कुल पाठक

रविवार, 10 मई 2020

दो लाख से ज्यादा लोग आयेंगे बिहार, मुंबई से हर दिन चलेंगी इतनी ट्रेनें GS NEWS


पटना : दो लाख 22 हजार से अधिक लोग बिहार आयेंगे. रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में आने वाले प्रस्तावित ट्रेनों की संख्या 20 है. अब तक 23 हजार पांच सौ 40 लोग आयेंगे. इस प्रकार नौ मई तक बिहार आने वाली ट्रेनों की संख्या 83 हो गयी है. अब तक एक लाख दो हजार एक सौ 96 लोग बिहार आ चुके हैं. कुल 169 ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है. इसमें दो लाख 22 हजार पांच 96 लोग बिहार पहुंचेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि मुंबई से प्रतिदिन तीन ट्रेनों के परिचालन कराने की व्यवस्था की जाये. फिलहाल मुंबई से प्रतिदिन दो ट्रेनें बिहार के लिए चलाने का प्रस्ताव था. वहीं कोटा में अभी भी जो छात्र फंसे हुए हैं उन्हें भी बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूचना सचिव के साथ स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने सहित अन्य लोग मौजूद थे.कामगारों को काम देने के लिए राज्य में तीन लाख 47 हजार 157 योजनाएं चल रही हैं.
अब तक एक करोड़ 59 लाख 45 हजार से ज्यादा मानव दिवस सृजित किये गये हैं. अब तक एक लाख 90 हजार कॉल, मैसेज प्राप्त हुऐ हैं. इनमें 18 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग सम्मिलित हैं. लोगों से फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा सूचना सचिव ने बताया कि आपदा राहत केंद्रों की संख्या 172 हो गयी है. इसमें 72 हजार लोग रह रहे हैं. वहीं राज्य में क्वारेंटिन सेंटरों की संख्या तीन हजार चार सौ 74 है, इसमें 98 हजार आठ सौ 14 लोग रह रहे हैं.

बिहार के कई जिलों में रविवार की देर रात और सोमवार सुबह गरज के साथ बारिश हुई GS NEWS


पटना सहित सूबे के कई जिलों में रविवार की देर रात और सोमवार सुबह गरज के साथ बारिश हुई। दिन में तीखी  धूप के बाद देर रात अचानक मौसम में बदलाव आया और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। आरा, गया, कैमूर, जहानाबाद, वैशाली, अरवल और औरंगाबाद में भी तेज बारिश और आंधी के कारण कई पेड़ सड़कों पर गिर गए, बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई।                                                                                                                                            
रात 11 बजे बारिश शुरू हुई जो 12:30 बजे तक जारी थी। 15 से 20 मिमी बारिश का अनुमान है। देर रात बारिश से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका था। 
मौसम के अचानक बदलाव के पीछे यह बात कही जा रही है कि जम्मू की ओर प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ को अचानक अनुकूल परिस्थितियां मिलीं जिससे वह दिल्ली होते हुए कैमूर तक प्रसार पा सका है।                                                                                                                        

जहानाबाद जिले में रविवार की रात करीब  12 बजे आंधी पानी से कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं। टेहटा, मखुदमपुर में 11000 केवी बिजली के पोल पर पेड़ गिरा है। शहर के श्याम नगर में पेड़ गिरा है। 11 जगहों पर बिजली के तार में फॉल्ट लगे हैं, जिसके कारण बिजली की आपूर्ति ठप है।

खुशखबरी : कल से चलेगी ट्रेन, पटना-रांची के लिए आज शाम चार बजे से शुरू होगी IRCTC पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग GS NEWS


दिल्ली से पटना और रांची वापस आने के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे मंगलवार से 15 शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसमें पटना और रांची भी शामिल हैं। अप और डाउन मिलाकर 30 जोड़ी रेलगाडि़यां हर रोज चलाई जाएंगी। इसके लिए आज (सोमवार) शाम चार बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होगी।

IRCTC की साइट पर बुकिंग : इन विशेष ट्रेनों के लिए सोमवार शाम चार बजे से बुकिंग शुरू की जाएगी। सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ये बुकिंग हो सकेगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर पूरी तरह बंद रहेंगे। इन ट्रेनों के लिए काउंटर टिकट की बिक्री बिल्कुल नहीं होगी। प्लेटफार्म टिकट भी नहीं मिलेंगे।
22 मार्च से संचालन बंद : केंद्र के आदेश के अनुसार, रेलवे ने 22 से 31 मार्च तक 12,500 यानी सभी यात्री ट्रेनें बंद करने का फैसला लिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल किया गया था। इसके बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण के मद्देनजर इसे और आगे बढ़ाया गया। फिलहाल प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सरकार ऐसी गाइडलाइंस तैयार कर रही है, जिसके आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग किया जा सके।

इन रूट पर चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें

नई दिल्ली से जिन शहरों के लिए ट्रेन शुरू होंगी, उनमें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना  बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तवी शामिल है।

