नवगछिया प्रखंड के तेतरी निवासी पीएचसी में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने सील करने का आदेश दिया है. मंगलवार की सुबह भीषण दुर्घटना एवं नवगछिया स्टेशन में बड़ी संख्या में ट्रेन से आए प्रवासियों को गंतव्य तक पहुचाने की व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी लगे रहे. एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि बुधवार को तेतरी पंचायत को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
कुल पाठक
मंगलवार, 19 मई 2020
नवगछिया : कटिहार से प्रवासी मजदूरों को पहुंचा कर लौट रही बस पलटी बाल- बाल बचे चालक और खलासी GS NEWS
नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित अजय ढाबा के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग पर प्रवासी मजदूरों को कटिहार से पहुंचा कर लौट रही बस पलट गई ।दुर्घटना में बस के चालक और दो खलासी बाल-बाल बच गए। दोनों को मामूली रूप से चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना पर रंगरा पुलिस के पहुंचने के पूर्व बस के चालक और दोनों खलासी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि बस बेगूसराय से प्रवासी मजदूरों को कटिहार से पहुंचा कर लौट रही थी ।इसी दौरान अजय ढाबा के समीप बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।दुर्घटनाग्रस्त बस को रंगरा पुलिसद्वारा जप्त कर लिया गया है।
रंगरा से चंद्र शेखर सुमन की रिपोर्ट
नवगछिया : एनएच 31 मुरली चौक पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के टायर और पार्ट्स खोलते हुए रंगरा पुलिस ने पांच चोरों को किया गिरफ्तार, ट्रेक्टर और एक मोटरसाइकिल को भी किया बरामद GS NEWS
नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टायर और अन्य पार्ट्स खोलते हुए रंगरा पुलिस ने 5 चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है । मौके से पुलिस ने एक ट्रैक्टर और एक बिना नंबर की यामहा FZ मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है । गिरफ्तार किये गये चोर अलग-अलग जगह के बताए जाते हैं। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान मिथुन कुमार, पिता बिलास सिंह, अनंत कुमार राज, पिता नरेश मंडल, ग्राम नारायणपुर चंडीस्थान, थाना ईस्माईलपुर, जिला भागलपुर , सुनील कुमार, पिता चन्द्रकांत मंडल , ग्राम कुतरू दास टोला, आशुतोष मंडल पिता रामदास मंडल, दोनों ग्राम ज्ञानी दास , थाना रंगरा चौक ,जिला भागलपुर एवं मोहम्मद पांचू ,पिता मोहम्मद भोलन मियां , ग्राम बरीयारपुर, थाना ढोली सकरा , जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गई है। बताते चलें कि पिछले एक माह पूर्व मुरली चौक के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। जिसमें एक चालक और एक खलासी की मौत हो गई थी। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सड़क पर ही अब तक पडा हुआ था। चोरों द्वारा लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए चोरी की इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था। मगर एनएच 31 सड़क मार्ग पर गश्त लगा रही रंगरा पुलिस को इसकी भनक लगी । पुलिस ने जब घेराबंदी की तो चोरी की घटना को अंजाम दे रहे सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस बाबत रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी चोरों से गहन पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं । वही बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी चोरों की निशानदेही पर घटना के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार किए गए सभी चोर अंतर जिला वाहन चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं। आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
रंगरा से चंद्र शेखर सुमन की रिपोर्ट
नारायणपुर :- मनोहरपुर में मनरेगा की योजना में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने काम में सुधार का माँग करते हुए काटा बवाल, काम में मुखिया को सुधार का निर्देश: कुमार सुंदरम मनरेगा पीओ GS NEWS
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत के मनोहरपुर गांव में मनरेगा से करीब नौ लाख की लागत से बन रहे नाला पर ग्रामीणों ने घटिया गुणवत्ता निर्माण पर बवाल काटा। यह नाला मनरेगा से ढक्कन सहित बनाया जा रहा है। ग्रामीण अरुण शर्मा, मिथिलेश शर्मा दिनेश शर्मा,नंदलाल शर्मा ने कहा की नाला का सतह के ढलाई की मोटाई कम है। ढक्कन कमजोर बनाया गया है जो टूटने लगा है। मंगलवार को सफेद बालू से कम सीमेंट मिलाकर मुखिया उमाकांत शर्मा द्वारा काम करवाया जा रहा था। इस योजना की राशि,लंबाई आदि के बारे में ग्रामीणों को कुछ जानकारी नहीं है क्योंकि योजना का शिलापट्ट नहीं लगाया गया है।जबकि योजना शुरू होने पर शिलापट्ट लगाना आवश्यक है।मुखिया द्वारा मजदूर से सफेद बालू मिलाकर काम करवाने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया
