के बीच पॉलिटेक्निक, आइटीआइ समेत कई प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ी GS NEWS



बिहार में फैले कोरोना वायरस के कारण बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल तथा पारा मेडिकल डेंटल कोर्सों के साथ अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी है.
बता दें कि कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी के चलते सभी प्रवेश परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि 24 मई तक बढ़ा दी है. चालान के साथ पेमेंट 25 मई तक, ऑनलाइन पेमेंट 26 मई तक और आवेदन में सुधार 27 से 30 मई तक होगी. परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी. परीक्षा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए भी आवेदन की तिथि 24 मई तक बढ़ा दी गयी है.

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मई तक थी. ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन कार्ड और प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी. पॉलिटेक्निक अभियंत्रण एवं पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी है. बीसीइसीइबी ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए सभी आवेदन फॉर्म की तिथि बढ़ायी गयी है.

मॉनसून की दस्तक, बिहार के कुछ जिलों में 12 मई तक हो सकती है बारिश GS NEWS



बिहार के कई हिस्सों में मौसम में उतार चढ़ाव दिख रहा है। राज्य में तीव्र प्री-मॉनसून गतिविधियां चल रही हैं। पिछले 72 घंटों के दौरान, बिहार के कई जिलों में तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई है, जिसके कारण कई जगहों पर फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई लोगों की जान चली गई है।

 हालांकि शुक्रवार से मौसम शुष्क बना हुआ है, तेज हवा के साथ बादलों की आवाजाही जारी है। वहीं धूप-छांव सा मौसम बना हुआ है।
कृषि विज्ञान केंद्र बांका द्वारा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत कटोरिया प्रखंड के लिये कृषि मौसम सलाह बुलेटिन जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग द्वारा आगामी पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान में 9 से 12 मई तक हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। आगामी 9 व 10 को आसमान साफ रहेगा. जबकि 11 से 13 मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे।

शुक्रवार, 8 मई 2020

जो दवा नवगछिया में उपलब्ध नहीं, उसे दूसरे शहरों से ला कर दे रहे हैं गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य GS NEWS


नवगछिया -  गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य इन दिनों नवगछिया में लोगों को वैसे जरूरी दवाई की आपूर्ति कर रहे हैं जो नवगछिया के दवा दुकानों में उपलब्ध नहीं है. पुरानी बीमारी से ग्रसित कई ऐसे लोग हैं जिनका इलाज नवगछिया से बाहर  सिल्लीगुड़ी पटना जैसे अन्य  शहरों में चल रहा है. उनके चिकित्सकों द्वारा सलाह दिए गए  दवाएं नवगछिया में उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण लॉक डॉन के दौरान नवगछिया अनुमंडल के लोगों के लिए जरूरी दवा उपलब्ध करना भी एक बड़ी चुनौती है. बाबा गणिनाथ समिति के अध्यक्ष  पंकज कुमार भारती ने बताया कि नवगछिया में कई ऐसे लोग हैं जो कि पुरानी बीमारी मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि  बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका इलाज आसपास के शहरों में चल रहा है ऐसे लोग लगातार संस्था के प्रत्येक सदस्यों अपना समस्या बता रहे थे . उनकी समस्या को देखते हुए बाबा  गणिनाथ समिति के जांबाज कर्मठ सदस्य विशाल गुप्ता  ने ऐसे लोगों के लिए दूसरे शहरों से दवा मंगा कर उनके घर तक उपलब्ध करवा रहा है. अब तक करीब 500 लोगों के घर तक दवाओं की आपूर्ति कर दी गई है. जो दवाई नवगछिया शहर के दवाई दुकानों में उपलब्ध नहीं है । पंकज कुमार भारती ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए संस्था के द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर जारी कर सेवा दी जा रही है ।वहीं अरविंद साह एवं श्री भारती ने कहा कि संस्था के सदस्य प्रतिदिन लाॅक डाउन में  अपने से पका भोजन तैयार कर शहर में रोज 300 से अधिक  जरूरमंदो लोगों निःशुल्क  शुद्ध भोजन खिला रहे हैं. इस कार्य मे संस्था के अरविंद साह ,संदीप गुप्ता, विशाल गुप्ता, जितेन्द्र कुमार डब्लू,शशीशेखर, विवेकानन्द साह, धर्मेन्द्र कुमार, सुमित,नवीन, राम जी, नन्हे  की भागीदारी प्रशंसनीय है.

नारायणपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने किया सैनिटाइजर का छिड़काव GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव में शुक्रवार को छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष हेमन्त सिंह यादव के नेतृत्व में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया साथ ही गली मुहल्ले में छात्र राजद ने महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय घर में रहे सुरक्षित रहें बताया. एवं सेनिटाइजर से ग्रामीणों को हाथ धूलवाने का कार्य किया मौके पर  कमल यादव,निशांत यादव,वंशराज यादव ,छोटू यादव,अमीर यादव सहित अन्य छात्र राजद कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.

राजद ने नवगछिया कमेटी का विस्तार कर बनाए सम्मानित सदस्य GS NEWS



नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अगुवाई में नवगछिया कमेटी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष के रूप में शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू बाबू, अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, सुजीत मंडल, प्रदीप यादव, महासचिव के रूप में बबलू यादव, पवन यादव, रूपेश कुमार मंडल, विभूति भूषण, नरेंद्र कुमार, सचिव अजय सिंह, संजय कुमार यादव, मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी, राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल, धीरेंद्र प्रसाद यादव एवं मो गफ्फार को मनोनित किया गया। वहीं सम्मानित एवं आमंत्रित सदस्यों के रूप में पूर्व सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, अरुण कुमार यादव, कृष्ण देव यादव, जयप्रकाश यादव, जमुना प्रसाद यादव, उमेश प्रसाद यादव, अशोक कुमार यादव, प्रो रामदेव यादव, शंभू यादव, अधिवक्ता कैलाश यादव, राम पूजन यादव, नंदकिशोर यादव, अधिवक्ता दीप नारायण मंडल, राजकिशोर यादव, शैलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अशोक यादव, पूर्व प्रमुख रणविजय यादव, बैरिस्टर सिंह, किशोर कुमार सिंह यादव, सुभाष यादव, अधिवक्ता नंद लाल यादव, प्रतिमा सिन्हा, अभिलाषा कुमारी, शंकर दास, शहीद बैठा, नरेश सिंह निषाद, पंकज चौधरी, मो गफ्फार खान, अरुण पासवान, रामविलास सिंह एवं शंभू कुमार यादव को शामिल किया गया है.

नारायणपुर में जीविका ने खोला सब्जी दुकान GS NEWS

  नारायणपुर - प्रखंड के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर शुक्रवार को दोपहर बाद जीविका द्वारा सब्जी का दुकान गरीबी उन्मूलन अभियान के तहत प्रकाश जीविका सीएलएएफ अंतगर्त विकास ज्योति महिला ग्राम संगठन के द्वारा खोला गया.इसमें जीविका द्वारा संगठन को आर्थिक सहयोग दिया गया. सब्जी दुकान का संचालन जीविका दीदी पूजा कुमारी करेगी.जीविका द्वारा सब्जी दुकान का विधिवत संचालन करवाया गया.मौके पर प्रकाश महिला संकुल संघ के एसी सुमन कुमार सिंह, सीसी अनिल कुमार एवं जीविका के जेआरपी धर्मेंद्र शर्मा मौजूद थे.