नवगछिया: गणिनाथ सेवा समिति मिटा रहे हैं जरूरतमंदो का भुख GS NEWS


आज लगातार उन्नीसवां दिन भी शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस  स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं साम्ब शिव सेवा संगठन  के सम्मिलित सहयोग से  निशुल्क पका भोजन मिक्स सब्जी चावल का वितरण किया गया। बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बाताया कि नवगछिया में हमारी लाॅक डाउन तक यह सेवा अनवरत जारी रखेगा ।इस मौके पर विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत, बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया अध्यक्ष पंकज कुमार भारती अरविंद साह, शशीशेखर, विशाल गुप्ता , डब्लू गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार, सुमित कुमार ,पंकज साह,गायक  मिथुन महुआ मदेशिया,एवं साम्ब शिव सेवा संगठन के  राजु सिंह आदि मौजूद थे ।

नारायणपुर में श्रमदान कर भाजपाई ने बांटी खाद्यान्न सामग्री GS NEWS

 नारायणपुर - महामारी कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पुरे देश में लॉक डाउनलोड होने से ऐसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जो गरीब है इसलिए ऐसे गरीब लोगों को मधुरापुर बाजार एवं बलाहा बाजार के युवा और व्यापारीयों ने आर्थिक जन सहयोग करके लगातार प्रखंड के विभिन्न गॉवों में खाधान्न सामग्री वितरण कर रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को नागड़पारा,भ्रमरपुर, नारायणपुर गॉव में चिन्हित कर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी संजू लोहिया भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार,डा.अभय कुमार अमन,वीरेन्द्र गुप्ता, सुमन भगत,जीतेश कुशवाहा,दुर्गेश झा,कौशल किशोर मिश्रा, टिंकू झा सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

नवगछिया के विभिन्न प्रखंड के सेंटर पर बढ़ती जा रही है प्रवासी मजदूरों की संख्या GS NEWS

 गोपालपुर - विशेष ट्रेन से देश के विभिन्न भागों से प्रवासी मजदूरों के लगातार आने के कारण प्रखंडों में स्थापित क्वारंटिन सेंटरों में संख्या में बढोत्तरी देखी जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय में 82 प्रवासी मजदूर,मध्य विद्यालय पचगछिया में 60 प्रवासी मजदूर,इस्माइलपुर में 26 प्रवासी मजदूर व रंगरा प्रखंड में एक सौ प्रवासी मजदूरों को क्वारंटिन में रखा गया है.

नवगछिया में पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पीड़िता एसपी कार्यालय के समक्ष देगी धरना GS NEWS



नवगछिया - पकरा निवासी मृतक देव पूजन भारती उर्फ छोटू की पत्नी रिंकू देवी अब अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए धरना पर बैठेगी. पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि उसके पति की हत्या अपराधियों ने 6 फरवरी को गोली मारकर कर दी थी. इसके बाद से अब तक 3 महीने बीत चुके हैं जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी को छोड़ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मगर अब भी 3 मुख्य आरोपी बाहर घूम रहे हैं जो लगातार केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है अब अपने पति को न्याय दिलाने के लिए उनका पुलिस पर से विश्वास उठता दिख रहा है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है एक सप्ताह में अगर अपराधी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो वह एसपी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे.पुलिस की मिली भगत के कारण मंटू नहीं हो रहा गिरफ्तार पीड़िता रिंकू देवी ने पुलिस पर हत्या के नामजद अपराधी मंटू सिंह के साथ सांठगांठ का आरोप भी लगाया है. रीता ने बताया कि लगातार नवगछिया में कई अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर रही है मगर मंटू सिंह जो खुलेआम घूमता है. उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. कई बार पुलिस को आवेदन के माध्यम से भी गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई गई थी. मगर लॉक डाउन का बहाना बनाकर पुलिस पल्ला झाड़ने में लगी हुई है.देव पूजन भारती उर्फ छोटू हत्या कांड में 6 लोगों को किया गया था नामजद मालूम हो कि मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था, जिसमें तीन आरोपी खगेश सिंह, तीनों सिंह वह महेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मगर अभी बाहर घूम रहे मुख्य आरोपी मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह बाल , किशोर सिंह, ब्रज किशोर सिंह लगातार पीड़िता को केस उठाने की धमकी दे रहा हैं.

गोपालपुर के ध्वस्त हुए कटाव निरोधी कार्य का पुनस्थापन कार्य जारी GS NEWS

 गोपालपुर - लगभग 35 करोड रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य स्पर संख्या पाँच एनटू से छह तक बल्ला गाड कर जिओ बैग से करवाया जा रहा कार्य ध्वस्त हो गया था.जिसे नये सिरे से पुनः युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है .मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने बताया कि एक -दो दिनों में नये सिरे से कार्य पूरा करा लिया जायेगा.उन्होंने बताया कि नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य तय समय सीमा पर पूरा करा लिया जायेगा.