ग्रामीणों वकील, सोनेलाल, सदानंद,उदय,मुकेश, मदन मुनी,अखिलेश ने कहा कि जो भी निर्माण किया गया है उसमें गिट्टी की भी मात्रा बहुत कम है जिससे नाला का आधार, साइड दीवार, ढक्कन कमजोर बना है। इस तरह से नाला बनाने का मतलब है कि मनरेगा के सरकारी राशि का दुरुपयोग करना। क्योंकि ऐसा नाला किसी काम का नहीं रहेगा। ग्रामीणों ने कमजोर ढक्कन को तोड़कर दिखाया। मुखिया उमाकांत शर्मा भी मौके पर पहुंचे लेकिन वह काम में सुधार नहीं करवा सका। वहाँ से ग्रामीणों की समस्या सुनकर लौट गया। जबकि मुखिया उमाकांत शर्मा चाहता तो घटिया काम में सुधार करवाकर बढ़िया काम ग्रामीणों के सामने करवा सकता था। लेकिन मुखिया ने वहाँ मौजूद मजदूर को काम करने नहीं कहा। सिर्फ मुखिया काम में सुधार की बात कहकर खिसक गए । मनरेगा पीओ कुमार सुंदरम ने कहा कि योजना का शिलापट्ट लगाना चाहिए।मुखिया उमाकांत शर्मा को कार्य में सुधार करवाने का निर्देश दिया गया है।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
नारायणपुर:- बलहा में मिला दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ,महाराष्ट्र से तीस व्यक्ति के साथ आया था भागलपुर GS NEWS
नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहरपुर बलाहा पंचायत में वार्ड संख्या चार से एक, वार्ड संख्या सात से एक सहित बलाहा में दो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनों व्यक्ति तेरह मई को तीस साथियों के साथ महाराष्ट्र से भागलपुर पहुंचा था। 13 मई को हीं भागलपुर से क्वारंटाइन सेंटर नगरपारा बलाहा के तीनों व्यक्ति को पहुंचाया। अन्य व्यक्ति में श्रीपुर से पांच, पकड़ा तेतरी से दो, धरहरा से एक अंबाइचरवा अलौली से एक, पसराहा से 17 था। जिसे प्रशासन के द्वारा अन्य वाहनों से भागलपुर से उसके गंतव्य तक पहुंचाया गया। बालाहा के तीनों व्यक्ति को 13 मई से अठारह मई क्वारंटाइन सेंटर नागरपारा में रखा गया। बलाहा के समाजसेवी शिक्षक रमेश सिंह के प्रयास से अधिकारी द्वारा अठारह मई को बलाहा के तीनों व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर से नवगछिया भेजा गया। जहाँ से तीनों का सैंपल नवगछिया से जाँच के लिए अठारह मई को भेजा गया जिसमें दो पॉजीटिव औऱ एक का निगेटिव रिपोट आया है। वार्ड संख्या सात का कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति को सेंटर पर पांच दिनों तक घर से भी खाना पहुंचाया जाता था। मोबाइल भी घर से चार्ज करके पहुंचाया जाता था। प्रशासन ने पांच दिनों तक सेंटर पर रखा। इस बीच वह किसके संपर्क में आया अधिकारी यह तलाश रहे हैं।
बिहार:-डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेने बताया, लॉकडाउन के चौथे चरण में किन क्षेत्रों में मिली है छूट GS NEWS
पटनाः लॉकडाउन का चौथा चरण लागू हो गया है. राज्यों को कुछ क्षेत्रों में इससे राहत दी गई है. जनता को किन क्षेत्रों में छूट मिली है, इसे लेकर कंफ्यूजन है. इसको देखते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आम जनता को छूट मिली क्षेत्रों की जानकारी दी है.
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना जरूरी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि ड्राई क्लीनर, कपड़ा, फर्नीचर, स्पोर्ट्स, स्टेशनरी, बर्तन की दुकान खोलने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिला अधिकारी के आदेश पर यह सभी दुकानें 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक ही खुलेंगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना, सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करना जरूरी होगा.
आम जनता के लिए पहले जैसे नियम
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पहले जैसे ही शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, मंदिर, मस्जिद, चर्च और सभी धार्मिक स्थलों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. आम जनता के लिए पहले जैसे ही नियम लागू है.
पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा जारी
डीजीपी गुप्तेश्वर ने कहा कि पास वाले व्यक्ति भी शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नहीं निकल सकते हैं. बिहार में पूरी तरह से कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में डिप्टी डायरेक्टर के ऊपर के अधिकारी और उसके नीचे के सिर्फ 33% पदाधिकारी ही कार्यालय में मौजूद रहेंगे. वहीं, निजी कार्यलय में मात्र 33% ही लोग कार्य कर सकते हैं
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
भागलपुर के नवगछिया सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मदद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जतायी शोक संवेदना GS NEWS
भागलपुर सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है.
सीएम नीतीश ने भागलपुर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य और साहस देने की प्रार्थना ईश्वर से की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराया जाए. घायलोंं को इलाज के बाद उनके घर भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों और राज्य के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वह किसी भी हाल में छिपकर पैदल, रेल ट्रैक या ट्रकों के जरिए आवाजाही ना करें. उन्होंने ने कहा कि हम प्रवासी बिहारियों को वापस लाने के लिए लगातार लेने चला रहे हैं और धैर्य के साथ लोगों को वापसी का इंतजार करना चाहिए.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
बिहार सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, छूट में खुल सकती है सिर्फ कपड़े की दुकान GS NEWS
दुकान खोलने को लेकर जिलाधिकारी करेंगे फैसला
मरीज और ट्रेन से आने वालों के लिए होगी कैब सर्विस
बिहार सरकार ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, बिहार में नई छूट बस इतनी है कि जो इलाके कंटेनमेंट जोन और रेड जोन से बाहर है, वहां पर कपड़े की दुकानें खुल सकती हैं.
कपड़े की दुकानों को खोलने को लेकर जिलाधिकारी फैसला लेंगे. जिलाधिकारी तय करेंगे कि दुकानें किन-किन दिनों में खुलेंगे और कितने समय के लिए खुलेंगे. बिहार सरकार ने सभी प्रखंड मुख्यालयों को रेड जोन घोषित कर दिया है.
सरकार का मानना है कि बिहार में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर रोजाना आ रहे हैं और प्रखंडों में स्थित क्वारनटीन सेंटर में रह रहे हैं. इससे उन इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. प्रदेश के रेड जोन इलाके में राज्य सरकार ने कोई भी नई छूट नहीं दी है.- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
बिहार में 19 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1442 हुई GS NEWS
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1442 हो गई है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 473 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1442 हो गई है. मंगलवार को राज्य के 10 जिलों से 19 मरीज मिले हैं. आज मिलने वाले मरीजों में पटना, कैमूर , बक्सर, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, नवादा, मधेपुरा जिले शामिल हैं. इसकी जानकारी बिहार के स्वाथ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
सोमवार, 18 मई 2020
बिहार बोर्ड टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर, नतीजे कल GS NEWS
बिहार मैट्रिक के मूल्यांकन के बाद अब टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा है। पिछले साल की तरह इस बार टॉपर्स का ऑफलाइन इंटरव्यू नहीं हो रहा है। बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स से ऑनलाइन ही प्रश्न पूछे जा रहे हैं। बिहार बोर्ड के इन टॉपर्स का आज भी इंटरव्यू चलेगा। मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले लगभग 100 छात्रों का इंटरव्यू हो रहा है। इसलिए अब संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड कल दोपहर तक नतीजे जारी कर सकता है।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही खत्म हो चुका है। अब बोर्ड सिर्फ टॉपर्स का वेरिफिकेशन कर रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को आधे टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम तकरीबन समाप्त कर लिया गया है। इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल से कार्य होता तो नतीजे मार्च अप्रैल में ही जारी हो जाते। बोर्ड ने इंटर के नतीजे 24 मार्च को ही जारी कर दिए थे।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com
बोर्ड के सूत्र बता रहे हैं कि सबकुछ तय कार्यक्रम के तहत हुआ तो 20 मई को मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
नवगछिया NH 31 पर भयानक सड़क दुर्घटना, ट्रक और बस की टक्कर में 9 की मौत , 4 घायल GS NEWS
एक बड़ी सूचना आ रही है नवगछिया एनएच 31 के खरीक अंभो चौक से जहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि आज मंगलवार के अगलें सुबह दरभंगा से बांका जा रही बस नवगछिया NH31 के अंभो चौक के समीप तेज रप्तार से आ रही ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गया जिससे एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ हैं। घटनास्थल पर पहुंचे नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हुई है वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।
बस में सवार मजदूरों ने बताया कि वे लोग दरभंगा से बांका जा रहे थे और ख़रीक अंभो के पास दुर्घटना हो गया ।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद वाहन ने एनएच के किनारे पलटी मार दिया है । सूचना मिलनें कई थानों की पुलिस एवं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे जहां जेसीबी द्वारा खुदाई कर मलवा हटा कर शव को निकाला गया हैं ।
नवगछिया: यूपी सड़क हादसे में खरीक के कई श्रमिक जख्मी GS NEWS
यूपी सड़क हादसे में खरीक के कई श्रमिक जख्मी
खरीक प्रतिनिधि यूपी सड़क हादसे में खरीक प्रखंड के मिरजाफरी खरीक बाजार और तुलसीपुर के कई श्रमिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी श्रमिकों में खरीक मिरजाफरी के मोहम्मद शहजाद, अब्दुल हकीम खरीक बाजार की मुनिया खातून, मोहम्मद कासिम,सोनी खातून मिरजाफरी का मोहम्मद अकरम, मोहम्मद नौशाद मोहम्मद परवेज अंकुर साह,राजेश, जुम्मन अंसारी समेत खरीक के खरीक बाजार तुलसीपुर मिरजाफरी समिति भागलपुर जिला के तकरीबन दो दर्जन श्रमिक शामिल है.घायलों का उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)