नवगछिया में लॉक डाउन में सराहनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित GS NEWS


नवगछिया - लॉक डाउन में गरीबों, जरूरतमंदो को बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तरफ से  लगातार  नि:शुल्क भोजन कराने दवा उपलब्ध कराने के कार्य को देखते हुए नवगछिया खेल संघ के तरफ से सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती, नरेश साह, अरविंद साह, सुमित कुमार, राम जी, विशाल गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, नन्हे, धीरज, नवीन, राजीव, विवेकानंद, मिथुन महुआ, शशि , पंकज, डब्लू को शामिल थे. इस कार्यक्रम में समाजसेवी प्रवीण भगत को सहयोग के लिए विशेष रूप से अंग वस्त्र देकर  सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संयोजक घनश्याम प्रसाद, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, सचिव सह ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स, योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास आदि उपस्थित थे.

नवगछिया में 23 लोगों का जांच के लिए भेजा गया सैंपल 8 की आई रिपोर्ट नेगेटिव GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में रविवार को कुल 23 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सेंपल में खरीक प्रखंड के पांच लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि रंगरा प्रखंड के छह एवं गोपालपुर प्रखंड के 12 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में जिन व्यक्तयों का सेंपल लिया गया है उन सभी व्यक्तियों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के वार्ड में रखा गया है. वहीं शुक्रवार एवं शनिवार को जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया था। उन लोगो मे अबतक आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शेष सभी लोगो की रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है. मालूम हो की खरीक एवं रंगरा प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद खरीक के 19 एवं रंगरा के नो लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. शुक्रवार एवं शनिवार को भेजे गए कुल 43 सेंपल में आठ लोगों की रिपोर्ट आई है. 35 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है.

नवगछिया के तेतरी में दो पक्षों में मारपीट मुखिया पुत्र गिरफ्तार GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की घटना में एक पक्ष के ब्रह्देव दास एवं दूसरे पक्ष के तेतरी मुखिया पुत्र विश्वमनी दास घायल हुए हैं. दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. वहीं तेतरी मारपीट के मामले में नवगछिया थाना में दोनों पक्षों से मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक पक्ष के ब्रह्देव दास ने तेतरी मुखिया पुत्र विश्वमनी दास, सहित रणवीर दास, विकास दास, मुखिया रविंद्र दास, ललन दास, प्रकाश दास, देशमनी दास एवं मनीष दास को नामजद किया है। उन्होंने मारपीट व गाली गलौज करने एवं जान से मारने की नियत से गोली फायरिंग करने का आरोप लगाया है. वही दूसरे पक्ष के मुखिया पुत्र विश्वमनी दास ने हवरवे हथियार से लेश होकर मारपीट कर घायल करने एवं आठ हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए संजीव दास, रंजीत दास, अमीत दास, ब्रह्देव दास,विक्की दास, गुड्डू दास, अंजो दास, सुखराज दास, निक्कू दास को नामजद करते हुए नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि दोनो पक्षों से मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मुखिया के पुत्र विश्वमनी दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नारायणपुर दुर्घटना में मजदूर की मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा नन्हकारवासी गमगीन GS NEWS

 नारायणपुर - बिहपुर थाना क्षेत्र कोसी नदी के कर्पूरी तटबंध पर शनिवार की संध्या नगड़पारा तीनगछिया के पास ट्रैक्टर पलटने से बिहपुर के नंन्हकार निवासी मजदुर बमबम शर्मा की मौत हो गई थी जबकि अन्य दो जख्मी इलाज के दौरान डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने मृतक मजदुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. रविवार को बिहपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सोंपा.मृतक के गॉव नंन्हकार पहुंचते ही ग्रामीण गमगीन थे.इधर परिजनों द्वारा घर में कोहराम मच गया मुखिया प्रतिनिधि सिंपु सिंह समाजसेवी पप्पू यादव ने बताया कि मृतक बमबम शर्मा मजदुरी कर परिवार का भरणपोषण करते थे.घर में अकेला जीविका चलाने वाला था अपने पीछे पत्नी एक पुत्र,एक पुत्री  छोड़ गया.बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पर चालक सहित आधा दर्जन लोग सवार थे जिनके बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रहा ही.घटना के बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है.

नवगछिया में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई द्वारा विश्व कल्याणनार्थ हेतु होगा रुद्राभिषेक GS NEWS


नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई की बैठक रविवार को लॉक डाउन के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते संपन्न की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ललित झा ने करते हुए बताया कि 14 मई को कोरोना महामारी को लेकर विश्व कल्याणार्थ हेतु नगर के गोपाल गौशाला मंदिर परिसर स्थित शिवालय में श्री रुद्रात्मक अभिषेक, हवन एवं स्रोतात्मक जप वैदिक पद्धति से  संपन्न कराया जाएगा. संघ के महासचिव नंदलाल तिवारी ने सभी सदस्यों के बीच फेस मास्क का वितरण किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ललित झा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, महासचिव नंदलाल तिवारी, श्रीधर शर्मा, नगर अध्यक्ष भोला लाल शर्मा, अर्जुन शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार पांडे, रामाकांत मिश्र, कौशलेंद्र नारायण झा, अजीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार, हिमांशु शेखर झा उपस्थित हुए.